Rajasthan Election 2023- Masuda: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने अजमेर के मसूदा से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. भाजपा ने अभिषेक सिंह की जगह अब वीरेंद्र सिंह कानावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. जी मीडिया की खबर के बाद भाजपा ने उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल अभिषेक सिंह पर अपने धर्म और जाति का तथ्य छुपा कर टिकट लेने का आरोप है. इसे लेकर जी मीडिया ने प्रमुखता से खबर चलाई. जिसके बाद जयपुर से लेकर दिल्ली तक भाजपा के अंदरखाने हड़कंप मच गया. साथ ही अभिषेक सिंह को टिकट दिए जाने का इलाके में भी जबरदस्त विरोध हो रहा था. ऐसे में पहले भाजपा ने अभिषेक सिंह का टिकट होल्ड पर रखा और अब वीरेंद्र सिंह कानावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. इसे लेकर देहात भाजपा के अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने भी पुष्टि की है.


 



इसे लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने भी पार्टी के नेताओं से बात की. प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी से भी चर्चा हुई. जिसके बाद मसूदा का टिकट बदलने का फैसला लिया गया. अब भाजपा के सिंबल पर वीरेंद्र सिंह कानावत नामांकन दाखिल करेंगे.


ये भी पढ़ें..


विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान