Rajasthan Election 2023 Live: राहुल गांधी, CM गहलोत, पायलट और CP जोशी की यहां होंगी सभाएं, जानें ताजा अपडेट
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. राजस्थान में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राजे समेत राजनीति के तमाम धुरंधर पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं.
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे वोटिंग का समय पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे पक्ष-विपक्ष पार्टियों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां कांग्रेस के अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं, बीजेपी भी स्टार प्रचारकों को मरुधरा की धरती पर तूफानी दौरों के लिए भेज रही है.
आज पीएम मोदी राजस्थान के नागौर और भरतपुर के दौरे रहें. दूसरी ओर जेपी नड्डा ने मरुधरा का दौराकर चुनावी सभा की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी के लिए आज सांचौर में जनसभा की. वहीं, आज जोधपुर में सीएम गहलोत एक के बाद एक 4 सभाएं कीं. तो दूसरी ओर सचिन पायलट की भी 4 सनसभाएं प्रस्तावित हैं. आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भी रैलियां प्रस्तावित है.
रातों-रात नोट बंदी की
खैरथल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन, 2014 में मोदी ने कहा की देश में काला धन बहुत है, मैं सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा,नहीं डलवाएं. दो करोड़ नौकरी देने का झूठ किसानों की आमदनी डबल करने का झूठ रातों रात नोट बंदी की उससे गरीबों का नुकसान हुआ. मोदी का या उनके किसी दोस्त का नुकसान नहीं हुआ. इस लिए मैने गलती से नहीं बल्कि दिल पर हाथ रखकर बोलता हूं कि मोदी झूठों का सरदार हैं.
नवीनतम अद्यतन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, राहुल तीन चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे.
बताया जा रहा है, कि बह 11 बजे बूंदी के देई में सभा करेंगे. दोपहर 1 बजे दौसा और 3 बजे सीकर में जनसभा करेंगे.
इस दौरान पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा भी सभा में मौजूद रहेंगे.सचिन पायलट चुनावी अभियान पर कल 5 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे
पायलट कल सुबह 10:50 बजे सीकर के दांतारामगढ़ में सभा करेंगे. 11: 50 बजे फुलेरा के नारियासर में सभा करेंगे.
इसके बाद दोपहर 1:15 बजे दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:15 बजे विराटनगर और कोटपूतली प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे.
जानकारी के अनुसार सब्जी मण्डी में कांग्रेस की जनसभा होगी. इसके बाद आमेर के बिलौंची में शाम 4 बजे पायलट की जनसभा होगी.
नुराग ठाकुर बोले- PM मोदी राम मंदिर बनवा रहे हैं, और ये थोड़े दिन सनातनी बनेंगे और जनेऊ भी धारण कर लेते हैं.
हवामहल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की चुनावी सभा
बीजेपी प्रत्याशी बाल मुकुंद आचार्य के समर्थन में आमेर रोड पर युवा सम्मेलन में शामिल हुए
अनुराग ठाकुर बोले- राजस्थान में अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं, मुझे यहां आते-आते 48 मिनट लग गए, ये हाल है राजधानी का है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कल नोखा रहेंगे
नगर के दौरे पर जोशी जयपुर एयरपोर्ट से 9 बजे रवाना होकर पांचू नोखा पहुंचेंगे
इस दौरान जोशी जनसभा को संबोधित करेंगे,
दोपहर करीब 1:15 बजे नगर विधानसभा के जनुथर में रोड शो और सभा करेंगेसीएम अशोक गहलोत की कल 4 जनसभाएं होंगी. सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सीएम गहलोत जयपुर से रवाना होंगे. पहली सभा सीएम की 11 बजे नवलगढ़ में होगी. वहीं दूसरी सभा 12 बजकर 30 मिनट पर झुंझुनूं के खेतड़ी में सीएम गहलोत की सभी होगा. इसके अलावा 2 बजे चौमूं और 03 बजकर 30 मिनट पर जमवारामगढ़ में सीएम गहलोत की सभा होगी. शाम 5 बजे जयपुर वापसी सीएम का कार्यक्रम है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 नवंबर को निम्बाहेड़ा दौरे पर रहेंगे. चुनाव से ठीक पहले भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में सभा होगी. उदयपुर एयरपोर्ट से सुबह 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से अमित शाह का निम्बाहेड़ा पहुंचने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. शाह के दौरे को लेकर तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं.
Rajasthan Election 2023 Live: कोटड़ी श्याम नगरी में प्रधानमंत्री मोदी 22 को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पहले ये सभा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर होनी थी. पीएम मोदी की सभा को लेकर बदलाव हुआ. बताया जा रहा है कि वह सभा से पूर्व मेवाड़ के आराध्य देव कोटड़ी श्याम के दर्शन करेंगे. कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने इसको लेकर जानकारी दी है.
2030 तक राजस्थान प्रथम श्रेणी में होगा-सीएम
सीएम अशोक गहलोत का संबोधन.गोशाला अनुदान हम दे रहे हैं, तीन हजार करोड़ अनुदान दिया. लंपी में 40 हजार रुपये दिये. अंग्रेजी की पढ़ाई में अंग्रेजी के खिलाफ था, लेकिन आज जरूरत है, अंतराष्ट्रीय भाषा है. 2030 तक राजस्थान प्रथम श्रेणी में होगा. 500 बच्चे विदेश भेज रहे है पढ़ने. गांव गांव में अंग्रेजी स्कूल खोले. खेलो में गांव-गांव को शामिल किया. लेपटॉप टेबलेट की गारंटी. सरकारी कॉलेज के बच्चों कप देंगे. OPS की गारंटी दी. बद्रीनाथ केदारनाथ में जो लोग बह गए. उनको मैंने नोकरी दी. दूध उत्पादन में राजस्थान नम्बर वन बना. ओपीएस को लेकर असेंबली में कानून पास करेंगे. मेनिफेस्टो का महत्व होता है, हमने प्रदेश में अच्छा काम किया बेहतर स्कीम लाए.
Ercp का काम चल रहा है
आजादी के बाद एसटी एससी के नो मंत्री बने Ercp का काम चल रहा है. लेकिन केंद्र ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं की लेकिन हमारी जिद हैं, हम इसे बनाकर रहेंगे. हमने ऐसे काम किया जो देश मे कही नहीं हुए. ओपीएस किया हमने भाजपा मेनिफेस्टो में हमारी बातों को घुमा फिरा कर दिखाया गया है, चिरंजीवी सबके लिये.दौसा में सीएम अशोक गहलोत का संबोधन
सीएम अशोक गहलोत का ने दौसा में कहा कि माफी चाहता हूं. देरी से आया. आपका धयन्वाद. मेरा इंतजार किया. पांच साल पहले मुझे तीसरी बार आपने सीएम बनाया. लालसोट की पहचान परसादी के नाम से असेम्बली के अंदर बाहर ये कोई कमी नहीं रखते. ये ईमानदार व्यक्ति हैं, सीएचसी पीएचसी खाली रहती थी. डेपुटेशन लेकर डॉक्टर चले जाते हैं, लेकिन परसादी ने चिकित्सा मंत्री की रूप में डेपुटेशन बंद किये. स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत हुआ. कोरोना में राजस्थान मॉडल की दुनिया ने सराहना की. काम की सरकार ने कोई कमी नही रखी ट्राइबल के पांच मंत्री बनाया.
अमित शाह के दौरे में बदलाव
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में बदलाव सवाई माधोपुर में अब 20 के बजाय 22 नवंबर को रोड शो करेंगे. अमित शाह इससे पहले अमित शाह सुबह 10.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11.15 बजे जयपुर से खैरथल पहुंचेंगे शाह 11.25 बजे खैरथल में जनसभा को सम्बोधित करेंगे शाह तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर, बानसूर सीटों की होगी.जनसभा दोपहर एक बजे नीमका थाना और 2.35 बजे नवलगढ़ में जनसभा शाम 4.50 बजे सवाई माधोपुर में रोड शो निकालेंगे अमित शाह करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बा रहेगा शाह का रोड शो .जानें कितना है हवाई उड़ान का किराया
अगले सप्ताह पीएम मोदी का भी जयपुर दौरा भी प्रस्तावित. हालांकि पर्याप्त पार्किंग स्थल मौजूद होने से नहीं होगी परेशानी. चार्टर विमानों का किराया उड़ान के दौरान 3 से 4.5 लाख रुपए प्रति घंटे. हैलीकॉप्टर का किराया उड़ान के दौरान ढ़ाई से 3 लाख रुपए प्रति घंटे. हैलीकॉप्टर में अधिकतम 5, चार्टर में 10 लोग कर सकते हैं, यात्रा.जयपुर में बढ़ा चार्टर मूवमेंट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर मूवमेंट. रोजाना 15 से अधिक विमानों-हैलीकॉप्टर का मूवमेंट. भाजपा-कांग्रेस के नेता कर रहे चुनाव प्रचार के लिए आवागमन.बसपा और रालोपा सुप्रीमो भी ले रहे हैं लीकॉप्टर-विमान. एयरपोर्ट पर 33 पार्किंग वे विमानों के लिए उपलब्ध. स्टेट हैंगर की तरफ टैंगो टैक्सी पर 19 विमानों को पार्क करना संभव. एयरपोर्ट पर रोज औसतन 15 हैलीकॉप्टर व विमान आ-जा रहें.सचिन पायलट पहुंचे टोंक
कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट पहुंचे टोंक. भरनी में उतरा पायलट का हेलीकॉप्टर. भरनी में पायलट समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम. पायलट अब भरनी, छान, सांखना और तखोली में करेंगे जनसंर्पक. देर रात शहरी क्षेत्र में भी होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल. टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, सचिन पायलट. आज सुबह 10 बजे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर फिर लौटें हैं टोंक.अमित शाह सिर्फ 100 किलोमीटर पैदल चलकर दिखाए
खरगे ने कहा कि राहुल गांधी जी ने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर सभी की बात को सुना, चंद लोग ऐसा राजनीति में करते है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमें भी राहुल का स्वार्थ बता रहे है. मोदी जी और अमित शाह सिर्फ 100 किलोमीटर पैदल चलकर दिखाए : सत्ता में जो लोग है वो गरीबों का काम करे, अगर वो गरीबों का काम नही करते हैं, तो उन्हें गिराने का काम आप करें. भरतपुर में आज मोदी ने कहा की कांग्रेस पार्टी दलितों के खिलाफ है, भाजपा हमारे कार्यकताओं को पीटने का काम कर रही हैं,मोदी ने मारने वाले को बुलाया और गले लगाकर उसे ही टिकट दे दिया.
