Bansur: उदयपुर की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए उपखंड अधिकारी ने बैठक ली. नारायणपुर उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने उदयपुर घटना को देखते हुए बुधवार को नारायणपुर थाने में शान्ति समिति एवं सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखें. किसी भड़काऊ भाषणों बयानों पर ध्यान नहीं दें. क्षेत्र में आपस में भाईचारा बनाए रखने की बात कही. उन्होंने बताया कि आपस में भाईचारा कायम रखें. 


किसी प्रकार की कोई बात हो तो थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत को सूचना तुरंत दे और उनको नहीं दे पाते हैं तो मुझे कभी भी फोन कर जानकारी बता दें. हम लोगों का क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम है. इस मौके पर नारायणपुर उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा, नारायणपुर थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत, समाज सेवी रामस्वरूप गुर्जर, देशराज शर्मा, धोलाराम यादव, तोताराम, राकेश मीणा, राजू यादव सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे.


यह भी पढ़ें-  उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें