Dhariyawad Vidhansabha Seat: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा क्षेत्र में अब मुख्य रूप से तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. धरियावद विधानसभा से कांगेस के नगराज मीणा, भाजपा के कन्हैयालाल मीणा व तीसरी पार्टी भारत आदिवासी पार्टी के थावरचंद ने अपने नामांकन में दिए एफिडेविट में अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यूरो दिया.


कांग्रेस के नगराज की बढ़ी 5.17 लाख रुपए की संपत्ति


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरियावद के कांग्रेस नगराज मीणा उनके बेटे और उनकी पत्नी की दो साल में 5 लाख 71 हजार 709 रुपए की आय बढ़ी है. साल 2021 में हुए विधानसभा उपचुनाव में जब नगराज ने नामांकन किया था तो उनकी संपत्ति दो करोड़ 26 लाख 28 हजार 479 रुपए थी. वहीं शनिवार को किए गए नामांकन के दौरान नगराज ने अपनी, बेटे और अपनी पत्नी कि कुल संपत्ति दो करोड़ 26 लाख 28 हजार 479 रुपए दर्ज की है. हांलांकि इस बिच उन्होंने बैंक से 16 लाख 27 हजार 398 रुपए का कर्ज भी लिया है. नगराज मीणा ने अपने नामांकन में दिए गए एफिडेविट के अनुसार एक करोड़ 20 लाख 65 हजार 553 रुपए की सम्पत्ति के मालिक हैं धरियावद के कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा के पास पत्नी और बच्चे सहित कुल 2 करोड़ 26 लाख 28 हजार 479 की चल-अचल सम्पत्ति है. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में किए उल्लेखानुसार नगराज के पास कुल एक करोड़ 20 लाख 65 हजार 535 रुपए, बेटे राजमल के पास 83 लाख 62 हजार 944 और उनकी पत्नी के पास कुल 97 लाख रुपए की चल अचल सम्पत्ति है.


कुल संपत्ति : 1.20 करोड़पत्नी की संपत्ति : 97 लाख


बेटे की संपत्ति : 83.62 लाखचल संपत्ति : 70,65,535
अचल संपत्ति : 50,00000आभूषण 4,80,000


वाहन : 32,55,000आपराधिक केस नहीं
बैंक कर्ज : 16,27,398


भाजपा के कन्हैयालाल की 18.12 लाख की सम्पत्ति बढ़ी


धरियावद के भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने अपने पिता और पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में भी अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसमें मीणा ने अपनी चल अचल संपत्ति एक करोड़ 11 लाख 24 हजार 500 रुपए बताई थी और अपनी पत्नी की 11 लाख 80 हजार रुपए बताई थी. उस समय पार्टी ने इनकी जगह खेतसिंह को टिकिट दी थी फिर समझाइस के बाद इन्होने अपना नामांकन वापस ले लिया था. दो साला बाद फिर से पार्टी ने कन्हेयालाल पर भरोसा जताया है इस बार नामांकन में सामने आया है कि पिछले दो साल में मीणा कि 18 लाख 1250 रुपए की संपत्ति बढ़ी है. धरियावद के भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल के पास 1 करोड़ 22 लाख 70 हजार 750 रुपए और उनकी पत्नि के पास 18 लाख 35 हजार रुपए की संपत्ति है.


साथ ही अचल सम्पत्ति के रूप में कन्हैयालाल ने 2 करोड़ 50 हजार रुपए की संपत्ति बताई है. न्हैयालाल मीणा के पास 5 लाख 15 हजार रूपएं नकद, एसबीआई बैंक में 22 हजार 719 रूपए, आईसीआईसीआई बैंक में 90 हजार 388 रुपए, डाक घर में 22 हजार रुपए, आरएमजीबी बैंक में 1 हजार रुपए जमा है. साथ ही सांवरिया कंट्रक्शन के नाम से एसबीआई बैंक में 7 हजार 161 रुपए, युसीसीबी शाखा में 5 हजार 893 रुपए, सांवरिया फिलिंग स्टेंशन के नाम से एसबीआई बैंक में 1 लाख 8 हजार 645 रुपए और युसीसीबी शाखा में 3 हजार 942 रुपए, वाहन के रूप में 1 डंपर, 2 जेसीबी, 1 एलएनटी, 1 स्कार्पियों, 1 ट्रेक्टर, 8 तोला सोना, 22 ग्राम चांदी, जमीन, लसाड़िया में आवासी प्लाट, 1 पेट्रोल पंप, 1 होटल कृष्ण कुंज वाटिका है. वही प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा की पत्नि लीलादेवी मीणा के पास 2 लाख 5 हजार रुपए नकद, आईसीआईसीआई बैंक में 23 हजार रुपए, एसबीआई बैंक में 37 हजार रुपए, 25 तोला सोना, 1 किलो चांदी बताई गई है. इसके आलावा कन्हेयालाल ने बैंक से जेसीबी पर 25 लाख का लोन ले रखा है.


बीएपी प्रत्याशी थावरचंद 65.88 हजार रूपए की सम्पत्ति के मालिक


धरियावद के भारत आदिवासी परिवार के प्रत्याशी थावरचंद मीणा के पास पत्नी सहित कुल 20 लाख 78 हजार 920 रुपए की चल-अचल सम्पत्ति है. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में किए उल्लेखानुसार थावरचंद के पास कुल 65 हजार 88 रुपए उनके पिता के पास 4 लाख 04 हजार 832 और उनकी पत्नी के पास कुल 10 लाख 24 हजार रुपए की चल अचल सम्पत्ति है.


कुल संपत्ति : 65088
पत्नी की संपत्ति : 10.24 लाख


पिता की संपत्ति : 4.4 लाख चल संपत्ति : 20,78,920
आभूषण 1,75,000


वाहन : 3,60,000
आपराधिक केस नहीं


ये भी पढ़ें..


विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान