Rajasthan Election 2023 Live: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को हेलीकॉप्टर से पहुंचेगी अपने गढ़ झालावाड़, करेंगी तूफानी दौरे
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अब कम समय बचा है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों के जरिये वोटों पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं, वहीं, कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां प्रचार में गलती से भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. पीएम मोदी समेत बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक जैसे- अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं, कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट के भी की चुनावी दौरे कर रहे हैं.
बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गज नेता आज भी जनसभाओं, रैलियों और रोड शो के जरिये जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे. आज राजस्थान की चुनावी रणभूमि में कई बड़े नेता दौरों-सभाओं के लिए पहुंचने वाले हैं. आज राजस्थान में कहां-कहां कौन से दिग्गज नेता रैलियां, सभा, रोड शो करने वाले हैं, जानने के लिए पढ़ते रहिए Zee Rajasthan का Live Update.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Chunav 2023
23 नवम्बर को शाम 6 बजे थमेगा प्रचार-प्रसार
मतदान के अंतिम 48 घंटे के लिए दिशा निर्देश जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा
इन 48 घंटों की अवधि में कोई जनसभा नहीं होगी प्रत्याशी कोई जुलूस नहीं निकलेगा,
ना ही जुलूस में शामिल होगा संगीत समारोह पर भी रहेगी
रोक कोई व्यक्ति यदि इन का उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा होगीRajasthan Chunav 2023
वसुंधरा राजे के झालावाड़ दौरे में आंशिक बदलाव
सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेगी चौमहला
बीजेपी प्रत्याक्षी के समर्थन में जनसभा को करेंगी संबोधित
दोपहर 1 बजे सूलिया में कार्यकर्ता बैठक को करेंगी संबोधित
दोपहर 2 बजे सुनेल कस्बे में करेंगी जनसंपर्क
शाम 5 बजे झालावाड़ पहुंचेगी राजेRajasthan Chunav 2023
वसुंधरा राजे के झालावाड़ दौरे में आंशिक बदलाव
सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेगी चौमहला
बीजेपी प्रत्याक्षी के समर्थन में जनसभा को करेंगी संबोधित
दोपहर 1 बजे सूलिया में कार्यकर्ता बैठक को करेंगी संबोधित
दोपहर 2 बजे सुनेल कस्बे में करेंगी जनसंपर्क
शाम 5 बजे झालावाड़ पहुंचेगी राजेRajasthan Chunav 2023
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गुरूवार को झालावाड़ में तूफानी दौरा
दोपहर 12:00 बजे डग विधानसभा क्षेत्र के सूलिया में जनसभा को करेंगी संबोधित
दोपहर 1 बजे सुनेल कस्बे में करेंगी रोड़ शो
4 बजे झालावाड़ शहर पहुंचने का है तय कार्यक्रम
भाजपा नेता और कार्यकर्ता राजे के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटेRajasthan Chunav 2023
केंद्रीय गृह मंत्री सुबह 11 बजे जयपुर के होटल ललित में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
Rajasthan Chunav 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल नाथद्वारा दौरा
नाथद्वारा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
नाथद्वारा के फौज मोहल्ला में डॉ. जोशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस की जनसभा फौज मोहल्ला में दोपहर 2 बजे से होगी शुरू
इससे पहले यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई नाथद्वारा नगर में निकाली जायेगी
वाहन रैली, वाहन रैली 11बजे से त्रिनेत्र सर्कल से शुरू होकर नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई फौज मोहल्ला पहुंचेगीRajasthan Chunav 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाथद्वारा दौरा प्रस्तावित कार्यक्रम
कल दोपहर तीन बजे तक शाह का नाथद्वारा पहुंचने का कार्यक्रम
नाथद्वारा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो होगा आयोजित
कृष्णा सर्किल,त्रिनेत्र चौराह,बस स्टेंड,केशव कॉप्लेक्शन,लम्बी सड़क
गांधी रोड से होते हुए नाथद्वारा चौपाटी पर पहुंचेगा चुनावी रोड़ शोRajasthan Chunav 2023
MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोटा दौरा
कल कोटा में दो जगहों पर होगी चौहान की जनसभा
पहले रामगंजमंडी 1 बजे आने का है कार्यक्रम
जिसके बाद तकरीबन 2.30 बजे शिवराज पहुंचेगे पीपल्दा विधानसभा
पीपल्दा के इटावा में जनसभा को करेंगे संबोधितRajasthan Chunav 2023
Jaipur CM अशोक गहलोत होंगे मीडिया से रूबरू
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी रहेंगे मौजूद,
PCC चीफ गोविन्द डोटासरा भी रखेंगे बात,
कांग्रेस बोली- जरूरी विषय पर मीडिया से बात करेंगे गहलोतRajasthan Chunav 2023
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना
कहा - कांग्रेस पार्टी की 7 गारंटी के खिलाफ,
'भाजपा रोते-धोते चुनाव आयोग के पास गई है'
'ऐसा कर के वो इस चुनाव में अपनी हार को मान रही है'
'भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में'
'महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये मिले'
'या पशुपालकों से गोबर खरीद की जाए'
'या विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले'Priyanka Gandhi in Jaipur: प्रियंका गांधी शाहपुरा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार दोबारा आती है तो सभी योजनाएं निरन्तर चालू रहेगी. 500 रुपये वाला सिलेंडर 400 में मिलेगा.
Rajasthan Chunav 2023
चूरू: सादुलपुर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में जनसभा.
राजगढ़ खेल स्टेडियम में आयोजित हुई जनसभा जनसभा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सिंह हुडडा ने किया संबोधित.
कहा- कांग्रेस की गारंटियों का लोगों को मिल रहा लाभ. यहां कांग्रेस सरकार वापस होगी रिपीट.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सादुलपुर की जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए.
जनसभा में कृष्णा पूनिया ने कहा कि आपका जोश देखकर लगता है कि यहां भाजपा का सूफड़ा साफ हो जाएगा.Rajasthan Chunav 2023
विधानसभा आम चुनाव- 2023
मतदान केन्द्रों वाले विद्यालयों में 24 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए आदेश.
जिन विद्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है, उन विद्यालयों में 24 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा क्योंकि 24 नवंबर को पोलिंग पार्टी संभाल लेंगी मोर्चा.Rajasthan Chunav 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित रोड शो स्थगित.
शाह 23 नवंबर को सांगानेर में करने वाले थे रोड शो, अब शाह रोड शो के बजाय मीडिया से होंगे रूबरू.
शाह की जगह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री करेंगे रोड शो.
देवेंद्र फडनवीस करेंगे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो.Rajasthan Chunav 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल होंगे मीडिया से रूबरू.
सुबह 11 बजे अमित शाह जयपुर में करेंगे प्रेस-कांफ्रेंस
जवाहर सर्किल पर एक होटल में शाह करेंगे पीसी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रखेंगे अपनी बात.Rajasthan Chunav 2023
48 घंटे तक सील शराब की दुकानें
प्रदेश में 2 दिन के लिए रहेगा सूखा दिवस.
कल शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगी सभी शराब दुकानें.
विधानसभा आम चुनाव के चलते 48 घंटे बंद रहेंगी दुकानें.
23 नवंबर की शाम 6 बजे से 25 नवंबर शाम 6 बजे तक बंद. इसके बाद मतगणना दिवस को 3 दिसंबर को भी रहेगा ड्राई डे.
यदि कहीं पुनर्मतदान होता है, तो उस स्थिति में उस क्षेत्र में रहेगा. पुनर्मतदान की घोषणा से लेकर मतदान होने तक रहेगा ड्राई डे.
इसे लेकर आबकारी विभाग ने पूरी की तैयारियां. जयपुर में शाम 6 बजे से शराब दुकानों को सील करेंगे निरीक्षक. 48 घंटे तक सील रहेंगी शराब दुकानें.Rajasthan Chunav 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, विशेष विमान से दिल्ली के लिए हुए रवाना.
Rajasthan Chunav 2023
अलवर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का संबोधन
25 लाख में दिया बीमा, कवर का 253 करोड़ के अंदर जल का काम कराया.
