Rajasthan News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर में बहरोड़ के जखराना के निवासी और सरकारी शिक्षक अनूप यादव की मौके पर ही मौत हो गई. अनपू की अगले महीने फरवरी में शादी होनी थी.

 


 

हादसे में अनूप के मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया. अनूप तिजारा इंग्लिश के टीचर थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों दे दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जखराना निवासी अनूप यादव तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चूहडपुर में इंग्लिश पढ़ाते थे. अनूप अक्टूबर 2023 में सरकारी शिक्षक बने थे. उनकी पहली पोस्टिंग तिजारा के चुहड़पुर में हुई थी. अनूप तिजारा में ही किराए पर रह रहे थे. हालांकि, अगले महीने 2 फरवरी को अनूप की शादी थी, जिसकी वह तैयारियां कर रहे थे .

 


शादी की तैयारियों के बीच अनूप यादव बाइक से ड्यूटी पर निकले थे. इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में अनूप की मौके पर ही मौत हो गई. उधर हादसे के बाद अनूप के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध होकर बेहोश हो गई, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई.

 


ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया, अब तक उसका कुछ पता नहीं है. जबकि बावल पुलिस ने मृतक अनूप की पहचान उनके आधार कार्ड से की है. अनूप के बड़े भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में लगी है.