Rajasthan Election Result 2023 live: राजस्थान में `रिवाज` बरकरार, मोदी मैजिक के सामने ढह गया कांग्रेस का किला,बैठकों का दौर..

संध्या यादव Dec 03, 2023, 22:18 PM IST

Rajasthan Election result 2023 live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर दिख रही है. वहीं अन्य पार्टियां भी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. आज राजस्थान में मतगणना होनी है. आज 199 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. देखना होगा कि कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना पाती है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतेजामात किए गए हैं.

Rajasthan Election result 2023 live Updates: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच आखिरकार वह समय आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था. फिर वह चाहे मतदाता हो या फिर प्रत्याशी. आज राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद बड़ा दिन है. 25 नवंबर 2023 को हुई विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना होनी है. ऐसे में चुनावी गलियारों में चर्चाएं छाई हुई हैं, सभी पार्टियों के नेताओं की धड़कनों की रफ्तार बढ़ी हुई है. हर किसी के दिल में बस एक सवाल उठा हुआ है कि आखिर जनता किस सरताज चुनेगी? आज 3 दिसंबर को इस बात का फैसला हो जाएगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने जा रही है.


राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग केंद्रों पर भी सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतेजामात किए गए हैं. आज 199 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. सुबह 8:00 बजे से 36 केंद्रों पर पोस्टल बैलट और 8:30 बजे से EVM के माध्यम से मतगणना शुरू हो जाएगी. बता दें कि राजस्थान में इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. 199 विधानसभा क्षेत्र के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है हालांकि काउंटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को कांग्रेस को आगे बताया गया है लेकिन कांग्रेस की मानें तो सरकार उन्हें की बनने जा रही है.


राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान महासमर में एक ही बात का चर्चा हो रहा है कि इस बार राजस्थान में आखिर राज बदलेगा या फिर रिवाज? माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस रिवाज बदलने में कामयाब रहती है तो यह एक बार फिर से नया इतिहास रच देगी. दरअसल राजस्थान में पिछले तीन दशकों से कोई भी सरकार रिपीट नहीं हो पाई है. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज 3 दिसंबर को प्रदेशभर में 1862 प्रत्याशियों का फैसला होने जा रहा है.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 परिणामों के बाद जयपुर जिले में भाजपा की बढत जयपुर जिले में 6 से 13 सीट पर पहुंची. भाजपा कांग्रेस जयपुर जिले में 13 से घटकर 6 पर सिमटी. 6 सीट पर कांग्रेस का कब्जा,निर्दलीय मैदान से बाहर इस बार एक भी निर्दलीय ने नहीं जीता. जयपुर में चुनाव 19 विस सीटों पर 24 हजार 912 वोट नोटा को मिले. 19 विधानसभा में 3 हजार 422 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.

     

  • Jhunjhunu: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुरवाटी में रिकाउंटिंग का लिया गया निर्णय डाक मतपत्रों की पुर्नगणना का लिया गया निर्णय.इस निर्णय के बाद शुरू की गई मतपत्रों की पुर्नगणना भाजपा प्रत्याशी के डिमांड पर शुरू की गई काउंटिंग.

  • Rajasthan: भाजपा की नई सरकार में बदलेंगे सरकारी पैरोकार भी वकीलों में चर्चा, कौन होगा नया महाधिवक्ता? महाधिवक्ता के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता आरके अग्रवाल,जीएस गिल, एसके गुप्ता, सुधीर गुप्ता, जगमोहन सक्सेना, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य नामों की चर्चा वहीं अतिरिक्त महाधिवक्ता के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा, अभिनव शर्मा, धर्मवीर ठोलिया, वीडी गठाला, हरेंद्र सिनसिनवार, संदीप पाठक, हेंमत नाहटा, नरेन्द्र सिंह धाकड़, ब्रह्मानंद सांदू, प्रवीण बलवदा, नैना सराफ, अनुराग शर्मा, हर्षवर्धन नन्दवाना,जीडी बंसल,कपिल प्रकाश माथुर, तनवीर अहमद के नामों की चर्चा जोरों पर.

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: फुलेरा विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा,फुलेरा से विद्याधर सिंह 26 हजार 898 वोट से की जीत दर्ज,कांग्रेस के विद्याधर सिंह 11 लाख 22 हजार 44 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के निर्मल कुमावत को मिले 85 हजार 346 वोट, 1220 वोट नोटा में पडे, 227 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 731 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1627 वोट.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा 28329 वोट से जीते. भाजपा के गोपाल शर्मा को 98661 वोट मिले. कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 70332 वोट मिले. 1216 लोगों ने दिया नोटा को वोट. 175 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में प्रताप सिंह खाचरियावास को मिले 831 वोट. जबकि गोपाल शर्मा को 844 पोस्टल बैलेट वोट मिले.

  •  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जयपुर के चौमूं से शिखा मील बराला 5695 वोट से विजेता. कांग्रेस की शिखा मील बराला को मिले 85746 वोट. भाजपा के रामलाल शर्मा को 80052 वोट मिले. 987 लोगों ने नोटा को चुना. पोस्टल बैलेट के 281 वोट हुए रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में शिखा मील बराला को 1493 वोट मिले। जबकि भाजपा के रामलाल शर्मा को 984 वोट मिले.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 आदर्श नगर विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, आदर्श नगर से 14 हजार 73 वोट से की जीत दर्ज, कांग्रेस के रफीक खान को मिले 1 लाख 3 हजार 421 वोट, भाजपा के रवि नैयर को मिले 89 हजार 348 वोट, 1377 वोट नोटा में पडे, 110 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 821 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 586 वोट,

  • Jaipur: जयपुर के विराटनगर से कुलदीप 17589 वोट से जीते.भाजपा के कुलदीप को मिले 83262 वोट. कांग्रेस के इन्द्राज सिंह गुर्जर को मिले 65673 वोट. 1344 लोगों ने चुना नोटा को. पोस्टल बैलेट के 199 वोट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में इन्द्राज गुर्जर रहे विजेता.इन्द्राज गुर्जर को पोस्टल बैलेट में 1257 वोट मिले.जबकि भाजपा के कुलदीप को 885 पोस्टल वोट मिले.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बगरू विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के कैलाश वर्मा ने 45,250 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के कैलाश वर्मा को मिले 1,45,170 वोट, कांग्रेस से गंगादेवी को मिले 99,920 वोट, 2407 वोट नोटा में पडे, 35 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 1262 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1399 वोट,

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : विधानसभा चुनाव-2023. चाकसू से भाजपा के रामवतार बैरवा 49380 वोट से जीते. रामवतार बैरवा को मिले 104064 वोट. कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी को मिले 54684 वोट. 1147 लोगों ने नोटा को दिए वोट. 204 पोस्टल बैलेट हुए रिजेक्ट.पोस्टल बैलेट में रामवतार बैरवा को मिले 924 वोट.जबकि वेदप्रकाश सोलंकी को 720 पोस्टल बैलेट मिले.

  • Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023, झोटवाडा विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड ने 50,167 वोट से की जीत दर्ज, भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड को मिले 1,47,913 वोट, कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को मिले 97,746 वोट, बागी निर्दलीय आशुसिंह सुरपुरा को मिले 55,159 वोट, 1111 वोट नोटा में पडे, 387 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 1473 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1691 वोट,

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: कोटपूतली विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, भाजपा के हंसराज पटेल ने 321 वोट से की जीत दर्ज,भाजपा के हंसराज पटेल को मिले 67,716 वोट,कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह यादव को मिले 67,395 वोट, 930 वोट नोटा में पड़े, 278 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट, पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 748 वोट,जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 1444 वोट.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023, किशनपोल विधानसभा सीट पर परिणाम का लेखा-जोखा, कांग्रेस के अमीन कागजी ने 7056 वोट से की जीत दर्ज, कांग्रेस के अमीन कागजी को मिले 76 हजार 611 वोट, भाजपा के चंद्रमनोहर बटवाडा को मिले 69,555 वोट, 1026 वोट नोटा में पड़े, 43 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट,पोस्टल बैलेट में भाजपा प्रत्याशी को मिले 303 वोट, जबकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के प्रत्याशी को मिले 451 वोट.

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: जयपुर के बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण 6314 वोट से जीते. लक्ष्मण को 88043 वोट मिले. जबकि भाजपा के चंद्रमोहन मीना को 81729 वोट मिले. नोटा को मिले 1411 वोट. पोस्टल बैलेट के 137 वोट हुए रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में लक्ष्मण को 1255 वोट मिले. जबकि चंद्रमोहन मीना को पोस्टल से 757 वोट मिले.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates:  सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का बड़ा बयान. सीएम गहलोत को बताया हार का ज़िम्मेदार. कहा - 25 सितंबर 2022 को ही तय हो गई थी हार. सीएम के OSD का ट्वीट - प्रायोजित थी 25 सितम्बर की घटना. जब आलाकमान के खिलाफ़ विद्रोह कर अवमानना की. उसी दिन से शुरू हो गया था खेल - OSD, पार्टी ने गहलोत के चेहर पर चुनाव लड़ा. उन्हें फ्री हैण्ड दिया, उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा. गहलोत के मुताबिक, हर सीट पर वे चुनाव लड़ रहे थे. न गहलोत का अनुभव चला, न जादू - OSD, न योजनाओं के सहारे जीत मिली। न ही अथाह पिंक प्रचार काम आया - OSD, तीसरी बार लगातार सीएम रहते हुए। गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर ला खड़ा किया.आज तक उन्होंने पार्टी से सिर्फ लिया ही लिया. लेकिन कभी सत्ता में वापसी नहीं करा सके - OSD, लिखा - गहलोत के पार्ट पर ऐसे फ़ैसले लिए गए कि विकल्प तैयार ही नहीं हो पाए. OSD ने 25 सितम्बर की घटना को बताया पूर्णत:प्रायोजित.

  • Delhi: जीत के बाद अब सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर देर रात बैठक संभव. चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से लिया फीडबैक. राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने के दावे के लिए भी होगी चर्चा. बीजेपी राज्यपाल से मिलकर करेगी सरकार बनाने का दावा पेश. हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद दावा किया जायेगा पेश. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे दावा. विधायक दल की बैठक को लेकर भी बैठक में चर्चा.

  • Rajasthan Election: जहाजपुर ( भीलवाड़ा ) मात्र 580 वोट से हार गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जहाजपुर सीट पर मात्र 580 वोटों से हारे गुर्जर बीजेपी के गोपीचंद मीणा को मिले 96933 वोट, तो वहीं धीरज गुर्जर को मिले 96353 वोट.

  • Bharatpur: फाइनल रिजल्ट भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर नौक्षम चौधरी भाजपा (कामां) - 13906 से जीत जवाहर सिंह बेडम भाजपा (नगर) - 1531 से जीत शैलेश सिंह भाजपा (डीग-कुम्हेर) - 7895 से जीत सुभाष गर्ग RLD (भरतपुर) - 5387 से जीत जगत सिंह भाजपा (नदबई) - 15767 से जीत बहादुर सिंह कोली भाजपा (वैर) - 6972 से जीत ऋतु बनावत निर्दलीय(बयाना) - 40642 से जीत.

  • Rajasthan Election: आबूरोड तहसील क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश चौधरी की रणनीति ने कांग्रेस को दिलाई जीत हरीश चौधरी के प्रयासों से कांग्रेस आबूरोड तहसील क्षेत्र में 16000 मतों से रही आगे.

  • Sirohi: सिरोही रेवदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस दोनों के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हुए विफल, रेवदर तहसील से कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी का गृह क्षेत्र होने के बावजूद कांग्रेस करीब 13 हजार से अधिक मतों से रही पीछे,इसी प्रकार आबूरोड तहसील से भाजपा जिला अध्यक्ष का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भाजपा करीब 16000 हजार मतों से रही पीछे.

  • Jhunjhunu: झुंझुनूं उदयपुरवाटी मतगणना को लेकर नया अपडेट. जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले शुभकरण चौधरी रिकाउंटिंग की मांग को लेकर मिले. बचनेश अग्रवाल से बचनेश अग्रवाल ने भी आरओ उदयपुरवाटी को बुलाया. सभी अधिकारियों के बीच में हो रही है मामले को लेकर चर्चा. संभवतया बैलेट पेपर की होगी कुछ देर में रिकाउंटिंग. शुभकरण चौधरी ईवीएम की रिकाउंटिंग की कर रहे है डिमांड.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023. सांगानेर से भजनलाल शर्मा 48 हजार 81 वोट से जीते. भाजपा के भजनलाल शर्मा को मिले 1,45,165 वोट. कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्धाज को मिले 97 हजार 81 वोट. नोटा को मिले 1296 वोट, 37 पोस्टल बैलेट के वोट रिजेक्ट. पोस्टल बैलेट में पुष्पेन्द्र भारद्धाज को मिले 1208 वोट. जबकि भाजपा के भजनलाल को मिले पोस्टल बैलेट से 1089 वोट.

  • चूरू: पराजित होने के बाद पूनिया का ट्वीट,सादुलपुर  विधायक कृष्णा पूनिया ने किया ट्वीट,सादुलपुर की देव तुल्य जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करती हूं, पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं आभार अर्पित करती हूं. मैं हमेशा की तरह सादुलपुर की जनता के हितों की पैरवी करती रहूंगी. पद्मश्री डॉ. कृष्णा पुनिया

  • Rajasthan election:  जयपुर विधानसभा चुनाव-2023. विद्याधर नगर से भाजपा की दिया कुमारी की सबसे बड़ी जीत. 71 हजार 368 वोटो से भाजपा की दिया कुमारी ने की जीत दर्ज. भाजपा की दिया कुमारी को मिले 1,58,516 वोट. कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को मिले 87 हजार 148 वोट, जबकि विद्याधर नगर में नोटा को मिले 1568 वोट. विद्याधर नगर में 79 पोस्टल बैलेट के वोट हुए रिजेक्ट पोस्टल बैलेट में भी दिया कुमारी को 1261 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को मिले 1250 वोट.

  • Jaipur: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने हार स्वीकार की. राठौड़ ने ट्वीट कर किया अपनी हार स्वीकार.  लोकतंत्र के महापर्व में तारानगर के मतदाताओं का फैसला सिर माथे है. कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानिया को जीत की हार्दिक बधाई.  उम्मीद है, तारानगर की जो जिम्मेदारी जनता ने आपको सौंपी है वो आप पूरा करेंगे. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बार तारानगर से चुनाव लडा था.

  • PM Modi: पीएम मोदी का संबोधन. जयपुर कार्यालय में भी प्रसारण शुरू है.  

  • Rajasthan election 2023: कोटा के लाडपुरा में 2440 वोट नोटा को रामगंजमंडी में 2019 वोट मिले 
    नोटा को पीपल्दा में नोटा को मिले 1624 वोट 
    कोटा दक्षिण में 1720 वोट तो 
    सांगोद में 1313 वोट नोटा को 
    कोटा उत्तर में नोटा को मिले 1661 वोट

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: जयपुर बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का लाइव प्रसारण 
    प्रदेश कार्यालय में बैठकर देख रहे हैं मोदी के भाषण को तमाम कार्यकर्ता 
    प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित तमाम भाजपा के नेता का कार्यकर्ता मौजूद 
    मोदी-मोदी के नारों से गूंजा भाजपा कार्यालय

  • Jalore: जालौर विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना शांतिपूर्वक हुई संपन्न 
    जिले में 2 भाजपा, 2 कांग्रेस व 1 निर्दलीय उम्मीदवार विजय घोषित 
    आहोर से भाजपा उम्मीदवार छगनसिंह राजपुरोहित 11 हजार 215 मतों से 
    जालोर से भाजपा उम्मीदवार जोगेश्वर गर्ग 19 हजार 536 मतों से 
    भीनमाल से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ 1027 मतों से 
    सांचौर से निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम चौधरी 4 हजार 671 मतों से 
    रानीवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार रतन देवासी 22 हजार 362 मतों से विजय हुए घोषित

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : पहले राउंड में बड़ी चोट, लेकिन आखिर में जीते बाबा!
    हवामहल विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला रोचक मुकाबला.
    पहले राउंड में भाजपा के स्वामी बालमुकुंदाचार्य रहे पीछे. 
    बालमुकुंदाचार्य को मिले मात्र 189 वोट, जबकि कांग्रेस के आरआर तिवारी को मिले 8010 वोट. 
    16वें राउंड में तिवारी करीब 10 हजार वोट से थे आगे लेकिन 17वें राउंड से स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बनाई बढ़त. 
    19वें राउंड में बाबा ने तिवारी को दिया बड़ा झटका. अंतिम राउंड में बालमुकुंदाचार्य को मिले 4061 वोट, जबकि तिवारी को मिले मात्र 374 वोट. इस तरह 974 वोट से विजेता रहे स्वामी बालमुकुंदाचार्य.

  • जयपुर: इस्तीफा देने के बाद राज भवन से रवाना हुए अशोक गहलोत. 
    मीडिया को देख हाथ हिलाकर किया अभिवादन 
    मानों कह रहे हों- अलविदा चलता हूं.

  • अशोक गहलोत ने राज भवन पहुंचकर,राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा है.

     

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : पहले राउंड से ही रवि नैय्यर को लगा तगड़ा झटका 
    आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की रोचक तस्वीर
    पहले राउंड में रवि नैय्यर को मिले मात्र 267 वोट
    वहीं, कांग्रेस के रफीक खान को मिले 10649 वोट
     छठे राउंड में फिर रफीक खान को मिले भारी वोट 
    छठे राउंड में रफीक को 9642, नैय्यर को 628 वोट मिले 
    इन बड़े अंतरों के चलते नहीं संभल सके रवि नैय्यर

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023: विद्याधर नगर से भाजपा की दिया कुमारी की सबसे बड़ी जीत 
    71 हजार 368 वोटों से भाजपा की दिया कुमारी ने की जीत दर्ज 
    दूसरे नंबर पर चौरासी से राजकुमार रोत ने 69,166 से की जीत दर्ज 
    तीसरे नंबर पर शाहपुरा से मनीष यादव ने की 64,908 वोट से जीत दर्ज 
    सबसे कम कोटपूतली से हंसराज पटेल ने की 321 वोट से जीत दर्ज 
    409 वोट से कठूमर से भाजपा के रमेश खींची ने जीत की दर्ज
    1 हजार वोट से कम 974 वोट से बालमुकुंदाचार्य ने जीत की दर्ज

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर है.खेतड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जमानत जब्त. जमानत बचाने के लिए 28137 वोटों की थी जरूरत. लेकिन मनीषा गुर्जर प्राप्त कर पाई 27981 वोट ही. 156 वोटों की कमी के कारण जब्त हो गई. जमानत संभवतया प्रदेश में ऐसे बहुत कम ही प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़े,और हो गई जमानत जब्त वरिष्ठ नेता डॉ. जितेंद्र सिंह का काटा था, यहां पर टिकट-टिकट देने के कुछ घंटों पहले ही करवाया था कांग्रेस ज्वाइन, लेकिन कोई करिश्मा नहीं कर पाई मनीषा गुर्जर.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: विधानसभा चुनाव 2023 6 विधानसभा में 4 कांग्रेस के खाते में
     जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंद्राज खिचड़ ने बताया कि लोकतंत्र की जीत. कहा-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं पर लोगों ने जताया विश्वास.
    जिले में 4 सीट जितने पर कार्यकर्ताओं व जनता का जताया आभार 
    25 वर्ष बाद रतनगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की जीत.
    जिले में सबसे अधिक मतों से जितने पर पूसाराम गोदारा को दी बधाई

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023 : चित्तौड़गढ़ के कपासन से फाइनल परिणाम 
    कपासन से जीते भाजपा के अर्जुन लाल जिनगर, कांग्रेस के शंकरलाल बैरवा को 21344 वोटों से दी शिकस्त, 
    शंकरलाल बैरवा को मिले 63434 वोट, कांग्रेस से बागी होकर आरएलएपी में गए आनंदीराम लाए 29435 वोट 
    वहीं बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय दिनेश चंद्र बुनकर लाए 15527 वोट

  • Rajasthan Election: पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने दिया इस्तीफा ,अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा

     

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: संगरिया से अभिमन्यु पूनिया की जीत का जश्न
    बलकौर सिंह ढिल्लो समेत कई समर्थकों ने मनाई खुशी
    गुलाल लगाकर मनाजा अभिमन्यु की जीत का जश्न.

    पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने दिया इस्तीफा, अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा.

  • हनुमानगढ़ जिले की नोहर सीट पर  892 वोट से जीते कांग्रेस के अमित चाचाण.
     

    भाजपा मुख्यालय में दिवाली का नजारा 
    भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल 
    जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता कर रहे जमकर आतिशबाजी ढोल-नगाड़ों की तान पर झूमकर नाच रहे कार्यकर्ता  
    जयपुर शहर से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी भी पहुंचे 
    पार्टी कार्यालय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ 
    समर्थक लगा रहे जीत के नारे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: जयपुर
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज भवन आने के समय में हुआ बदलाव
    अब शाम 6:30 बजे राज भवन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
    राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सौंपेंगे अपना इस्तीफा.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: चूरू
     विधानसभा चुनाव 2023 जिले की 6 विधानसभा सीटों का आया परिणाम 
    जिले में 4 पर कांग्रेस ने मारी बाजी, एक पर भाजपा व एक पर बसपा ने की जीत दर्ज 
    चूरू में भाजपा के हरलाल सहारण 
    सादुलपुर से बसपा के मनोज न्यांगली 
    कांग्रेस से तारानगर में नरेंद्र बुडानिया 
    सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल, 
    सरदारशहर में अनिल शर्मा 
    रतनगढ से पूसाराम गोदारा हुए विजय.
     

    भरतपुर 
    जिले की 7 विधानसभा सीटों पर आया रिजल्ट

    भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी के कैंडिडेट डॉ सुभाष गर्ग चुनाव जीते, 
    डीग कुम्हेर से भाजपा के शैलेश सिंह चुनाव जीते 
    नदबई से भाजपा के जगत सिंह चुनाव जीते 
    वैर से भाजपा के बहादुर कोली चुनाव जीते 
    बयाना से निर्दलीय ऋतू बनावत चुनाव जीती 
    कामां से बीजेपी की नौछम चौधरी चुनाव जीती 
    नागर से भाजपा के जवाहर बेढंम जीते.
     

    चित्तौड़गढ़: बेगूं सीट से सुरेश धाकड़ की जोरदार जीत 
    50 हजार 661 वोटों से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को हराया 
    सुरेश धाकड़ को मिले कुल 1 लाख 36 हजार 714 वोट.
     

    ससुर दामाद की एक जोड़ी गई, दूसरी आई! 
    लालचंद कटारिया और विजयपाल मिर्धा बाहर, तो विद्याधर चौधरी और डॉ शैलेष सिंह अन्दर.
    विद्याधर फुलेरा और शैलेष डीग-कुम्हेर से जीते
    लेकिन सुसुर-दामाद की पिछली जोड़ी थी एक पार्टी की
     अबकी बार ससुर कांग्रेस, तो दामाद बीजेपी से.
     

    जयपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का संबोधन प्रधानमंत्री देश के आमजन, गरीब और किसान के मसीहा 
    प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया 
    प्रधानमंत्री को राजस्थान ने जन समर्थन दिया 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में विकास होगा और  राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ेगा.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: सीकर 
     सीकर के कोंग्रेस राजेंद्र पारीक 30038 मतों से जीते 
     लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविन्द डोटासरा 17504 मतों से आगे 
     धोद से भाजपा के गोवर्धन वर्मा 13378 मतों से जीते 
     फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली 25993 मतों से जीते 
     श्रीमाधोपुर से भाजपा के झाबर सिंह 14874 से जीते 
     नीम का थाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी 31587 से जीते
     दातारामगढ़ से कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी 7997 मतों से जीते 
     खंडेला से भाजपा के सुभाष मील 52763 मतों से जीते.

    गहलोत के ये मंत्री चुनाव हारे 
    सीपी जोशी 
    ममता भूपेश 
    रमेश मीणा 
    बीड़ी कल्ला 
    रघु शर्मा 
    शकुंतला रावत
    विश्वेन्द्र सिंह
    प्रताप सिंह खचारियावास 
    उदयलाल आंजना 
    भवर सिंह भाटी
    राजेन्द्र यादव 
    सुखराम विश्नोई 
    प्रमोद जैन भाया
    प्रसादी लाल मीणा 
    भजन लाल जाटव 
    शाले मोहम्मद 
    गोविन्दराम मेघवाल.

     

    जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
    भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद 
    प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि  राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत.
     राष्ट्रीय भाजपा नेताओ की मेहनत रंग लाई  
    आज राजस्थान में भाजपा सरकार बनाने जा रही  
    यह तपस्या भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम जन ने भरपूर आशीर्वाद दिया 
    सभी का हृदय से धन्यवाद.
     

    आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र का गणित.
     केवल 2 प्रत्याशियों को वोट, तीसरा पसंद ही नहीं 
    क्षेत्र में तीसरे सबसे ज्यादा 1377 वोट मिले नोटा को 
     प्रत्याशी के तौर पर तीसरे सबसे ज्यादा 1122 वोट उमरदराज को
     यहां कांग्रेस के रफीक खान 14073 वोट से जीते
     पिछले चुनाव में रफीक खान 12500 से अधिक वोट से जीते थे 
    इस बार रफीक को मिले 103421 वोट
     वहीं भाजपा के रवि नैय्यर को मिले 89348 वोट.

    नोहर विधानसभा 
    कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण 540 वोट से जीते 
    बीजेपी के अभिषेक मटोरिया हारे.

    काशीराम, जयपुर.
    परिवहन मंत्री बनने के बाद हारने का सिलसिला.
    सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास को नसीब हुई हार.
    हालांकि बाद में परिवहन मंत्री बने बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से जीते.
    इससे पहले के चुनावों में हारते रहे हैं परिवहन मंत्री.
    पूर्व परिवहन मंत्री रोहिताश शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, 
    वीरेन्द्र बेनीवाल, यूनुस खान, बाबूलाल वर्मा हारे थे चुनाव
    पिछले 6 चुनावों में बृजेन्द्र ओला पहली बार जीतने में रहे सफल.

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे अपने सरकारी आवास पर. 
    कुछ देर बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा. 
    पीसीसी वार रूम से रवाना होने के बाद पहले अपने बंगले पर पहुंचे हैं सीएम अशोक गहलोत.

  • Rajasthan assembly election Result: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान
    कहा - यह जीत पीएम मोदी की गारन्टी की जीत. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास की जीत.
    राजे बोली - केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की जीत है. 
    राजे बोली - यह जीत 2024 में मोदी जी को. फिर से प्रधान मंत्री बनाने की जीत है - राजे.
     कहा - पीएम के सपने को साकार करने की दिशा में. लगातार काम कर रहे हैं. यह जीत राजस्थान की जनता जनार्दन की जीत, जिसने कांग्रेस के कुराज को ठुकराया और भाजपा के सुराज को अपनाया. राजे ने जताया सभी कार्यकर्ताओं-मतदाताओं का आभार.

  • जेपी नड्डा ने बीजेपी राजस्थान को दी जीत की बधाई.

  • राज्यवर्धन राठौड़ ने पीएम को दिया जीत का श्रेय.

  • जीत के बाद अमित शाह बोले-

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: जालोर की पांचों विधानसभा सीटों की तस्वीर हुई साफ 
    भाजपा के खाते में 2 और कांग्रेस खाते में आई 2 सीटें. 
    वहीं एक सीट पर निर्दलीय की हुई जीत 
    जालोर से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग 
    आहोर से भाजपा प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित 
    भीनमाल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ 
    रानीवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी 
    सांचोंर से निर्दलीय प्रत्याशी जीवाराम चौधरी जीते.
     

    चौमूं में पहली बार महिला को मिली कमान. 
    कांग्रेस की डॉ शिखा मील बराला दर्ज की जीत 
    बीजेपी के रामलाल शर्मा को हराया चुनाव 
    पिछले 10 साल से रामलाल शर्मा लगातार जीत रहे थे चुनाव 
    कॉंग्रेस ने पहली बार जाट को टिकट देकर उतारा था मैदान में 
    डॉ शिखा मील बराला के घर पर जश्न का माहौल 
    समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल.

  • नये जिले से कांग्रेस को एक और हार  
    सांचौर से सुखराम विश्नोई हारे,
    हारने वाले मंत्रियों की लिस्ट में भी बढ़ा एक और नाम.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: भोपालगढ़ का परिणाम जारी 
    कांग्रेस की जीत 24298 गीता बरबड़ को 86224  RLP पुखराज गर्ग 61926, BJP कमसा मेघवाल 49540.
     

    झुंझुनूं से बड़ी खबर
    उदयपुरवाटी में हो सकती है रिकाउंटिंग!
     
    कांग्रेस और भाजपा में है मामूली अंतर भाजपा प्रत्याशी करवा सकते है रिकाउंटिंग 
    हालांकि आरओ करेगा एप्लीकेशन पर निर्णय भाजपा की ओर से की जा रही है तैयारियां 
    रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन देने की तैयारियां.

    सांचौर से निर्दलीय जीवाराम चौधरी 650 वोट से आगे.

    सांचौर से मंत्री सुखराम बिश्नोई चुनाव हारे 
    निर्दलीय जीवाराम चौधरी जीते 4670 वोट से जीते 
    जीवाराम चौधरी तीसरे स्थान पर रहे सांसद देवजी पटेल.

  • शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी, लिखा- 

  • हार के बाद सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बामनवास विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम, 
    कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा की शानदार जीत, 
    लगातार दूसरी बार जीती कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा, 
    भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा को दी करारी मात, इन्दिरा मीणा की जीत के साथ ही बौंली कस्बा में जश्न का माहौल, 
    बूंदाबांदी के बीच शुरू हुआ आतिशबाजी का दौर.
     

    उदयपुर जिले की सभी 8 सीटों की तस्वीर हुई साफ 
    भाजपा के खाते में 6 और कांग्रेस खाते में आई 2 सीटें.

  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हारे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023:
    जयपुर-नए जिले बनवाने का नाम, हार का इनाम! क्या नए जिलों की रही हार में भूमिका...?
     नए जिलों में कई जगह हुई कांग्रेस की हार ब्यावर पारस पंच जैन, 
    बालोतरा-पचपदरा से मदन प्रजापत 
    डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह की हार हुई 
    डीडवाना-कुचामन भी बनाया था नया जिला डीडवाना से चेतन डूडी 
    नावां (कुचामन) से महेंद्र चौधरी दूदू से बाबूलाल नागर,
    फलोदी से प्रकाश चंद छंगाणी 
    जयपुर ग्रामीण में भी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हारे 
    जयपुर देहात अध्यक्ष गोपाल मीणा के चुनाव हारे 
    केकड़ी से रघु शर्मा चुनाव हारे.

    रामगंजमंडी से भाजपा के मदन दिलावर 18422 से हुए विजय.

  • विजयी होने के बाद राजस्थान के योगी बाबा बालकनाथ का रिएक्शन

  • चित्तौड़गढ़ में इस बार कांग्रेस का हो रहा सूपड़ा साफ 
    भाजपा के पाले में गई निम्बाहेडा, बड़ी सादड़ी सीट, चित्तौड़गढ़ सीट जीते 
    भाजपा से बागी निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन सीट से भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 21 हजार वोटों से आगे
    पांचवीं बार विधायक बनेंगे अर्जुन लाल जिनगर 
    बेगूं से भाजपा के सुरेश धाकड़ को 45 हजार वोटो से मिल रही लीड 
    बेगूं विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनेंगे सुरेश धाकड़.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बांसवाड़ा कांग्रेस के दोनों मंत्री जीते 
    बागीदौरा से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया जीते 
    बांसवाड़ा सीट से जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया जीते 
    कुशलगढ़ सीट से कांग्रेस की रमिला खड़िया जीती 
    घाटोल सीट से कांग्रेस के नानालाल निनामा जीते.
     

    Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर डाक मत पत्रों से होगा उदयपुरवाटी का फैसला 
    ईवीएम की गिनती हुई पूरी 24वें राउंड के पूरे होने के बाद 419 वोट से कांग्रेस आगे 
    कांग्रेस के भगवानाराम सैनी है अभी तक आगे 
    भाजपा के शुभकरण चौधरी से करीबी मुकाबला.
     

    जोधपुर के बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन गर्ग जीते 
    आधिकारिक घोषणा बाकी.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: भाजपा के कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा 11962 मतों से 
    पीपल्दा कांग्रेस के चेतन पटेल 21005 मतों से  
    कोटा उतर में कांग्रेस से शांति धारीवाल 2486 मतों से हुए विजय.

    बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की जीत का मामला. बीजेपी प्रत्याशी धनसिंह रावत ने रिकाउंटिंग की एप्लिकेशन दी. इस सीट से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया ने जीत की हासिल.

    बांसवाड़ा गढ़ी विधानसभा से बीजेपी की हुई जीत. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश मीणा ने जीत की हासिल. लगातार दूसरी बार जीते मीणा. कांग्रेस के शंकरलाल चरपोटा से की जीत हासिल.

    बीकानेर लूणकरणसर से बीजेपी के सुमित गोदारा जीते, दूसरी बार जीते गोदारा, 
    कांग्रेस के राजेंद्र मुंड और निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत को हराया.

    बांसवाड़ा विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम जारी 
    बांसवाड़ा जिले में कांग्रेस की हुई शानदार जीत 
    कांग्रेस जिले में चार सीट जीती बीजेपी महज एक सीट जीती.

  • Rajasthan assembly election Result: शिव से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी जीते 
    बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी जीते 
    सिवाना से भाजपा के हमीर सिंह भायल जीते 
    गुड़ामालानी से भाजपा केके बिश्नोई जीते.

    बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की जीत कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया जीते 
    लगातार दूसरी बार जीते बामनिया बीजेपी के धनसिंह रावत को हराया.

    खींवसर विधानसभा- हनुमान बेनीवाल की जीत.

    तारानगर से कांग्रेस के नरेंद्र बुडानिया विजय 
    11 हजार मतों से हुए विजय भाजपा के राजेंद्र राठौड़ हारे.

  • सवाईमाधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा जीते

  • Rajasthan Election Live Result: निम्बाहेड़ा सीट फाइनल परिणाम 
     सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मिली शिकस्त, 
    भाजपा के श्री चंद कृपलानी ने 3845 वोटों से हराया 
    श्रीचंद कृपलानी को मिले कुल 116640 वोट.
     

    खेतड़ी में बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 8846 वोटों जीते 
    झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 27572 वोटों से जीते 
    पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला 13640 वोटों से जीते 
    मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी 18717 वोटों से जीती.
     

    उदयपुरवाटी में 22 राउंड के बाद कांग्रेस के भगवानाराम 288 वोटों से आगे 
    कांग्रेस 63249, भाजपा 62981, शिवसेना 55264
    रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी जीती. 
    जोधपुर के शेरगढ़ से भाजपा के बाबु सिंह राठौड़ जीते 
    आधिकारिक घोषणा बाकी.

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: झुंझुनूं में 7 में से 6 सीटों के परिणाम घोषित 

    सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार जीते

    पिलानी से कांग्रेस के पितराम सिंह काला जीते 

    मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती 

    झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला जीते 

    खेतड़ी से भाजपा के इंजी. धर्मपाल जीते 

    नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम जाखल जीते.

     

    नसीराबाद विधानसभा के मतगणना रुकी
    एक पेटी के खुलने में आ रही तकनीकी दिक्कत
    भाजपा के रामस्वरूप लांबा 716 वोट से है आगे
    अब आब्जर्वर और रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों से कर रहे चर्चा.

     

    उदयपुरवाटी में 21 राउंड की मतगणना के बाद
    भाजपा के शुभकरण चौधरी 1730 वोटों से आगे,
    कांग्रेस 59402, भाजपा 61132, शिवसेना 53206.

     

    विधानसभा - पोकरण भाजपा प्रत्याशी- महंत प्रताप पुरी =35782 वोटों से विजयी

    सिरोही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने की जीत दर्ज

    किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी जीते.

     

    धौलपुर में 3 कांग्रेस 1 बीएसपी , धौलपुर कांग्रेस से शोभारानी कुशवाहा ने 16606 वोटों से, बसेड़ी कांग्रेस से संजय जाटव ने 27110 वोटों से, राजाखेड़ा कांग्रेस से रोहित बोहरा ने 15667 वोटों से, बाड़ी से बीएसपी से जसवंत गुर्जर ने 27424 वोटों से जीत की दर्ज.

     

    उदयपुर की चार विधानसभा सभा सीटों की तस्वीर साफ
    चारों पर भाजपा का कब्जा,
    उदयपुर शहर- ताराचन्द जैन
    झाड़ोल- बाबुलाल खराड़ी
    वल्लभनगर- उदयलाल डांगी
    सलूम्बर-अमृत लाल मीणा.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जयपुर-गहलोत के 14 मंत्री चुनाव हारे 
    सिकराय से ममता भूपेश, 
    सपोटरा से रमेश मीणा बीकानेर पश्चिम से बीड़ी कल्ला,
    केकड़ी से रघु शर्मा 
    बानसूर से शकुंतला रावत,
    डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह 
    सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खचारियावास 
    निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना 
    भंवर सिंह भाटी, 
    गोविंद राम मेघवाल 
    जाहिदा खान 
    राजेंद्र यादव परसादीलाल मीणा 
    कोटपूतली से राजेन्द्र यादव चुनाव हारे.
     
     
    सवाईमाधोपुर सीट से 14वां राउंड
    डॉ किरोड़ीलाल मीणा 17232 वोटो से आगे 
    गंगापुरसिटी सीट से 16वां राउन्ड रामकेश मीणा 22803 वोटों से आगे 
    बामनवास सीट से 12वां राउन्ड इन्दिरा मीणा 8337 से आगे.
     
     
    बांसवाड़ा बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस की जीत
    कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीया जीते 
    लगातार चौथी बार जीते मालविया.
     
     
    झुंझुनूं उदयपुरवाटी में 20वें राउंड तक की गिनती 
    3045 वोटों से शुभकरण चौधरी है आगे बीजेपी 59384
    कांग्रेस 56339, शिव सेना 50448
    खींवसर हनुमान बेनीवाल 18वें राउंड में 2200 मतों से आगे.
  • बीजेपी में छाई खुशी की लहर

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: जोधपुर के ओसियां से भाजपा के भेराराम सियोल जीते. 
    आधिकारिक घोषणा बाकी 
    सभी 19 राउंड की मतगणना पूरी 
    भाजपा 2807 से रही आगे.
     

    जयपुर 
    गहलोत के 8 मंत्री चुनाव हारे 
    सिकराय से ममता भूपेश 
    सपोटरा से रमेश मीणा 
    बीकानेर पश्चिम से बीड़ी कल्ला 
    केकड़ी से रघु शर्मा 
    बानसूर से शकुंतला रावत 
    डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह 
    सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खचारियावास 
    निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना चुनाव हारे.

  • झुंझुनूं 
    उदयपुरवाटी में चल रहा है काफी उतार-चढ़ाव 
    19वें राउंड तक बीजेपी चल रही है आगे 
    अभी पांच राउंड की गिनती और है शेष 
    3782 वोटों से चल रहे है बीजेपी के शुभकरण आगे 
    बीजेपी 57214, कांग्रेस 53432 वोटों पर राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मिले अब तक 47881 वोट.
     

    ब्यावर 
    मतगणना हुई पूर्ण निवर्तमान 
    विधायक  शंकर सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन को फिर से किया परास्त 9063 मत लेकर शंकर सिंह ने जीत की हासिल शंकर सिंह के चौका लगाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. जगह-जगह आतिशबाजी कर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का कर रहे इजहार. निवर्तमान विधायक रावत की चौथी बार विधायक बनने पर भाजपा में भारी उत्साह.
     

    बाड़ी विधानसभा से बीजेपी से गिर्राज सिंह मलिंगा हारे.
     

    ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत जीते 
    केकड़ी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम जीते
    नसीराबाद में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, 
    अंतिम राउंड की गिनती जारी
     20 राउंड में भाजपा 400 वोटों से आगे.
     

    हनुमानगढ़ 
    भादरा विधानसभा से बीजेपी के संजीव बेनीवाल ने माकपा के बलवाम पूनिया को 1033 मतो से हराया
    संजीव बेनीवाल को मिले वोट 100962 माकपा के बलवान पूनिया को मिले वोट 99929.

  • भाजपा नेता वसुंधरा राजे का बड़ा बयान.

  • सीएम अशोक गहलोत जाएंगे राजभवन.
    5:30 बजे इस्तीफा देने जाएंगे सीएम अशोक गहलोत .
    राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा देंगे सीएम अशोक गहलोत.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: पिलानी से कांग्रेस के पितराम काला जीते.
    सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार जीते
    बांसवाड़ा कुशलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की जीत, कांग्रेस की रमिला खड़िया जीती, 
    बीजेपी प्रत्याशी भीमाभाई डामोर को हराया लगातार दूसरी बार जीती खड़िया
    खींवसर विधानसभा 17 राउंड पूरे हनुमान बेनीवाल 3848 से आगे  
    कोटा संगोद से भाजपा के हीरालाल नागर 25623 वोटों से जीते.
     
     
    सहाड़ा और शाहपुरा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत.
    बस घोषणा का इंतजार भीलवाड़ा में निर्दलीय अशोक कोठारी जीत की और अग्रसर 
    जहाजपुर सीट पर कांग्रेस के धीरज गुर्जर 15 मत से आगे आसींद, मांडलगढ़ और मांडल में भी भाजपा की जीत तय.
     
    धौलपुर जिले की तीन विधानसभा में कांग्रेस ने की जीत दर्ज 
    राजाखेड़ा से रोहित बोहरा कांग्रेस 
    बसेड़ी से संजय कुमार कांग्रेस 
    धौलपुर से शोभारानी कुशवाह कांग्रेस
     
     
    सांचौर 18 राउंड बाद फिर आगे निकले निर्दलीय जीवाराम चौधरी 1387 वोट से चल रहे आगे.
  • बहरोड़ से जीते डॉक्टर जसवंत यादव. 
    मीडिया कक्ष में आकर मीडिया से हुए रूबरू.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: बूंदी विधानसभा चुनाव 2023 
    बूंदी मे कांग्रेस की बम्पर जीत की ओर अग्रसर 
    मावठ की रिमझिम फुहारो के बीच विधानसभा चुनाव के रुझानों से कांग्रेस खेमे में खुशी, बीजेपी में मायूसी 
    बूंदी जिले तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को बढ़त 
    बूंदी पीजी कॉलेज से सर्किट हॉउस तक पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार 
    बूंदी से हरिमोहन शर्मा 14171 
    हिंडोली से अशोक चांदना 36000 
    के.पाटन से सीएल प्रेमी को 15000 की बढ़त
    नारेबाजी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.

    जालोर 24 राउंड हुए पूरे 
    आहोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छगन सिंह राजपुरोहित 11293 मतों से आगे 
    पोस्टल बैलेट की गणना बाकी, जीत की अधिकारी घोषणा बाकी.

    जोधपुर के सरदरपुरा से सभी राउंड की मतगणना पूरी 
    सीएम अशोक गहलोत 26396 मत से आगे 
    सीएम को मिले 96869 व भाजपा महेंद्र राठौड़ को मिले 70453 मत.

    रतनगढ़ में कांग्रेस की जीत. पूसाराम गोदारा विजय. 29660 मतों से हुए विजय.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: सवाईमाधोपुर सीट से डॉ. किरोडीलाल मीणा 16339 वोटो से आगे 
    गंगापुरसिटीसी सीट से रामकेस मीणा 24715 वोटो से आगे 
    बामनवास सीट से इंदिरा मीणा 11853 से आगे.
     

    उदयपुर 
    भाजपा के ताराचन्द जैन चुनाव जीते 
    बोले-शहर की ट्राफिक व्यवस्था को बेहतर करना, आयड़ नदी का विकास उनकी प्राथमिकता, 
    कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ पर साधा निशाना, बोले-गौरव वल्लभ थे टीवी के बड़े चेहरे, लेकिन जनता ने बाहरी को नहीं किया पसन्द.
     

    ब्यावर विधानसभा मतगणना की 18 राउंड पूर्ण 
    भाजपा के शंकर सिंह रावत ने बनाई बढ़त 3522 मतों से हुए आगे 
    ब्यावर से भाजपा के शंकर सिंह रावत की जीत लगभग तय. 

    रेवदर विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल कोली की हुई जीत.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जयपुर-कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल जीते. 
    जीत की खबर मिलते ही रो पड़े हंसराज पटेल 
    बीजेपी के हंसराज पटेल ने 315 मतों से की जीत हासिल.
     

    थानागाजी से कांग्रेस के कांति मीणा 1000 वोटों से जीते
    झालावाड़-मनोहरथाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद जीते 
    निर्दलीय प्रत्याक्षी कैलाश मीणा को 24865 मतों से हराया 
    कांग्रेस प्रत्याक्षी तीसरे नंबर पर रहा.
     

    कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे वॉर रूम 
    सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा, हुड्डा, वासनिक, डोटासरा और प्रमोद तिवारी भी है मौजूद.

  • Rajasthan Election Live Result: जयपुर-झोटवाड़ा में मिला भाजपा का कमल कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की जीत 
    जीत के बाद राठौड़ के घर पर उम्र कार्यकर्ताओं का सैलाब 
    राज्यवर्धन सिंह राठौड़ निकले बीजेपी कार्यालय के लिए 
    कुछ देर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचेंगे राज्यवर्धन सिंह राठौड़.
     
    सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 15 राउंड 
    भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा 21,000 वोटों से आगे.
     
    चित्तौड़गढ़: बेगूं सीट से भाजपा के सुरेश धाकड़ को 39195 वोट से मिल रही जोरदार लीड 
    निम्बाहेड़ा में भाजपा के श्रीचंद कृपलानी 4023 वोट से आगे
     कपासन सीट से भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 10309 वोट से आगे 
    बड़ी सादड़ी भाजपा के गौतम 6662 वोट से आगे.
     
    सीकर 
    लक्ष्मणगढ़ से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा 19 राउंड बाद 15490 वोट से आगे.
     
    गुड़ामालानी से भाजपा के केके बिश्नोई जीते.
     
    खींवसर विधानसभा से हनुमान बेनीवाल 15 राउंड में 4300 मतों से आगे.
    डेगाना विधानसभा से अजय सिंह किलक विजय .
    जयपुर-कोटपूतली से भाजपा के हंसराज पटेल जीते, जीत की खबर मिलते ही रो पड़े हंसराज पटेल.
     
    कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल 2641 वोट से जीते अधिकृत घोषणा.
  • Rajasthan Election Voting Result 2023: बीजेपी कर रही जश्न की तैयारियां.
    दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी.
     केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर पहुंचे बीजेपी मुख्यालय शाम 5 बजे से होगा जश्न.
  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: नाथद्वारा का 18वां राउंड, 
    कांग्रेस के डॉक्टर सीपी जोशी को मिले 78371 वोट
    भाजपा के विश्वराज सिंह को मिले 85717 वोट.
     
    करौली- टोडाभीम से कांग्रेस के घनश्याम मेहर जीते
    जोधपुर शहर से भाजपा की जीत तय, लास्ट राउंड में अतुल भंसाली 13440 मतों से आगे.
  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: सिरोही विधानसभा का 14वां राउंड पूरा
    भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 80848 मत 
    कांग्रेस के संयम लोढा को मिले 56898 मत 
    भाजपा के ओटाराम देवासी 23950 मतों से चल रहे हैं आगे.

    मकराना विधानसभा 15वां राउंड 
    कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन गैसावत 13467 मतों से आगे.
     

    भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी हुए विजय
    कांग्रेस के रूपाराम को 18715 वोटों से हराया 
    छोटूसिंह भाटी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ मना रहे हैं जश्न.
     

    सीकर खंडेला से भाजपा के सुभाष मील चुनाव जीते.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बीकानेर कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी जीते. 
    35 हज़ार से अधिक मतों से जीत
    कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के पोते हैं अंशुमान सिंह
    कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री भंवर सिंह भाटी को हराया.
     

    डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा: भाजपा के शंकरलाल डेचा ने दर्ज की जीत.

    अनूपगढ़ विधानसभा से विजेता कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक.
     

    सादुलशहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय 
    प्रत्याशी गुरवीर सिंह 14707 मतों से विजय, 
    दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी ओम बिश्नोई 
    समर्थक गुलाल उड़ाकर और पटाखे चलाकर मना रहे हैं जश्न.

    सांगानेर में 18 राउंड पूरे
    भाजपा के भजनलाल शर्मा जीते 
    अब तक 43469 वोट से हैं आगे 
    कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज की हुई हार.
     

    झालावाड़:
    झालरापाटन वसुंधरा राजे (बीजेपी) जीती 
    डग से कालूराम मेघवाल (बीजेपी) जीते 
    मनोहरथाना से गोविंद प्रसाद (बीजेपी) जीते.

  • सिरोही रेवदर विधानसभा का 18वां राउंड पूरा 
    भाजपा से जगसीराम कोली को मिले 74876 मत 
    कांग्रेस से मोतीलाल कोली को मिले 72323 मत 
    भाजपा जगसीराम कोली 2553 मतों से चल रहे हैं आगे.

  • Rajasthan Election Live Result: हिंडोली में कांग्रेस के अशोक चादना 22000 से आगे 
    बूंदी सीट से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा 13000 वोट से आगे.
     

    तारानगर सीट पर नरेंद्र बुडानिया 8167 वोटों से आगे चल रहे हैं
    राजेंद्र राठौड़ मतगणना स्थल से बाहर निकले 
    12 राउंड कंपलीट , 7 राउंड बाकी.
     

    पोकरण राउंड -12 
    भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी 21735 वोटों से आगे.
     

    पीपल्दा 17वें राउंड कांग्रेस के चेतन पटेल 18000 मतों से आगे
    सांचौर 14वें राउंड तक 3746 वोट से मंत्री सुखराम बिश्नोई आगे.

    कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र
    16वां राउंड में कांग्रेस के राजेंद्र यादव आगे 
    राजेंद्र यादव को मिले 59094 
    बीजेपी के हंसराज को मिले 53058
    कांग्रेस 6030 से चल रहीं है आगे.

     

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने जीत की हासिल 
    भाजपा प्रत्याशी पूराराम चौधरी को 1029 मतों से दी मात. तीसरी बार भीनमाल से बने विधायक.

    बीजेपी के तीन में से दो भगवाधारी जीते. 
    तीसरी सीट पोकरण पर भी महंत प्रतापपुरी आगे 
    तिजारा से बाबा बालकनाथ जीते 
    हवामहल से स्वामी बालमुकुंद आचार्य जीते.

  • आमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा जीते.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान की जीत लगभग तय 
    आदर्श नगर में मतगणना के 16 राउंड पूरे
     24147 वोट से कांग्रेस के रफीक खान आगे.
     

    सांगानेर में 16 राउंड पूरे
    37347 मतों से बीजेपी के भजनलाल शर्मा आगे.
     

    बसेड़ी विधानसभा से को कांग्रेस से संजय जाटव जीते.

  • Banswara विधानसभा से 15 राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे.

     

     

  • हिंडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की अनीता जाटव जीतीं.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी जीती. .

    जैसलमेर से बड़ी खबर 
    भाजपा प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी हुए विजय 
    18235 वोटों से हुए विजय 
    आधिकारिक घोषणा होनी है बाकी, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
     

    जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा में 15 राउंड पूरे
    कांग्रेस के रफीक खान करीब 27300 वोट से आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ की हुई जीत.

    झोटवाड़ा के 23 राउंड पूरे, 
    भाजपा ने जीत की दर्ज भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव जीते 
    भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 1 लाख 46 हजार 440 वोट 
    कांग्रेस के अभिषेक को मिले 96 हजार 55 वोट.

  • Rajasthan Election Result 2023 live: दूदू विधानसभा में EVM की काउंटिंग पूरी 
    भाजपा के प्रेमचंद बैरवा जीते 
    EVM से उन्हें 114926 वोट मिले 
    कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 79627 वोट मिले 
    नागर से 35299 वोट ज्यादा मिले बैरवा को.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बांसवाड़ा विधानसभा से 15 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे. 
    बागीदौरा विधानसभा से 13 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 19897 वोटों से आगे 
    कुशलगढ़ विधानसभा से 14 राउंड मे कांग्रेस की रमिला खड़िया 2655 वोटों से आगे
     घाटोल विधानसभा से 18 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 3255 वोटों से आगे 
    गढ़ी सीट मे 9 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 6668 वोटों से आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: बांसवाड़ा विधानसभा से 15 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 463 वोटों से आगे. 
    बागीदौरा विधानसभा से 13 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 19897 वोटों से आगे 
    कुशलगढ़ विधानसभा से 14 राउंड मे कांग्रेस की रमिला खड़िया 2655 वोटों से आगे
     घाटोल विधानसभा से 18 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 3255 वोटों से आगे 
    गढ़ी सीट मे 9 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 6668 वोटों से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: करौली 
    हिण्डौन से कांग्रेस की अनीता जाटव जीती,
    रानीवाड़ा से कांग्रेस के रतन देवासी जीते.

    जिला डूंगरपुर- विधानसभा चौरासी से बीएपी प्रत्याशी राजकुमार जीते
    बगरू से भाजपा के कैलाश वर्मा जीते
    अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल जीते
    जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा जीते.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: नवलगढ़ : बीजेपी को 22331 वोटों की लीड, 19 राउंड हुए पूरे  
    आदर्श नगर में रफीक खान 33032 वोट से आगे
    कांग्रेस के रफीक खान को मिले 80446 वोट. 12 राउंड हुए पूरे
    भाजपा के रवि नैय्यर को 47434 वोट मिले 
    खींवसर विधानसभा दसवें राउंड में हनुमान बेनीवाल 10000 मतों से आगे.
  • नवलगढ़ : 16वें राउंड की गिनती हुई पूरी 

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: जोधपुर के भोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बरवड़ 13वें राउंड में 12883 मतों से आगे 

    ओसियां से भाजपा के भेराराम सियोल 14वे राउंड में 1858 मतों से आगे 
    बिलाड़ा से भाजपा के अर्जुन लाल गर्ग 15 वे राउंड में 2668 मतों से आगे.
     

    विद्याधर नगर से दीयाकुमारी बीजेपी जीती. 
    झालरापाटन से बीजेपी के प्रत्याशी वसुंधरा राजे जीते 
    विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ जीते 
    पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की हुई जीत 
    अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते 
    बहरोड से भाजपा के डॉक्टर जसवंत यादव जीते 
    दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीते 
    किशनपोल सीट कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी जीते 
    चौरासी से BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीते.
     

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा CM हाउस पहुंचे
     रंधावा भी हाउस में मौजूद है.

  • Rajasthan assembly election Result: झालरापाटन से वसुंधरा राजे की जीत हुई. राजेन्द्र राठौड़ मत गणना स्थल से निकले. राठौड़ तारानगर से लगातार पीछे चल रहे थे. लोहिया कॉलेज के मुख्य द्वार से निकले. भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला के साथ हुए रवाना.

  • Rajasthan Election Live Result: चौहटन 10 राउंड में 1759 पदमाराम आगे 
    झालावाड़ डग विधानसभा सीट से 13 राउंड बाद भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल 8671 मतों से आगे.
     

    शाहपुरा 
    शुरुआती रुझानों के बाद से ही शाहपुरा में भाजपा ने जश्न मनाना किया शुरू 
    7 वे राउंड मै भी भाजपा के लालाराम बेरवा ने बना रखी है बढ़त 
    30,000 मतों से चल रहे हैं आगे कांग्रेस के नरेंद्र रेगर व निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल चल रहे हैं पीछे
    कस्बे में जगह जगह पर बाटी जा रही हैं मिठाइयां.
     

    जयपुर बगरू में भाजपा के कैलाश वर्मा 34 हजार 247 वोट से आगे 
    भाजपा के कैलाश वर्मा को मिले 80 हजार 666 वोट 
    गंगादेवी को मिले 46 हजार 419 वोट.
     

    अनूपगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक के समर्थकों में खुशी 
    नायक के समर्थक भारी मतों से जीत का कर रहे हैं दावा 
    कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक 31308 वोटों से चल रही है आगे 
    भादरा में 12 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी 955 मतों से आगे 
    पीलीबंगा में कांग्रेस प्रत्याशी 9 राउंड के बाद 33372 मतों से आगे 
    झालावाड़ मनोहरथाना विधानसभा सीट से 18 राउंड बाद भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद 11832 मतों से आगे.
     

    झुंझुनूं बूथ संख्या 172 की ईवीएम खराब हुई 
    करीब दो घंटे से खराब है ईवीएम. 
    तकनीकी विशेषज्ञ लगे हैं ठीक करने में 
    इस मशीन को छोड़ अन्य मशीनों की गिनती जारी.

    पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया 13166 मतों से जीत.
     

    दौसा के बांदीकुई से 12 राउंड में भाजपा के भगचंद टाकड़ा 7818 वोट से आगे.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जमवारामगढ़ से बीजेपी की जीत तय 
    15वें राउंड के बाद बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा 28,470 वोटों से आगे.

    सिरोही विधानसभा का 10वां राउंड पूरा
    भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 54794 मत
    काग्रेस के संयम लोढा को मिले 42531 मत
    भाजपा के ओटाराम देवासी 12263 मतों से चल रहे हैं आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते.

    नवलगढ़ : डॉ. राजकुमार शर्मा 17264 वोटों से पीछे 
    नवलगढ़ में 15 राउंड की गिनती हुई पूरी, 
    डॉ. राजकुमार शर्मा कांग्रेस 17264 वोटों से पीछे
    विक्रम जाखल बीजेपी 77325 
     कांग्रेस डॉ. राजकुमार शर्मा 60061.
     

    झुंझुनूं में 17 राउंड की गिनती पूरी 
    कांग्रेस 22787 वोटों से आगे
    कांग्रेस 60795, 
    बीजेपी बबलू चौधरी 38008 
    निर्दलीय राजेंद्र भांबू 29227.
     

    जयपुर दूदू को जिला बनाने के बाद भी नहीं जीत पाए बाबूलाल नागर.
    भाजपा के प्रेमचन्द बैरवा ने दूदू में की जीत दर्ज बीच काउंटिंग में ही रवाना हो गए थे बाबूलाल नागर.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: अलवर से भाजपा के संजय शर्मा जीते.

    नवलगढ़ : डॉ. राजकुमार शर्मा 17264 वोटों से पीछे 
    नवलगढ़ में 15 राउंड की गिनती हुई पूरी, 
    डॉ. राजकुमार शर्मा कांग्रेस 17264 वोटों से पीछे
    विक्रम जाखल बीजेपी 77325 
     कांग्रेस डॉ. राजकुमार शर्मा 60061.
     

    झुंझुनूं में 17 राउंड की गिनती पूरी 
    कांग्रेस 22787 वोटों से आगे
    कांग्रेस 60795, 
    बीजेपी बबलू चौधरी 38008 
    निर्दलीय राजेंद्र भांबू 29227.
     

    जयपुर दूदू को जिला बनाने के बाद भी नहीं जीत पाए बाबूलाल नागर.
    भाजपा के प्रेमचन्द बैरवा ने दूदू में की जीत दर्ज बीच काउंटिंग में ही रवाना हो गए थे बाबूलाल नागर.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: अजमेर दक्षिण 10 राउंड बाद कांग्रेस की द्रोपदी कोली 563 वोटों से आगे.

    बूंदी 
    हिंडोली विधानसभा के 8 वे राउंड में कांग्रेस के अशोक चांदना 14400 वोटो से आगे 
    केशोरायपाटन के 13 वे राउंड के बाद कांग्रेस के सी एल प्रेमी 10812 मतों से आगे 
    बूंदी विधानसभा में 12 वे राउंड के बाद कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा 10,000 से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बांसवाड़ा विधानसभा से 10 राउंड में भाजपा के धनसिंह रावत 3657 वोटों से आगे.
    बागीदौरा विधानसभा से 9 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 13541 वोटों से आगे, 
    कुशलगढ़ विधानसभा से 8 राउंड में भाजपा के भीमाभाई डामोर 228 वोटों से आगे, 
    घाटोल विधानसभा से 12 राउंड में कांग्रेस…

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: 
    बारां 11962 मतों से भाजपा के राधेश्याम बैरवा आगे 
    किशनगंज- 7221 मतों से भाजपा के ललित मीणा आगे
    छबड़ा 2664 मतों से भाजपा प्रताप सिंह सिंघवी आगे
    अंता 1131 मतों से काग्रेंस के प्रमोद जैन भाया आगे.

  • दूदू से BJP के प्रेम बैरवा जीते, 17वें राउंड तक 31616 वोट की बढ़त.

  • चुनावी रुझानों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया ट्वीट

  • Rajasthan assembly election Result: जालौर में ग्यारहवां राउंड के बाद आहोर विधानसभा की स्थिति. 
    भाजपा प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित को मिले 36511 मत,
    कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी को मिले 35288 मत
    भाजपा प्रत्याशी 1223 मतों से आगे.
     

    बांसवाड़ा विधानसभा से 10 राउंड मे भाजपा के धनसिंह रावत 3657 वोटो से आगे
    बागीदौरा विधानसभा से 9 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 13541 वोटो से आगे 
    कुशलगढ़ विधानसभा से 8 राउंड मे भाजपा के भीमाभाई डामोर 228 वोटो से आगे 
    घाटोल विधानसभा से 12 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 1846 वोटो से आगे 
    गढ़ी सीट में 6 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 5660 वोटो से आगे

  • हनुमान बेनीवाल चौथे राउंड में 400 मतों से आगे.

  • Rajasthan Election Live Result: दूदू से भाजपा के प्रेम बैरवा जीते. 
    17वें राउंड तक 31616 वोट की बढ़त 
    बैरवा को 17वें राउंड तक मिले 101145 वोट 
    कांग्रेस के बाबूलाल नागर को मिले 69529 वोट.

    दसवां राउंड के बाद जालोर विधानसभा की स्थिति भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग को 34937 मत
    कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल को 24953 मत 
    भाजपा प्रत्याशी 9984 मतों से आगे.

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: बाड़ी विधानसभा से 7वें राउंड तक गिर्राज सिंह मलिंगा 7547 वोटो से पीछे.

    बीजेपी 11 राउंड तक आगे खेतड़ी
    बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 6522 वोटों से आगे
    धर्मपाल गुर्जर बीजेपी 36707, 
    मनोज घुमरिया बीएसपी 30185
    मनीषा गुर्जर कांग्रेस 15240.

     

    बारां
    10057 मतों से भाजपा आगे 
    किशनगंज- 4501 मतों से भाजपा के ललित मीणा आगे
    छबड़ा 4485 मतों से भाजपा प्रताप सिंह सिंघवी आगे
    अंता 3568 मतों से काग्रेंस के प्रमोद जैन भाया आगे.
     

    सिरोही
    पिंडवाड़ा आबू विधानसभा की 16वां राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया की जीत हुई पक्की.
     

    पिलानी : पिलानी में 11 राउंड की गिनती हुई पूरी 
    पिलानी में 11 राउंड तक कांग्रेस 5202 वोटों से आगे, कांग्रेस 31912, बीजेपी 26710, ​कैलाश निर्दलीय 17412.

    बांसवाड़ा विधानसभा से 8 राउंड मे कांग्रेस के अर्जुन बामनिया 1775 वोटो से आगे 
    बागीदौरा विधानसभा से 7 राउंड में कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालविया 10930 वोटो से आगे 
    कुशलगढ़ विधानसभा से 7 राउंड मे कांग्रेस की रमिला खड़िया 1575 वोटो से आगे 
    घाटोल विधानसभा से11 राउंड मे कांग्रेस के नानालाल निनामा 2070 वोटो से आगे 
    गढ़ी सीट मे 5 राउंड मे भाजपा प्रत्याशी कैलाश मीणा 4489 वोटो से आगे.
     

    दौसा के बांदीकुई से भाजपा के भागचंद टाकडा 4331 से निकले आगे 
    जयपुर बगरू में 9 राउंड में भाजपा के कैलाश वर्मा आगे 
    कैलाश वर्मा को मिले 60 हजार 837 वोट गंगादेवी को मिले 33 हजार 636 वोट भाजपा के कैलाश वर्मा 27 हजार 201वोटों से आगे

    दौसा के महवा से भाजपा के राजेन्द्र मीणा 1915 से आगे 
    शाहपुरा विधानसभा सीट का 10वां राउंड पूरा, कांग्रेस के मनीष यादव 29000 वोटों से आगे.

  • रुझानों के बीच बीजेपी की दीया कुमारी ने मंदिर में की पूजा 

     

     

  • राजस्थान में चुनाव परिणाम LIVE

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: बारां 
    अंता से भाजपा के कवरंवाल मीणा 959 मतों से आगे 
    छबड़ा से भाजपा के प्रताप सिंह 3219 मतों से आगे 
    बारां-अटरू से भाजपा के राधेश्याम 10057 मतों से आगे 
    किशनगंज से भाजपा के ललित 3136 मतों से आगे.

    हनुमान बेनीवाल पांचवे राउंड में आगे 2000 मतों से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: आठवें राउंड तक 10167 वोटों की कांग्रेस को लीड सूरजगढ़. 
    आठवें राउंड तक कांग्रेस के श्रवण कुमार को 10167 वोटों की लीड, 
    कांग्रेस श्रवण कुमार को 37451 
    बीजेपी की संतोष अहलावत को 27284 वोट.

    बारां 
    अंता से भाजपा के कवरंवाल मीणा 242 मतों से आगे 
    छबड़ा से भाजपा के प्रताप सिंह 3219 मतों से आगे 
    बारां-अटरू से भाजपा के राधेश्याम 9574 मतों से आगे 
    किशनगंज से भाजपा के ललित 3136 मतों से आगे.

    जयपुर 
    झोटवाड़ा से 11 राउंड में कांग्रेस आगे 
    अब कांग्रेस की लीड होती जा रही कम कांग्रेस के अभिषेक को मिले 56 हजार 511 वोट 
    भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 55 हजार 858 वोट.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: दूदू से प्रेमचंद बैरवा जीते.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023:
    नौ राउंड की गिनती हुई पूरी मंडावा : 
    मंडावा में नौ राउंड की गिनती तक कांग्रेस 8864 वोटों से आगे
    कांग्रेस की रीटा चौधरी 45758
    भाजपा के नरेंद्र कुमार को 36894.

  • Rajasthan Election Live Result:
    डीग-कुम्हेर से कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह 11 वे राउंड में 4969 वोट से आगे.

    चित्तौड़गढ़ सीट से 9 वें राउंड में निर्दलीय चंद्रभान सिंह 2443 वोट से आगे, 

    निम्बाहेड़ा छठे राउंड में भाजपा के श्रीचंद कृपलानी 3009 वोट से आगे, 

    बेगूं सीट से सातवें राउंड में भाजपा के सुरेश धाकड़ 15626 वोट से आगे 

    कपासन सीट से छटे राउंड में भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 4668 वोट से आगे, 

    बड़ी सादड़ी पांचवें राउंड में कांग्रेस के बद्रीलाल जाट 510 वोट से आगे.

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: उदयपुरवाटी : छह राउंड के बाद भी बीजेपी आगे उदयपुरवाटी : छह राउंड के बाद भी बीजेपी 4456 वोटों से आगे, बीजेपी 21499, शिव सेना राजेंद्र गुढ़ा 17043, बीजेपी 10345

     

    भीलवाड़ा विधानसभा राउंड 6 अशोक कोठारी (निर्दलीय) - 694 से आगे 

    आसींद विधानसभा राउंड 5 जब्बर सिंह सांखला (भाजपा) - 3665 से आगे 

    जहाजपुर विधानसभा राउंड 7 गोपीचंद मीणा (भाजपा) - 9846 आगे

    शाहपुरा विधानसभा राउंड 6 लाला राम बैरवा (भाजपा) - 21695 से आगे 

    सहाड़ा विधानसभा राउंड 5 लादू लाल पितलिया (भाजपा) - 15435 आगे 

    मांडलगढ़ विधानसभा राउंड 3 गोपाल खंडेलवाल (भाजपा) - 6145 आगे 

    मांडल विधानसभा राउंड 5 उदय लाल भड़ाना (भाजपा) - 7292 से आगे

    कोटा दक्षिण आठवें राउंड में कांग्रेस किनराखी गौतम 2800 वोटों से आगे.

    जयपुर: मालवीय नगर से 5 राउंड में भाजपा आगे भाजपा के कालीचरण सराफ को 23 हजार 901 वोट मिले. कांग्रेस के अर्चना शर्मा 14 हजार 178 वोट मिले

    झुंझुनूं : 11वां राउंड पूरी, कांग्रेस की बढत जारी. झुंझुनूं विधानसभा में कांग्रेस को 40470, निर्दलीय भांबू 24029, बीजेपी बबलू 20516, ओला को 16441 वोटों की लीड

    सूरजगढ़ : 8517 की लीड कांग्रेस को सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में सातवां राउंड पूरा, कांग्रेस की लीड बढकर 8517 तक पहुंची, कांग्रेस 32514, बीजेपी 23997

    अशोक गहलोत 8452 आगे. गोविन्द सिंह डोटासरा 4395 आगे. सुभाष गर्ग 2034 पीछे प्रताप सिंह 5600 पीछे. सीपी जोशी पीछे.

     

    आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान 20819 वोट से आगे. रफीक खान को 37843 वोट मिले. भाजपा के रवि नैय्यर को 17024 वोट मिले. 649 वोट से राज्यवर्धन सिंह ने बढ़ाई बढ़त.

     

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1177 वोटों से आगे.

    कोटा उत्तर से कांग्रेस के शान्ती धारीवाल 1800 वोटों से आगे.

  • रुझानों में लगातार बीजेपी आगे

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारी शाम 5 बजे से होगा जीत का जश्न शाम 6 बजे पीएम मोदी आयेंगे बीजेपी मुख्यालय. इंडिया गठबंधन की बैठक 6 दिसम्बर को दिल्ली में.

    निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 100 सीट पर रुझानों में आगे, कांग्रेस 73, भारत आदिवासी पार्टी 4 सीट, बसपा 3 सीट और सीपीएम के दो सीट आगे वही 9 सीटों पर निर्दलीय चल रहे हैं आगे.

    सीकर धोद विधानसभा से भाजपा के गोवर्धन वर्मा 9048 मतों से 6 वे राउंड में आगे 
    चित्तौड़गढ़ सीट से आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह 1175 वोट से आगे 
    बड़ी सादड़ी से चौथे राउंड में कांग्रेस के बद्रीलाल जाट 540 वोट से आगे, 
    सीकर दातारामगढ़ विधानसभा से भाजपा के गजानंद कुमावत 278 मतों से छठवें राउंड में आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: जयपुर झोटवाड़ा से 9 राउंड में कांग्रेस आगे अब कांग्रेस की लीड होती जा रही कम कांग्रेस के अभिषेक को मिले 46 हजार 615 वोट. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 45 हजार 677 वोट.
     
    अलवर ग्रामीण से 4 राउंड कांग्रेस के टीकाराम जूली23267 बीजेपी के जयराम जाटव 15 419.
     
    चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ सीट से छटे राउंड में निर्दलीय चंद्रभान सिंह 649 से आगे निम्बाहेडा सीट से पांचवें राउंड में भाजपा के श्रीचंद कृपलानी 1044 वोटों से आगे, 
    बेगूं सीट से चौथे राउंड में भाजपा के सुरेश धाकड़ 8213 वोट से आगे, 
    कपासन सीट से चौथे राउंड में भाजपा के अर्जुनलाल जिनगर 3819 से आगे, 
    बड़ी सादड़ी चौथे राउंड में कांग्रेस के बद्रीलाल जाता 540 वोट से आगे 
     
    करौली विधानसभा तीसरा राउंड, भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर 412 मतों से आगे, 
    हिंडौन में पांचवे राउंड कांग्रेस की अनीता जाटव 8633 मत से आगे, 
     
    अलवर शहर से 6 राउंड 
    अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा 29931 
    कांग्रेस के अजय अग्रवाल 24846
     
    अजमेर उत्तर से भाजपा के वासुदेव देवनानी 320 वोटो से आगे अजमेर दक्षिण 
    विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी पांचवें राउंड में जोधपुर के ओसियां से भाजपा के प्रत्याशी भैराराम सियोल 307 मतों से आगे 
    से भाजपा की अनीता भदेल 904 वोटो से पीछे 
    विद्याधर नगर विधानसभा के 6 राउंड पूरे। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी को 8737 मिले मत कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 3705 मिले मत
     
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9503 वोटो से आगे 
    सवाई माधोपुर किरोड़ी लाल मीणा 569 वोटो से आगे
     
    उदयपुरवाटी : पांचवें राउंड की गिनती, बीजेपी आगे उदयपुरवाटी : पांचवें राउंड तक बीजेपी 2593 वोटों से आगे, राजेंद्र गुढ़ा 14162, कांग्रेस 9076 
     
    बांसवाड़ा सीट से चौथे राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 4022 वोट से आगे  
     
    Jalore पांच राउंड के बाद जालोर विधानसभा की स्थिति भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग को 16038 मत कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल को 13692 मत भाजपा प्रत्याशी 2346 मतों से आगे 
     
    पिलानी : आठवें राउंड की गिनती पूरी पिलानी : कांग्रेस 5163 वोटों से आगे, कांग्रेस 22173, बीजेपी 17010, निर्दलीय कैलाश 10648.
     
    झुंझुनूं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा फंसे त्रिकोणीय संघर्ष में हर राउंड में पीछे चल रहे है गुढ़ा अब तक 2593 वोटों से बीजेपी से चल रहे है पीछे उदयपुरवाटी विधानसभा से लड़ रहे है चुनाव कांग्रेस के भगवानाराम है तीसरे नंबर पर.
     
    दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारी शाम 5 बजे से होगा जीत का जश्न शाम 6 बजे पीएम मोदी आयेंगे बीजेपी मुख्यालय.
  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: जयपुर झोटवाड़ा से 8 राउंड में कांग्रेस आगे. 
    कांग्रेस के अभिषेक को मिले 42 हजार 402 वोट. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 38 हजार 283 वोट.
    भरतपुर से 6 ठवे राउंड में आरएलडी प्रत्याशी सुभाष गर्ग 985 वोट से आगे 
    कुल चार राउंड मे हनुमानगढ़ बीजेपी के अमित सहू 928 वोट निर्दलीय गणेश बंसल से आगे.

     

    जालोर: तीसरा राउण्ड भीनमाल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी समरजीत सिंह 3001 वोटों से आगे 
    बांसवाड़ा कुशलगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी भीमाभाई डामोर दुसरे राउंड में 406 वोट से आगे 
    कामां से चौथे राउंड में निर्दलीय मुख्तयार 2000 वोट से आगे 
    कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल पांचवे राउंड में 7400 से आगे 
    कोटा दक्षिण से राखी गौतम तीसरे राउंड के बाद 3100 वोट से आगे 
    पीपल्दा से चेतन पटेल 1030 वोट से आगे 
    रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर 7600 से आगे
     सांगोद से भाजपा के हीरालाल नागर 1300 वोट से आगे 
    लाडपुरा से भाजपा प्रत्याशी 8000 वोट से आगे

    झुंझुनूं : आठ राउंड की गिनती पूरी 
    आठ राउंड तक 13708 वोटों से कांग्रेस आगे, 
    कांग्रेस 31918, निर्दलीय राजेंद्र भांबू 18210, बीजेपी 13429

    उदयपुरवाटी : चौथे राउंड की गिनती हुई पूरी उदयपुरवाटी : चौथे राउंड तक बीजेपी 2747 वोटों से आगे, बीजेपी 13930, शिव सेना 11183, कांग्रेस 7737 

    जयपुर: दूदू में 8 राउंड के बाद 12237 की बढ़त। भाजपा के प्रेमचंद बैरवा ने बनाई बढ़त। बैरवा को अब तक 45534 वोट मिले। कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 33297 वोट मिले. 

    पिलानी : छह राउंड में भी कांग्रेस आगे पिलानी : कांग्रेस के पितराम काला 5567 वोटों से आगे, पितराम काला 19783, बीजेपी 14216, निर्दलीय कैलाश 8578

    जयपुर 
    भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल मतगणना में शुरुआती रुझानों बढ़त पर बीजेपी में उत्साह 
    बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ले रहे हैं फीडबैक काउंटिंग पर नजर,
    सिंह हर जिले से ले रहे हैं फीडबैक. 
    बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता प्रदेश कार्यालय में हैं मौजूद.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: सीएम अशोक गहलोत 9200 वोटो से आगे.

    बगरू विधानसभा क्षेत्र में तीन राउंड में भाजपा आगे. भाजपा प्रत्याशी 10 हजार 775 वोटों की बढ़त. कांग्रेस की गंगा देवी को मिले 10 हजार 846. कैलाश वर्मा को मिले कैलाश वर्मा को मिले 21621.

    विद्याधर नगर विधानसभा के 4 राउंड पूरे. भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी को मिले 7159 मत. कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को मिले 4299 मत.

    रानीवाड़ा 6 राउंड पूरे. 7109 वोट से कांग्रेस के रतन देवासी आगे.

    शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव 18000 से आगे.

    मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से पांचवा राउंड कांग्रेस के ललित यादव 27875 बीजेपी के मनजीत चौधरी 18031.

    पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का सातवां राउंड समाप्त, बीजेपी के समाराम गरासिया 7278 वोट से आगे. कांग्रेस के लीलाराम गरासिया - 21787 बीजेपी के समाराम गरासिया - 29065 बाप के मेघाराम गरासिया 9075, Nota 1044.

    पोकरण का दूसरा राउंड- भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी को 4628 मिले मत. भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी 980 मतो से आगे.

    बांसवाड़ा बागीदौरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत मालविया तीसरे राउंड में 5060 वोट से आगे

     जयपुर विदयाधर नगर से भाजपा की दिया कुमारी आगे. 12 हजार की दिया कुमारी कर रही लीड

     थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से 2 राउंड बीजेपी के हेमसिंह भड़ाना 9077 कांग्रेस के कांतिलाल मीणा 7434.

  • Rajasthan Election Live Result: बसेड़ी विधानसभा से सुखराम कोली बीजेपी 800 से आगे.
    अनूपगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिमला नायक 8510 वोटों से चल रही आगे 
    सिरोही सिरोही विधानसभा क्षेत्र का तीसरा राउंड पूरा भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 15158 मत, कांग्रेस के संयम लोढ़ा को मिले 11315 मत भाजपा के ओटाराम देवासी 3843 मतों से आगे 
    उदयपुर खेरवाड़ा में बीटीपी के प्रवीण कुमार परमार 244 वोट से आगे.

     

  • Rajasthan assembly election Result: हवामहल से 5 राउंड में कांग्रेस आगे कांग्रेस के RR तिवाड़ी को मिले 28 हजार 632 वोट. बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य को मिले 16 हजार 823 वोट.
    चौमूं से कॉंग्रेस की शिखा मील 1516 से आगे पांच राउंड पूरे. 
    जिला डूंगरपुर चौरासी विधानसभा सीट बीएपी के राजकुमार रोत लगातार बना रहे बढ़त 7 राउंड तक 28 हजार 372 मतों से चल रहे आगे 
    नदबई से 4 राउंड में भाजपा के जगत सिंह 5600 वोट से आगे.
    सांचौर के चार राउंड पूरे. मंत्री सुखराम बिश्नोई 438 वोट से पीछे निर्दलीय जीवाराम चौधरी आगे.
    श्रीगंगानगर से बीजेपी के जयदीप बिहानी 4208 वोटों से आगे 
     धौलपुर तीसरा राउंड बीएसपी से रीतेश शर्मा 376 से आगे कांग्रेस की शोभारानी पीछे 
    चौहटन पदमाराम मेगवाल तीसरा राउंड में 134 वोट से आगे 
    मालवीय नगर सीट की मतगणना चौथे राउंड तक 9 हज़ार 23 वोट से भाजपा के कालीचरण सराफ आगे 
    हॉट सीट सीकर लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा चौथे राउंड में 2800 मतों से आगे.
    अलवर शहर से संजय शर्मा चौथे राउंड तक 4000 से आगे 
    बानसूर से सकुल्ला रावत 3000 वोटों से आगे 
    रामगढ़ में कांग्रेस के जुबेर खान 6000 वोटों से आगे 
    किशनगढ़ बास से बीजेपी के रामहेत में 8000 वोटों से आगे 
    थानागाजी में मुकाबला बराबर कांग्रेस 37 वोटों से आगे
     तिजारा बीजेपी 16994 वोट से आगे 
    रामगढ़ में कांग्रेस के जुबेर खान 6000 वोटों से आगे किशनगढ़ बास से बीजेपी के रामहेत में 8000 वोटो से आगे 
    थानागाजी में मुकाबला बराबर कांग्रेस 37 वोटों से आगे 
    राजगढ़ से बीजेपी के बन्नाराम आगे.

     

  • सीकर के दातारामगढ़ विधानसभा से चौथे राउंड में भाजपा के गजानंद कुमावत आगे 2500 मतों से. 
    कांग्रेस के राजेंद्र यादव के 8906 व हंसराज पटेल के 11776 मत मिले... 
    गुड़ामालानी से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी 5299 वोटो से आगे 
    खंडार विधानसभा से तीसरे राउंड में भाजपा के जितेंद्र गोठवाल 27 11 मतों से आगे. 
    बाड़ी विधानसभा से बीजेपी से गिर्राज सिंह मलिंगा 1100 वोटो से पीछे.
    डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वेंद्र सिंह छठे राउंड में 3506 वोटो से आगे.

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: झुंझुनूं : छह राउंड की गिनती हुई पूरी झुंझुनूं 
    कांग्रेस को 12886 वोटों की बढत, कांग्रेस 26053, निर्दलीय राजेंद्र भांबू 13167, बीजेपी 8913 
    बगरू विधानसभा से बीजेपी आगे भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा दूसरे राउंड तक 7802 वोट से आगे 
    गंगा देवी को मिले कुल दो राउंड में 8599 वोट, कैलाश वर्मा को मिले कुल 16401 वोट 
     धौलपुर, राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की दूसरे राउंड की मतगणना,
     कांग्रेस के रोहित बोहरा 3301 वोट से आगे, 
     बहरोड़ जसवंत यादव 15363. कांग्रेस संजय यादव10422. निर्दलीय बलजीत 11477.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: डीडवाना विधानसभा से निर्दलीय युनूस खान 828 मतों से आगे दूसरे राऊंड में 
    6367 मतों से विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आगे
    लगातार तीसरी राउंड में भी दीया कुमारी आगे
    उदयपुर गोगुंदा विधानसभा से भाजपा के प्रताप भील 330 वोट से आगे, 
    झाडोल विधानसभा से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी 4494 वोट से आगे 
    खेरवाड़ा से बीजेपी के नानालाल अहारी 25 वोट से आगे 
    उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी के फूलसिंह मीणा 2516 वोट से आगे 
    उदयपुर शहर विधानसभा से ताराचन्द जैन 1365 वोट से आगे
    मावली विधानसभा से भाजपा के केजी पालीवाल 922 वोट से आगे, 
    वल्लभनगर विधानसभा से बीजेपी के उदयलाल डांगी 380 वोट से आगे, 
    सलूंबर विधानसभा से भारतीय आदिवासी वार्टी के जीतेश कुमार मीणा 522 वोट से आगे
    पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का छंठे राउंड समाप्त बीजेपी के समाराम गरासिया 6526 वोट से आगे 
    कांग्रेस के लीलाराम गरासिया - 18222 बीजेपी के समाराम गरासिया - 24750 बाप के मेघाराम गरासिया 8605, Nota 1143.

  • आज खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत की पेटी

  • चित्तौड़गढ़ हॉट सीट चौथे राउंड में निर्दलीय चन्द्रभान सिंह 1261 वोट से आगे. चंद्रभान सिंह को मिले 18513, दूसरे नंबर पर कांग्रेस: के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जाड़ावत को मिले को मिले 17252 वोट, भाजपा: के नरपत सिंह 3229 वोट के साथ लगातार तीसरे नंबर पर. बारां:  छबड़ा से भाजपा के प्रताप सिंह सिंघवी 843 मतों से आगे. किशनगंज: भाजपा ललित मीणा 2717 मतों से.आगे. बारां-अटरू भाजपा राधेश्याम बैरवा 1862 मतों से आगे. अंता भाजपा के कवरंवाल मीता 1235 मतों से.आगे. जिला डूंगरपुर चौरासी विधानसभा बीएपी के राजकुमार रोत 6 राउंड तक चल रहे आगे 22534 मतों से चल रहे आगे.

  • जोधपुर शहर से कांग्रेस की मनीषा पंवार 854 मत से आगे. जमवारामगढ़: भाजपा से महेंद्र पाल मीणा आगे , 947वोटो से आगे ,चौथे राउंड में. वैर में 5 वे राउंड में कांग्रेस के भजनलाल जाटव 1390 वोट से आगे. 
    खेतड़ी : खेतड़ी में चार राउंड पूरे, बीजेपी आगे खेतड़ी : खेतड़ी में चौथे राउंड तक बीजेपी 5830 वोटों से आगे, बीजेपी 15286, बसपा 9456, कांग्रेस 5850. करौली में दूसरे राउंड की मतगणना पूर्ण, भाजपा के दर्शन सिंह 1747 मतों से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: सिरोही रेवदर विधानसभा का चौथा राउंड पूरा भाजपा के जगसीराम कोली को मिले 18627. कांग्रेस के मोतीलाल कोली को मिले 13480 वोट. भाजपा से जगसीराम कोली 5147 मतों से आगे. जोधपुर-विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी, फलोदी से भाजपा के पब्बाराम विश्नोई 3019 मत से आगे, शहर विधानसभा से भाजपा के अतुल भन्साली 888 मत से आगे.  भोपालगढ से कॉंग्रेस की गीता बरवड़ 3349 मतों से आगे, ओसिया से काँग्रस की दिव्या मदेरणा 1018 मत से आगे, बिलाडा से भाजपा के अर्जुन गर्ग 1805 मत से आगे,  जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेन्द्रपाल मीणा आगे 4 राउंड के बाद 947 वोटों से आगे, उदयपुर भाजपा की बढ़त लगातर बनी हुई, 8 में से 7 पर भाजपा प्रत्याशी आगे, 1 पर बीएपी प्रत्यशी आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: अलवर 
    किशनगढ़ बास बीजेपी रामहेत 4345 से आगे.
    मुंडावर कांग्रेस के ललित यादव 6000 से आगे
    थानागाजी कांग्रेस 35 वोटो से आगे 
    कठूमर बीजेपी रमेश खींची 2 हजार से आगे 
    राजगढ़ बीजेपी बन्नराम 1000 वोट से आगे 
    बानसुर से कोंग्रेस की शकुंतला रावत 4000 वोट से आगे
    तिजारा बालकनाथ बीजेपी से 8000 वोट से आगे.

     

    जयपुर: आदर्श नगर में 3 राउंड के बाद रफीक खान 9356 वोट से आगे. कांग्रेस के रफीक खान को 20667 वोट मिले. भाजपा के रवि नैय्यर को 11311 वोट मिले.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी. जोधपुर के फलोदी से दूसरे राउंड में भाजपा की पब्बा राम बिश्नोई 3033 मतों से आगे. जयपुर बगरू से भाजपा से कैलाश वर्मा दूसरे राउंड में आगे. श्री गंगानगर जिले के रुझान रायसिंहनगर से कांग्रेस आगे सूरतगढ़ से कांग्रेस आगे. अनूपगढ़ से कांग्रेस आगे श्रीगंगानगर से बीजेपी आगे. सादुलशहर से बीजेपी आगे. सवाई माधोपुर विधानसभा सीट का पहला राउंड पूरा. सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के डॉक्टर किरोडी लाल मीणा 1177 मतों से आगे. बांसवाड़ा सीट से तीसरे राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 1983 वोट से आगे. जयपुर झोटवाड़ा से 6 राउंड में कांग्रेस आगे. कांग्रेस के अभिषेक को मिले 32 हजार 718 वोट. भाजपा के राज्यवर्धन सिंह मिले 23 हजार 388 वोट.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: बांसवाड़ा: घाटोल सीट के तीसरे राउंड में भारत आदिवासी पार्टी अशोक कुमार 303 वोट से आगे. गढ़ी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश मीणा 931 वोट से आगे. धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की दूसरे राउंड की मतगणना, बहुजन समाज पार्टी के रितेश शर्मा 1289 वोट से आगे. कुशलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया 703 वोट से आगे. झुंझुनूं : पांचवें राउंड में भी बृजेंद्र ओला आगे झुंझुनूं : पांचवें राउंड में कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 14155 वोटों से आगे, बृजेंद्र ओला 23582, राजेंद्र भांबू 9427, बबलू 6609. जयपुर कांग्रेस प्रत्याशियों की बढ़त के साथ बूस्ट होते कांग्रेस कार्यकर्ता. कांग्रेस प्रत्याशियों को आगे बढ़ते देख जयकारों से गूंजता पीसीसी. तालियों के गड़गड़ाहट के साथ लगाते हैं कांग्रेस के आला नेताओं की जयकारे. तीसरे राउंड में बीजेपी आगे नवलगढ़ : तीसरे राउंड में विक्रम जाखल 724 वोटों से आगे, विक्रम जाखल 13330, डॉ. राजकुमार शर्मा 12606. बांसवाड़ा सीट से तीसरे राउंड में कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामनिया 1983 वोट से आगे. 

     

  • Rajasthan assembly election Result: झुंझुनूं का चौथा राउंड, कांग्रेस की बढत बरकरार. झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 11195 से आगे, कांग्रेस को 18811, राजेंद्र भांबू 7616, बीजेपी 5465. सिरोही विधानसभा क्षेत्र का दूसरा राउंड पूरा भाजपा के ओटाराम देवासी को मिले 10026 मत,  ही कांग्रेस के संयम लोढ़ा को मिले 7507 मत. भाजपा के ओटाराम देवासी 2519 मतों से आगे. बांसवाड़ा बागीदौरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत मालविया दुसरे राउंड में 3419 वोट से आगे. मेड़ता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मणराम मेघवाल आगे 2168. बहरोड़ से भाजपा के जसवंत यादव 11244 बलजीत यादव 9024 कांग्रेस के संजय यादव 841 थानागाजी से भाजपा के हेमसिंह 4549 और कांग्रेस के कांति प्रसाद 4586 करीब 37 वोट से आगे कांति. दूदू में बढ़ता फासला. 6 राउंड के बाद बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा की 9013 वोट की बढ़त. बैरवा को अब तक मिले 34436 वोट. कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 25423 वोट.

     

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: विराटनगर से बीजेपी के कुलदीप धनकड़ तीसरे राउंड में भी आगे 2337 वोटों से आगे. बीकानेर से बड़ी खबर कांग्रेस के तीन बड़े क़द्दावर पीछे, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंदराम मेघवाल पीछे. डीडवाना कांग्रेस प्रत्याशी चेतन डूडी आगे. सूरजगढ़ : तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे सूरजगढ़ : तीसरे राउंड में 3072 वोटों से कांग्रेस के श्रवण कुमार आगे, कांग्रेस 13906, बीजेपी 10834. जयपुर विधाधर नगर में 4 राउंड पूरे भाजपा की दिया कुमारी चल रही आगे . कामां से निर्दलीय मुख्तयार आगे. दूसरे राउंड मे झालावाड़- झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे 10161 मतों से हुई आगे, रानीवाड़ा विधानसभा तीसरा राउंड पूरा कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी आगे. पिंडवाड़ा आबू विधानसभा में भाजपा लगातार आगे भाजपा के समाराम को मिले 16933 मत कांग्रेस के लीलाराम को मिले 14446 मत डीग-कुम्हेर से चौथे राउंड 1981 वोट से आगे.

     

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: पचपदरा से कांग्रेस के मदन प्रजापत 4177 वोटों से आगे. जयपुर: विराटनगर से बीजेपी के कुलदीप धनकड़ तीसरे राउंड में भी आगे 2337 वोटों से आगे. अलवर मुंडावर को कांग्रेस के ललित यादव 10618 बीजेपी के मनजीत चौधरी 7056 निर्दलीय अंजली यादव 240. Jodhpur विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी. जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बाबू सिंह राठौड़ 2726 मतों से आ.गे

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023:  रतनगढ़ 2 राउंड में कांग्रेस के पुसाराम गोदारा 4960 वोट आगे. काशीराम जयपुर- आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान 9081 वोट से आगे. Bharatpur बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय ऋतु बनावट दूसरे राउंड में 1500 वोट से आगे. अलवर की 11 विधानसभा सीटों में कांग्रेस - 5 और बीजेपी 5 अन्य को 1 सीटों पर बढ़त. जोधपुर विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी. जोधपुर के सरदारपुरा से तीसरे राउंड में अशोक गहलोत 5307 मतों से आगे. Anoopgarh: श्रीगंगानगर से भाजपा के जयदीप बिहानी आगे.

     

  • भरतपुर डीग-कुम्हेर से तीसरे राउंड में विश्वेन्द्र सिंह 3000 वोट से आगे. धौलपुर - राजाखेड़ा से बीजेपी आगे. बसेड़ी-कांग्रेस आगे. धौलपुर- बीएसपी आगे. बाड़ी- बीएसपी आगे. चित्तौड़गढ़ विधानसभा दूसरे राउंड के नतीज़े कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत 444 वोट से आगे... निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या दूसरे नंबर पर, भाजपा के नरपत सिंह राजवी तीसरे नंबर पर कांग्रेस: सुरेंद्र सिंह जाड़ावत 8701 निर्दलीय: चन्द्रभान सिंह आक्या 8257 भाजपा: नरपत सिंह राजवी 1133.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: नदबई से दूसरे राउंड में जगत सिंह 3000 वोट से आगे. बीकानेर पश्चिम दूसरे राउंड में बीजेपी 1884 वोट से आगे बीजेपी के जेठानंद को मिले 5623, कांग्रेस बीडी कल्ला को मिले 4917. सीकर प्रथम राउंड सीकर विधानसभा निर्दलीय ताराचंद =6164 कांग्रेस राजेंद्र पारीक =3324 भाजपा से रतन लाल जलधारी= 2316 निर्दलीय ताराचंद धायल प्रथम राउंड में आगे. Hanumangarh संगरिया कांग्रेस के अभिमन्यु पूनिया, बीजेपी से 2120 आगे. बाड़मेर से मेवाराम 600 वोट से आगे. Jhunjhunu: खेतड़ी : बसपा के बाद अब भाजपा आगे खेतड़ी : भाजपा के धर्मपाल 1839 वोटों से आगे, बीजेपी को 7736, बसपा को 5897 वोट, कांग्रेस को 2305 वोट.

  • Rajasthan Election Result 2023: जयपुर सांगानेर से पहले राउंड के बाद बीजेपी के भजनलाल 727 वोटों से आगे. भजनलाल शर्मा को मिले- 6181 वोट. कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को मिले- 5454 वोट. गुड़ामालानी से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी 2983 वोटों से आगे. Bharatpur नागर विधानसभा से कांग्रेस सीट पर वाजिब अली 3000 वोट से आगे ,दूसरे नम्बर जवाहर बेढंम. बाली के भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह 1786 से आगे. सिवाना से भाजपा हमीरसिंह आगे.