ग्रामीण गौरव पथ पंचायत तक बने हर एक ग्राम पंचायत तक हमने स्कूल खोले, हमारे समय में शिक्षा का पायदान 2 स्तर पर आया. टीचर और डॉक्टर हो या कोई अन्य डिपार्टमेंट ट्रांसफर करने के पैसे लगते हैं, ऐसा व्यक्ति बहुत कम मिलता है कि सबको अपना मानकर चलता है.
भाजपा प्रत्याशी को अपना बताया. बीजेपी जो भी वादा करती थी, उनको पूरा किया. रामलला का भव्य मंदिर हमारी सरकार ने बनवाया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कार्य कर के दिखाए.
हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं, राम लला के दर्शन करने होंगे. 25 तारीख मतदान के लिए मैं सभी को पीले चावल बांट कर जा रही हूं कि बीजेपी का भारी मतों से जिताना दिल खोल करके प्यार के साथ कमल के बटन पर मोहर लगाएं.Rajasthan Chunav 2023
अलवर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का संबोधन
अलवर शहर के बीजेपी प्रत्याशी सरकार में भागीदारी बढ़ाने का काम करेंगे, इनको अधिक से अधिक वोटो से जिताए.
जनता क्या चाहती है, उसे जमीन पर लाने की कोशिश करनी है. 175 करोड़ की लागत से पेयजल योजना को लाने का काम किया है.
पूरे पांच साल हमें और मिलते तो ग्राउंड वाटर लेवल ऊपर आ जाता. ईआरसीपी की कल्पना हमने की खर्चा और सेवा जनता के ऊपर कांग्रेस नहीं करती.
बिजली की समस्या पूरे राजस्थान में है, आप बिजली कैसे फ्री दे सकते हो, जब बिजली मिल ही नहीं रही.
95 हजार करोड़ रुपये का सरकार पर कर्ज है, सबको सौगात दी- किसी को फोन, किसी को धोती पायजामा दे दिया.
रेवड़ी बाटने का काम एमएलए को किया. एमएलए को खरीद के लिए पैसा फेंका है, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों को एक जगह लाकर स्वास्थ्य सेवाओं का काम किया. बड़े लोगों का काम फ्री हो रहा हैं, हम जैसे लोग फ्री इलाज लेंगे, तो गरीबों के लिए कोन सोचेगा, फ्रंट पेज का विज्ञापन दिया.Rajasthan Chunav 2023
तिजारा विधानसभा से योगी आदित्यनाथ का जनसभा का Live
Rajasthan Chunav 2023
टपूकड़ा (खैरथल तिजारा ) योगी आदित्यनाथ का संबोधन
अगर कांग्रेस होती तो ना तो राममंदिर बनता ना कोरोना खत्म होता.
तिजारा वासियों आप लोग क्या अयोध्या जाना चाहते हो, अगर जाना चाहते हो तो भाजपा के प्रत्याशी को जिताएं.
शपथ ग्रहण के बाद प्रत्याशी को आप लोगों को अयोध्या लाने के लिए बोला जाये, तो सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जमानत जप्त करानी पड़ेगी.
जय श्रीराम के नारे के साथ योगी का भाषण हुआ समाप्त.Rajasthan Chunav 2023
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रोड शो
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कल रोड शो.
शिंदे सुबह 11 बजे हवा महल विधानसभा क्षेत्र में करेंगे रोड शो.
शिंदे सुबह 10.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, इसके बाद शास्त्री नगर पानी की टंकी से रोड शो शुरु होगा.
रोड शो नाहरगढ थाना, गणगौरी बाजार, गेटाेर रोड, ब्रह्मपुरी बाजार आमेर रोड होते हुए प्रधान कार्यालय पहुंचकर समाप्त होगा.
रोड शो करीब दस किलोमीटर से ज्यादा का बताया जा रहा है, इसके बाद शिंदे मनोहरपुर, कोटपूतली में जनसभाएं करेंगे.Rajasthan Chunav 2023
चोखा (जोधपुर ) में CM अशोक गहलोत का संबोधन
सीएम गहलोत ने कहा कि इसको जिताओ इनके दादा जी रामसिंह ने काम की कमी नहीं रखी है.
जनता का मन है कि सरकार को रिपीट करने का, हमने हर क्षेत्र में काम किया.
चिरंजीवी में 25 की 50 लाख रुपये कर रहे है, ये धर्म की राजनीति कर रहे हैं. 2 रुपये किलो गोबर लेगी, सरकार 15 लाख का बीमा करेंगे. 400 में चयनित को गैस सिलेंडर, इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई आवश्यक, 3700 स्कूल खोल दिए, सरकार सभी कॉलेज बच्चों को लेपटॉप देगी.Rajasthan Chunav 2023
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे टपूकड़ा.
तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के समर्थन में कर रहे है जनसभा.
योगी की एक माह में तिजारा प्रत्याशी के लिए दूसरी बड़ी सभा.
सभा में योगी को सुनने के लिए लोगो को भीड़, मंच पर पूर्व उत्तराखंड के पूर्व सीएम सहित कई सांसद है मौजूद.
कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच पर थामा भाजपा का दामन.Rajasthan Chunav 2023
राजसमंद: राजसमंद जिले के देवगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा कल.
करणी माता मेला मैदान में प्रधानमंत्री चुनावी सभा को कर सकते हैं संबोधित.
पीएम भीम, ब्यावर व आसींद के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित.Rajasthan Chunav 2023
राजसमंद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाथद्वारा दौरा प्रस्तावित कार्यक्रम.
कल दोपहर तीन बजे तक शाह का नाथद्वारा पहुंचने का कार्यक्रम.
नाथद्वारा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो होगा आयोजित.
कृष्णा सर्किल, त्रिनेत्र चौराह, बस स्टैंड, केशव कॉप्लेक्शन, लंबी सड़क, गांधी रोड से होते हुए नाथद्वारा चौपाटी पर पहुंचेगा चुनावी रोड़ शो.Rajasthan Chunav 2023
रानीवाड़ा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार वादा खिलाफी सरकार है. किसानों से कर्जा माफ का वादा किया था लेकिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है. हमारी सरकार लाइए हम कुर्क हुई जमीन किसानों को लौटाएंगे.
पेपर लीक को लेकर कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लिक कराकर 40 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. जादूगर को ऐसा सबक सिखाओ जादूगरी गायब हो जाए, गहलोत सरकार गायब हो जाए.
अशोक गहलोत पर तंज गारंटी को लेकर कहा कि गहलोत जी आपकी ही गारंटी नहीं है. मोदी गारंटी को लोगों के सामने रखा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के विकास के लिए ढेर सारे काम किए.
मोदी जी ने 15 लाख करोड़ रुपये राजस्थान के विकास के लिए दिए, 2सौ करोड़ टीके लगाए. नरेंद्र मोदी ने भारत को कोरोना मुक्त किया.
रानीवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी को मतदान कर जिताने की अपील की.Rajasthan Chunav 2023
राजस्थान में कौमी दंगे हो रहे लेकिन गुजरात में एक भी दंगा नहीं हो रहा कमल फूल की सरकार बना दो हम दंगों पर अंकुश लगा देंगे
लाल डायरी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का हिसाब है
राजस्थान के लोगों की कमाई का पैसा गहलोत के चट्टे बट्टे खा रहे हैंRajasthan Chunav 2023
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
तिरंगे को चन्द्रयान के साथ चन्द्रमा पर भेजने का काम नरेंद्र मोदी ने किया
मोदी जी ने महिला शक्ति का सम्मान किया 33% आरक्षण दिया गहलोत सरकार ने महिलाओं के साथ अपमान किया
अत्याचार किए
रानीवाड़ा में मोदीजी की गारंटी देने आया हूं
भाजपा की सरकार बना दो सुरक्षा की गारंटी देता हूंRajasthan Chunav 2023
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रानीवाड़ा में जनसभा इस बार तीन दीपावली मनानी है
एक दीपावली आप लोगों ने मनाई
दूसरी 3 दिसंबर
तीसरी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो तब मनानी है
कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को लटका रही थी
लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिपूजन किया और अब मंदिर बनकर तैयार है
बाबर के तोड़े हुए मंदिर को मोदीजी ने भव्य मंदिर बनाकर रामलला को विराजमान किया
तिरंगे को चन्द्रयान के साथ चन्द्रमा पर भेजने का काम नरेंद्र मोदी ने कियाRajasthan Chunav 2023
श्रीमाधोपुर सेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष CP Joshi की जनसभा का Live
Rajasthan Chunav 2023
शिवगंज से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा का सीधा प्रसारण
Rajasthan Chunav 2023
Ratanagarh से उत्तर प्रदेश के CM yogi adiyanath की जनसभा
Rajasthan Chunav 2023
CM Yogi Adityanath in Ratangarh
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रतनगढ़
भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि के समर्थन में हो रही है जनसभा नेहरू स्टेडियम में आयोजित जनसभा के मंच पर पहुंचे योगी भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि ने की योगी आदित्यनाथ की अगवाई,
मंच पर किया जा रहा है सीएम योगी का स्वागत।
भगवा साफा और भगवा दुपट्टा पहनकर महर्षि ने किया स्वागत भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि का संबोधनRajasthan Chunav 2023
राहुल गांधी संबोधन
गंगापुर सिटीआबादी50 प्रतिशत तो अफसर भी 50 प्रतिशत होनी चाहिए
हमारी योजना मनरेगा पैसा गरीब, पिछड़ो से अडानी को फायदा
फसल बीमा में gst लेते है 35हजार करोड़ की
gst 16 कंपनी को मोदी देते है उसमे आदिवासी, ओबीसी का कोई आदमी नहीं मिलेगाRajasthan Chunav 2023
राहुल गांधी का संबोधन
माधोपुर पिछड़ो को भागीदारी देनी है तो पता होना चाहिए यहां से 90 IAS ऑफिसर देश चलाते है
बजट बांटते है स्वास्थ्य में कितना पैसा जाएगा
शिक्षा में कितना जाएगा
90 अधिकारी इसका फैसला लेते हैं
मैंने पूछा 90 में से कितने अफसर पिछड़े वर्ग से है वो भी कोने में बैठते हैRajasthan Chunav 2023
Rahul Gandhi Live from Ganagapur city
राहुल गांधी की 'कांग्रेस गारंटी रैली' का गंगापुर सिटी से सीधा प्रसारणप्रियंका गांधी का संबोधन
Rajasthan Chunav 2023
प्रियंका गांधी ने कहा कि निर्दलीय विधायक ने जिले ओर पानी की मांग नहीं उठाई
प्रियंका गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं का जताया आभार
वोट हमेशा जिम्मेदारी ओर समझदारी से करे वोट
और सोच हमेशा सच्ची होनी चाहिएRajasthan Chunav 2023
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा
मनोहरपुर स्थित होद की पाल स्टेडियम में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
सभा स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद
मंच पर कई कांग्रेस नेता रहें मौजूदRajasthan Chunav 2023
AICC महासचिव प्रियंका गांधी का शाहपुरा दौरा,
बुधवार को शाहपुरा में हुई प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा,
प्रियंका गांधी की अगुवाई करने हेलीपेड पर कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद
कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का किया स्वागतकांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का थामा दामन
कांग्रेसी वरिष्ठ नेता भंवर अजीत सिंह ने थामा भाजपा का हाथ
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ज्वाइन करवाई भाजपा
NSUI से लेकर प्रदेश कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके अजीत सिंह PCC महासचिव भी रहे थे अजीत सिंहसिरोही-केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शिवगंज दौरा.
कुछ देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे शिवगंज और हेलीपेड से जाएंगे सभा स्थल, जहां जनसभा को भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी, समाराम गरासिया व जगसीराम कोली के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित.नोखा में सीएम योगी आदित्यनाथ
नोखा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना.
कहा-प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर, रामनवमी के अवसर पर प्रदेश में हुए दंगे, हिंदू त्योहारों पर रैलियों पर लगाती है रोक.
सीएम योगी ने राम मंदिर के दर्शन करने का नोखा के जनमानस को दिया न्यौता.धौलपुर-उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल 23 नवंबर का धौलपुर दौरा.
यूपी के ही आगरा सीमा से सटे धौलपुर की राजाखेड़ा विधानसभा में आएंगे योगी.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजाखेड़ा के मरेना में भाजपा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.जालोर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुचें जालोर.
सायला कस्बे में शीतला माता मेला मैदान में जनसभा.
भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित.
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी है साथ.
गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.
हेलीपेड व सभा स्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात.इनकी परिवारवादी राजनीति ऐसी है कि कांग्रेस तबाह हो जाए, लेकिन परिवार को असुविधा ना हो. कांग्रेस को डंके की चोट पर कहता हूं कि राजस्थान में इतनी बड़ी हार मिलने वाली है, कि बड़े-बड़े दिग्गज भी घर चले जाएंगे.
राजस्थान में अब कभी भी गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस जिंदा नहीं हो सकेगी. राजस्थान की संस्कृति देश की आन, बान और शान कांग्रेस के राज में इस संस्कृति पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है. तुष्टिकरण की राजनीति तबाही की और भीलवाड़ा के लोग जानते है है कि कांग्रेस के राज में सांप्रदायिक तनाव बड़ा है.
- पीएम
भीलवाड़ा ने जब-जब बुलाया है मैं तब-तब यहां आया हूं क्योंकि भीलवाड़ा ने बिना मांगे सब दिया. कांग्रेस के दिल्ली के नेता नौजवानों को चुनौती दे रहे हैं कि गहलोत को फिर से सीएम बनाएंगे. दिल्ली का अहंकार देखिए इन नेताओ का अहंकार देखिए, कांग्रेस में कोई सच बोले और इस परिवार को असुविधा हो जाए तो मान लेना उसकी राजनीति गड्डे में गई.
कांग्रेस ने इस परिवार के सामने बोलने वाला मरा समझो. राजेश पायलट ने चुनौती दी तो उसे सजा दी, उसकी खुन्नस अब बेटे पर निकाल रहे हैं.
-पीएम मोदी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे जामडोली.
आदर्श नगर भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में कर रहे सभा.
किरोड़ीलाल ने कहा कि रवि नैय्यर एक समाजसेवी हैं. यह गौ सेवक हैं, जब जयपुर में बम ब्लास्ट हुए, तो उन्होंने ब्लास्ट से पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की. उनकी बहन-बेटियों के विवाह करवाए, कोरोना में हजारों लोगों को खाना खिलाया.
ऐसे सेवाभावी रवि नैय्यर को जरूर जिताएं. किरोड़ी ने घोटालों पर ED की कार्रवाई का भी किया जिक्र कहा-पेपर लीक में कांग्रेस ने CBI जांच नहीं कराई.जेबकटों की तरह मोदी जी ध्यान इधर-उधर करते हैं. अडानी जेब काटता है, उधर शाह पीछे लाठी मारते हैं. नरेंद्र मोदी जी यूपीए के वक्त सिलेंडर की कहते थे जो अब 1200 का हो गया. कुछ नहीं बोल रहे हम 500 तक सिलेंडर देंगे.
मोदी ने कहा था कि यहां की नहरों को राष्ट्रीय योजना बनाऊंगा लेकिन नहीं किया. वो ज्यादा काम दो-तीन लोगों के लिए ही काम करते है आपने बीजेपी चुनी, तो ना ही तो नहर मिलेगी, ना ही मुफ्त इलाज भी और ना ही 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा.
- राहुल गांधी
भाइयों-बहनों जातीय गिनती से क्या होगा मैं बताता हूं, फसल बीमा योजना देखिए नरेंद्र मोदी ने आपकी जीएसटी का पैसा 16 कंपनियों को दे दिया.
अग्निवीर योजना पहले हर तबके के युवा सेना में भर्ती होते थे, अब नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया? युवा से कहा-देखों चार साल के लिए लेंगे, अगर शहीद हुए आप जानों. अग्निवीर योजना क्यू हुआ क्योंकि आपका जीएसटी का पैसा अडानी को दे दिया.
- राहुल गांधी
आदिवासी समाज को न्याय मिले, इसलिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान शुरू किया गया है।
ये योजना 24 हजार करोड़ रुपए की है, जो आदिवासी समाज का जीवन बदलने वाली है।
जब तक इस देश का एक भी गरीब चिंता में है, तब तक मोदी निश्चिंत नहीं हो सकता है।
- पीएम
मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है।
जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया।
किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।
- पीएम
कांग्रेस को साफ करो और अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो।
कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।
आपके सपने मेरे संकल्प हैं, मैं उसे पूरा करना चाहता हूं, इसलिए सारी रूकावटें दूर कीजिए।
- पीएम
कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है।
कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए।
इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है।
- पीएम
PM Modi in Rajasthan Sagwada
ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं,
जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था।
मैं कालीबाई के बलिदान को,
मानगढ़ धाम में बलिदान देने वाले गोविंद गुरू की अनुयायियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा
राहुल गांधी ने क्रिकेट को लेकर जिस तरीके टिप्पणी की सारा देश चाहता था की भारत जीते।
राहुल गांधी का यह कृत्य देश विरोध की श्रेणी में आता है।
मोदी आज जन जन के मन में है।
राहुल गांधी का ऐसी टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है।
दोनों दोनों भाई बहन झूठ की मशीन है।
राजस्थान में भी झूठ का पुलिंदा परोसने की कोशिश करें।
राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार को शासन का पर्याय है।
भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन हैं।
सरकार के योजना भवन से सोना निकलता है। 5 साल में 11 लाख अपराधों से आगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शांति का टापू है मध्य प्रदेश, लेकिन राजस्थान के दंगों की आग में झोंक दिया।
Shivraj chauhan in Rajasthan
एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा
बीजेपी मध्य प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है।
आजादी के बाद महात्मा गांधी ने नेहरू गांधी जी को कांग्रेस समाप्त करने के लिए कहा था
लेकिन राहुल गांधी अब वह काम कर रहे हैं।
Rajasthan Chunav 2023
मसूदा विधानसभा में चतुर्षकोणीय मुकाबला
कांग्रेस से बागी हुए 2 प्रत्याशियों ने बनाया रोचक मुकाबला,
RLP प्रत्याशी सचिन सांखला लगातार कर रहे क्षेत्र के दौरे,
जगह- जगह कर रहे हैं नुक्कड़ सभाएं ,
गांव-गांव से सचिन सांखला को मिल रहा है जनसमर्थन,
सांखला के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे लोग,
शत प्रतिशत मतदान की कर रहे हैं अपील,
तो वहीं बीएसपी से वाजिद खान चीता को भी मिल रहा समर्थनफतेहपुर सीकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज 11 बजे बेसवा आयेंगे
फतेहपुर से भाजपा के श्रवण चौधरी की सभा को करेंगे संबोधित,
बेसवा सरपंच जरीना खान सहित जनप्रतिनिधि जुटे है तैयारियो में,
झालावाड़- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 23 नवंबर से रहेगी झालावाड़ दौरे पर,
कल दोपहर 12 बजे सूलिया में जनसभा को करेगी संबोधित,
1 बजे सुनेल में करेगी रोड़ शो,
4 बजे झालावाड़ पहुंचेगी पूर्व सीएम राजे,
मतदान दिवस तक झालावाड़ ही रहेगी राजे,
भाजपा कार्यकर्ता राजे के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे
सीकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दो बजे मोका जी धाम आयेंगे,
गश्रीमाधोपुर के घाटा गांव के मोका जी धाम पर सभा को करेंगे संबोधित,
कांग्रेस से दीपेंद्र सिंह के समर्थन में करेंगे सभा को संबोधित,
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे चुनावी सभाएं. जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे होंगे हेलीकॉप्टर से रवाना. जयपुर से दांतारामगढ़ के लिए होंगे रवाना. इससे पहले विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा.
