Alwar News: शहीदों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने की मांग पर आज मत्स्य विश्वविद्यालय की बॉम की मीटिंग मोहर लग गई.अब मत्स्य विश्वविद्यालय कैं में पढ़ने वाले शहीदों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी ओर पाठ्य सामग्री के लिए उनको 11 हज़ार रुपए की सहयोग राशी दी जाएगी. मत्स्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में पढ़ने वाले शहीदों के बच्चों का परीक्षा शुल्क भी मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा नहीं लिया जाएगा.
विश्वविद्यालय संघर्ष समिति द्वारा ऊठाई गयी इस मांग पर सहमति जताने के लिए कुलपति महोदय का विष्णु चावड़ा, पूर्व अध्यक्ष सुमंत चावड़ा और अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आभार जताया और इस महत्वपूर्ण निर्णय में सहयोग करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो.जे पी यादव की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में एकेडमिक व वित्त समिति के निर्णय पास किए गए. जिसमे सामाजिक सरोकार की दिशा में अनाथ और शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने पर निर्णय हुआ. वहीं, 38 करोड़ रु के नए विकास कार्यो के कराए जाना भी स्वीकृत किया गया.


विश्वविधालय परिसर हल्दीना में कुलपति आवास पर 209 लाख , कक्षा-कक्ष और पुस्तकालय पर 733 लाख , कुलपति सचिवालय पर 733 लाख , होस्टल 780 लाख , मल्टीपर्पज इंडोर हाल पर 971.19 लाख , स्पोर्ट्स फील्ड पर 223.45 लाख , कुल 1195 लाख व विश्वविद्यालय कार्मिकों के आवास के लिए 223 लाख इत्यादि के निर्माण कराए जाएंगे.


विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक में कुलसचिव ज्योति मीणा, वित्त नियंत्रक रोहिताश यादव , प्रबंध मंडल सदस्य हरमेश कंसल , फिरोज अख्तर , रामचन्द्र सिंह , प्रो.कनिका व्यास , उपकुलसचिव आशुतोष ,लखन सिंह यादव,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक आर्य उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर की कुर्सी पर लुका-छिपी का खेल, कोर्ट के ऑर्डर से सौम्या बहाल, माली समाज ने जताई नाराजगी