थानागाजी: पांडुपोल में भरा हनुमान जयंती पर लक्खी मेला, जुटी भक्तों की भारी भीड़
पांडुपोल हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को सुबह चार बजे आरती हुई. दस बजे सुंदर कांड, 12 बजे श्रृंगार आरती के बाद स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी.
Thanagazi: सरिस्का बाघ परियोजना में स्थित पांडुपोल हनुमान जी के लक्खी मेला हनुमान जयंती के मौके पर बाबा के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे, जिससे दिन भर हनुमान के जयकारे गूंजते रहे.
पांडुपोल हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को सुबह चार बजे आरती हुई. दस बजे सुंदर कांड, 12 बजे श्रृंगार आरती के बाद स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी. कोरोना के चलते यह मेला दो साल बाद भरा है, जिससे श्रद्धालुओ में भारी उत्साह देखा गया.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
सतर्क नजर आई पुलिस
सुरक्षा और जाम को देखते हुए सरिस्का के सदर गेट पर ही वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सदर गेट से पांडुपोल तक जा रही थी. मेले को लेकर अलवर प्रशासन और पुलिस सतर्क नजर आई. किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसी को लेकर अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और एसपी तेजस्विनी गौतम लगातार मॉनेटरिंग कर रहे थे.
Reporter- Jugal Gandhi
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल