Rajasthan- भारत से अपने दोस्त नसरुल्ला के पास पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों काफी सुर्खियों में है. लेकिन इस बार यह सुर्खियां अंजू के पति अरविन्द को लेकर है.  अरविन्द ने अंजू और उसके प्रेमी नसरूल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.  राजस्थान पुलिस को लिखित में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अरविन्द ने देर रात भिवाड़ी के फूलबाग थाने में  शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें  पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पुलिस ने नसरुलाह और अंजू के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 व आईटी एक्ट 47/66धाराओं में मामला  दर्ज  कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान- अंजू उर्फ फातिमा के हाथ में लगी नसरुउल्लाह के नाम की मेंहदी, देखे सगाई का वीडियो


 अरविंद की शिकायत में कई खुलासे भी हुए हैं. अरविंद ने बताया है कि उसकी शादी अंजू (पुत्री जेपी थॉमस) से हुई थी. अंजू (जाति ईसाई) अलवर के भिवाड़ी जिले के हरचंदपुर की यूआईटी कॉलोनी की रहने वाली थी. उसके साथ उसकी शादी ईसाई धर्म और रीति रिवाज के अनुसार बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से हुई. भिवाड़ी चर्च में 3 जनवरी 2007 को ये शादी हुई थी.


अरिवंद ने बताया कि शादी के बाद वो अपनी पत्नी अंजू के साथ बतौर पति-पत्नी शांति और प्रेम पूर्वक भिवाड़ी में रहने लगा. वैवाहिक सम्बन्धों के चलते अंजू के उसे एक बेटी ऐंजल पैदा हुई. 27 अक्टूबर 2007 बेटी के जन्म के बाद 26 अक्टूबर 2017 को एक बेटा आरोन पैदा हुआ. उसके बाद अरविंद अपनी पत्नी अंजू और दोनों बच्चों के साथ भिवाड़ी की अलवर बाईपास रोड पर रहने लगा.


वहीं इस बारें में अरविंद से और जानकारी जाननी चाही तो अरविंद ने मीडिया के सामने आने से  मना करते हुए कहा कि वह  अब कानून के हिसाब से चलूंगा.


यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार बोली, भारत से आई अंजू अगर नसरूल्ला से शादी करेगी तो हम...