Alwar News: सड़क किनारे जा रहे दो बच्चों का राजस्थान रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक ने तोड़ा दम
अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज की बस ने तेज गति से सड़क पार करते हुए दो नाबालिक बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत हो गई.
Alwar Accident News: राजस्थान के अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान रोडवेज की बस ने तेज गति से सड़क पार करते हुए दो नाबालिक बच्चों को टक्कर मार दी, जिनमे एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, विजय मंदिर थाने के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि आज देर शाम बहरोड से अलवर के लिए आ रही राजस्थान रोडवेज बस ने रोजा का बास गांव के मोड़ पर सड़क के किनारे चल रहे 2 नाबालिग बच्चो को टक्कर मार दी, जिनमे दोनों बच्चे बेसुध होकर गिर गए.
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार ने उड़ा डाला युवक, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को अलवर जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां मौके पर उपचार के चलते इकबाल पुत्र रसीद खान उम्र 15 वर्ष ने दम तोड़ दिया. जिसके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया है.
वहीं, दूसरे बच्चे परवेज पुत्र जमशेद खान की हालत गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, बताया कि मौके पर घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए जाम भी लगाया और गांव के करीब ब्रेकर बनाने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान एक ऐसा गांव, जहां रात में जाना है मना, वरना...
जिस बस चालक ने बच्चों को टक्कर मारी. वह टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर थाना भिजवाया गया है. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया जाएगा.