Alwar News: रामगढ़ में यातायात प्रभावित, यार्ड फाटक संख्या 95 दो दिनों के लिए बंद
रामगढ़ में यार्ड फाटक संख्या 95 दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अनुरक्षण कार्यों के चलते यह फाटक शनिवार सुबह 7 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक बंद रहेगा.
Alwar News: रामगढ़ में यार्ड फाटक संख्या 95 दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अनुरक्षण कार्यों के चलते यह फाटक शनिवार सुबह 7 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक बंद रहेगा. इसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों से निकास की व्यवस्था की गई है.
रामगढ़ में यार्ड फाटक संख्या 95, 2 दिन के लिए बंद. अनुरक्षन के चलते शनिवार सुबह 7 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक बंद रहेगा.यातायात हुआ प्रभावित. वैकल्पिक मार्गो से निकास. रामगढ़ कस्बे के खेल मैदान के पास अलवर से दिल्ली हाईवे रोड पर बने रेलवे यार्ड फाटक संख्या 95 शनिवार को सुबह 7 से लेकर रविवार शाम को 7 बजे तक बंद रहेगा. अचानक से फाटक बंद रहने के कारण सुबह 7 बजे स्कूलों के सरकारी स्टाफ व अन्य दफ्तरों के सरकारी कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं स्कूली बसों को भी वैकल्पिक मार्गो से होकर गांवों के रास्ते से होकर गुजरना पड़ा.
वहीं राजस्थान रोडवेज बसों को रामगढ़ से बहादुरपुर रोड होते हुए चिकानी से हाईवे रोड से होते हुए अलवर के लिए जाना पड़ा. अचानक से फाटक को बंद होने की सूचना पर यातायात काफी प्रभावित रहा .लेकिन स्थानीय पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गो से होकर सुचारू करना पड़ा. रेलवे विभाग के जूनियर इंजीनियर मोहन सिंह ने बताया कि रामगढ़ रेलवे फाटक यार्ड संख्या 95 पर लेबर द्वारा खुदाई कर रबड़ से बने शिल्पर टाइप के फाटक पर बिछाई जाएंगे.
जिससे कि रेलवे लाइन में बार-बार गिट्टियों कि फंसने की समस्या से निजात मिलेगी. इसलिए शनिवार और रविवार शाम तक रेलवे फाटक को बंद किया गया है. जिसकी सूचना हमने जिला कलेक्टर को दी गई है. और रेलवे फाटक बंद की सूचना हमने अखबार में भी प्रकाशित करवाई. इसके बाद गोविंदगढ़ रेलवे यार्ड फाटक पर भी इसी प्रकार अनुरक्षन के कार्य किया जाएगा. यातायात को बाधित होने के लिए स्थानीय पुलिस लोगों को वैकल्पिक मार्गो से निकलने में मदद कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएंकहानी अभी बाक़ी है…
ZEENEWS TRENDING STORIES
By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link