Kathumar: राजस्थान के कठूमर के बहतुकला थाना क्षेत्र के जंगल स्थित कुएं में एक महिला का शव मिला है. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा. मामला प्रथम दृष्टया हत्या कर कुएं में डालने का लगता है. सूचना पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम और बहुतकुला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली. वहीं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि करीब दोपहर 1.30 बजे मकरेटा का एक खेत मालिक अपने कुएं पर इंजन रखने गया तो पास के कुएं से बुरी तरह बदबू आई. वहीं कुएं में देखा तो एक लड़की का शव पड़ा दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया गया, जिसके दांये हाथ कलाई पर लाल रंग से पूजा लिखा है. बांये हाथ पर हिंदी में मां लिखा है. हैड़ कांस्टेवल नरपत सिंह ने बताया मृतका की पहचान नहीं हो पाई. शव को पोस्ट मार्डम के लिए कठूमर सीएचसी पर रखवाया गया है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली