Rajasthan Board 10th Result 2024: RBSE 10वीं परीक्षा में 4 विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर एकता खरोलिया ने हासिल की शानदार कामयाबी
Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अलवर की बेटी ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है, एकता करोलिया ने 99.36 फीसदी मार्क्स लाकर सबको अचंभित कर दिया है.
Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 1060751 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में 1039895 छात्रों ने भाग लिया था. वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 967392 रही यानी कुल 93.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 92.64 प्रतिशत लड़के और 93.46 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं. कुल मिलाकर बात ये है कि बेटियों का सफलता बेटों से ज्यादा रही.
साल 2024 में राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई थी. राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में हर साल करीब 10 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, लेकिन इस बार करीब 9 लाख छात्रों ने परीत्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अलवर की बेटी ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है, एकता करोलिया ने 99.36 फीसदी मार्क्स लाकर सबको अचंभित कर दिया है.
बुधवार को राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी हुए, जिसमें कुल 93 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं एकता खरोलिया ने जिस प्रकार से शानदार कामयाबी हासिल की वह चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी मार्कशीट शेयर कर उनकी सराहना कर रहे हैं. एकता को विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें- RBSE 5th, 8th Result 2024: RBSE 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी
एकता खरोलिया के विषयवार अंक कुछ इस प्रकार हैं. हिंदी में 98, अंग्रेजी में 100, विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 98, गणित में 100 और संस्कृत में 100 अंक एकता को प्राप्त हुए. एकता खरोलिया के पिता का नाम अजय प्रतापत औऱ माता का नाम सीमा रानी है. मार्कशीट में उनके परीक्षा केंद्र का नाम इंजीनियर्स प्वॉइंट सीनियर सेकंडरी स्कूल है. एकता के इस कामयाबी पर उसके माता पिता और सगे-संबंधी बहुत खुश हैं और एकता पर गर्व कर रहे हैं.