     

  • Rajasthan Election Live Result: बीकानेर पूर्व से बीजेपी सिद्धि कुमारी 1160 वोट से आगे बीजेपी को मिले 5299 वोट. कांग्रेस को मिले वोट 4139. बांसवाड़ा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के हेमंत राणा 126 वोट से आगे. झालावाड़ - मनोहरथाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद 2399 मतों से आगे. Pali जेतारण से आजाद पार्टी के दिलीप चौधरी 362 से आगे. करौली- चारों विधानसभाओं की पहले राउंड की मतगणना, टोडाभीम विधान सभा में कांग्रेस के घनश्याम महर 1939 मत से आगे. हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव 3263 मतों से आगे. सपोटरा मे भाजपा के हंसराज मीना 2201 मत से आगे, करौली विधानसभा में भाजपा के दर्शन सिंह 701 मतों से आगे.

     

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: धौलपुर 
    राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की नीरजा शर्मा 306 वोट से आगे, बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर 8 वोट से आगे, बसेड़ी संजय जाटव 61 वोट से आगे, धौलपुर से रितेश शर्मा 1100 वोट से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत को बढ़त 5580 मतों से चल रहे हैं आगे.

     

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: कोटपूतली से कांग्रेस के राजेंद्र यादव 2024 मतो से आगे... सिवाना विधानसभा से निर्दलीय सुनील परिहार 3456

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: Alwar: 
    कठूमर से बीजेपी रमेश 4675 कांग्रेस की संजना जाटव 3865 किशनगढ़बास से पहले राउंड में भाजपा रामहेत यादव आगे 

  • कांग्रेस के हरीश चौधरी बायतू से पीछे. सचिन पायलट टोंक से पीछे.

  • किशनपोल में कांग्रेस के अमीन कागजी आगे 9900 वोटो से अमीन कागजी आगे बीजेपी के चन्द्रमानोहर बटवाड़ा पीछे दूसरे राउंड तक बटवाड़ा को मिले 5475 वोट.

  • राजसमंद कुंभलगढ़ की मतगणना में भाजपा को बढ़त, भाजपा के सुरेंदसिंह को मिले 2755, कांग्रेस के योगेंद्रसिंह 1574 मिले मत.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: टोंक विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता 240 से आगे निवाई में भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा 300 वोटों से आगे.

  • गुड़ामालानी से कर्नल सोनाराम 4086 से आगे

     

     

  • दूदू से भाजपा प्रत्याशी दूसरे राउंड में आगे, बहरोड से डॉक्टर जसवंत यादव 3450 से आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: पाली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भीमराज भाटी 206 वोट से आगे.

    Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: भरतपुर की डीग -कुम्हेर विधानसभा सीट के ईवीएम के प्रथम राउंड में कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह आगे.

     

    Latest Updates of Rajasthan Election 2023: पिलानी में पहले राउंड में कांग्रेस के पितराम काला आगे, 824 वोटों से आगे, कांग्रेस 3150, बीजेपी 2326, निर्दलीय कैलाश 1218 .

     

    Rajasthan Election Voting Result 2023: मंडावा : कांग्रेस की रीटा चौधरी पहले राउंड में आगे, रीटा चौधरी 854 वोटों से आगे

     

    Rajasthan Election Live Result: सरदारपुरा से गहलोत 1039 वोटों से आगे  | CM Ashok Gehlot .

     

    Rajasthan assembly election Result: भरतपुर नगर से कांग्रेस के वाजिब अली आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: लक्ष्मणगढ़ मे ईवीएम प्रथम राउंड में बीजेपी सुभाष महरिया 218 वोटो से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: आसपुर विधानसभा सीट से पहला रुझान, पहले राउंड में बीएपी के उमेश मीणा आगे, हिंडोली नेनवा विधानसभा से कांग्रेस के अशोक चांदना 5868 से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: झुंझुनूं में कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 1377 वोटों से आगे

    Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जहाजपुर से बीजेपी गोपीचंद मीणा 421 मतों से आगे.

    Latest Updates of Rajasthan Election 2023: पिंडवाड़ा–आबू से बीजेपी के समाराम गरासिया आगे.

    Rajasthan Election Voting Result 2023: Jaipur 
    मालवीय नगर से BJP प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने पहले राउंड में बनाई बढ़त, सराफ को 448, जबकि कांग्रेस की अर्चना शर्मा को 323 वोट.

    Rajasthan Election Live Result: किशनपोल में कांग्रेस के अमीन कागजी को मिले 5496 वोट, बीजेपी के चंद्र मोहन बंटवाडा को मिले 2868 वोट.

    Rajasthan assembly election Result: पहले राउंड में कोटा दक्षिण के BJP के संदीप शर्मा 1500 वोटों से आगे.

    Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: आबू विधानसभा पर पहला राउंड हुआ समाप्त, भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया को मिले 4553 मत.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: अलवर शहर सीट की पहले राउंड की गिनती के तहत ईवीएम मशीन में आई दिक़्क़त, काउंटिंग रोकी गई.

  • राज्यवर्धन राठौड़ की ज़ी मीडिया से खास बातचीत, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त

  • Rajasthan Election Result 2023 live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, पढ़ें पल-पल की अपडेट

    Rajasthan Election Live Result: पोकरण कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद आगे.

    Rajasthan assembly election Result: बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से सीपीएम के गिरधारी माहिया आगे.

    Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: Rajsamand  : कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत आगे.

    Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: रुझानों में BJP ने 75 सीटों पर बनाई बढ़त.

    Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: फुलेरा से कांग्रेस 2745 वोटों से आगे, पहला राउंड पूरा, दौसा विधानसभा से फर्स्ट राउंड में भाजपा के शंकर शर्मा आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: जोधपुर अशोक गहलोत 742 वोटो से आगे.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: रुझानों में BJP ने 95 सीटों पर बनाई बढ़त.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: टोंक देवली उनियारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला 303 वोटों से आगे.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: अलवर शहर में पहले राउंड में बीजेपी के संजय शर्मा, जयपुर के दूदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा आगे.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: जयपुर के दूदू से बीजेपी के प्रेमचंद बैरवा आगे.

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बीकानेर खाजूवाला में भाजपा के विश्वनाथ आपदा मंत्री गोविंदराम से आगे.

  • जयपुर के कोटपूतली सीट पर पहले राउंड की मतगणना शुरू, पहले राउंड में राजेन्द्र यादव ने बनाई बढ़त.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: रुझानों में BJP ने 75 सीटों पर बनाई बढ़त. 

  • बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी 1888 वोटों से आगे.

  • Rajasthan Election Live Result: Jalore 
    जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्र की पोस्टल बेलट की गिनती हुई शुरू

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: Pratapgarh 
    मतगणना से पहले ही विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारियों में जुटे.

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान आगे, टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट बेलेट पेपर में निकले आगे, भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता से निकले आगे 

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: जयपुर 
    कड़ी सुरक्षा के बीच में जारी है मतगणना. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी सुबह 5 बजे से फील्ड में मौजूद, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और कुंवर राष्ट्रदीप के साथ अन्य अधिकारियों ने संभाल रखा मोर्चा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ कर रहे लगातार मॉनिटरिंग.

  • Rajasthan Election Result 2023 : तारानगर सीट से राजेंद्र राठौड़ आगे.

  • Live Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: कोटा बेलेट मतपत्रों की मतगणना शुरु, कोटा जिले की 6 विधानसभाओं में 12000 से अधिक मत पत्रों की होगी गिनती.

  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live Updates: पांच साल के लिए तय होगी 199 प्रत्याशियों की किस्मत. 

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: Tonk 
    टोंक विधानसभा चुनाव मतगणना पीजी कॉलेज में शुरू हुई, मतगणना ईटीपीबीएस की हो रही गणना.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: बीकानेर से पहला रुझान, 
    पश्चिम से कांग्रेस के बीडी कल्ला आगे, कोलायत से कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी आगे, पूर्व से कांग्रेस यशपाल गहलोत आगे.

  • नीमकाथाना से बेलेट पत्र गिनती में कांग्रेस के सुरेश मोदी आगे

  • आमेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया आगे

  • बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

  • Rajasthan assembly election Result: डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में मतगणना शुरू पोस्टल बैलेट की शुरू हुई गिनती चार विधानसभा सीट पर 9086 पोस्टल बैलेट की होगी गिनती डूंगरपुर में 2686, चौरासी में 1736, आसपुर में 1911 ओर सागवाड़ा में 2753 पोस्टल बैलेट की होगी मतगण
     
    Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: सिरोही 
    जिलां कलेक्टर डॉ भवरलाल चौधरी पहुचे मीडिया सेंटर
    मीडिया सेंटर पर मीडिया के लोगो से कर रहे है चर्चा
    विधानसभा चुनावों को लेकर बनाया गया है मीडिया सेंटर
    जिलां निर्वाचन अधिकारी डॉ भवरलाल ले रहे है जायजा.
  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023 Result: धौलपुर
    विधानसभा चुनाव मतगणना आज, जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल के अंदर ईवीएम स्ट्रॉंग रूम मतगणना कक्षों के अंदर व बाहर सहित पुलिस पैरामिलट्री फोर्स आरएसी के करीब 300 अधिकारी और जवान तैनात, प्रत्येक मतगणना कक्ष पर 13-13 सुरक्षाकर्मी और एक-एक अधिकारी है तैनात, स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम निकालकर लाने के लिए भी सुरक्षाकर्मियों की भी लगाई गई ड्यूटी, धौलपुर शहर में 12 फिक्स पिकेट्स पर पुलिसकर्मी तैनात 3 मोबाइल पार्टी लगातार कर रही गश्त.
     
    Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: दौसा विधानसभा चुनाव 2023 
    मतगणना की तैयारियां की गई पृरी कुछ देर में शुरू होगी मतगणना. सुरक्षा के किये गए हैं पुख्ता इंतजाम जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना. पीजी कॉलेज परिसर में कई जा रही मतगणना. सबसे पहले मत पत्रों की होगी गणना. जिले के तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा है दांव पर. लालसोट से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, दौसा से मंत्री मुरारीलाल मीणा, सिकराय से मंत्री ममता भूपेश की प्रतिष्ठा दांव पर.
     
    Rajasthan Vidhan Sabha election Result: अजमेर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, पोस्टल बैलेट की गिनती का काम हुआ शुरू, जिले की सभी 8 सीटों के पोस्टल बैलेट पहुंच गणना कक्ष.
  • Rajasthan Election 2023 Result: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार प्रातः जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी की मंगला झांकी के दर्शन किए. इस दौरान वो श्रद्धालुओं से भी मिले.

     

    Rajasthan Election Voting Result 2023: सिरोही
    विधानसभा चुनावो को लेकर मतगणना केंद्र पर डाक मत पत्रो की शुरू हुई मतगणना
    सिरोही, पिंडवाड़ा आबू व रेवदर विधानसभा को लेकर शुरू हुई मतगणना
    कुछ भी देर में आएंगे डाक मत पत्रों के परिणाम
    जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल सहित अन्य अधिकारी है मतगणना स्थल पर मौजूद.

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: प्रतापगढ़ से खबर 
    मत गणना को लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, मतगणना स्थल सहित शहर के चौराहों पर भारी पुलिस जाता तैनात, क्यू आर टी और पुलिस के जवानों ने किया शहर मैं पैदल मार्च. 
     
    Rajasthan Election Live Result: धौलपुर 
    धौलपुर जिले के चारों विधानसभाओं के कुल 37 प्रत्याशियों का आज खुल जायेगा भाग्य का पिटारा, चारों विधानसभाओं के कुल 6 लाख 88 हजार 264 मतदाताओं ने किया था मतदान , बाड़ी के 1 लाख 99 हजार 704 बसेड़ी के 1 लाख 49 हजार 972 धौलपुर के 1 लाख 72 हजार 558 राजाखेड़ा के 1 लाख 66 हजार 30 मतदाताओं ने की थी वोटिंग, अब उन वोटों से ही तय होंगे उस क्षेत्र के नेताजी.
     
    Rajasthan assembly election Result: चित्तौड़गढ़: 
    मतगणना केंद्र के बाहर चाक चौबंद नजर आई सुरक्षा व्यवस्था, कलेक्ट्रेट से लेकर जेल तिराहे तक मुख्य मार्ग बना नो व्हीकल ज़ोन, 700 जवानों और अफसरों के भरोसे थ्री लेयर सिक्योरिटी, शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय विद्यालय में थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना.
  • Rajasthan Vidhan Sabha election 2023: धौलपुर 
    मतगणना केंद्र से 100 मीटर दूरी तक वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बैरिकेट्स के भीतर ही रहेगी, टीयर टू की सुरक्षा चक्र से आगे मोबाइल फोन अनुमत नहीं होंगे, धारा 144 के प्रावधान लागू रहेंगे, कोई भी व्यक्ति जुलूस , आतिशबाजी का आयोजन नहीं कर सकेगा, जातिगत एवं सांप्रदायिक टिप्पणियां,उन्मादी भाषण देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी,.
     
    Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: कोटा 
    जेडीबी कॉलेज में होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना 6 विधानसभा क्षेत्र के 41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला पीपल्दा 20 राउंड में,सांगोद 21 , कोटा उत्तर 20, कोटा दक्षिण 19 लाडपुरा 23 तो वही रामगंजमंडी क्षेत्र की 22 राउंड में होगी मतगणना 14 लाख 58000 मतदाताओं में से 11 लाख 11 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया था जिले में मतदान.
     
    Latest Updates of Rajasthan Election 2023: सिरोही 
    सिरोही के तीनों विधानसभा सीटों पर सुबह 8 से शुरू होगी मतगणना अधिकारी कार्मिक पहुंचे मतगणना स्थल, कड़ी सुरक्षा के बीच दिया जा रहा रहा है अंदर प्रवेश, पिण्डवाड़ा, सिरोही व रेवदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 21 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा आज.
  • Rajasthan Vidhan Sabha election Live: झालावाड़ 
    पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही 4 विधानसभा सीटों की मतगणना, 
    झालरापाटन,डग,मनोहरथाना,खानपुर सीटों की मतगणना कुछ ही देर में होगी शुरू, 
    8:00 बजे से डाक मतपत्रों की होगी गणना, 
    7239 पोस्टल बैलेट की होगी गणना, 
    8,68,552 ईवीएम मतो की होगी गणना,
    8:30 बजे से ईवीएम से गणना होगी शुरू, 
    मतगणना स्थल को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया, 
    सभी प्रत्याक्षीगण पहुंच रहे हैं मतगणना स्थल.

     

  • Dudu Vidhan Sabha Election 2023: वोटों की गिनती से पहले यह कैसी तस्वीर?
    दूदू के प्रेमचंद बैरवा और बाबूलाल नागर का हुआ आमना–सामना.
     पोस्टल बैलट काउंटिंग सेंटर पर दोनों नेता पहुंचे.
     लेकिन ना हाथ मिले, ना दिल.
     दोनों ने आंखों ही आंखों में भी नहीं किया अभिवाद.।
    क्या काउंटिंग से पहले की है यह टेंशन?
     या दोनों में अभिवादन की भी नहीं रही औपचारिकता?

  • राजस्थान में किसका राज,फैसला आज

  • EVM से खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य

  • झुंझुनूं में 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज

  • काउंटिंग सेंटर पहुंची पोलिंग पार्टियां

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: अजमेर विधानसभा चुनाव-2023 मतगणना सेंटर्स पर अभिकर्ताओं का पहुंचना शुरू. प्रशासन की ओर से जारी पास से दी जा रही एंट्री. मतदान कर्मियों को भी दी जा रही एंट्री. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 8 बजे शुरू होगी गिनती.
     
    Rajasthan Election Voting Result 2023: बांसवाड़ा मातगणना से पूर्व शुरू हुई बरसात. सुबह 6 बजे से शहर में हो रही बरसात. कभी तेज तो कभी धीमी हो रही बरसात. बरसात से तापमान में आई गिरावट. बरसात में ही अभिकर्ताओं का आना शुरू. श्री गोविंद गुरु कॉलेज में पहुंचे अभिकर्ता.
  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: भरतपुर की 7 विधानसभा सीटों पर आज होगी मतगणना, मतगणना केंद्र पर पहुंचे काउंटिंग एजेंट और काउंटिंग स्टाफ , 14 टेबिलों पर राउण्डवार होगी गणना, ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबिल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिल लगाई गईं हैं, विधानसभा कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण एवं बयाना में 24 चरणों में मतों की गणना की जायेगी, उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिलें लगाई गई हैं.

