सुखविंदर सिंह रंधावा अलवर पहुंचे, बोले- देश में भय का माहौल,लोकतंत्र खतरे में है
रंधावा ने कहा आज देश में भय का माहौल बना हुआ है ,लोकतंत्र खतरे में है. भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम किया जा रहा है.
Alwar: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को अलवर पहुंचेगी. उसकी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी सुखविंदर रंधावा अलवर पहुंचे और जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों से चर्चा की. रंधावा इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए.
इस मौके पर उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा आमजन में भय खत्म करने , लोकतंत्र को बचाने के लिए की जा रही है. प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह , कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मंत्री , उद्योग मंत्री शकुंतला रावत मंत्री , प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला , पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड , एआईसीसी के सचिव काजी निजामुद्दीन , जुबेर खान , पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर , ललित यादव , जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर भी मौजूद थे .
रंधावा ने कहा आज देश में भय का माहौल बना हुआ है ,लोकतंत्र खतरे में है. भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम किया जा रहा है. लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो रही है. उन्होंने बताया कि कल राहुल गांधी अलवर आएंगे यहां मालाखेड़ा में प्रदेश स्तरीय जनसभा रखी गयी है जिसमे लाखों लोग जुड़ने वाले हैं.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर करीब 1 महीने से जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही थी लेकिन अब वह दिन कल आ गया है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलवर की सीमा में प्रवेश करेंगे उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हर एक कार्यकर्ता पदाधिकारी इस भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा अब तक यात्रा 7 राज्यों से होकर गुजरी है सबसे बड़ी ओर अच्छी सभा अलवर में होगी . इस मौके पर मंत्री बीडी कल्ला, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने भी सम्बोधित किया . मंच संचालन जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान ने किया .
खबरें और भी हैं...
Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल
CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी
गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