Ramgarh: अलवर जिले के रामगढ़ में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और डीएसपी कमल मीणा के निर्देशानुसार फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियानम में तेजी लाई गई है. इस अभियान के अंतर्गत गोरक्षा चौकी अलावड़ा के चौकी इंचार्ज राजेंद्र रसिया ने चौकी पर तैनात पुलिस जाब्ते के सहयोग से 13 सालों से फरार अपराधी हसन खान  को  गिरफ्तार किया है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम बोले- केंद्र जल्द वापस ले यह स्कीम


मामले क जानकारी देते हुए, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र रसिया ने बताया कि, वांछित अपराधी हसन खान 2009 से चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था. हैड कांस्टेबल राजेन्द्र रसिया, कांस्टेबल बगल गुर्जर, दिनेश मीणा, संतराम गुर्जर, रामचरण मीणा की टीम के जरिए गिरफ्तार किया गया है. इस वांछित अपराधी पर भरतपुर एसपी के जरिए 3हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. इसे गिरफ्तार कर रिमांड थाना भेजा गया है. जहां आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें