नई दिल्ली: What is Sanjeevani Scheme: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले AAP के संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी स्कीम का ऐलान किया है. केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुजुर्गों के लिए इस योजना का ऐलान किया. चुनाव से पहले इसे केजरीवाल का बड़ा दांव माना जा रहा है. चलिए, जानते हैं कि इस योजना की खास बातें क्या हैं, जो दिल्लीवासियों को जाननी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल बोले- बुजुर्गों का इलाज मेरी जिम्मेदारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा- दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है. आज मैं अपना फर्ज निभाने जा रहा हूं. AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा. चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा इलाज मेरी जिम्मेदारी है.
दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है। आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं।
AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा। चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा… https://t.co/IwibRyLVHr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
संजीवनी स्कीम से जुड़ी 5 बड़ी बातें
1. 60 साल की उम्र से अधिक वाले बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा.
2. बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. फिर चाहे वे सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं या प्राइवेट में.
3. संजीवनी स्कीम के लिए अगले 2-3 दिन में ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
4. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. AAP के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे.
5. इस स्कीम के लाभार्थियों को आईडी कार्ड दिए जाएंगे, इन्हीं के जरिये फ्री में इलाज करा सकेंगे.
महिलाओं के लिए भी ला चुके योजना
इससे पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को ही दिल्ली की महिला वोटर्स को लक्षित करते हुए 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में दिल्ली सरकार हर महीने एक हजार रुपये भेजेगी. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Update Last Date: आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल्स फ्री में ठीक कराएं, सरकार ने इस तारीख तक दिया मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.