Kishangarh Bas: खैरथल कस्बे के निकटवर्ती हरसोली कस्बे स्थित रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरपीएफ प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष में मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल अलवर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- किशनगढ़ बास में नाले का पानी घरों में घुसा, नगरपालिका नही दे रही ध्यान


खैरथल कस्बे के निकटवर्ती-हरसौली कस्बे स्थित रेल्वे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरपीएफ प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल अलवर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता अभियान, बाइक रैली, वृक्षारोपण, एकता दौड़, जल सेवा इत्यादि का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत हरसौली रेलवे स्टेशन सहित रेल्वे सीमा क्षेत्र मे खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें करीबन 200 पौधे लगाए गए. 


साथ ही स्थानीय लोगो को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया, ताकि वृक्षरोपण की पहल द्वारा हम जलवायु को शुद्ध कर सके. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों और स्कूली छात्राओं सहित रेल्वे कर्मचारीयों को पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर नीतू बैरागी, सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रामकिशन, स्टेशन अधीक्षक महेश कुमार, सरजीत चौधरी, कर्णसिंह गुर्जर अध्यापक, मोनू सैनी, मनीष शर्मा सहित स्कूली छात्राए मौजूद रही.