Rajasthan News: किशनगढ़ बास नगर पालिका में कार्यरत बाबू सुरेश कुमार पर मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर मनरेगा में काम करने वाली सभी महिलाओं ने जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और बदसलूकी करने वाले बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं का आरोप है कि बाबू सुरेश कुमार ने महिलाओं से घर से दराती लाने की बात कही, जब वो दराती लेकर काम करने गई तो उन्हें एक ट्रक में बैठा दिया और कोल गांव में लावणी का काम बताया. 


मनरेगा की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो बाबू सुरेश कुमार ने सभी महिलाओं के साथ बदसलूकी की. हालांकि शिकायत मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं शांत हुई.


अलवर की और खबरें पढ़ें


भिवाड़ी में हाईवे पर हुए जलभराव के बाद जिला कलेक्टर ने संयुक्त मीटिंग ली. जिसके बाद पानी में से वाहन नहीं निकलने इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. उसी रणनीति के तहत भिवाड़ी के बाईपास पर भिवाड़ी का ट्रैफिक जाब्ता और यूआईटी थाने के एसएचओ सचिन शर्मा भारी पुलिस जाब्ते के साथ बैरिकेडिंग करते हुए वाहनों को डाईवर्जन करने लगे.


मौके पर आए हरियाणा पुलिस के सिर्फ एक एएसआई ने राजस्थान पुलिस के जवानों को हरियाणा से भाग जाने की धमकी दी. साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की कुर्सियों पर लात मारते हुए बैरिकेडिंग को हटा दिया.


इस दादागिरी को राजस्थान पुलिस खड़ी देखती रह गई. इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस ने नाले में डाली गई मिट्टी को भी हटा दिया. इस घटना के बाद हरियाणा के काफी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. हरियाणा पुलिस के एएसआई ने मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की.


भिवाड़ी में प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते कुछ कंपनियां गंदा पानी रिको के नाले में छोड़ देती है. भिवाड़ी में लगा सीईटीपी प्लांट कम क्षमता के कारण इस गंदे पानी को ट्रीट नहीं कर पता,और गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. भिवाड़ी का पानी जब पड़ोसी राज्य हरियाणा में जाने लगा तो खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहारलाल खट्टर ने करीब 6 माह पहले राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर खड़े होकर रोड के दोनो साइड बड़े रैंप बनवा दिए. जिससे भिवाड़ी का गंदा और घरेलू पानी सड़कों पर बहने लगा. कई कलेक्टर आए और आते ही गंदे पानी को लेकर बैठकों का दौर शुरू किया.लेकिन प्रशासन आज तक उस रैंप को नहीं हटवा पाए जिससे 6 माह से सड़के समुंदर बन गई