100% कांग्रेस जीत हासिल करेगी-खरगे
खरगे ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो वोटिंग हुई उसमे दावा करते हैं कि 100% कांग्रेस जीत हासिल करेगी. वैसे ही राजस्थान में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ा जायेगा,राजस्थान में जनता के मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है. शिक्षा चिकित्सा को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं, मोदी जी और उनके दोस्त एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे है.
इंदिरा गांधी ने देश को एक रखने के लिए 32 गोली खाईं-मल्लिकार्जुन
इंदिरा गांधी ने देश को एक रखने के लिए 32 गोली खाई राजीव गांधी को भी बम से उड़ाया गया,भाजपा के पास गांधी को मारने वाले लोग है, लोगों को कुचने वाले लोग है, और खुद को देश हितेषी बताते हैं झूठों के सरदार हैं नरेंद्र मोदी.
मोदी झूठों के सरदार हैं- खरगे
खैरथल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन, 2014 में मोदी ने कहा की देश में काला धन बहुत है, मैं सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा,नहीं डलवाएं. दो करोड़ नौकरी देने का झूठ किसानों की आमदनी डबल करने का झूठ रातों रात नोट बंदी की उससे गरीबों का नुकसान हुआ. मोदी का या उनके किसी दोस्त का नुकसान नहीं हुआ. इस लिए मैने गलती से नहीं बल्कि दिल पर हाथ रखकर बोलता हूं कि मोदी झूठों का सरदार हैं.50 साल नहीं आई याद
पीएम मोदी का भाषण शुरू ओबीसी समाज के आरक्षण की याद कांग्रेस को 50 साल नहीं आई,यह भाजपा सरकार है, जो इसको लेकर आगे बढ़ रही है.यही भाजपा का सबका साथ सबका विकास और विश्वास का मंत्र है.पीएम ने कहा कि जिन्होंने आपको लूटा है, उनसे लेकर वापस आपको लौटना मेरी गारंटी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी के पिताजी को गाली दे रहे हैं, खड़गे जी आप तो ऐसे नहीं थे.मुझे कितनी ही गालियां क्यों नहीं दी जाए, मैने गारंटी दी. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा.हर भ्रष्टाचारी का हिसाब हो.
मायावती जयपुर से रवाना
बीएसपी सुप्रीमों मायावती जयपुर से रवाना हो गई हैं. कोटपूतली और बांदीकुई दौरे के बाद हुई लखनऊ रवाना.लॉकरों से नोट और सोना निकल रहा
सचिवालय की अलमारी से तो कभी गणपति प्लाजा के लॉकरों से नोट और सोना निकल रहा है. यह कांग्रेस का वो पाप है जो कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छल करके किया है.पीएम ने कहा कि शुरू गहलोत जी क्या हो गया. आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चालता. पापा की सरकार की विदाई देंगे ना ,जादूगर की विदाई करेंगे ना , पापा के बेटे का सपना पुरा करेंगे ना मोदी ने कहा मोदी के गारंटी कार्ड पर पुरा देश भरोसा करता है.
370 हटाने की बात कही थी,जी पूरी हुई, अयोध्या में राम मंदिर का वादा किया था, जो पूरा हुआ, आन बान शान के साथ गारंटी हुई पूरी. तीन तलाक को खत्म कर देंगे, मोदी ने यह गारंटी भी पूरी की. मुस्लिम कन्याओं को सम्मान दिलाने का काम किया.
कांग्रेस भारत के टीकाकरण अभियान को फेल करने में जुटी थी, ताकि मोदी की छवि खराब हो,ऐसी ओछी राजनीति पर कांग्रेस उतर गई थी.आयुष्मान कार्ड पूरे देश में कही भी निशुल्क इलाज का गारंटी कार्ड है.
गरीब को पक्का घर, बिजली, गैस कनेक्शन, नल के जल मोदी की गारंटी है, कोई गरीब किसी योजना से छूटेगा नहीं,यह मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब तीन तलाक का कानून बना तो, मुस्लिम भाई, मां, बाप को तसल्ली मिली की अब बहन की शादी करेंगे तो सादी के दस साल बाद घर वापस नहीं आएगी.
कांग्रेस के लोग पहले टीके पर सवाल उठा रहे थे. टीकाकरण अभियान को फेल करने में लगे थे. लेकिन हमने टीका करण अभियान को सफल किया. घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया है. दुनिया के कई देश कोरोना के भीषण संकट से जूझ रहे हैं. हर एक व्यक्ति को कोरोना से डर था. लेकिन उस समय ये आपका बेटा दिन रात आपकी चिंता करता था.
मोदी की गारंटी का मतलब
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है, पिछले 100 सालों में कोरोना का बड़ा संकट आया है. देश-दुनिया में फंसे भारतियों को हमने लाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया. यहां तक की टोके का भी विरोध किया है कांग्रेस ने, कांग्रेस को बाहर से इसारा कौन करता है.कुर्सी बचाने में ही जुटें हुए थे
पीएम ने कहा कि यहां के जादूगर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि उनके विधायकों ने कुछ काम नहीं किया. केवल कुर्सी बचाने में ही जुटें हुए थे,इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया.पीएम मोदी ने कहा कि दिल में खटास है, लेकिन हाथ मिलाने का दिखावा करते हैं. पिछले पांच साल प्रदेश में 100 सीएम रहे,अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया,दंगाई खुद को सीएम से कम नही मानता था, इसीलिए बहन बेटियों दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़े हैं. ऐसा कोई त्योहार नहीं जब राजस्थान में कर्फ्यू ना लगाना पड़ा हो, यह सब कांग्रेस के तुष्टिकरण मॉडल के कारण हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया. कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं दिया. भ्रष्ट और घोटाले वाली सरकार दी. बहन बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं. जादूगर मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकारा, एक जनसभा में स्वीकारा की उनके प्रत्याशियों ने कोई काम नहीं किया.
पीएम ने कहा कि यहां के जादूगर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में यह स्वीकार किया कि उनके विधायकों ने कुछ काम नहीं किया. केवल कुर्सी बचाने में ही जुटें हुए थे, इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन शुरू
भारतमाता व वीर तेजाजी महाराज , मीराबाई , संत जांबाजी महाराज , रानाबाई के जयकारे से किया अपना संबोधन शुरू. मुझे दो दो दर्शन करने का सौभाग्य मिला ,एक तेजाजी महाराज के और एक जनता के नागाणो नितरो भलो कांग्रेस हटाना है, भाजपा को लाना है, दीपावली पर माताओं बहनों में घर कोहने की सफाई की ऐसी ही सफाई हमें करनी है कांग्रेस कोने में भी नहीं रहनी चाहिए राजस्थान में पांच साल में विश्वास घात के अलावा कुछ नहीं मिला.
प्रधानमंत्री Narendra Modi की विजय संकल्प सभा नागौर से शुरी होने वाली है, मंच पर तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. जल्द शुरू होने वाला है पीएम का संबोधन.
बाबा गरीब नाथ जी की जय
बाड़मेर के शिव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में योगी की सभा.प्रदेश सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप राजस्थान में अलग अलग माफिया पैदा हो गया है, भू माफिया, गो तस्कर, माफिया सहित कई माफिया सक्रिय है. देश मे समस्या का नाम ही कांग्रेस है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर समस्या का समाधान हो रहा है. भाजपा प्रत्याशी आपकी सेवा करने आये हैं, राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना जनवरी में पीएम मोदी राम लाला को करेंगे अयोध्या में विराजमान जिले वासियों को अयोध्या आने का दिया न्योता.<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">पीएम श्री <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> वीर तेजाजी मंदिर नागौर, राजस्थान में दर्शन एवं पूजा करते हुए। <a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8...">#राजस्थान_हुआ_मोदीमय</a> <a href="https://t.co/VL1iRvwXlp">https://t.co/VL1iRvwXlp</a></p>— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) <a href="https://twitter.com/BJP4Rajasthan/status/1725823085285437828?ref_src=tws...">November 18, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
पीएम नरेंद्र मोदी नागौर के वीर तेजाजी मंदिर पर पहुंच चुके हैं, यहां पहुंचकर पीएम ने पूजा की. अब कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
शिव में योगी
शिव बाड़मेर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे शिव हेलीपैड पर. भाजपा नेताओं की योगी की अगुवाई. शिव विधानसभा मुख्यालय पर रैली को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी स्वरूप सिंह के पक्ष में सभा कर रहे हैं.पार्टियों में बढ़ रहे दागी
ADR की रिपोर्ट में सभी पार्टियों के दागी बढ़े हैं, CPI के 2018 में 67%,अब 72% दागी मैदान में,5%बढ़े RLP के 2018 में 31%,अब 36 दागी चुनाव में,5%बढ़े BJP के 2018 में 21%,अब 31%,10% बढ़े. कांग्रेस के 2018 में 17%,अब 24%,7 फीसदी बढे AAP के 2018 में 17%,अब 21%, 4 प्रतिशत बढे BTP के 2018 में 6%, अब 12%,6 फीसदी बढे BSP के 2018 में 4%,अब 6%,2 फीसदी बढ़े.जयपुर-ADR की रिपोर्ट में खुलासा
चुनाव में दागी बढे राजस्थान में 17 % प्रत्याशी दागी,पिछले चुनाव से 2% बढे 1875 में से 326 उम्मीदवारो पर आपराधिक मामले 236 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले,4%बढे 5 साल या अधिक सजा,गैर जमानती,चुनाव से सम्बंधित अपराध,महिला अत्याचार, भ्रस्टाचार को माना गंभीर अपराध.केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे झोटवाड़ा
झोटवाड़ा विधानसभा में पंहुचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, झोटवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित की. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल मे हरदीप पुरी फेसबुक से 80 लाख बच्चों से जुड़े. झोटवाड़ा में हाइटेंशन लाईन व सीवरेज लाईन जैसी समस्याओं से ग्रसित है, राठौड़ ने कहा झोटवाड़ा शहर कहलाता है, लेकिन समस्या गांवों जैसी ही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की चुनावी सभाएं. 20 नवंबर को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में जनसभा. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी होगी खरगे की सभा. 21 नवंबर को उदयपुर के मावली में जनसभा. 21 को ही कोटा में उत्तर में शांति धारीवाल के समर्थन में सभा.
जोधपुर ओसियां में जेपी नड्डा बोले कि किसानों को मिलेगा न्याय, किसानों को PM किसान सम्मान निधि की राशी 6000 से बढ़ाकर 12000 होगी, हैल्थ के लिए डॉक्टरों की भर्ती, पुत्री के जन्म से लेकर 21 साल तक प्रोत्साहन राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं में जिन लोगो ने अपनी जेबे भरी हैं, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई, कांग्रेस के राज में हुआ भष्ट्राचार,
जोधपुर ओसियां में नड्डा का संबोधन, किसानों को मिलेगा न्याय, किसानों को PM किसान सम्मान निधि की राशी 6000 से बढ़ाकर 12000 होगी, कांग्रेस के राज में हुआ भष्ट्राचार, अशोक गहलोत के परिवार ने किया बड़ा भष्ट्राचार, रेप के मामले में राजस्थान एक नम्बर पर, किसानों के साथ हुआ बड़ा धोखा, नहीं हुई कर्ज माफी मोदी जी के राज में देश आगे बढ़ा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, CM अशोक गहलोत पहुंचे वैर, नगर पालिका मैदान में गारंटी रैली को करेंगे सम्बोधित -कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं के जरिए जिले के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष के मांगेंगे वोट -रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी हुए शामिल -मंच पर वैर प्रत्याशी भजनलाल जाटव, डीग-कुम्हेर प्रत्याशी विश्वेंद्र सिंह, एआईसीसी सचिव मोहन प्रकाश, पूर्व सांसद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, CM अशोक गहलोत पहुंचे वैर, नगर पालिका मैदान में गारंटी रैली को करेंगे सम्बोधित -कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं के जरिए जिले के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष के मांगेंगे वोट -रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी हुए शामिल -मंच पर वैर प्रत्याशी भजनलाल जाटव, डीग-कुम्हेर प्रत्याशी विश्वेंद्र सिंह, एआईसीसी सचिव मोहन प्रकाश, पूर्व सांसद
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की प्रेसवार्ता
राज्य सरकार के 500 रुपए गैस सिलेंडर देने पर कसा तंज
दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है राज्य सरकार
केंद्र सरकार पहले से 400 रुपए सब्सिडी दे रही है
गैस सिलेंडर पर ऐसे में केवल 100 रुपए गैस सिलेंडर पर दे रही है
राज्य सरकार सरकार को अपने खाते से 100 नहीं बल्कि पूरे 500 रुपए देना चाहिएराजसमंद के देवगढ़ से चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
वर्ष 1998 से जुड़े भाजपा के नेता ने आज कांग्रेस की ज्वाइन
भीम से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने ज्वाइन करवाई कांग्रेस
अनदेखी का आरोप लगाते हुए लक्ष्मण गुर्जर ने भाजपा से कल दिया था त्यागपत्र
लक्ष्मण गुर्जर देवगढ़ में भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों की निभा चुके जिम्मेदारी
गुर्जर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर बताई थी अपनी पीड़ा
कार्यकर्ताओं की अनदेखी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा से दिया था त्याग पत्रभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे पीपाड़
भोपालगढ़ भाजपा उम्मीदवार कमसा मेघवाल,
बिलाड़ा भाजपा उम्मीदवार अर्जुनलाल गर्ग के समर्थन में कर रहे चुनावी सभा,
बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद,
पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी,पंचायत समिति सदस्य जगदीश डूडी,
जितेन्द्र सिंह परिहार,श्याम चोयल,श्याम सोलंकी सहित कई नेता मौजूदसीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे एसएमएस अस्पताल
2 साल से भर्ती aen हर्षादीप से मिलने पहुंचे सीएम और खरगेकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे एसएमएस अस्पताल
