बानसूर में आवारा सांडो का आतंक, 40 फुट गहरे कुएं में गिरा सांड
बानसूर में आवारा सांडों के आतंक से आमजन परेशान है. तो वही बानसूर के वार्ड नम्बर 11 मे स्थित बागवाला के पास स्थित एक खुले कुएं में आवारा सांड लड़ाई करते हुए गिर गया. जिसे बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने गौरक्षकों की टीम को दी.
Bansur: बानसूर में आवारा सांडों के आतंक से आमजन परेशान है. तो वही बानसूर के वार्ड नम्बर 11 मे स्थित बागवाला के पास स्थित एक खुले कुएं में आवारा सांड लड़ाई करते हुए गिर गया. जिसे बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया.
इसकी सूचना ग्रामीणों ने गौरक्षकों की टीम को दी. ओर गौरक्षक की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. सांड के 40 फुट गहरे कुएं में गिरने की सूचना नगरपालिका को भी दी गयी.
सांड को कुएं से निकालने के लिए नगर पालिका के पास संसाधन नही थे. जिसके चलते राजगढ़ से आई टीम ने रेस्क्यू किया, अगर इसकी जगह कोई आकस्मिक मानवीय घटना होती तो प्रशासन लाचार बना रहता, नगर पालिका बनने के बाद भी यहां संसाधनों का अभाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत, इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल!
गौरतलब है कि आवारा सांडों से आमजन परेशान है तो आवारा सांडों की लड़ाई से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. वही आवारा सांड लड़ाई करते-करते कभी दो पहिया वाहन चालक को घायल करते हैं, तो कभी राह चलते व्यक्तियों को घायल कर जाते हैं. वही आवारा सांड कॉलोनियों में भी लड़ाई करते-करते घर के बाहर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर देते हैं. इसको लेकर कई बार आवारा सांड को पकड़कर गौशाला की आनंदी अभ्यारण छुड़वाने के लिए नगर पालिका और बानसूर प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन बानसूर प्रशासन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
जिसका खामियाजा बानसूर के आमजन को उठाना पड़ता है. वही गौ रक्षकों की टीम ने बताया कि आवारा सांड का आतंक बानसूर में इतना बढ़ गया है कि सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर कई बार आवारा सांड को बानसूर से पकड़ कर नंदी अभयारण्य या जंगलों में छुड़वाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन ना तो प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है ना ही नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी से और कोई ध्यान दे रहे हैं. जिससे आम जन में आक्रोश बना हुआ है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें