Alwar Road Accident: अलवर में सड़क दुर्घटना का कहर, तेज रफ्तार दो कारों को जोरदार भिडंत, कई लोग गंभीर घायल
Alwar News: अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम 2 में अंबेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच दो कारों में आपसी जोरदार भिड़ंत हुई. इस दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए. जिनमे एक वर्ष की बच्ची भी सम्मिलित है.
Alwar News: शहर के स्कीम नंबर दो कट पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें हुंडई वरना और स्कॉर्पियो कार में जोरदार भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में हुंडई वरना में सवार दंपति और उनकी 1 साल की बच्ची मामूली रूप से घायल हुए हैं। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
कोतवाली थाना ASI सुनील कुमार ने बताया कि 10.30 के समीप सूचना मिली की स्कीम दो के जय किशन कोठी के पास दो कारों में आपसी जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक 1 वर्षीय बच्ची व दोनों कारो में बैठे करीब 6 लोग घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही एएसआई ने बताया कि एक हुंडई वरना कार सवार अलवर शहर के स्कीम 10 से अपने परिवार के साथ आइसक्रीम खाने के लिए निकला था.
वहीं स्कॉर्पियो कार सवार बानसूर का रहने वाले है. जो अलवर में किसी प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिए आये थे. तभी दोनों कारो में आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों कारो के एयर बेग तक खुल गये. जिसकी वजह से दोनों कार सवार लोगो के कम चोट आई है. वही स्किम 10 निवासी कार सवार सोमेश मिश्रा ,पत्नी गुंजल व एक वर्ष की बेटी सवार थी. वही बानसूर से आने वाली गाड़ी में आदी, सचिन, नीरज सवार थे. जो सभी घायल है .सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .उपचार के दौरान एक युवक के चेहरे में फ्रैक्चर हो गया,वही दो युवकों के मामूली चोट आई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!