जयपुर डिस्कॉम AEN हर्षाधीपति से करेंगे मुलाकात
एसएमएस अस्पताल में चल रहा इलाज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे एसएमएस अस्पतालभरतपुर पीएम का सम्बोधन
कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ अत्याचार के बन रहे नए रिकॉर्ड
कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी हैतुष्टिकरण को लेकर पीएम का कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस की सरकार जहां-जहां बनी वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई हुए बेलगाम
कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है
तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती हैभरतपुर पीएम का सम्बोधन
आज भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है
अगले 5 साल तक यह चालू रहेगी
अब किसी परिवार को भोजन की थाली की चिंता नहीं रहेगी
कांग्रेस गरीब की रोटी को छीनना चाहती है
इलेक्शन कमीशन में शिकायत की
किसान सम्मान निधि का जिक्र किया
भाजपा सरकार बनते ही किसानों को मिलेंगे 12 हजारप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
राजस्थान में बीजेपी ने जो वादे किए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए जान लगा देंगे
आपसे किए गये ये वादे जरूर पूरे होंगे
यह मोदी की भी गारंटी हैभरतपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कुछ लोग यहां खुद को जादुगर कहते हैं
अब राजस्थान की जनता कह रही है-तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतरभरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
"भाजपा का संकल्प है राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे,
भाजपा का संकल्प है राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे,
भाजपा का संकल्प है महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे...
राजस्थान बीजेपी ने जो वादे किए हैं,
इन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगेभरतपुर में पीएम का सम्बोधन
कांग्रेस ने इस मंत्री को सजा देने की बजाय टिकट देकर दिया ईनाम.
इस पाप से सहमत हो गए है जादूगर के प्रिय
मंत्री के पास कौन सी दूसरी लाल डायरी है
कांग्रेस आलाकमान को झुकना पड़ा
दिल्ली में बैठे लोगों को भी जानकारी है
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर हर राज खोलेंगे
राजस्थान को हमेशा के लिये राजस्थान से हटाने की जररूत है
कांग्रेस की दिवाली की तरह सफाई करनी है
कांग्रेस राज में दलित अत्याचार बढ़ेभरतपुर से पीएम मोदी LIVE
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जाएंगे उदयपुरवाटी
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी होंगे साथ में रवाना
थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से होंगे उदयपुरवाटी के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना
आगरा एयरबेस पर जा रहे पीएम मोदी
फिर वहां से हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे भरतपुर
भरतपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
प्रियंका गांधी 20 को आयेगी भीलवाड़ा
जन आशीर्वाद सभा को करेंगी संबोधित
जहाजपुर प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में होगी सभा
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा संगठन
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस के घोषणा पत्र की तैयारियां पूरी
कांग्रेस कल जारी कर सकती है घोषणा पत्र
डॉ. सीपी जोशी है घोषणा पत्र समिति के प्रमुख
सोनिया गांधी आज लौटेंगी दिल्ली 12.30 बजे दिल्ली होंगी रवाना
टोंक देवली-उनियारा में छिड़ा त्रिकोणीय मुकाबला
कांग्रेस -भाजपा और आरएलपी में मुकाबला
कांग्रेसी प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना करेंगे 24 गांवों का तूफानी दौरा
गांव-गांव, ढाणी-ढाणी ग्रामीणों,आमजन से करेंगे मुलाकात
ग्रामीण इलाके में नुक्कड़ सभाओं को भी करेंगे संबोधित
कांग्रेसी नेताओं के साथ समर्थकों का रहेगा हुजुम
- राजस्थान के चुनावी रण में बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री. मायावती आज बानसूर और बांदीकुई में सभा को करेंगी संबोधित. मायावती की कल करौली और गंगानगर व 20 नवंबर को झुंझुनूं के खेतड़ी और नागौर के लाडनू में मायावती की सभा होगी. इससे पहले मायावती ने शुक्रवार को भरतपुर और धौलपुर में चुनावी शंखनाद किया था. कुछ जगह प्रत्याशियों के नाम वापस लेने का झटका झेल चुकी है बसपा अब पार्टी सुप्रीमो मायावती की सभाओं से चुनाव प्रचार को गति देने की कोशिश
- जयपुर में आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर आज करेंगे जनसंपर्क. सुबह फ्रंटियर कॉलोनी में निकाली गई प्रभात फेरी. वार्ड संख्या 77, 79, 80, 81, 82, 83, 86 और 88 में जनसंपर्क. दोपहर 1 बजे तक खटीक मंडी, लक्ष्मी नारायणपुरी. सीताराम पार्क सूरजपोल मंडी, मीठी कोठी, बैरवा बस्ती. मेहता मार्ग, जीण माता का खुर्रा, बालाजी का रास्ता. कोठी कोलियान आदि इलाकों में जाएंगे. दोपहर 3 बजे प्रधान कार्यालय में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी होंगे मुख्य वक्ता. हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में जुटेंगे कार्यकर्ता.
आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद 21 को आयेंगे धौलपुर. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल भी रहेंगे साथ मौजूद. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नसरुद्दीन खान के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, शहर की पुरानी नगर पालिका रोड पर सभा का होगा आयोजन, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुटे सभा की तैयारियो में.
हनुमानगढ़ की पीलीबंगा विधानसभा से आई चुनाव बहिष्कार की खबर. पीलीबंगा नगरपालिका की बड़ी अनदेखी वार्ड 9 के लोगों का फूटा. गुस्सा परेशान वार्डवासियों ने की सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार की घोषणा. डेढ़ दशक से सड़क व नाली-निर्माण की बाट जोह रहे पुराने वार्ड 9 के सैकड़ों वाशिंदे नगरपालिका प्रशासन से खफा. वार्डवासियों ने SDM को ज्ञापन सौंप की बहिष्कार की घोषण.
भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमोहन मीणा का बस्सी में जबरदस्त माहौल. हर जुबान पर आया चन्द्रमोहन मीणा का नाम. आज बस्सी तुंगा के कई गांव - ढाणीयों में करेंगे जनसंपर्क. टोडा, मोरड़ी, चांदपुरा, दरवानों की ढ़ाणी, आगली की ढ़ाणी, श्रीरामनगर (सिलावाट की ढ़ाणी), करणगढ़, कुदनपुरा, बासदा की ढ़ाणी (कुदनपुरा), कवरपुरा (ब्राह्मण मौहल्ला), सैनीयों का मौहल्ला काशीपुरा, डेढ़पुरा सहीत एक दर्जन से अधिक गांवों में करेंगे दौरा. मीणा अपने समर्थन में भाजपा को मतदान करने की अपील.
कांग्रेस के तीन नेताओं को संगठन में प्रदेश स्तर पर किया नियुक्त, पीसीसी सदस्य उमसिंह चांदराई और पूर्व जिला अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित को पार्टी ने प्रदेश महासचिव और अधिवक्ता शहजाद अली सैयद को प्रदेश सचिव पद पर किया नियुक्त, राज्य मंत्री पुखराज पाराशर ने सौपा नियुक्ति पत्र,प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने की तीनों नेताओं की नियुक्ति.
- भादरा विधानसभा क्षेत्र चुनावी ड्यूटी में तैनात कार्मिक 19 से 21 नवंबर तक कर सकेंगे पोस्टल वोटिंग. वोटिंग के लिए लाना होगा पहचान पत्र साथ. सुबह 9 बजे से 5 बजे तक कर सकेंगे वोटिंग. कार्यालय सहायक कलेक्टर एंव कार्यपालक मजिस्ट्रेट फ़ास्ट ट्रैक, भादरा स्थित पोस्टल सेंटर पर कर सकेंगे वोटिंग, विधानसभा क्षेत्र भादरा रिटर्निंग अधिकारी वऔर एसडीएम शकुंतला चौधरी ने दी जानकारी.
करौली। सीएम अशोक गहलोत आज करेंगे करौली में चुनावी सभा, करौली कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह मीना के समर्थन मे करेंगे सभा, सीएम गहलोत का 2 बजे हेलीकॉप्टर से करौली पहुचने का कार्यक्रम, मासलपुर मार्ग स्थित आमन का पुरा पर जनसभा होगी आयोजित, सभास्थल पर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, सीएम करौली चुनावी सभा के बाद गंगापुर सिटी के लिए होंगे रवाना.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज भीनमाल दौरा. राजे भाजपा प्रत्याशी पूराराम चौधरी के समर्थन में करेगी चुनावी जनसभा को संबोधित. भाजपा कार्यकर्ता जुटे भीड़ जुटाने की तैयारी में. माघ चौक शाखा मैदान में सुबह 10.30 आयोजित होगी जनसभा, राजे का भीनमाल के बाद बाड़मेर के धोरिमन्ना जाने का है कार्यक्रम.
यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज आएंगे आहोर और सांचौर. आहोर में भाजपा प्रत्याशी छगन सिंह राजपुरोहित और सांचौर में देवजी एम पटेल के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित.आहोर में सुबह 10.30 बजे और दोपहर 1 बजे सांचौर आने है कार्यक्रम. सांचौर के बाद बाड़मेर के शिव जाने का है कार्यक्रम. योगी के सत्यपुर आगमन पर स्वागत के लिए की जा रही तैयारियां बुलडोजर लगाकर अनोखे ढंग से स्वागत की चल रही तैयारियां. योगी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में दिख रहा बड़ा उत्साह. जनसभा के बाद रोड़-शो की भी चल रही हैं तैयारियां. सभा स्थल से डाक-बंगला तक रोड़-शो भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी. जनसभा और रोड-शो की ली गई है परमिशन.
- भरतपुर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मलिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वैर में कांग्रेस गारंटी संवाद यात्रा को सम्बोधित करेंगे. सभा के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैर, बयाना, नदबई, कामां,नगर, डीग-कुम्हेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये प्रचार भी करेंगे. मुख्यमंत्री भाजपा के निशाने पर रहेगा पीएम मोदी का भरतपुर दौरा और इलेक्शन मेनिफेस्टो, ईआरसीपी सहित कांग्रेस की 7 गारंटियों का करेंगे जिक्र, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष खड़गे पहली बार आ रहे हैं भरतपुर, भाजपा पर निशाना साधेंगे,कांग्रेस का 10 हजार की भीड़ का दावा.
भरतपुर पीएम नरेन्द्र मोदी का आज भरतपुर दौरा, पीएम की सभा के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, सभा स्थल कॉलेज ग्राउंड आने वाले रास्ते पर नो एंट्री जोन, ट्रैफिक चौराहा राजेन्द्र नगर कट, डिग्गी चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, एसपी ऑफिस कार्यालय के सामने ऑडिटोरियम वाला कट, सारस से सर्किट हाउस तक नो एंट्री जॉन,डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 10 बजे सिरोही के स्वरूप गंज से रवाना होंगी. सुबह 10.30 बजे भीनमाल में जनसभा, दोपहर 12.25 बजे धोरीमन्ना बाड़मेर में जनसभा, दोपहर 2.45 बजे झंवर में लूणी विधानसभा की जनसभा, शाम 4.30 बजे ब्यावर में जनसभा. श्रीसीमेंट ब्यावर में राजे रात्रि विश्राम करेंगी.
सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर पहुंचेंगे. यहां सीएम गहलोेत की 4 सभाएं वैर, करौली, गंगापुर सिटी और लालसोट में होनी हैं. दोपहर 12 बजे वैर में भजनलाल जाटव के समर्थन में सभा, दोपहर 2 बजे करौली में लाखन मीणा के समर्थन में सभा, दोपहर 3 बजे गंगापुर सिटी में रामकेश मीणा के क्षेत्र में कार्यक्रम और 4 बजे दौसा के लालसोट में सीएम की सभा होगी.
सचिन पायलट की प्रदेश में 4 ताबड़तोड़ सभाएं प्रस्तावित हैं. पायलट दो सभाएं अजमेर ज़िले में करेंगे. अलवर और नीमकाथाना में भी एक-एक सभा. किशनगढ़, नसीराबाद और खैलरथन में जनसभा. नीमकाथाना के पाटन में जनसभा करेंगे.
बीजेपी के दिग्गज नेता जे पी नड्डा का आज राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. वह सुबह 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11.30 बजे पीपाड़ सिटी में आमसभा, बिलाडा व भोपालगढ़ विधानसभा की संयुक्त सभा होगी. दोपहर 12.40 बजे औसियां में आमसभा होनी है. दोपहर 2.50 बजे हनुमान चौराहा जैसलमेर में आम सभा और शाम 5.15 बजे जोधपुर में होटल नोबोटेल आईआईटी सर्किल के पास बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करेंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा होना है. योगी आदित्यनाथ 10.35 बजे आहौर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद 12.55 पर सांचौर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. 2.45 पर शिव में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. 4.25 बजे शिवाना में आम सभा को सम्बोधित करेंगे.
बायतु में जनसभा करने के बाद आज एक बार फि से पीएम मोदी राजस्थान दौर पर आएंगे. यहां पहली जनसभा भरतपुर के भरतपुर कॉलेज मैदान में 11 बजे होनी है, वहीं, दूसरी नागौर में दोपहर 2 बजे स्टेडियम मैदान में है. यहां से पीएम मोदी आमजन में जोश जगाकर एक बार फिर से पार्टी को मजबूत करने की कवायद करेंगे.