     

  • Rajasthan vidhan sabha election Live Updates: 
    बस्सी और जमवारामगढ़ काउंटिंग सेंटर पहुंची पोलिंग पार्टियां, मतगणना की तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप, 
    काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, सबसे पहले शुरू होगी पोस्टल बैलेट मतगणना.

    Live Rajasthan vidhan sabha election 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित बोले मतगणना की पूरी तैयारियां. समय पर मिलेंगे रिजल्ट्स.

  • जयपुर
    कांग्रेस पर्यवेक्षक आज आएंगे जयपुर
    भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा, शकील अहमद और मुकुल वासनिक आएंगे जयपुर.

  • Rajasthan vidhan sabha election 2023 Result: जिला डूंगरपुर 
    विधानसभा चुनाव की मतगणना आज एसबीपी कॉलेज में 8 बजे से शुरू होगी मतगणना. चार विधानसभा सीट के 35 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला. मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा सीट पर लगाई गई 16 टेबल. 12 टेबल पर ईवीएम से और 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट की होगी मतगणना. डूंगरपुर और चौरासी सीट पर 21 राउंड में होगी मतगणना सागवाड़ा में 22 और आसपुर में होंगे 23 राउंड. मतगणना को लेकर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था.
  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: बांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
    जिले में धारा 144 लागू
    5 दिसंबर तक जिले में रहेगी धारा 144 लागू
    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने जारी किया आदेश
    विजय जुसुस निकालने और आतिशबाजी पर भी लगाई पाबंदी
    प्रत्याशी विजय होने के बाद उस दिन नही कर पायेगा सभा और समारोह
    इन सभी निर्देशों का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई.

  • Rajasthan vidhan sabha election 2023 Result: बांसवाड़ा 
    राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल श्री गोविंद गुरु कॉलेज में होगी मतगणना. मतगणना को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट. करीब 700 पुलिसकर्मी लगेंगे मतगणना के दिन तैनात. चप्पे - चप्पे पर पुलिस रखेगी नजर. 

  • Rajasthan assembly election Result: जयपुर
    झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक
    लेकिन वोट परसेंटेज का प्रतिशत ग्रामीण में 
    झोटवाड़ा में हुआ कुल 71.52% मतदान,
    तीन अलग-अलग क्षेत्र में बटी झोटवाड़ा विधानसभा सीट,
    जयपुर शहर,  झोटवाड़ा पंचायत समिति, जोबनेर पंचायत समिति,
    शहरी क्षेत्र में 67.59% मतदान,
    झोटवाड़ा पंचायत समिति में 74.69 प्रतिशत मतदान.

  • Rajasthan Election Live Result: प्रदेश की हॉट सीट बनी तिजारा पर सभी की नजर, अलवर सांसद भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ जीत को लेकर दे रहे हैं मंदिरों में धोक, दोनों ही नेता का रुतबा है दांव पर, तिजारा की जनता किसके साथ दोपहर को नतीजे से हो जाएगा साफ.

     

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: धौलपुर:
    प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 14 टेबल निर्धारित की गई बाड़ी में कुल 253 बूथ,बसेड़ी में 218 बूथ ,राजाखेड़ा में 229 बूथ एवं धौलपुर में 228 बूथ , बाड़ी में मतगणना के सर्वाधिक राउंड 19,बसेड़ी में 16 राउंड तथा राजाखेड़ा तथा धौलपुर की मतगणना में 17 राउंड होंगे. 

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: 
    हनुमानगढ़ 20, सांगरिया 17, नोहर-भादरा 19-19 और पीलीबंगा की 21 राउंड में होंगी गिनती
    पीलीबंगा में सर्वाधिक 285 बूथ और  सँगरिया मे सबसे कम 226 बूथ, हनुमानगढ़ में 268 बूथ,भादरा 253 और नोहर में 265 बूथ
    पीलीबंगा में 82.54% सँगरिया मे 83.53%,हनुमानगढ़ मे 80.07%, भादरा मे 82.47% और नोहर में 84.27 प्रतिशत मतदान हुआ
    सबसे पहले डाक मत पत्रों और ईटीपीबीएस की होंगी गणना,फिर संगरिया का आएगा परिणाम
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल यादव ने दी जानकारी.

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: जयपुर
    बाड़े बंदी को लेकर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
    जीते हुए प्रत्याशियों को बुलाना एक सतत प्रक्रिया
    इसमें बाड़े बंदी जैसी कोई बात नहीं
    जो स्कीम हमने राजस्थान में चलाई उसी के दम पर फिर से बनाएंगे सरकार.

  • Rajasthan vidhan sabha election Live Updates: जालोर विधानसभा चुनाव-2023 
    जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों की आज होगी मतगणना, मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण, सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द, आज सुबह 8 बजे से वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारंभ होगी मतगणना,मतगणना के लिए विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में लगाई.

     

    Live Rajasthan vidhan sabha election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने लगाए पर्यवेक्षक.
    चुनाव नतीजों के बाद की प्रक्रिया के लिए बनाए पर्यवेक्षक.
    भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, मधुसूदन मिस्त्री और शकील अहमद खान को बनाया पर्यवेक्षक.

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: सीकर
     जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती होगी आज
     श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी मतगणना शुरू
    फतेहपुर के 179295 वोट की होगी गिनती
    लक्ष्मणगढ़ में 212701 वोटो की होगी गिनती
    धोद  में 199204 वोटो की होगी गिनती
    सीकर में 210570 वोटो की होगी गिनती
    दांतारामगढ़ में  217205 वोट की होगी गिनती
    खंडेला में 200268 वोट की होगी गिनती
    नीमकाथाना में 193801  वोटो की होगी गिनती
     श्रीमाधोपुर में 192865 वोटो की होगी गिनती
     पोस्टल बैलेट की भी होगी गिनती.

  • Rajasthan vidhan sabha election 2023 Result: अजमेर
    आज होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी,
    पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती,
    सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती का काम होगा शुरू,
    इसके बाद खोली जायेंगी जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम,
    हर विधानसभा क्षेत्र की दो कमरों में होगी गिनती,
    सबसे कम 13 राउंड में अजमेर दक्षिण के मतों की गिनती का काम होगा पूरा,
    सबसे लेट नसीराबाद विधानसभा की 21 राउंड में होगी गिनती,
    जिले का पहला नतीजा अजमेर दक्षिण का सबसे पहले आएगा.

     

  • Rajasthan assembly election Result: राजसमंद
    राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़ी खबर,
    राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों की काउंटिंग होगी बालकृष्ण स्टेडियम में,
    भीम विधानसभा सीट की कमरा नंबर 26 में, कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 54 में होगी काउंटिंग,
    राजसमंद सीट की कमरा नंबर 14 में और नाथद्वारा विधानसभा सीट की काउंटिंग होगी कमरा नंबर 07 में,
    मतगणना के दौरान भीम के होंगे 22 राउंड, कुंभलगढ़ के होंगे 27 राउंड, राजसमंद के होंगे 21 राउंड और नाथद्वारा के होंगे 20 राउंडस,
    सबसे पहले वैलेट पेपर की होगी गिनती उसके बाद आएगा ईवीएम का नंबर,
    तो वहीं बालकृष्ण स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल है तैनात,
    राजसमंद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग.

  • Rajasthan Election Live Result: पाली 
    आज विधानसभा चुनाव की मतगणना. जिले की 6 सीटों के लिए बांगड़ महा विद्यालय में होगी मतगणना. सबसे अधिक राउंड सुमेरपुर और मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के होंगे. दोनो सीटों के 25-25 राउंड होंगे.  जेतारण विधानसभा में तेईस राउंड,सोजत विधानसभा के तेईस राउंड, पाली विधानसभा के बाइस राउंड, बाली विधानसभा के चोबीस राउंड होंगे.

     

  • Rajasthan Election Voting Result 2023: नागौर विधानसभा चुनाव मतगणना आज, नागौर की दस विधानसभा सीटों की मतगणना होगी आज, नागौर जिला मुख्यालय के बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व राजकीय माडीबाई मिर्धा महिला महाविद्यालय में होगी मतगणना, आज सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, हर विधानसभा में कुल 19 राऊंड होंगे मतगणना के , डेगाना और मेड़ता विधानसभा में होंगे 20-20 राउंड, मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम. 

  • Latest Updates of Rajasthan Election 2023: मतगणना की टेबलों की संख्या बढ़ने से राउंड कम. जयपुर में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 383 राउंड में होगा. राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना. 236 टेबल पर 383 राउंड में EVM के मतों की गणना. 96 टेबल पर डाक मतपत्र और ETPBS की मतगणना. इस तरह 332 टेबल पर 19 विस की EVM-डाकमत की काउंटिंग. सबसे कम 18 राउंड में सिविल लाइन की मतगणना. सबसे ज्यादा झोटवाड़ा और बगरू में 23-23 राउंड. फुलेरा, सांगानेर में 22-22राउंड में मतगणना. बस्सी, विद्याधर नगर में 21-21 राउंड में काउंटिंग. चाकसू, आमेर, जमवारामगढ़, दूदू, शाहपुरा में 20-20राउंड. कोटपूतली, विराटनगर, चौमूं, हवामहल, किशनपोल,आदर्श नगर, मालवीय नगर में 19-19 राउंड होंगे.

     

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव 2023: 
    प्रदेश के सभी 36 मतगणना केंद्रों पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. 3 दिसंबर को मतगणना में सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी CAPF और RAC की 175 कंपनियां. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 40 कंपनियों EVM की सुरक्षा के लिए रहेंगी तैनात. RAC की 36 कंपनियां मतगणना स्थल पर रहेंगी तैनात. विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएगी RAC की 99 कंपनियां.

     

  • Rajasthan vidhan sabha election 2023 Result: जयपुर
    मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गोविंदा की शरण में
    मंगला झांकी में आराध्या गोविंद देव जी दर्शन करने पहुंचे.

     

    Rajasthan vidhan sabha Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव 2023: 
    1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
    सुबह 8 बजे से शुरू होगी प्रदेश के 36 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग
    सभी 36 मतगणना केंद्रों पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
    मतगणना में सुरक्षा के लिए तैनात की गई CAPF और RAC की 175 कंपनियां
    सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 40 कंपनियों EVM की सुरक्षा के लिए की गई तैनात
    RAC की 36 कंपनियां मतगणना स्थल पर तैनात
    विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की गई RAC की 99 कंपनियां.

     

    Rajasthan vidhan sabha election Live Updates: सिविल लाइन बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने लगाई गोविंददेवजी मंदिर में धोक.

     

    Live Rajasthan vidhan sabha election 2023: जैसलमेर
    जैसलमेर के SBK महाविद्यालय में होगी आज मतगणना,
    जैसलमेर विधानसभा के 383 बूथों की 14 टेबल पर 28 राउंड में होगी मतगणना,
    वही पोकरण विधानसभा के 307 बूथों की 13 टेबल पर 24 राउंड में होगी मतगणना,
    सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगी मतगणना,
    मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध.

  • Rajasthan election 2023 Live Updates: टोंक
    टोंक में  डीजे और आतिशबाजी पर लगाया प्रतिबंध 
    जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाक्टर ओमप्रकाश बैरवा ने जारी किया आदेश
    मतगणना के दौरान और बाद में निर्वाचित प्रत्याशियों के समर्थक नहीं कर पाएंगे आतिशबाजी 
    डीजे सहित तेज धूनों की आवाजों पर भी लगाया प्रतिबंध.

     

    Rajasthan Election Voting Result 2023: दौसा
    मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों का किया भाग्य का फैसला कल आएगा सामने
    जिले की पांच विधानसभा में 43 प्रत्याशी रण में
    बांदीकुई में 10 , दौसा में 9 ओर महवा में 12 प्रत्याशी
    सिकराय में 9 ओर लालसोट में 3 प्रत्याशी
    बांदीकुई में 221558 में से 177638 डले वोट
    दौसा में 243086 में से 180374 वोट
    महवा में 220219 में से 157679
    सिकराय में 262569 में से 181630
    लालसोट में 255108 में से 196996 की होगी गिनती
    महवा,दौसा, बांदीकुई में 19 टेबल पर 17 राउंड
    सिकराय में 19 टेबल पर होंगे 20 राउंड
    लालसोट में 17 टेबल पर होंगे 22 राउंड.

     

    Rajasthan Election Live Result: दौसा
    मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी
    पीजी कॉलेज परिसर में होगी काउंटिंग
    कॉलेज परिसर को बनाया गया पुलिस छावनी
    कॉलेज के सामने वहानो की आवाजाही पर रहेगी रोक
    वही साइड की गलियों पर भी बेरिकेटिंग
    पुलिस मोबाइल पार्टियां भी करेंगी गस्त
    EC द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षक भी रहेंगे मौजूद
    मीडियाकर्मी काउंटिंग रुम में नही ले जा सकेंगे मोबाइल.

     

    Rajasthan assembly election Result: विधानसभा चुनाव 2023,
     प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े.
     इनमें 18827294 वोट महिलाओं ने दिए.
    20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले.
     पोस्टल बैलट से 4,66,881  वोट पड़े .
    सर्विस वोटर के शनिवार शाम तक 30,263 वोट डाक से मिले.
      3 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक मिलने वाले,
     सभी सर्विस वोटों को गिनती में शामिल किया जाएगा.

  • Rajasthan Vidhansabha Election Result: चूरू विधानसभा चुनाव 2023
    जिले की 6 विधानसभा के परिणाम को लेकर चर्चा,
    जिले में सबसे ज्यादा चर्चित तारानगर बनी हॉट सीट,
    भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ व नरेंद्र बुडानिया के बीच कांटे की टक्कर,
    मतगणना से पहले राजेंद्र राठौड़ पंहुचे देवताओं की शरण में,
    चूरू में स्थित मंदिरों में कर रहे है पूजा अर्चना,
    राठौड़ व बुडानिया दोनों अपनी जीत को लेकर है आश्वस्त,
    कांटे की टक्कर में कल सब की नजरें रहेगी तारानगर के परिणाम पर.

  • Rajasthan election Result Live Updates: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया कर्मियों द्वारा मतगणना कक्षों में मोबाइल से फ़ोटो व वीडियो की परमिशन नहीं रहेगी. मतगणना कक्षों में हेंडी कैमरे आदि से लिया जा सकता है.

    Rajasthan election Live Updates: चूरू विधानसभा चुनाव 2023
    जिले की 6 विधानसभा का परिणाम कल,
    कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना शुरू,
    चूरू की राजकीय लोहिया महाविद्यालय में होगी गणना,
    मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बेलेट की होगी गणना,
    6विधानसभा के 56 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,
    मतगणना स्थल पर प्रशासन व पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद.

  • Rajasthan Election Result 2023 Live: अजमेर
    मतगणना को लेकर जिले मे धारा 144 लागू.
    कलेक्टर भारती दीक्षित ने जारी किए आदेश.
    विजय जुलूस, डीजे और पटाखों के उपयोग पर पाबंदी.
    मतगणना के दौरान और बाद में किसी तरह की आतिशबाजी, जुलूस और डीजे उपयोग पर पाबंदी.

  • Rajasthan Assembly Election 2023 Result: विधानसभा चुनाव-2023 जयपुर 
    19 विधानसभा की काउंटिंग का काउंटडाउन.
    राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में 3 दिसम्बर को 38.67 लाख मतो की काउंटिंग.
    346 टेबलों पर 412 राउंड में होगा 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
    EVM के वोट, डाकमत पत्र और ETPBS की होगी मतगणना.
    राजस्थान कॉलेज-9 विस की 171 टेबलों पर 203 राउंड में 103 प्रत्याशियों के फैसला
    कॉमर्स कॉलेज-10विस की 175 टेबलों पर 209 राउंड में 96 प्रत्याशियों फैसला.
    सबसे कम किशनपोल में 16 राउंड और सबसे ज्यादा 26 राउंड झोटवाड़ा में होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link