Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के झुग्गीवासियों को कभी कांग्रेस का वोटबैंक माना जाता था, जो बाद में आप की ओर शिफ्ट हो चुका है, लेकिन इस बार बीजेपी इस वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए तैयार दिख रही है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने महिलाओं और झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे मतदाताओं पर फोकस बढ़ा दिया है. रविवार रात दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रामवीर बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया. इस दौरान सचदेवा झिलमिल के राजीव कैंप कृष्णा मार्केट में झुग्गी वासियों के साथ भोजन करते और स्थानीय लोगों के साथ सांप-सीढ़ी खेलते नजर आए. ये वही झुग्गीवासी हैं, जो कभी कांग्रेस का वोट बैंक थे, लेकिन आम आदमी पार्टी आने के बाद ये वोटर्स उसकी और चले गए.
ऐसे में दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेता झुग्गियों में जा रहे हैं. फोटो खिंचवा रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वो दिल्ली की झुग्गियों की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झुग्गी वाले बीजेपी के इस दिखावे में न आएं. वो जो ड्रामा कर रहे हैं, उसमें सच्चाई नहीं है.
सीएम आतिशी का कहना है कि बीजेपी के नेता रात्रि प्रवास के नाम से जाते हैं और फिर उसी झुग्गी को तोड़ने आ जाते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि सुंदर नर्सरी की झुग्गी में रात्रि प्रवास करने आए थे. झुग्गियों में लूडो खेलते हुए नजर आए, उसके तीन महीने बाद कोर्ट से परमिशन लेकर झुग्गियों को तोड़ दिया गया. बीजेपी के लोग झुग्गियों में रहने वालों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाते हैं.
बीजेपी के बहकावे में न आने की अपील
आतिशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का पूसा इंस्टीट्यूट का दौरा था. जिस रास्ते से पीएम गए, उसे कपड़े से ढक दिया गया. रत्नपुरी झुग्गी को एक किलोमीटर तक पर्दे से ढका गया. लोगों को तीन दिनों तक जेल की तरह बंद कर दिया गया. यह मानवता के खिलाफ है. पीएम झुग्गियों में रहने वालों को अछूत मानते हैं. उन्होंने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से बीजेपी के बहकावे में न आने की अपील की. सीएम ने कहा कि बीजेपी वाले झुग्गियों में पैसा भी बांटेंगे सलवार-कमीज-शॉल भी बांटे जा रहे हैं. आप वो ले लें, लेकिन उनको वोट न दें. सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता मंत्री आज नहीं, पिछले 12 साल से दिल्ली के झुग्गी वालों के साथ हैं. आम आदमी पार्टी वाले झुग्गी में रहने वाले को परिवार का सदस्य मानते हैं. हम सिर्फ चुनाव के समय दिखावे में लिए नहीं जाते हैं. यह बीजेपी की झुग्गी विरोधी मानसिकता है.
आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, दिल्ली में अगर कोई नेता हैं तो वो अरविंद केजरीवाल है, जो झुग्गीवासियों के बारे में सोचते हैं. अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों के बारे में हमेशा सोचा है. उन्होंने झुग्गीवासियों को बीजेपी नेताओं से सचेत रहने को कहा.
ये भी पढ़ें: हत्याएं हो रही हैं, कानून-व्यवस्था को संभालने में असमर्थ हैं अमित शाह-मनीष सिसोदिया