पैंथर और बाघिन का जबरदस्त नजारा देख पर्यटक हुए रोमांचित, इस पल को कैमरे में किया कैद
सरिस्का में वन्यजीवों की हलचल एक बार फिर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगी है. कुछ समय पहले एक पैंथर के जरिए शिकार को पेड़ पर लेकर जाते हुए एक वीडियो सामने आया.
Alwar: सरिस्का में वन्यजीवों की हलचल एक बार फिर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगी है. कुछ समय पहले एक पैंथर के जरिए शिकार को पेड़ पर लेकर जाते हुए एक वीडियो सामने आया.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
वीडियो में पैंथर का शिकार एक बाघिन पेड़ से छीन कर ले जाती हुई नजर आई. यह घटना सरिस्का में सुबह के समय सफारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. यह वाख्या देखकर पर्यटक बेहद खुश हुए क्योंकि उन्हें ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिलता है. जब बाघ और पैंथर शिकार करते नजर आए और पैंथर का शिकार बाघ लेकर चला जाए.
रविवार को सरिस्का के सदर गेट से करीब 500 मीटर दूरी पर एक पैंथर और बाघ के बीच शिकार को लेकर दिलचस्प खेल देखने को मिला. सुबह करीब सात बजे सरिस्का के सदर गेट से 500 मीटर दूरी पर एक पैंथर वन्यजीव का शिकार कर पेड़ पर चढ़ गया, उसी दौरान बाघिन एसटी9 ने पैंथर को शिकार करके पेड़ पर चढ़ते हुए देख लिया. उस पर बाघिन भी धीरे- धीरे वहां पहुंची और छलांग लगा पेड़ पर चढ़ गई. बाघिन को आता देख पैंथर शिकार को पेड़ पर छोड़ ऊपर चढ़ गया. ऐसे में बाघिन ने पेड़ पर रखे शिकार को मुंह में दबाया और पेड़ से जमीन पर छलांग लगा दी.
पैंथर पेड़ के ऊपर से बाघिन को शिकार लेकर जाते हुए देखता रहा, लेकिन कुछ नहीं कर पाया. यह नजारा सरिस्का में सुबह के समय जयपुर से सफारी के लिए आए पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद कर लियाय
पैंथर एवं बाघिन के बीच शिकार को लेकर चली लुका छिपी की घटना को देख पर्यटक खासे खुश नजर आए. इस बारे में वन कर्मियों ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. सरिस्का में बाघ और पैंथरों की हलचल फिर से बढ़ने लगी है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें