Dausa Election Result: राजस्थान के दौसा विधानसभा की 5 सीटों के आए परिणाम में चार पर भाजपा ने कब्जा किया, तो एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की महवा से भाजपा के राजेंद्र मीणा जीते तो वही सिकराय से विक्रम बंशीवाल ने जीत का परचम लहराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों ने कहा-
बांदीकुई से भागचंद टाकडा और लालसोट से रामविलास मीणा ने जीत दर्ज की. वही दौसा से जिला मुख्यालय से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा फिर से विजय हुए. जिले से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों ने कहा राजस्थान में कुशासन का अंत हुआ है और अब राम राज्य स्थापित हुआ है. 


यह भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: बांसवाड़ा में कांग्रेस की शानदार जीत, 4 सीट पर जमाया कब्जा, 1 पर BJP


 


भाजपा के जीते राजेंद्र मीणा ने कहा- 
महवा से भाजपा के जीते राजेंद्र मीणा ने कहा पिछले 10 साल से महवा में ढोंग और पाखंड का शासन था जनता को जमकर लूट गया तो जनता ने रावण राज का अंत कर दिया. 


यह भी पढ़े- दीया कुमारी ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, 71,368 मतों से दर्ज की सबसे बड़ी जीत


सरकार ने योजनाएं एक से एक बेहतर दी थी
वहीं दौसा से कांग्रेस के जीते मुरारीलाल मीणा ने अपनी जीत पर दोष विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा सरकार ने योजनाएं एक से एक बेहतर दी थी लेकिन जनता ने प्रदेश में कांग्रेस को जानकारी दिया. 


यह भी पढ़े- RR तिवारी से मिली बालमुकुंद आचार्य को कड़ी टक्कर, सिर्फ 500 वोटो से हवामल पर जीत की दर्ज