Thanagazi: सरिस्का बाघ परियोजना में स्थित पांडुपोल हनुमान जी के लक्खी मेला हनुमान जयंती के मौके पर बाबा के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे, जिससे दिन भर हनुमान के जयकारे गूंजते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांडुपोल हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को सुबह चार बजे आरती हुई. दस बजे सुंदर कांड, 12 बजे श्रृंगार आरती के बाद स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी. कोरोना के चलते यह मेला दो साल बाद भरा है, जिससे श्रद्धालुओ में भारी उत्साह देखा गया.


यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान


यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु हनुमान जी महाराज के दर्शन करने और अपनी मन्नतें मांगने के लिए पहुंचे. वीर हनुमान के जयकारों के साथ सरिस्का के जंगल में होते हुए श्रद्धालु पांडुपोल मंदिर पर पहुंचे और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

सतर्क नजर आई पुलिस
सुरक्षा और जाम को देखते हुए सरिस्का के सदर गेट पर ही वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सदर गेट से पांडुपोल तक जा रही थी. मेले को लेकर अलवर प्रशासन और पुलिस सतर्क नजर आई. किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसी को लेकर अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और एसपी तेजस्विनी गौतम लगातार मॉनेटरिंग कर रहे थे.


Reporter- Jugal Gandhi


अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट


यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष


यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख


यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव


यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल