प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी पहल, अलवर को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तानी खेलों में योगासन, कलारीपयट्टू, मलखम्ब, गतका, थान्ग ता नामक 5 खेलो को खेलों इंडिया में शामिल किया हैं. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलों इंडिया प्रोजेक्ट का उद्देश विश्व पटल पर भारत के खिलाडियों और भारतीय पारंपरिक खेलों को स्थापित कर भारतीय खिलाड़ियों को कामनवेल्थ और ओलंपिक के लिए तैयार करना है.
Alwar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए पांच हिंदुस्तानी खेलो को खेलों इंडिया में शामिल किया गया. इन पांच हिंदुस्तानी खेलों में योगासन, कलारीपयट्टू, मलखम्ब, गतका, थान्ग ता नामक 5 खेलो को खेलों इंडिया में शामिल किया गया हैं. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलों इंडिया प्रोजेक्ट का उद्देश विश्व पटल पर भारत के खिलाडियों और भारतीय पारंपरिक खेलों को स्थापित कर भारतीय खिलाड़ियों को कामनवेल्थ और ओलंपिक के लिए तैयार करना है.
इसी कार्यक्रम के तहत मणिपुरी मार्शल आर्ट थान्ग ता को शामिल किया गया है, जिसको अंग्रेजों के समय अंग्रेजी सरकार ने बैन कर दिया था, क्योंकि इस खेल से युद्ध के लिए योद्धा तैयार होते थे. जिससे ब्रिटिश सरकार को गंभीर खतरा पैदा हो गया था, ऐसे भारतीय मणिपुरी मार्शल आर्टस थान्ग ता और राजस्थान थान्ग ता को लेकर राज्य स्तरीय पहली राजस्थान थान्ग ता चैंपियनशिप प्रतियोगिता अलवर में 1 से चार सितंबर को जैन बी.एड. कालेज में आयोजित की जा रही है.
इस कार्यक्रम के दौरान पूरे देश भर से खेलो इंडिया द्वारा थान्ग ता के 40 से अधिक रेफरी प्रदेश के विभिन्न जिलों से अलवर आ चुके हैं, जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. इस दौरान थान्ग ता फेडरेशन के टेक्निकल चेयरमैन और प्रेसिडेंट हुदीराम, प्रेम कुमार सिंह एवं नेशनल सेक्रेट्री विनोद शर्मा, राजस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. पंकज गुप्ता के सानिध्य में एवं सोमवीर सिंह तवर आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के द्वारा यह प्रतियोगिता अलवर में पहली बार आयोजित की जा रही है. इसमे जिसमें ढाई सौ से अधिक प्रतिभागी, रेफरी एवं बच्चे भाग ले रहें हैं.
यह प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडिट, जूनियर, सीनियर लड़के एवं लडकियों की विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग में आयोजित की जा रही है. भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नेशनल अध्यक्ष, सेक्रेटी एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव के हस्ताक्षरों से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को इसका फायदा भारत एवं राज्य सरकार की योजनाओं में मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता की सहमति से थान्ग ता की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है, जिसमें अलवर जिले का दायित्व अश्वनी जावली, सोमवीर सिंह तंवर और टेकाराम यादव को सौंपा गया है.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....