Alwar News: `समाज में असमानता और छुआछूत का कोई स्थान नहीं`- संघ प्रमुख मोहन भागवत
Alwar News: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन संदेश दिया. 4000 से अधिक स्वयंसेवक इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकत्र हुए.
Alwar News: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन संदेश दिया. 4000 से अधिक स्वयंसेवक इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकत्र हुए. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा समाज में असमानता और छुआछूत का कोई स्थान नहीं.
मोहन भागवत आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में करीब 4000 स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन का संदेश दिया. उन्होंने कहा असमानता छुआछूत को रोकने के लिए स्वयंसेवक आगे आएं. इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकत्रीकरण कार्यक्रम चल रहा है. संघ अगले साल 2025 में शताब्दी वर्ष मनाएगा. इसी के तहत यह प्रमुख कार्यक्रम हो रहा है.
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख अरुण जैन सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख पौधारोपण वन में करेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा होंगे. मात्र वन में अभी तक 1100 से अधिक पौधे लग चुके हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!