Rajasthan Election 2023 Live: पायलट और गहलोत पर बोले राहुल गांधी `साथ है और रहेंगे`, पार्टी राजस्थान में स्वीप करेगी
Rajasthan Election 2023 Live News: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है. उससे पहले राहुल गांधी और अमित शाह प्रदेश के चुनावी दौरे ने प्रदेश के सियासी पारे को गर्मा दिया हैं.
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और उससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर भाजपा के चाणक्य कहलाने वाले अमित शाह तक की ताबड़तोड़ सभाएं हैं. इतना ही नहीं बल्कि नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी जैसी केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपने पगफेरे राजस्थान में बढ़ा लिए हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान का सियासी मौसम बढ़ा रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग का तीसरा दिन
अब तक 43411 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर ही मतदान
चुनाव आयोग की पहल पर मतदाता जता रहे खुशी
80 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी जानकारी
पहले दो दिन में 20,479 बुजुर्ग और 5501 दिव्यांग मतदाता
आज 14,311 बुजुर्ग और 3123दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग
पात्र 62927मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग चुनाकांग्रेसी नेता मुरली राम गुर्जर को मिला आलाकमान का दीपावली गिफ्ट
मुरली राम गुर्जर को कांग्रेस में प्रदेश सचिव किया नियुक्ति
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जारी की नियुक्ति
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
विधानसभा चुनावों में देवली-उनियारा सीट कर रहे थे दावेदारी
टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने नहीं जताया था विरोधकांग्रेस ने ली काम करने वालों की सुध
राजीव त्रेहन और राजेन्द्र यादव को मिली नई जिम्मेदारी
राजीव त्रेहन को बनाया पीसीसी का सचिव
राजेन्द्र यादव को बनाया महासचिव
त्रेहन को सुखजिंदर रंधावा ने दी नियुक्तिबागियों के खिलाफ कार्रवाई भाजपा एक्शन में
संगरिया विधानसभा से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का मामला
निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब सींवर,रजनीश कस्वा पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा,
सुरेंद्र कड़वासरा पूर्व मंडल अध्यक्ष को 6 वर्षो के लिए पार्टी ने किया निष्काषित
बीजेपी अनुशासन समिति के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने किया निष्काषितकांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की चुनावी सभाएं
18 नवम्बर को होंगी खरगे की चुनावी सभाएं
भरतपुर के वैर में भजन लाल जाटव के समर्थन में सभा
तिजारा में भी चुनाव प्रचार करेंगे खरगे
20 नवम्बर को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में जनसभा
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी होगी खरगे की सभा
21 नवम्बर को उदयपुर के मावली में जनसभा
21 को ही कोटा में उत्तर में शांति धारीवाल के समर्थन में सभाराहुल गांधी की चुनावी रैलियों का कार्यक्रम
21 और 22 नवम्बर को भी प्रचार करेंगे राहुल गांधी
21 को उदयपुर, जालौर, बाड़मेर में सभा
सुबह 11 बजे उदयपुर के वल्लभनगर में सभा
दोपहर 1 बजे जालौर के आकोली में जनसभा
दोपहर 3 बजे बाड़मेर के बायतू में जनसभा
22 नवम्बर को धौलपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी में सभा 22 को सुबह 11 बजे धौलपुर के राजाखेड़ा
दोपहर 1 बजे भरतपुर के नदबई और 3 बजे गंगापुर सिटीराजेंद्र यादव को बनाया पीसीसी महासचिव
चुनाव में मेहनत और काम का मिला इनाम
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दी नियुक्ति
प्रमोशन के साथ मिला यादव को इनाम
पहले पीसीसी सचिव भी रह चुके यादव,लेकिन टीम डोटासरा के विस्तार में उड़ गया था नाम
फिलहाल, सह-प्रभारी अमृता धवन के सहयोगी की है भूमिकाकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा
कल राजस्थान दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी
सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगी
दोपहर 12:05 बजे हेलिकॉप्टर से उदयपुर से सागवाड़ा
12:30 बजे सागवाड़ा पहुंचेंगीं प्रियंका
12:30 से 1:30 बजे तक सागवाड़ा में चुनावी सभा
1:35 बजे सागवाड़ा से चितौड़गढ़ के लिए रवाना
2:30 बजे से 3 :30 PM बजे तक चितौड़गढ़ में चुनावी सभा
4 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगीं प्रियंका गांधी
4:05 बजे उदयपुर से दिल्ली रवानगीकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल आएंगे राजस्थान
अजमेर में करेंगे बीस किलो मीटर लंबा रोड शो
सुबह साढे दस बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे
किशनगढ़ से हेलीकॉप्टर से हिंडौली रवाना होंगे अमित शाह
दोपहर 11.30 बजे हिंडौली, दोपहर 1.30 बजे विजय नगर
दोपहर 3 बजे नसीराबाद में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
इसके बाद शाम 4.30 बजे अजमेर में करेंगे रोड शोपूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर तैयारियां जोरों पर
19 नवंबर को वसुंधरा राजे खाजूवाला में करेगी जनसभा
भाजपा प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ मेघवाल के पक्ष में होगी जनसभा
बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने ली बैठक
वसुंधरा राजे की सभा में भारी भीड़ जुटाने को लेकर आह्वान
भाटी ने कहा-आपदा मंत्रालय खाजूवाला जनता के लिए बनी आपदा
नुरसर बीकानेर सड़क मार्ग बीजेपी की देनभाजपा से बगावत वरिष्ठ नेताओं को पड़ी महंगी
पूर्व जिलाध्यक्ष एल एन डाड, लादूलाल तेली और परिषद के उपसभापति रामलाल योगी
पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार निलंबित
भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निलंबित
भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर के विरुद्ध किया था चुनाव प्रचारभरतपुर डीग-कुम्हेर में कांग्रेस को बड़ा झटका
जिला परिषद सदस्य सतवीर कुंतल ने जॉइन की भाजपा
भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ने जॉइन कराई भाजपा
भाजपा जॉइन करने के बाद बोले जिला परिषद सदस्य सतवीर कुंतल
शैलेश दिगम्बर को जिताने के लिये की भाजपा जॉइन
डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह का बयान
प्रदेश में बनने जा रही है भाजपा की सरकार
इसलिए सभी कमल खिलाने को भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं
डीग-कुम्हेर के विकास के पहिये को भाजपा ही आगे बढ़ाएगी
परिवर्तन तय है जनता मन बना चुकीरोड शो करने जयपुर पहुंचे नितिन गडकरी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तलवारकी भेट
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने की तलवार भेंट
गडकरी के स्वागत सम्मान में की तलवार भेंटराहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे 25 बीबी गांव में
विधायक कुंन्नर के निधन पर संवेदना की व्यक्त,
बेटे रूपेंद्र रूबी कुन्नर से मिलकर शोक संवेदना की प्रकट,
सचिन पायलट,पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा भी रहे साथ, कुंन्नर के चित्र पर किया पुष्प अर्पितसीएम अशोक गहलोत के चुनावी दौर लगातार जारी
कल प्रियंका गांधी के साथ दौरे पर रहेंगे सीएम
दो जिलों में चुनावी सभाओं को करेंगे सम्बोधित
17 नवंबर को वागड़ और मेवाड़ में चुनावी सभाएं
सागवाड़ा और चित्तौड़ में होगी सीएम की सभाविधानसभा चुनाव 2023
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कल आएंगी उदयपुर
गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के सायरा में जन सभा को करेंगी सम्बोधित
भाजपा प्रत्याशी प्रताप गमेती के लिए मांगेंगी वोटराहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
BJP के नेता जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाने का काम करते हैं।
इसका इलाज कांग्रेस पार्टी करती है।
वह BJP के 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल देती है।सीएम योगी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की की तारीफ़
कहा कोरोना काल में लोगों के बीच खुद
लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई
सांगोद भाजपा प्रत्याशी हीरालाल नागर
पीपल्दा भाजपा प्रत्याशी प्रेम गोचर के समर्थन में वोट करने की योगी ने की अपील
कोटा के इटावा पहुंचे यूपी सीएम योगी
आदित्यनाथ योगी को सुनने पहुंची बड़ी भारी भीड़
कुर्सियां पड़ी कम
जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पांडाल
योगी ने लोगो का किया अभिवादन
प्रत्याशी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गदा भेंटसीएम योगी आदित्यनाथ की केकड़ी में चुनावी सभा आज,
केकड़ी के पटेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा,
केकड़ी हेलीपेड से सभास्थल तक दर्जनों जेसीबी तैनात,
हेलीपेड से सभास्थल तक फूल मालाओं के साथ होगा अभिनंदन,
पूरे मार्ग पर भाजपा के झंडे की जगह भगवा झंडे लगाए गए,
योगी की सभा को पूरी तरह से भगवामय रूप दिया गया,
कुछ ही देर में केकड़ी पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र
कहा - एम्स की तर्ज पर खुलेंगे मेडिकल संस्थान
युवाओं की सरकारी नौकरियों में भागीदारी बढ़ेगी
800 करोड़ रुपए के बजट से क्षेत्रीय विरासत केंद्र होंगे स्थापित
मानगढ़ धाम को आदिवासी केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र
कहा - सरकार आने पर घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन
पेपर लीक, JJM, खनन सहित घोटालों की होगी जांच
भाजपा का घोषणा पत्र जारी LIVE
प्रदेश में आज राहुल गांधी की 3 सभाएं
तारानगर, नोहर, सादुलशहर में होंगी सभाएं
सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे साथ मौजूद
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
लिखा - मोहब्बत की दुकान और पैगाम के अग्रदूत
राहुल गांधी जी का रंग, वीरता व विरासत की गौरवशाली भूमि
राजस्थान में सहृदय स्वागत है
आपका सानिध्य इन कार्यक्रमों को नई गति, स्फूर्ति व ऊर्जा प्रदान करेगा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर
विशेष विमान से नागपुर से आए हैं जयपुर
एयरपोर्ट पर गडकरी को रिसीव करने कई भाजपा नेता मौजूद
ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, अजय धांधिया, पुनीत कर्णावट मौजूद
दिया कुमारी के समर्थन में करेंगे सभा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर
विशेष विमान से नागपुर से आए हैं जयपुर
एयरपोर्ट पर गडकरी को रिसीव करने कई भाजपा नेता मौजूद
ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, अजय धांधिया, पुनीत कर्णावट मौजूद
दिया कुमारी के समर्थन में करेंगे सभा।
राहुल गांधी जा रहे सूरतगढ़
विशेष विमान से हो रहे सूरतगढ़ के लिए रवाना
CM अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हो रहे साथ में रवाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज नोहर मे सभा को करेंगे सम्बोधित
सूरतगढ़ पहुंचेंगे सूरतगढ़ से चूरू के तारानगर
इसके बाद हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे के रीको मैदान मे करेंगे जनसभा को सम्बोधित
राहुल के साथ कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंन्द्र सिंह रंधावा,
प्रदेशध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन भी रहेंगे मौजूद