झुंझुनूं खेतड़ी से बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया के चुनावी दौरे आज. खेतड़ी के मुख्य बाजार में होगा स्वागत समारोह. इसके अलावा वार्ड नंबर 12 व 13 में चलेगा जनसंपर्क कार्यक्रम. चिरानी, नालपुर, दलोता, रवां, ढोसी में होगी बैठक. इसके अलावा बेसरड़ा मालियों की ढाणी में भी बैठक. स्वागत के लिए गांवों और कस्बों में दिख रहा है उत्साह. खेतड़ी में घुमरिया ने भाजपा-कांग्रेस के बिगाड़ दिए समीकरण. खेतड़ी में बसपा काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
जयपुर के आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में जनसभा. सुबह 10 बजे होगी विजय संकल्प सभा. केशव विद्यापीठ स्टेडियम ग्राउंड में होगा आयोजन. राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा करेंगे संबोधित. रवि नैय्यर के समर्थन में जनमत मांगेंगे किरोड़ी मीणा. देवी दत्त डालमिया शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजन. सभा में जामडोली, बगराना, सुमेल और विजयपुरा क्षेत्र के लोग जुटेंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज राजस्थान में चार सभाओ को संबोधित करेंगे . संगरिया में सुबह 10.30 बजे , मुंडावर में दोपहर 12.45 बजे , शाहपुरा में दोपहर 02 बजे , और श्रीमाधोपुर में दोपहर3.15 बजे सभा को संबोधित करेंगे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की आज चुनावी सभाएं होनी हैं. चूरू में 12 बजे और जयपुर के शाहपुरा में 2 बजे चुनावी सभा होगी.चूरू में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी.
सीएम गहलोत सुबह 11 बजे पाली के सोजत में, दोपहर 12.30 बजे पीपाड़ शहर, दोपहर 2.00 बजे बालेरसर , दोपहर 3.30 बजे चोखा (लूणी), शाम 5 बजे जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और शाम 7 बजे जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड में सभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे धौलपुर के राजखेड़ा, दोपहर 1.30 बजे भरतपुर के नदबई और दोपहर 3.00 बजे गंगापुर सिटी में सभा को संबोधित करेंगे.
राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष फतेहपुर, चूरू, सरदारशहर में सभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी नेताओम माथुर बिलाड़ा, जैतारण, जालौर, सिरोही आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज भादरा, राजगढ़, फुलेरा-सांभर, अलवर शहर दौरे पर रहेंगी.
जोधपुर के सूरसागर सरदारपुरा में सुबह 11.50 बजे योगी आदित्यनाथ आम सभा को सम्बोधित करेंगे. नोखा में दोपहर 1.40 बजे आम सभा को सम्बोधित करेंगे. डीडवाना में 2.20 बजे आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुरवाटी , श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर, चित्तौडगढ़ में आज आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
रक्षा मंत्री राजस्थान राजनाथ सिंह आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह खैरवाड़ा, झाड़ोल, पचपदरा, सिरोही में आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सांचौर जिले के रानीवाड़ा दौरे पर रहेंगे, जहां रानीवाड़ा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 02 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा रानीवाड़ा, सांचौर और भीनमाल तीनों विधानसभा की एक बड़ी सभा होगी.
आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजसमंद जिले का दौरा प्रस्तावित है. आज दोपहर 3:25 बजे तक अमित शाह का हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचने का कार्यक्रम है. नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, चुनावी सभा से पूर्व श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने का भी है कार्यक्रम, दोपहर 3:55 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचने का प्रोग्राम है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज जैतारण दौरा होना है. यहां भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जैतारण बाईपास पर 11:00 बजे पहुंचेंगे. चुनावी सभा को लेकर कार्यकर्ता गांव गांव जाकर निमंत्रण दे रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12.30 बजे जालोर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डूंगरपुर के सागवाड़ा में सुबह 11.00 बजे और भीलवाड़ा के जहाजपुर में दोपहर 1.15 पर जनसभा को संबोधित करेंगे.