BhajanLal Sharma: 20 साल पहले बीजेपी के खिलाफ ही लड़ा चुनाव, अब पार्टी ने बनाया मुख्यमंत्री, जानें वजह
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुने गए हैं. उन्होंने जयपुर की ही सांगानेर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.
Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुने गए हैं. उन्होंने जयपुर की ही सांगानेर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए और पहली बार में ही मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन शर्मा ने साल 2003 में भाजपा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था.
दरअसल भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक मुनीम के तौर पर की थी, जहां उन्हें महज ₹8000 मासिक वेतन मिलता था. हालांकि भजनलाल शर्मा ने सरपंच का चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए. इसके बाद 1992 में भजनलाल शर्मा भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े और उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और जेल भी गए. साथ ही शर्मा ने 1990 में कश्मीर मार्च के दौरान सैकड़ों लोगों के साथ उन्होंने उधमपुर में गिरफ्तारी भी दी.
BJP के खिलाफ लड़ा चुनाव
सरपंच का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2003 में भजनलाल राजस्थान सामाजिक न्याय मंच की ओर से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे और भाजपा के ही उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को नदबई से चुनौती दी. हालांकि चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णेंद्र कौर (दीपा) की जीत हुई और भजनलाल चुनाव हार गए.
इसके बाद भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे पार्टी ने उन्हें वक्त बेवक्त कई अहम जिम्मेदारियां सोपे और उन्होंने प्रदेश मंत्री के रूप में तीन प्रदेश अध्यक्षों के साथ काम किया भजनलाल शर्मा के परिवार में उनके दो पुत्र हैं उनका छोटा बेटा कुणाल एमबीबीएस डॉक्टर है भजनलाल शर्मा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी है.
इन पदों पर रहे
-मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा नदबई
-जिला मंत्री भाजयुमो
-जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो
-जिला महामंत्री भाजयुमो
-जिलाध्यक्ष भाजयुमो (तीन बार)
-जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर
-जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर
-जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भरतपुर
-प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान
-प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान (वर्तमान में)
ये भी पढ़ें
राजस्थान को आज मिलेगा नया CM, विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम