Alwar: रोडवेज कर्मचारियों के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा अपनी 21 सूत्रीय मांगों एवं रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ के आन्दोलन को लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय बस स्टैंड पर सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में भरतपुर सहित अलवर जिले के कर्मचारि मौजूद रहे सम्मेलन के मुख्य वक्ता एटक के प्रदेश अध्यक्ष व सयुंक्त मोर्चे के संयोजक एम,एल,यादव द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर संबोधित किया गया और सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने को लेकर आगे की रणनीति के बारे में विचार व्यक्त किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एटक प्रदेश अध्यक्ष एम एल यादव ने बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ का नारा दिया है सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से रोडवेज में भर्ती नहीं की जा रही है वही नई बसें भी आधारों को नहीं दी जा रही है जिसके चलते कर्मचारियों को 16 घंटे काम करना पड़ रहा है और कर्मचारियों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कई कई महीने तक सैलरी नहीं मिल पा रही है ऐसी 21 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जा रहा है अगर सरकार द्वारा इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उनके द्वारा आगामी दिनों में कार्य बहिष्कार किया जाएगा इसके बावजूद भी अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो रोडवेज द्वारा चक्का जाम भी किया जाएगा.


ये भी पढ़े..


अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने जाल में फंसाया, बहन के घर 15 दिन करता रहा दुष्कर्म, फिर...


नंगे पैर स्कूल जाते बच्चियों को देख दिल कचोट उठा, अगले ही दिन स्थापित किया शूज बैंक, आज सैकड़ों के चेहरे पर मुस्कान