Alwar: अलवर के तिजारा में सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे तिजारा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में पुलिस व गो तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई. गो तस्करों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दरअसल गोठड़ा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटपूतली की तरफ से गो तस्कर एक पिकअप में भरकर गायों को गो तस्करी के लिए ले जा रहे हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर पुलिस ने सुबह करीब 4:00 बजे नाकाबंदी की और सड़क पर किलो का पट्टा बिछा दिया. जैसे ही गो तस्करों की गाड़ी आती हुई दिखाई दी,पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन गो तस्कर कीलों के पट्टे पर से गाड़ी को कूदाते हुए तेज गति से भगा कर ले गए.


 दोनों टायर पंचर
जिससे गाड़ी के एक साइड के दोनों टायर पंचर हो गए,गो तस्कर पंचर गाड़ी को ही केवल रिंम पर ही करीब 4 से 5 किलोमीटर तक दौडाते हुए ले गए और पुलिस पर पत्थरबाजी करते रहे. आखिर में जब गो तस्करों को लगा कि अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे तो गाड़ी को बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए. जिस पर पुलिस ने 6 गोवंश को मुक्त कराते हुए तिजारा की मोनी बाबा गोशाला में छोड़ दिया है, और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
6 गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी और गाड़ी को दौड़ाते समय क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी.पुलिस की गाड़ी गो तस्करों का पीछा कर रही है और गो तस्कर टायर पंचर हो जाने के बाद भी केवल रिम पर ही गाड़ी को दौडाते हुए ले जा रहे हैं,जिससे जिम से आग निकल रही है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में मोहन भागवत, कड़े सुरक्षा घेरे के बीच पहुंचे प्रशिक्षण स्थल, चार दिनों तक रुकेंगे