Rajasthan Congress Election Committee: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है. इस समिति का अध्यक्ष पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है, जबकि इसमें कुल 29 सदस्यों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी इस कमेटी के सदस्य हैं.


ये बने सदस्य


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह, मालवीय रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश मीणा का नाम शामिल.


 



प्रदेश चुनाव समिति में मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास, उदयलाल आंजना, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव और सुखराम बिश्नोई का नाम शामिल किया गया है. नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेर खान और ललित तूनवाल को भी जगह मिली हैं.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है इस समिति का अध्यक्ष पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है जबकि इसमें कुल 29 सदस्यों को शामिल किया गया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी इस कमेटी के सदस्य हैं


यह भी पढ़ेंः 


Tomato Price: टमाटर हुआ सस्ता, अब इतने में मिलेगा 1 किलो टमाटर


इस तारीख को खाते में आ जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की रकम, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा