Mundawar: अलवर जिले के शाहजहांपुर वाणिज्यिक कर कार्यालय के समीप साबुन मार्केट एरिया में हाइवे किनारे चलते पांच कावड़ियों के साथियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई, जबकि एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य तीन जनों को मामूली चोटें आई है. छीतर पुत्र घीसाराम गुर्जर 50 साल निवासी गोटडी थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को मृत घोषित कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- मुंडावर: PWD के कार्यालय में नहीं बैठता है सहायक अभियंता, लोगों में आक्रोश


आपको बता दें कि घायल 1. सोयचंद पुत्र शंकर गुर्जर 45 साल 2. ग्यारसी लाल पुत्र रामकुमार गुर्जर 42 साल 3. राजेश पुत्र धूड़ा राम गुर्जर 27 साल निवासियों गोटडी थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा और 4. चेतराम पुत्र राम अवतार गुर्जर 32 साल निवासी स्वामी की ढाणी तहसील नीमकाथाना जिला सीकर को बहरोड अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल सोयचंद के चोटे ज्यादा है बाकी तीनों सामान्य है. शाहजहांपुर पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा और साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन की जांच कर रही है.