दक्षिणी राजस्थान में आदिवासी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, अंग्रेजी शराब पर बैन, 60% शिक्षा पर खर्च
विधानसभा चुनाव 2023 के तहत डूंगरपुर जिले में भारत आदिवासी पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
Adiwasi Party Menifesto: विधानसभा चुनाव 2023 के तहत डूंगरपुर जिले में भारत आदिवासी पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत व चौरासी विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजकुमार रोत ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में पार्टी के जीतने वाले विधायको द्वारा 60 फीसदी बजट शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च करने की बात लिखी गई है. वहीं चुनाव परिणाम में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में उनके मुद्दों और घोषणाओं को समर्थन करने वाली पार्टी को सरकार बनाने में सहयोग की बात कही.
विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वही नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ उम्मीदवारों की स्थिति भी साफ़ हो गई है. इधर इसी के तहत भारत आदिवासी पार्टी की ओर से आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमे पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत व चौरासी विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजकुमार रोत ने बीएपी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.
भारत आदिवासी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायको द्वारा 60 फीसदी बजट उनके क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च करने की घोषणा की है.
ये है भारत आदिवासी पार्टी का घोषणा पत्र
60 फीसदी बजट शिक्षा व स्वास्थ्य पर खर्च
टीएसपी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब पर प्रतिबन्ध,
सिंचाई की व्यवस्था करवाना,
बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा,
वनाधिकार अधिनियम का आदिवासियों को लाभ दिलाने का काम,
प्रत्येक ब्लाक पर निशुल्क कोचिंग व लाइब्रेरी की व्यवस्था,
भीली बोली भाषा बोर्ड का गठन करना,
टीएडी का अलग से केडर बनवाने सहित 21 मुद्दों को शामिल
वही इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने बताया की राजस्थान में चुनाव में यदि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है और सहयोग से सरकार बनाने की बात आएगी तो जो पार्टी उनके मुद्दों को पूरा करने की बात करेगी उस पार्टी को समर्थन देने की भी बात कही है.
विधानसभा चुनाव-2023: नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान
चुनावी माहौल में 'गारंटी' का जादू दिखाकर वोट बटोरने की कोशिश, BJP-कांग्रेस लगा रही जोर