राष्ट्रीय नेता स्व: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय बहरोड़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सन 1980 में भारत रतन और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी से भरतपुर से सांसद बने. पायलट अनेकों बार सांसद रहते केंद्र में मंत्री भी रहे. उन्होंने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में एक स्वच्छ छवि के नेता के रूप में अपनी पहचान कायम की. स्वर्गीय राजेश पायलट ने कहा था कि देश की नीतियां बनाने वाली कुर्सियों पर गांव और गरीब के बच्चे बैठेंगे तब ही देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा.
Behror: राष्ट्रीय नेता किसान स्व: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय बहरोड़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज बस्तीराम यादव प्रधान पंचायत समिति बहरोड़ ने की.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट, सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि राजेश पायलट साहब एक ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने दूध बेचकर अपना जीवन शुरू किया तथा पढ़ लिख कर भारतीय वायुसेना में पायलट के पद को सुशोभित कर देश के किसानों के मसीहा और युवाओं के आदर्श के रूप में अपनी पहचान बनाई.
जानें राष्ट्रीय नेता किसान स्व: राजेश पायलट का सफर
सन 1980 में भारत रतन और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी से भरतपुर से सांसद बने. पायलट अनेकों बार सांसद रहते केंद्र में मंत्री भी रहे. उन्होंने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में एक स्वच्छ छवि के नेता के रूप में अपनी पहचान कायम की. स्वर्गीय राजेश पायलट ने कहा था कि देश की नीतियां बनाने वाली कुर्सियों पर गांव और गरीब के बच्चे बैठेंगे तब ही देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा.
क्या बोले बस्तीराम
इस मौके पर बस्तीराम ने कहा क्षेत्र के नौजवान साथियों से अपील करता हूं कि राजेश पायलट साहब के अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लें. देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए तभी देश आगे बढ़ पाएगा. यादव ने कहा राजेश पायलट साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे जो निर्भीक निडर और स्वच्छ राजनीति के हामी थे. इस मौके पर क्षेत्र के युवाओं ने उनके आदर्शों को जहन में उतार कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
पिलाया गया मीठा पेयजल
इस अवसर पर गट्टे पर उपस्थित सैकड़ों मजदूरों फल वितरित एवं मीठा पेयजल पिलाया गया. यहां सोताज सरपंच जगराम, सरपंच पार्षद रोहिताश कुमार, रमेश कुमार, रतिराम बाबूजी, विक्रम सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, सुभाष मीणा, पहलवान जय दयाल सिंह, रामानंद यादव, राम सिंह गुर्जर, विक्रम गराठी, रोहिताश गुर्जर, कृष्ण कुमार भगत जी, जय समिति सदस्य अमर सिंह यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, विक्रम यादव, सुरेंद्र यादव, लोकेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, कल्पेश कुमार, कालू सेन गीगा सैनी, सोनाराम मिस्त्री आदि उपस्थित थे.
Reporter- Jugal Kishor
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.