जालोर सांसद ने भरा विधायकी का पर्चा, समर्थन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी एम पटेल ने आज अपना नामांकन पेश किया और नामांकन के बाद एक विशाल आशीर्वाद जनसभा और रैली का आयोजन रखा जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए और विशाल जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र
Sanchore News: सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी एम पटेल ने आज अपना नामांकन पेश किया और नामांकन के बाद एक विशाल आशीर्वाद जनसभा और रैली का आयोजन रखा जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए और विशाल जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर भी छलावा किया.
इसी के साथ पेपर लीक, भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला बलात्कार के मामले पर तंज करते हुए कहा कि विधानसभा में बलात्कार के मामले को लेकर मंत्री शांति धारीवाल से सवाल किया था जिसका धारीवाल ने जवाब दिया कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है इसलिए बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस के विधायकों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि सारे विधायक हिंजड़े की तरह तालियां बजा रहे थे. विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को लेकर विपक्ष और अलग-अलग लोगों ने कई तरह के बयान दिए हैं लेकिन सनातन को कुछ नहीं बिगड़ना है यह चुनाव सनातन की प्रतिष्ठा का चुनाव है हम सभी को सोचसमझ कर निर्णय लेना होगा. साथ ही सांचौर से प्रत्याशी देवजी भाई पटेल के समर्थन में मतदान की अपील की.
जनसभा के बाद सांचौर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने भाजपा कार्यालय का फिता काटकर उद्घाटन किया साथ ही मुख्य बाजार से होते हुए चार रास्ते तक एक भव्य रैली का भी आयोजन किया गया मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है जिसमें सांचौर के लोग जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर के केवल और केवल सांचौर से भ्रष्टाचार समाप्त करने, सांचौर में सुशासन और विकास के लिए मतदान करेंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री सिरोही से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी, रेवदर से भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली, धानेरा विधायक मावजी भाई देसाई, डीसा गुजरात विधायक प्रवीणभाई माली, सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देव जी एम पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें..