Alwar news : अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के समर्थन व ट्रांसफर के विरोध ब्रज भूमि कल्याण परिषद् सहित विभिन्न संगठनो ने धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन मोती डूंगरी चिल्ड्रन पार्क से भवानी तोप जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय तक प्रदर्शन किया गया . ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनता के दुखड़े सुनने वाले जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र सोनी अलवर की राजनीति का शिकार बन गए. जमीनों की लूट पर एक ईमानदार जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने एक्शन लेकर भ्रष्टाचारियों द्वारा प्रशासन गांव के संग के दौरान राजगढ़, टहला, रामगढ़ सहित अलवर कब्रिस्तान की भूमि की जमीनों का भू आवंटन निरस्त किया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan : कैफे में पहुंचे IAS नीरज के पवन तो वहां चल रहा थे कुछ और ही खेल, पुलिस ने जब्त की प्रतिबंधित चीजें


 तो एक इमानदार कर्तव्यनिष्ठ जिला कलेक्टर के खिलाफ षड्यंत्र करके उनका तबादला जयपुर करवा दिया गया, यह बड़ा दुखद मामला संगीन मामला है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार सहित अलवर के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है. डॉ गुप्ता ने आरोप लगाते हो यह भी बताया कि जिले के जितने भी कांग्रेसी नेता है जिन्होंने जमीनों की करोड़ों अरबों रूपये बंदरबाट व हेराफेरी की उन सब ने मिलकर के यह कलंकित कार्य किया है आज अलवर की जनता अपने ईमानदार कलेक्टर डॉ. सोनी के साथ उनके समर्थन में खड़ी है. व उनके बेबुनियाद ट्रांसफर कों लेकर रोष प्रदर्शन करने के लिए सरकार का घेराव करेगी.