Alwar: अलवर जिले के शिवाजी पार्क दो  में पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने मनु मार्ग पर बने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची. जहां महिलाओं ने अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर  विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं  को शुक्रवार  शाम तक पानी की समस्या का  समाधान  करने के लिए कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के तहत जनता के बीच जाएगी BJP, केंद्र के 8 साल रहे बेमिसाल


इस मसले पर स्थानीय महिला पायल अग्रवाल ने बताया कि, करीब दस दिनों से शिवाजी पार्क में पानी की समस्या  बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है. ऐसे में लोगों को पानी की एक बूंद भी नहीं मिल पा रही है. लोगों ने घरों में पानी का टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति करने में लगे हुए है. उन्होंने बताया कि पानी टैंकर सप्लाई करने वाले टेंकर वालो ने भी टैंकर के दामों में बढ़ोतरी कर दी.  ऐसे में लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवा कर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है.


 एक तरफ तो गर्मी पड़ रही है, दूसरी ओर पानी की किल्लत भी लगातार जारी है. ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने बताया कि, पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग में काफी बार लोगों ने आकर अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन, किसी ने भी मौजूद समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने अब आश्वासन दिया है कि आज शाम तक क्षेत्र में पानी की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें