Rajasthan Election Voting Live: मतदान हुआ खत्म, EVM में कैद नेताओं का भविष्य ! देर रात वोटिंग का आकंड़ा पहुंचा 72 प्रतिशत

संध्या यादव Nov 25, 2023, 23:50 PM IST

Rajasthan Election 2023 Live Voting: विधानसभा चुनाव 2023 की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई. आज मतदान है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. जनता का वोट क्षेत्र का पांच साल का भविष्य तय करेगा. मरुधरा की धरती पर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग जारी है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. राजस्थान में सुबह 7 बजे से वोटर्स अपने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे. काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी.

Rajasthan Election 2023 Live Voting: राजस्थान की राजनीति के लिए आज काफी बड़ा दिन है. आज लोकतंत्र का महापर्व यानी की राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्र में 7:00 बजे से लेकर के शाम 6:00 बजे तक वोटिंग की जाएगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है. 199 सीटों पर जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी.


199 विधानसभा क्षेत्र में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दरअसल प्रदेश में कुल 36,101 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में वहीं, 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. जानकारी के अनुसार 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. सभी मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी होगी. आम जन से लेकर जयपुर समेत प्रदेश भर के मुख्य उम्मीदवारों समेत वीआईपी कहां-कहां वोट देने पहुंचेंगे, वोटिंग से जुड़ी हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Election 2023- राजसमंद

     जिले की चारों विधानसभा सीटों का अनुमानित मतदान प्रतिशत, 
    शाम 7:00 बजे तक कुल 73.14% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
     भीम में शाम 7:00 बजे तक 70.30% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
     कुंभलगढ़ में शाम 7:00 बजे तक 68.53% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
     राजसमंद में शाम 7:00 बजे तक 74.93% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
     नाथद्वारा में शाम 7:00 बजे तक 78.56% प्रतिशत हुआ अनुमानित मतदान,
     कुल 6,78,599 लोगों ने डाले वोट, जिले में हैं कुल 9,28,417 मतदाता,

  • Rajasthan Election 2023 -झालावाड़

    मतदान समापन पर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने किया नवाचार
    पोलिंग बूथों से ईवीएम लेकर लौटे मतदान दलों का किया  ढोल नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर स्वागत,  
    शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतदान संपन्न करवाने पर दी बधाई, 
    एसपी रिचा तोमर भी साथ रही मौजूद 
    ईवीएम मशीनों को संग्रहण केन्द्र में किया जा रहा जमा,
    पॉलिटेक्निक कॉलेज झालावाड़ के स्ट्रांग रूम  जमा ईवीएम 
     कड़े पहरे में कैद रहेगी अब 23 प्रत्याशियों की किस्मत

  • Rajasthan Election 2023 -धौलपुर

    चारों विधान सभाओं में चुनाव के बाद ईवीएम पहुंचने लगी स्ट्रॉन्ग रूम
    मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंची ईवीएम 
    पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा हो रही ईवीएम मशीन

  • Rajasthan Election 2023 - हनुमानगढ़ 

     हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान का पूरा आंकड़ा 
    अभी तक नहीं  हुआ जारी 
    7 बजे तक 80.09 फीसदी हो चुका है मतदान 
     संगरिया में कुल मतदान 83.53,
    नोहर में 83.27,
    पीलीबंगा में 82 फीसदी 
     भादरा में सबसे कम 
    79.67 फीसदी मतदान हुआ है।

  • Rajasthan Election 2023- इटावा

     पीपल्दा विधानसभा में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूटे 
    76. 93 प्रतिशत हुआ मतदान 
    पिछले 2018 में हुआ था 73.5 प्रतिशत मतदान 
    3. 43 प्रतिशत हुआ मतदान अधिक
     प्रशासन के जागरूकता के प्रयास आये काम 
    रात को 8 बजे तक चला कई मतदान केंद्रों पर मतदान 
    वोट को लेकर सुबह से ही लोगो में था उत्साह

  • Rajasthan Election 2023

    श्रीगंगानगर
     सूरतगढ़ विधानसभा  में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ मतदान,
    विधानसभा में कुल 80.66 फीसदी हुआ मतदान,
    मतदाताओं में दिखा उत्साह, 
    लोगो ने जमकर किया मतदान,
    3 बूथों पर सवा घंटे देरी से समाप्त हुआ मतदान
    वर्ष 2018 में 83.51 प्रतिशत रहा था मतदान,
     254 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

  • Rajasthan Election 2023

     सवाई माधोपुर विधानसभा
     सवाई माधोपुर जिले में कुल 70.21 फीसदी हुआ मतदान 
    गंगापुसिटी में 73 .33 %  मतदान
     बामनवास में 64.12 % , खंडार में 72.05 % 
     सवाई माधोपुर में 70.94 फीसदी मतदान 
    जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 70.21 फीसदी हुआ मतदान

  • Rajasthan Election 2023

    बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 702 मतदाताओं ने किया मतदान

     84.22 प्रतिशत रहा मतदान,

    बसेड़ी में 1 लाख 49 हजार 931 मतदान 73.88 प्रतिशत रहा,

    धौलपुर में 1 लाख 71 हजार 544 मतदान 76.90 रहा 

     राजाखेड़ा में 1 लाख 66 हजार 130 मतदाताओं ने वोट डाले

     77.44 रहा प्रतिशत  मतदान

    जिले में 8 लाख 77 हजार 682 में से कुल 6 लाख 87 हजार 307 मतदाताओं ने डाले वोट 

    मतदान प्रतिशत 78.31 रहा

  • Rajasthan Election 2023

    जैसलमेर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न,
     जिले में कुल मतदान 82.04 प्रतिशत,
     जैसलमेर विधानसभा -87.10 प्रतिशत  
    पोकरण विधानसभा -87.10प्रतिशत

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    ब्यावर विधानसभा में 69.32 प्रतिशत हुआ मतदान,
     पिछली बार से 1.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी 
    कुल मतदाताओ में से 1,78664 मतदाताओं ने किया मतदान 
    88601 पुरुष व 90062 स्त्री मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
     पिछली बार 2018 के चुनाव में 67.40 प्रतिशत हुआ था मतदान 
    कुल मतदान में डाकमत पत्रों और होम वोटिंग को जोड़ना बाकी 
    छुटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना नही हुई घटित

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    हनुमानगढ़  विधानसभा

    हनुमानगढ़  में 7 बजे तक 80.99 फीसदी
     संगरिया 2, पीलीबंगा 1 और भादरा के 3 बूथ पर अभी पोलिंग जारी है

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    मतदान समाप्ति के बाद प्रत्याशियों ने जताया आभार 
    पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा के मतदाताओं का जताया आभार
    देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना ने भी जताया  आभार
    मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों का भी जताया आभार

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    डूंगरपुर विधानसभा-
     चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर चल रहा मतदान
     सन्नाड़ फला में 140, लाडसौर में 40
     भादर में 21 मतदाता अभी भी कतार में

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

     कोटा पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक
     गाड़ी चलाते वक्त अचानक आया अटैक 
     ड्राइवर की  हुई मौत 
    घटना के वक्त गाड़ी में इजरायल सिंह थे मौजूद
     हैंड ब्रेक दबाने से गाड़ी को बमुश्किल किया कंट्रोल 
    जगपुरा के पास हुई घटना 
    भाजपा प्रत्याशी पत्नि कल्पना देवी की विधानसभा से लौटते वक्त हुई घटना

  • Rajasthan Election 2023

    चूरू विधानसभा 
     जिले की सभी 6 विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न,
     6 विधानसभा क्षेत्रों के 1568 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान,
     जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने शान्तिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार,
     चुनाव से जुड़े समस्त लोगों का जताया आभार,
     जिले में 5 बजे तक 70.22 प्रतिशत हुआ मतदान, 
    कुछ बुथों पर जारी है मतदान प्रक्रिया,
     देर रात तक आयेगा अंतिम प्रतिशत परिणाम

  • Rajasthan Election 2023

    जयपुर की 19 विस सीट पर मतदान पूरा 

    सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों पर लगी रहीं कतारें
     मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत मतदान
     विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत मतदान 
    सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत मतदान 
    चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान 
    सांगानेर में 70.46 प्रतिशत हुआ 
    मतदान फुलेरा विधानसभा सीट पर 77.17 फीसदी मतदान
    झोटवाडा में 71.01 फीसदी हुआ मतदान
     किशनपोल में 76.87 फीसदी हुआ मतदान 
    बगरू में 72.06 फीसदी हुआ मतदान 
    चाकसू में 75.72 फीसदी हुआ मतदान 
    शाहपुरा में 83.74 फीसदी हुआ मतदान
     विराटनगर में 75.78 फीसदी हुआ मतदान
     दूदू में 78 फीसदी हुआ मतदान 
    आमेर में 77.59 फीसदी हुआ मतदान
     हवामहल में 76.32 फीसदी हुआ मतदान

  • Rajasthan Election 2023

    रात 10 बजकर 30 मिनट तक 72 प्रतिशत पहुंचा आंकड़ा

  • Rajasthan Election 2023

    चुनाव आयोग लगातार अपडेट कर रहा है मतदान का आंकड़ा

    रात 9बजकर 55 मिनट तक आंकड़ा पहुंचा 70.39 प्रतिशत के पार

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान में मतदान संपन्न हो चुके हैं
    शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए मतदान
    सीईओ प्रवीण गुप्ता बोले-अभी कहीं रिपोल की स्थिति नहीं है

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    जयपुर में एक केंद्र पर अंधेरे में मतदान 
    गांधी विहार बालिका विद्यालय केंद्र का मामला 
    स्कूल में बिजली फिटिंग की जल गई थी अंदर की वायरिंग
    शाम को अंधेरे में करवाई गई वोटिंग 
    अन्य काम मतदानकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किए
    इसके बाद जेवीएनएल के अभियंताओं ने लगाई लाइट
    सीधे लगवाई हेलोजन
    इसके बाद वाहन में रखवाई ईवीएम

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की गाड़ी को मारी टक्कर.
    बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमराना खान पर लगाए आरोप.
    बाबा बालकनाथ के समर्थक पहुंचे घटना स्थल पर. 
    बाल बाल बचे बाबा बालकनाथ.

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
    कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान 
    कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें 

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया जनता का आभार
     राजस्थान में लोकतंत्र के महायज्ञ में अमूल्य वोट की आहुति दी 
    आहुति देने वाले मतदाताजनों को सादर प्रणाम ! 
    लोकतंत्र में जनता ही मालिक,
     आज मालिक ने सेवक चुनने का निर्णय दे दिया
     निश्चित ही राजस्थान कुराज के अंधेरे से बाहर निकल ईमानदारी का नया उजाला देखेगा

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    मतदान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जताया आभार
    मेघवाल ने ट्वीट कर जताया प्रदेश वासियों का आभार
    भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए रिकार्ड मतदान पर जनता-जनार्दन को कोटि-कोटि बधाई 
    पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि जनता ने परिवर्तन पर मोहर लगाई 
    जनता ने राज्य में कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
    कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान 
    कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें 

  • Rajasthan Election 2023

     राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023

    धौलपुर जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग हुआ मतदान 
    6 बजे तक धौलपुर का कुल मतदान रहा 77.82 प्रतिशत
    बाड़ी विधानसभा क्षेत्र का 83.24 प्रतिशत, 
    बसेड़ी का 73.82 प्रतिशत, 
    धौलपुर विधान सभा क्षेत्र का 76.84 प्रतिशत
    राजाखेड़ा विधान सभा क्षेत्र का चुनाव मतदान प्रतिशत 77.36 रहा

  • Rajasthan Election 2023

    राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
       
    शाम 6:00 बजे तक का फाइनल वोटिंग प्रतिशत 
    जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत हुआ मतदान,
     पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत कम हुआ
     बस्सी विधानसभा मे 78.23 प्रतिशत मतदान सम्पन्न

  • Rajasthan Election Voting Live: 

    प्रदेश में सबसे ज्यादा जैसलमेर के पोखरण में  81 .14%
    तिजारा 80.85
    बाड़ी में 79.28%

  • CEC प्रवीण गुप्ता की प्रेस कांफ्रेंस शुरू
    राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 % तक हुआ है मतदान
    डाक मतपत्र 8.82 % जिसमें तकरीबन 4 लाख 36 हजार लोगों ने किया अपने मतदान का अधिकार
    जिसमें मिलाकर टोटल आकंड़ा 69.06 %

  • Rajasthan Election: 

    जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण गुप्ता मीडिया से हो रहे मुखातिब 6 बजे तक का समय था, जो बूथ पर मौजूद हैं वो मतदान कर रहे हैं. पोस्टल बैलेट भी जोड़ेंगे तो ये आंकड़ा बढ़ेगा. 

    जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण ने कहा कि कई जगह पर मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट घटनाएं हुई. अभी आब्जर्वर की रिपोर्ट नहीं आई हैं, अभी कही भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं है. 

    जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के धीमी गति की शिकायत मिलने पर निर्देश दिए गए कि जो भी मतदान केंद्र तक पहुंचे उन्हें मतदान करवाया जाएगा. 

    जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि  तीन-चार जगह पर मतदान का बहिष्कार हुआ है. वेबकास्टिंग का हमे बहुत ज्यादा फायदा मिला. धीमे मतदान को लेकर कहा कि शुरुआत में कम लोग आए इसलिए मतदान धीमा हुआ. 

  • Rajasthan Election: 

    जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी प्रवीण गुप्ता मीडिया से हो रहे मुखातिब बोले कि मतदान अभी भी चल रहा है. 

  • Rajasthan Chunav: 

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी शुरू 

     

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: जोधपुर
    चांद पोल के बाहर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का हंगामा
    शाम छह बजे के बाद पोलिंग नही करवाने पर हंगामा
    एक पक्ष का कहना है कि तीन बजे से खड़े हैं वोट देकर जाएगे, तो दूसरे पक्ष की ओर से छह बजे बाद वोट रोकने का प्रयास.
    भारी पुलिस जाप्ते के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी मौके पर

  • Rajasthan Election Live Updates: प्रतापगढ़  
    मतदान की प्रक्रिया पर 6 बजे बाद लगा ब्रेक 
    अभी भी कई बूथ पर चल रही मतदान की प्रक्रिया 
    6 बजे तक मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं से करवाया जा रहा मतदान 
    जिले की दो विधानसभा के लिए हुआ है मतदान 
    करीब 25 मतदान केंद्रों पर चल रहा मतदान 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: लूणकरणसर
    लूणकरणसर विधानसभा में कई जगह अब भी वोटिंग जारी 
    मलकीसर छोटा में अब भी मतदाताओं की लगी लाइन 
    सौ से अधिक मतदाता अब भी खड़े है कतार में 
    फुलेजी में भी जारी है वोटिंग 
    धीमी गति के कारण समय पर नहीं हो सका मतदान 
    सुबह से ही मतदाता कर रहे थे शिकायत 
    अर्जनसर में मतदान पर्चियां वितरित नहीं होने से लेट तक चला मतदान 

  • Rajasthan Chunav: जालोर (भीनमाल)
    लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर निभाई सहभागिता.
    6 बजे गेट बंद करने के बाद भी मतदाता पहुंचे थे मतदान करने 
    वही मतदान को लेकर बूथों पर लगी हुई है मतदाताओं की कतारें 
    समय समाप्ति के बाद भी देखने को मिल रही मतदाताओं की लंबी कतारें 
    महिलाओं-पुरुषों की लगी हुई हैं लंबी कतारें
    लोग अपनी बारी का कर रहे इंतजार
    सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री जवान तैनात

  • Rajasthan Election Updates: प्रतापगढ़ 
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर में रहेगी प्रस्तावित दौरे पर 
    कांठल के हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव के करेगी दर्शन
    राजे चुनाव प्रचार के दौरान पहुंची थी गौतमेश्वर, नहीं किए थे दर्शन

  • Rajasthan Election 2023: खेड़ली (अलवर)
    खेड़ली कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान. 
    कहीं पर भी किसी भी तरह की वारदात की घटना नहीं आई सामने.
    सांय 6:00 बजे तक मतदाताओं द्वारा किया गया अपने मत का प्रयोग. 
    सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था थी चाकचौबंध. 
    ईबीएम मशीनों को किया जा रहा पैक. 
    नौ प्रत्याशियों का भाग्य इन ईवीएम मशीनों में हुआ कैद. 
    भाजपा और कांग्रेस में देखा गया कड़ा मुकाबल.
    3 दिसंबर को किया जायेगा रिजल्ट घोषित.
    ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ले जाने की तैयारी हुई शुरू.

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: डूंगरपुर
    वोटिंग का समय 6 बजे हुआ समाप्त, लेकिन उसके बाद भी कई बूथों पर चल रहा मतदान
    भादर, रतनपुरा, बांसिया, चाड़ोली, चिखली, डूका, बड़गामा सहित कई बूथों पर लगी है अभी भी मतदाताओं की कतार. 

  • Rajasthan Election Live: 
    वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे ने जताया वोटर्स का आभार
    आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है- राजे
    और कहा- भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है 
    झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा- राजे
    कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोज़गार, व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं, उसका बदला प्रदेश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है- राजे

     

  • Rajasthan Chunav: जयपुर  
    मानसरोवर में फर्जी वोटिंग की नाम पर दो गुटों में झगड़ा 
    हीरापथ मानसरोवर पोलिंग सेंटर पर हुआ हंगामा  
    बाहरी लोगों के पोलिंग सेंटर पहुंचने पर हुआ विवाद 
    एक गुट ने लोगों को रोका तो दूसरे ने शुरू की मारपीट 
    सूचना पर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
    पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ा

     

  • Rajasthan chunav 2023: 
    प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म.
    मतदान सम्पन्न होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जताया आभार.
    ट्विटर पर लिखा-धन्यवाद राजस्थान!
    मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार, जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई - गहलोत. 
    कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद, जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है- गहलोत 

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: 
     

    राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा-वसुन्धरा राजे 

    • पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वसुंधरा राजे ने कहा कि शनिवार को राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है. 

    • राजे ने मतदान के बाद कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है, इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है. 

    • झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोजगार,व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं, उसका बदला प्रदेश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है. 

    • पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे, जिन्हें देख कर कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे. उन्होंने शांति पूर्वक व भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.  

  • Rajasthan Election 2023: 
    जयपुर में 4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
    जयपुर 19 विस की 199 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
    मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
    कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
    चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा 
    राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
    झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमा

  • Rajasthan chunav 2023: जयपुर
    मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
    कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
    चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा 
    राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
    झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमा

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी 7 बजे
    मतदान को लेकर सचिवालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

  • Rajasthan Election: जयपुर
    6 बजते ही मतदान का समय पूरा
    मतदान केंद्रों पर बंद किए गए गेट
    अब मतदान परिसर के अंदर वाले मतदाता ही कर सकेंगे मतदान
    मतदान प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम, वीवीपैट होगी सील
    इसके बाद इन्हें स्ट्रॉग रूम में रखा जाएगा
    3 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम

  • Rajasthan Election 2023:
     

    चुनाव खत्म, अब 3 दिसंबर का इंतजार. 

     

  • Rajasthan assembly election 2023: प्रतापगढ़
    प्रतापगढ़ व धरियावद विधानसभा में  73.38 प्रतिशत मतदान पूर्ण 
    प्रतापगढ़ विधानसभा में 5 बजे तक 74.01 प्रतिशत हुआ मतदान 
    धरियावद विधानसभा में 5 बजे तक 72.75 प्रतिशत हुआ मतदान 

  • Rajasthan assembly election: राजसमंद
    जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
    6 बजते ही बूथ पर तैनात कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों ने गेट किया बंद.

  • Rajasthan chunav 2023: 
    रतनगढ़: पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने किया मतदान 
    सरदारशहर से भाजपा के प्रत्याशी है राजकुमार रिणवा
    अपने गृह क्षेत्र रतनगढ़ में पहुंचकर किया मतदान,
    राजकुमार रिणवा सरदारशहर से है चुनाव मैदान में,
    रिणवा ने खुद को बताया जीत के प्रति आश्वस्त. 

  • Rajasthan Election:
    70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग वाली 77 सीट 
    सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट 
    पोकरण में 81.12 फीसदी 
    तिजारा में 80.85 फीसदी 
    बाड़ी में 79.28 फीसदी 
    नोहर में 78.34 फीसदी 
    बागीदौरा में 78.21 फीसदी 
    घाटोल में 76.58 फीसदी 
    तारानगर में 76.50 फीसदी 
    पीलीबंगा में 76.47 फीसदी 
    मनोहर थाना में 76.11 फीसदी 
    भादरा में 75.52 फीसदी 
    शिव में 75.26 फीसदी 
    खानपुर 75.20 फीसदी 
    चौमूं 74.99 फीसदी 
    बायतू में 74.25 फीसदी 
    हनुमानगढ़ में 74.20 फीसदी 
    बांदीकुई में 74.20 फीसदी 
    सूरतगढ़ में 74.18 फीसदी 
    कुशलगढ़ में 74.09 फीसदी 
    हिण्डोली में 74.08 फीसदी 
    सांगानेर में 74.06 फीसदी 
    राजाखेड़ा में 74.01 फीसदी 

  • Rajasthan Election 2023 Live: चित्तौड़गढ़ 
    जिले की पांच विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक 69.68 फीसदी मतदान 
    निम्बाहेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक  73.58 मतदान
    चित्तौड़गढ़ और कपासन में 68.12 व 68.00 फीसदी मतदान
    बड़ी सादड़ी 70.45 और बेगूं में 68.20 फीसदी हुआ मतदात

  • Rajasthan Election 2023: 
    तिजारा के भिवाड़ी के बूथ नंबर 20 पर हुआ जमकर बवाल 
    पुलिस और प्रत्याशी के समर्थक हुए आपने-सामने 
    फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप
    आखिरी चरण में इमरान खान के समर्थक दयाराम और कुछ लोगो पर वोटरों को बीच में रोककर इन्हे वोट केपचेयरिंग का आरोप लगा
    विवाद के बाद मौके पर भाजपा प्रत्याशी पुलिस के अलाधियारियो से दंगा करने वालो को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे

  • Rajasthan assembly election: हनुमानगढ़ 
    जिले में 5.00 बजे तक 75.75% मतदान हुआ  
    संगरिया विधानसभा में 74.06 फीसदी
    हनुमानगढ़ विधानसभा में 74.20 फीसदी
    पीलीबंगा विधानसभा में 76.47 फीसदी
    नोहर विधानसभा में 78.34 फीसदी  
    भादरा विधानसभा में 75.52 फीसदी

  • Rajasthan chunav 2023: बीकानेर
    जिले में अभी तक 66.57 प्रतिशत मतदान 
    5 बजे तक का मतदान आंकड़ा 
    बीकानेर पूर्व 62.50,पश्चिम 69.60 
    डूंगरगढ़ 66.42, खाजूवाला 67.19 
    कोलायत 71.13
    लूणकरणसर 60.80
    नोखा 68.20 

  • Rajasthan Election 2023: टोंक  
    शाम 5बजे तक हुइ मतदान प्रतिशत 68.78 फीसदी 
    सबसे ज्यादा मालपुरा-टोडारायसिंह में 71.46 फीसदी मतदान 
    टोंक विधानसभा में 68.55 फीसदी मतदान
    निवाई में 66.21 फीसदी मतदान
    देवली-उनियारा में 69 फीसदी मतदान 
    फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों पर जारी है मतदान प्रक्रिया

  • Rajasthan Election: जालोर 
    शाम 5 बजे तक जिले के पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
    आहोर में 58.34 
    जालोर में 58.23 
    भीनमाल में 59.86 
    रानीवाड़ा में 71.11 
    सांचोंर में 72.54 

  • Rajasthan assembly election: चूरू
    जिले में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 
    जिले में 70.22 प्रतिशत रहा मतदान 
    सादुलपुर में 72.89 
    तारानगर  76.5  
    सरदारशहर 71.74 
    चूरू 69.53,
    रतनगढ़ 66.56 
    सुजानगढ़ 64.75 

  • Rajasthan Election 2023: 
    शाम 5 बजे तक मतदान का हाल 
    जैसलमेर में 72.54 फीसदी 
    पोकरण विधानसभा में 81.12 फीसदी 
    किशनगढ़ में 68.68 फीसदी 
    पुष्कर में 68.27 फीसदी 
    नसीराबाद में 69.8 फीसदी 
    केकड़ी में 67.35 फीसदी 
    ओसियां में 69.39 फीसदी 
    लोहावट में 70.67 फीसदी 
    शेरगढ़ में 70 फीसदी 
    आसींद में 67.38 फीसदी 
    मांडल में 72.65 फीसदी 
    सहाड़ा में 67.24 फीसदी 
    शाहपुरा 66.39 फीसदी 
    जहाजपुर 71.27 फीसदी 
    मांडलगढ़ 72.19 फीसदी 
    सागवाड़ा में 66.97 फीसदी 
    आसपुर में हुआ 66.23 फीसदी 
    नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34 फीसदी  मतदान 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
    किशनपोल में दो पार्टियों के समर्थकों में झड़प 
    बगरू वालों के रास्तों में हुई हाथापाई 
    कांग्रेस और AIMIM के प्रत्याशियों में हाथापाई

  • Rajasthan assembly election: 
    प्रदेश के जिलों में 5 बजे  मतदान प्रतिशत 
    जयपुर - 69.22  
    अजमेर- 68.75
    अलवर- 69.71
    बांसवाड़ा- 72.49
    बारां- 73.12 
    बाड़मेर- 69.98 
    भरतपुर- 67.26, 
    भीलवाड़ा- 68.39 
    बीकानेर- 66.56 
    बूंदी- 70.40, 
    चित्तौड़गढ़- 69.68 
    चूरू- 70.22 
    दौसा- 67.29 
    धौलपुर- 74.11
    डूंगरपुर- 65.86 
    गंगानगर- 72.09
    हनुमानगढ़- 75.75
    जैसलमेर- 76.57 

     

  • Rajasthan Chunav: जयपुर
    आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
    क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे 
    प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान 

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: धौलपुर  
    विधानसभा चुनाव 5 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट
    धौलपुर में चारों विधानसभा में 74.11 प्रतिशत हुआ मतदान 
    धौलपुर विधानसभा  - 73.36
    बाड़ी विधानसभा      -79.28
    राजाखेड़ा विधानसभा  -74.01 
    बसेड़ी विधानसभा     - 69.00

     

  • Rajasthan chunav 2023: बांसवाड़ा
    5 बजे तक बांसवाड़ा जिले में 72.49 प्रतिशत हुआ मतदान
    सबसे अधिक बागीदौरा विधानसभा में 78.21 प्रतिशत हुआ मतदान
    घाटोल सीट पर 76.58 प्रतिशत हुआ मतदान
    बांसवाड़ा सीट पर 71.17 प्रतिशत हुआ मतदान
    कुशलगढ़ सीट पर 74.09 प्रतिशत हुआ मतदान
    गढ़ी सीट पर 63.08 प्रतिशत हुआ मतदान 

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजसमंद 
    जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन 
    शाम 5:00 बजे तक कुल 66.75% प्रतिशत हुआ मतदान 
    भीम में शाम 5 बजे तक 64.38% प्रतिशत हुआ मतदान 
    कुंभलगढ़ में शाम 5 बजे तक 64.63% प्रतिशत हुआ मतदान 
    राजसमंद में शाम 5 बजे तक 67.49% प्रतिशत हुआ मतदान 
    नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34% प्रतिशत हुआ मतदान 

  • Rajasthan Election 2023: डूंगरपुर 
    जिले में 5 बजे तक हुआ 65.86 प्रतिशत मतदान
    डूंगरपुर में 59.83 प्रतिशत
    चौरासी में 70.57 प्रतिशत
    सागवाड़ा में 66.97 प्रतिशत 
    आसपुर में 66.23 प्रतिशत  

  • Rajasthan Chunav 2023: भीलवाड़ा
    टाइम - 5 बजे तक
    आसींद में - 67.38
    मांडल में - 72.65
    सहाड़ा में - 67.24
    भीलवाड़ा - 62.26
    शाहपुरा - 66.39%
    जहाजपुर - 71.27
    मांडलगढ़ - 72.19
    कुल जिले में - 68.39 वोटिंग 

     

  • Rajasthan chunav 2023: करौली 
    जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी.
    चारों विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 65.12 प्रतिशत मतदान
    करौली में 70.26 
    सपोटरा में 67.50 
    टोडाभीम में 60.05 
    हिंडौन में 63.14 

     

  • Rajasthan Election 2023:
    जोधपुर मतदान प्रतिशत (विधानसभा क्षेत्रवार) जिला - जोधपुर
    जोधपुर शहर    - 60.63%
    सरदारपुरा - 60.30%
    लूणी - 60.70%
    बिलाड़ा - 61.59%
    सूरसागर - 62.83%
    ओसियां - 69.39%
    लोहावट - 70.67%
    शेरगढ़ - 70%
    भोपालगढ़ - 60.92%
    फलोदी - 63.29%

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जैसलमेर 
    जिले में शाम 5 बजे तक कुल मतदान 76.57 प्रतिशत 
    जैसलमेर विधानसभा -72.54 प्रतिशत
    पोकरण विधानसभा -81.12 प्रतिशत

  • Rajasthan Election 2023: अजमेर
    जिले में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 
    जिले में अब तक हुआ 65.60 फीसदी मतदान 
    किशनगढ़ में 68.68 फीसदी
    पुष्कर में 68.27 फीसदी
    अजमेर नॉर्थ में 61.57 फीसदी
    अजमेर दक्षिण में 60.42 फीसदी
    नसीराबाद में 69.8 फीसदी
    ब्यावर में 64.11 फीसदी
    मसूदा में 63.16 फीसदी
    केकड़ी में 67.35 फीसदी

  • Rajasthan chunav 2023: रामदेवरा (जैसलमेर)
    कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ चल रहा है मतदान
    मावा गांव में नेत्रहीन दिनेश चौहान ने किया मतदान
    वही विरमदेवरा गांव में मतदान केंद्र पर अजयपाल ने शादी के तुरंत बाद किया मतदान
    वही पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में भी है खासा उत्साह
    सुबह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान 

  • Rajasthan chunav 2023: 
    सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर.
    एक बार फिर सीएम ने जताया भरोसा.
    कहा - हमें जनता का विश्वास और साथ मिला.
    गहलोत बोले-कांग्रेस फिर लौटेगी सत्ता में. 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: 
    अजमेर से अच्छी खबर
    मतदान समाप्ति से पहले हुआ शत प्रतिशत मतदान. 
    ट्रांसजेंडर वर्ग का हुआ शत प्रतिशत मतदान.
    जिले के सभी 22 ट्रांसजेंडर ने किया मतदान.
    दोपहर 3 बजे तक ही सभी पात्र ट्रांसजेंडर ने किया मतदान.
    इस तरह ट्रांसजेंडर वर्ग का हुआ शत प्रतिशत मतदान. 

  • Rajasthan Election 2023: सांचोर
    विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की लगी लंबी कतारें.
    सांचोर के बूथ नंबर 77, 174 में मतदाताओं की लंबी कतारें. 
    राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंकोडिया के बूथ पर लंबी कतारें. 
    डावल में भी देखने को मिल रही लंबी कतारें.
    मतदाता धीमी गति से मतदान का लगा रहे है आरोप. 

  • Rajasthan Election News: 
    मतदान परिसर में प्रवेश पर 6 बजे बाद भी वोटिंग.
    प्रदेश में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से निर्देश. 
    शाम छह बजे तक जो भी मतदाता परिसर में करेंगे प्रवेश.
    ये सब मतदाता डाल सकेंगे वोट. 
    निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था के दिए निर्देश.

     

  • Rajasthan Election 2023: 
    क्या चुनाव मैनेजमेंट और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में हुई कोई चूक?
    प्रदेश के कई हिस्सों से आ रही धीमी वोटिंग रफ्तार की खबरें.
    तो कई जगह से वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब.
    जयपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स के लिस्ट से नाम गायब. 
    सिविल लाइंस, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, किशनपोल, हवामहल से शिकायत.
    कई अन्य क्षेत्रों से भी मिली शिकायतें.
    वोटिंग प्रतिशत की रफ्तार को लेकर भी लोगों में चर्चा.
    कई हिस्सों से ईवीएम में भी धीमी वोटिंग रफ्तार की खबरें.
    ऐसे में क्या पिछली बार के मुकाबले बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत?

     

  • Rajasthan Assembly Election 2023: 
    प्रदेश में धीमी गति से मतदान की शिकायत 
    बीजेपी ने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत 
    बीजेपी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा निर्वाचन आयुक्त के पास
    बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण पंचायरिया
    सहसंयोजक ओंकार सिंह लखावत, योगेंद्र सिंह तंवर, राजेंद्र सिंह शामिल
    निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जो भी परिसर में आएगा वोट डाल सकेगा. 

  • Rajasthan chunav 2023: जैसलमेर (रामदेवरा)
    कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ चल रहा है मतदान.
    मावा गांव में नेत्रहीन दिनेश चौहान ने किया मतदान.
    वहीं, विरमदेवरा गांव में मतदान केंद्र पर अजयपाल ने शादी के तुरंत बाद किया मतदान.
    वहीं, पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में भी है खासा उत्साह.
    सुबह से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़)
    निम्बाहेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने किया मतदान.
    उदयलाल आंजना ने छोटीसादड़ी के केसुंदा में किया मतदान. 

  • Rajasthan Election Voting 2023: 
    30 सीट पर 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग. 
    इन सीटों पर 85 पार पहुंच सकता मतदान.
    सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट.
    तिजारा में 69.37 फीसदी वोट पड़े.
    पोकरण में 67.51 फ़ीसदी.
    बाड़ी में 65.65 फ़ीसदी.
    बागीदौरा में 65.53 फ़ीसदी.
    नोहर में 65.16 फ़ीसदी.
    राजाखेड़ा में 64.23 फ़ीसदी मतदान.
    बायतू में 63.65 फ़ीसदी.
    बारां-अटरू में 63.33 फ़ीसदी.
    तारानगर में 63 फ़ीसदी.
    रामगढ़ में 62.81 फ़ीसदी.
    पीलीबंगा में 62.53 फ़ीसदी.
    मनोहर थाना में 62.21 फ़ीसदी.
    डग में 62.14 फ़ीसदी.
    अंता में 61.48 फ़ीसदी.
    शिव में 61.24 फ़ीसदी.
    भादरा 60.81 फ़ीसदी.
    किशनगंज में 60.8 फ़ीसदी.
    हनुमानगढ़ में 60.75 फ़ीसदी.
    रामगंजमंडी में 60.68 फ़ीसदी.
    बांंदीकुई में 60.62 फ़ीसदी.
    प्रतापगढ़ में 60.62 फ़ीसदी.
    लच्छमनगढ़ में 60.59 फ़ीसदी.
    बसेड़ी में 60.47 फ़ीसदी.
    सूरतगढ़ में 60.45 फ़ीसदी.
    धौलपुर में 60.32 फ़ीसदी.
    दूदू में 60.27 फ़ीसदी.
    घाटोल में 60.24 फ़ीसदी.
    सादुलपुर में 60.18 फीसदी
    अनूपगढ़ में 60.08 फीसदी
    हिण्डोली में 60.01 फीसदी

     

  • Rajasthan Election Voting: 
    विधानसभा -भोपालगढ़
    भोपालगढ़ में शादी छोड़कर मंडप से पहले किया मतदान.
    लोकतंत्र के पर्व में लिया भाग.
    रड़ोद गांव की सुमन धारुका ने मतदान केन्द्र पर जाकर किया मतदान. 
    आशा सहयोगिनी प्रेम जाट,सोनू व सीमा ने मतदान के लिए किया प्रेरित, जिसके बाद सुमन ने किया मतदान. 
    RO नानगाराम चौधरी, DYSP प्रेम कुमार चौधरी, तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने सुमन का किया हौसला अफजाई. 

     

  • Rajasthan Election 2023: धौलपुर (बाड़ी)
    बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ केपचरिंग का प्रयास.
    मौके पर जमकर हुआ पथराव और फायरिंग 
    मतदान की ड्यूटी में लगे कर्मियों से भी मारपीट. 
    सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में भी की तोड़फोड़. 
    पुलिस ने आसू गैस चलाकर ग्रामीणों को खदेड़ा. 
    बाड़ी विधानसभा के खुले का पुरा गांव का मामला. 
    जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार पहुंचे मौके पर. 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: टोंक 
    उनियारा में मतदान के दौरान मतदान केंद्र 197 पर स्थिति हुई तनावपूर्ण.
    लोगों ने बीएलओ पर एक विशेष समुदाय को ही वोट डलवाने और अन्य को वोट नहीं देने का लगाया गंभीर आरोप 
    वहीं, थानाधिकारी छोटूलाल मीणा के नेतृत्व में मिर्च स्प्रे चलाने का भी लगाया आरोप. 
    घटना में कई मतदाता हुए घायल, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल. 
    एक की हालत गंभीर होने पर टोंक किया रेफर. 

     

  • Rajasthan chunav 2023: डूंगरपुर 
    पिंडावल के बूथ 229 व 230 पर मतदान प्रक्रिया धीमी 
    मतदान प्रक्रिया धीमी होने से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार 
    पिछले 4 घंटे से मतदाता लाइन में खड़े होकर कर रहे इंतजार 
    मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं को लेकर मतदाताओं में आक्रोश 
    सूचना पर साबला एसडीएम व थानाधिकारी पहुंचे मौके पर

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: 
    चित्तौड़गढ़ जिले में 3 बजे तक का वोटिंग अपडेट जारी 
    पांच विधान सभाओं में 55.49 फीसदी एवरेज मतदान 
    निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 57.11 व 55.14 फीसदी पड़े वोट, 
    कपासन में 54.74, बड़ी सादड़ी 56.31 और बेगूं में 54.16 फीसदी मतदात

  • Rajasthan Assembly Election 2023: 
    अजमेर के पुष्कर के कड़ेल में धीमी रफ्तार से वोटिंग.
    धीमी रफ्तार से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के चलते मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतारें. 
    कई घंटे से कर रहे हैं मतदान प्रक्रिया संपन्न कर घर वापस लौटने का इंतजार. 
    अतिरिक्त पोलिंग पार्टी की कर रहे हैं मांग. 
    विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि अतिरिक्त पोलिंग पार्टी कड़ेल के लिए हुई रवाना. 

  • Rajasthan Chunav 2023: 
    चूरू जिले में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 
    जिले में 56.17 प्रतिशत रहा मतदान 
    सादुलपुर में 60.18
    तारानगर  63
    सरदारशहर 58.91 
    चूरू 50.32,
    रतनगढ़ 52.48 
    सुजानगढ़ 52.34 

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: 

    मतदान प्रतिशत (विधानसभा क्षेत्रवार) जिला - जोधपुर

    जोधपुर शहर - 49.34%
    सरदारपुरा - 50.74%
    लूणी - 52.55%
    बिलाड़ा - 51.14%
    सूरसागर - 51.73%
    ओसियां - 54.89%
    लोहावट - 55.91%
    शेरगढ़ - 57.87%
    |भोपालगढ़ - 48.79%
    फलोदी - 50.74%

  • Rajasthan Election 2023: विधानसभा आम चुनाव 2023 
    टोंक में धीमा मतदान
    अब तक मात्र  57.29 प्रतिशत हुआ मतदान
    मालपुरा में 59.07 प्रतिशत 
    निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान
    टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान  
    देवली उनियारा 58.09 फीसदी मतदान 
    आमजन से अपील 'घर से निकल कर जल्दी करें मतदान' 

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: बस्सी (जयपुर)
    बस्सी के पालावाला जाटान में मतदान बहिष्कार का मामला
    अब ग्रामीणों ने SDM पुलिस के रवैये पर जताई नाराज़गी, 
    कहा- पुलिस भी बना रही वोट डालने के लिए दबाव,
    इस बीच पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा भी पहुंचे,
    मीणा ने की लोगों से मतदान की अपील, 
    इस बीच पुलिस से हुई स्थानीय लोगों की बहस, 
    सुबह से एक भी वोट नहीं डाला गया पालावाला जाटान में, 
    ग्रामीणों की मांग - पालावाला जाटान को फिर बस्सी में जोड़ा जाए, 
    पालावाला जाटान में बूथ नम्बर 155 पर कोई वोट नहीं, 
    अचलपुरा में बूथ नम्बर 156 पर वोटिंग नहीं,
    अभयपुरा में बूथ नम्बर 190 पर बहिष्कार.

     

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: चित्तौड़गढ़ 
    ज़िले में 3 बजे तक का वोटिंग अपडेट जारी.
    पांच विधान सभाओं में 55.49 फीसदी एवरेज मतदान, 
    निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 57.11 व 55.14 फीसदी पड़े वोट,
    कपासन में 54.74, बड़ी सादड़ी 56.31 और बेगूं में 54.16 फीसदी मतदान.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: पुष्कर के कड़ेल में धीमी रफ्तार से वोटिंग, धीमी रफ्तार से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के चलते मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतारें, कई घंटे से कर रहे हैं मतदान प्रक्रिया संपन्न कर घर वापस लौटने का इंतजार, अतिरिक्त पोलिंग पार्टी की कर रहे हैं मांग, विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि अतिरिक्त पोलिंग पार्टी कड़ेल के लिए हुई रवाना.

     

  • Rajasthan Election Voting 2023: पाली
    तीन बजे तक का जिले में 49.79 प्रतिशत पोलिंग.
    जेतारण में 50.93
    सोजत में 51.11 
    पाली में 51.71 
    मारवाड़ जंक्शन में 
    47.47 बाली में 49.52 और 
    सुमेरपुर ने 48.28 प्रतिशत रहा मतदान.

    Rajasthan Chunav Voting 2023: जालोर 
    दोपहर 3 बजे तक जिले के पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
    आहोर विधानसभा में 49.45 , जालोर में 47.45, भीनमाल में 48.20, रानीवाड़ा में 56.75, सांचोंर में 58.75 प्रतिशत हुआ मतदान.
     

    Rajasthan Election Live: टोंक से बड़ी खबर 
    टोंक में धीमा मतदान
    अब तक मात्र  57.29 प्रतिशत हुआ मतदान
     मालपुरा में 59.07 प्रतिशत निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान
     टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान ,देवली उनियारा 58.09 फीसदी मतदान 
    आमजन से अपील ''घर से निकल कर जल्दी करें मतदान''.

    Rajasthan Election Live Updates: चूरू
    जिले में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत,
    जिले में 56.17 प्रतिशत रहा मतदान,
    सादुलपुर में 60.18
    तारानगर  63
    सरदारशहर 58.91,
    चूरू 50.32,
    रतनगढ 52.48, 
    सुजानगढ 52.34,
    प्रतिशत रहा मतदान.

    Rajasthan assembly election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
    इस बार वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायतें
    वोटर लिस्ट से नाम कटने से वोट से वंचित
    हवामहल, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, किशनपोल में सबसे ज्यादा शिकायते
    ऐसे में मतदान केंद्र पर पहुंचने पर लगा पता
    उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया
    कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम कटने से हंगामा
    वोट से वंचित होने से मायूस हुए मतदाता.

    Rajasthan assembly election: काशीराम जयपुर
    आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार
    जामडोली के बूथ संख्या 189, 190 पर लंबी कतारें
    AS पब्लिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर है भीड़
    2 कतार में खड़े हैं 200 से अधिक लोग
    एक घंटे तक करना पड़ रहा इंतजार.

  • Rajasthan Election Voting: प्रदेश की हॉट सीट पर वोटिंग की रफ्तार.
    तिजारा में अब तक 70 फीसदी मतदान.
    पोकरण में 67.51 फ़ीसदी मतदान
    तारानगर में 63 फीसदी मतदान
    डीग–कुम्हेर में 53 फ़ीसदी
    नागौर में 53, खींवसर में 53 फीसदी
    बाड़ी में 65.65 फीसदी
    शिव में 61 फीसदी
    टोंक में 56.83 फीसदी
    आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
    सवाईमाधोपुर में 53 फीसदी
    चूरू में 50 फ़ीसदी मतदान

  • Rajasthan Chunav 2023: प्रतापगढ़
    - प्रतापगढ़ व धरियावद विधानसभा में  60.12 प्रतिशत मतदान पूर्ण, 
    - प्रतापगढ़ विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान,
    - धरियावद विधानसभा में 3 बजे तक 59.62 प्रतिशत हुआ मतदान.
     
     
    Rajasthan Chunav Live Updates: बाड़ी, धौलपुर 
    बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के फूले का पुरा गांव में झगड़े की सूचना, 
    झगड़े के दौरान फायरिंग होने की भी मिल रही सूचना,
    बड़ी संख्या में धौलपुर से पुलिस बल हुआ रवाना,
    बाड़ी विधानसभा मे ये झगड़े का तीसरा मामला,
     
     
    बाडी, धौलपुर 
    बाड़ी विधानसभा के खुलेकेपुरा गांव में मतदान को लेकर दो पक्षों में हुआ फायरिंग,
    भारी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचा मौके पर,
    अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल है मौजूद.
     
     
    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: नदबई
    नदबई विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर,
    नदबई में शांतिपूर्ण मतदान जारी,
    सुबह 3 बजे तक 59.73 प्रतिशत मतदान.
    उच्चैन के खरेरा मतदान केंद्र शुरू नहीं हुआ मतदान.
    बहिष्कार के चलते मतदान केंद्र पर शुरू नहीं हुआ मतदान.
     
     
    Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: जोधपुर-विधानसभा चुनाव 2023
    जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
    जोधपुर शहर - 49.34 प्रतिशत मतदान, 
    सरदारपुरा - 50.74, 
    लूणी - 52.55,
    बिलाडा- 51.14, 
    सूरसागर - 51.73, 
    ओसियां - 54.89,
    लोहावट - 55.91, 
    शेरगढ़ - 57.87,
    भोपालगढ़ - 48.79, 
    फलोदी - 50.74  
    दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत हुआ मतदान
    भोपालगढ में सबसे ज्यादा व सबसे कम फलोदी में मतदान.
  • Rajasthan Chunav: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान
    सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 69.37 प्रतिशत हुआ मतदान 
    सबसे कम मतदान भरतपुर में 45.74 प्रतिशत.

     

  • Rajasthan Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
    जयपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 58.04 % मतदान
    जयपुर की 19विधानसभा में मतदान जारी
    कोटपूतली में 58.64%, विराटनगर में 57.32%
    शाहपुरा में 59.77%
    चौमूं में 59.96 %
    फुलेरा में 57.53 फीसदी
    दूदू में 60.27%
    झोटवाड़ा में 54.03 %
    आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.03%
    हवामहल में 56.43%, विद्याधर नगर में 53.33%
    सिविल लाइन में 53.27%
    किशनपोल में 57.24%
    आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
    मालवीय नगर में 52.61%
    सांगानेर में 54.8%
    बगरू में 49.25%
    बस्सी में 58.21%
    चाकसू में 58.04 फीसदी मतदान.

     

  • Rajasthan Election: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान
    जयपुर में 3 बजे तक 55.75  प्रतिशत मतदान
    प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
    जालौर- 52.23, झालावाड़- 63.48, झुंझुनूं- 55.73, जोधपुर- 52.48 प्रतिशत मतदान
    करौली- 53.61, कोटा- 56.35, नागौर- 54.25, पाली- 49.79, प्रतापगढ़- 60.11 
    राजसमंद- 54.48, सवाईमाधोपुर- 53.27, सीकर- 55.98 
    सिरोही- 53.55, टोंक- 57.29, उदयपुर- 53.28 प्रतिशत मतदान.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: पिंडवाड़ा सिरोही
    शादी अधूरी छोड़कर मतदान करने पहुंचा परिवार
    परिवार के करीब 20 सदस्य पहुंचे मतदान करने
    मतदाताओं में महिला व पुरुष भी शामिल थे
    सरूपगंज के बूथ संख्या 115 में किया मतदान
    सरुपगंज से मांडवाड़ा खालसा गई हुई थी बारात
     

    Rajasthan vidhan sabha Election 2023: करौली 
    जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी,
    चारो विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.61 प्रतिशत मतदान
    करौली में 58.32, सपोटरा में 56.79 टोडाभीम में 49.29 और हिंडौन में 50.47 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live: पहाड़ी (डीग)
    पहाड़ी के सांवलेर पोलिंग बूथ पर पुलिस से झगड़े व फायरिंग का मामला, मामले में कामां के रिटर्निंग अधिकारी विनोद मीणा का बयान, कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के पुत्र पहाड़ी प्रधान साजिद खान व पुलिस फोर्स के बीच कहासुनी के बाद हुआ था विवाद, बूथ पर तैनात बीएसफ जवान ने की हवाई फायरिंग, समर्थकों के साथ बूथ की बाउंड्री के पास पहुंच गए थे कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र साजिद खान, बीएसएफ ने रोका तो हुई तू तू मैं मैं, पुलिस से भिड़ गए थे समर्थक.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: राजसमंद
    राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन,
    दोपहर 3:00 बजे तक कुल 54.47% प्रतिशत हुआ मतदान,
    भीम में दोपहर 3 बजे तक 53.71% प्रतिशत हुआ मतदान,
    कुंभलगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 53.91% प्रतिशत हुआ मतदान,
    राजसमंद में दोपहर 3 बजे तक 53.47% प्रतिशत हुआ मतदान,
    नाथद्वारा में दोपहर 3 बजे तक 56.73% प्रतिशत हुआ मतदान.
     

    Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डूंगरपुर- विधानसभा चुनाव 2023 
    जिले में 3 बजे तक हुआ 54.21 प्रतिशत मतदान
    डूंगरपुर में 52.45 प्रतिशत, चौरासी में 56.21 प्रतिशत,
    सागवाड़ा में 54.01 प्रतिशत और आसपुर में हुआ 54.17 प्रतिशत मतदान

  • Rajasthan assembly election: पहाड़ी, डीग विधानसभा चुनाव 2023
    सांवलेर में झगड़ा,
    पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा,
    मंत्री जाहिदा खान के पुत्र पहाड़ी प्रधान साजिद खान से भी हुई मारपीट,
    पुलिस द्वारा फायरिंग करने की मिल रही जानकारी.

     

  • Rajasthan assembly election 2023: 
    मसूदा से बड़ी खबर,
    देवमंगरी के बूथ नम्बर 61 पर मतदान हुआ बंद,
    करीब एक घंटे से है मतदान प्रक्रिया है बंद,
    पार्टी एजेंट महिला वोटर के घूंघट को उठाने को लेकर हुआ विरोध,
    भाजपा एजेंट पर फर्जी वोट डलवाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने  लगाया आरोप,
    जोनल अधिकारी पहुंचे मौके पर ,
    समझाई के बाद फिर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया.

     

  • Rajasthan Election Live: मतदान के बीच वसुंधरा राजे की रोचक तस्वीर. 
    खेत में खाट पर बैठे खाना खाते आई तस्वीर.
    खाट पर बैठक लिया रोटी-मिर्ची और दही का स्वाद.
    इससे पहले भी खेत में चटनी-रोटी की तस्वीर रही चर्चा में.
     

    Rajasthan Election Live Updates: मतदान के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में वसुंधरा राजे.
    सलोतिया गाँव में प्रभुलाल डांगी के खेत पर पहुंची वसुंधरा राजे.
    राजे ने खाट पर बैठकर किया भोजन.
    डांगी के खेत पर लिया दही, रोटी और हरी मिर्च का स्वाद.

  • Rajasthan Election Voting 2023: राजसमंद के आमेट से खबर
    बूथ संख्या 42 पर दो बार वोटिंग मशीन हुई ख़बर,
    तीसरी बार वोटिंग मशीन खराब होने पर बीएलओ ने प्रशासन से की नई मशीन की मांग,
    आमेट में 100 वर्षीय गोपी बाई ने डाला वोट.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: ब्यावर
    कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान, परिवार संग पहुंचे मतदान केंद्र
    कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल जैन ने दिया अपना कीमती वोट
    पूजा अर्चना करने के बाद अपने बूथ पर जाकर किया मतदान 
    अपने परिवार संग कृष्णा कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे जैन 
    कतार में लगकर प्रत्याशी ने किया मतदान 
    पत्नी मंजू जैन संग मतदान केंद्र पर पहुंच पारसमल जैन ने दिया वोट.
     

    Rajasthan Election Voting: दौसा
    मेहंदीपुर बालाजी महंत नरेशपुरी महाराज ने डाला वोट
    उदयपुरा मतदान केंद्र पर किया वोट कास्ट
    महंत ने कहा मेने पहली बार डाला है वोट
    देश हित मे वोट डालना जरूरी
    देश के बाद ही आते हैं सभी धर्म.

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: जयपुर
    इनकम टैक्स अधिकारी ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर किया मतदान
    IRS सुशील कुल्हरी ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगाई दौड़
    तिलोगा गांव तक 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान
    कहा- पिछली बार भी मतदाता जागरूकता के लिए लगाई दौड़
    इस बार भी मतदान के लिए जागरूकता का दिया मैसेज
    इस दौरान पत्नी डॉ सीमा कुल्हरी और बच्चों ने भी लगाई दौड़
    कुल्हरी अब तक दौड़ चुके 9 फुल और 30 से अधिक हाफ़ मैराथन.

     

  • Rajasthan Chunav 2023: कोटपूतली राजस्थान चुनाव 2023
    जिला कोटपूतली बहरोड में रिकार्ड मतदान,
    43% मतदान के साथ कोटपूतली जिले में सबसे आगे,
    विराट नगर में 42% तो बानसूर में 39% हुआ मतदान,
    बहरोड में भी 38% से ऊपर हो चुका है मतदान,
    क्षेत्र में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान,
    मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह,
    मतदान केन्द्रों पर की गई है मतदाताओं के बैठने की भी माकूल व्यवस्था.

    Rajasthan Chunav Live Updates: जोधपुर-विधानसभा चुनाव 2023
    जोधपुर-जोधपुर के 10 सीटो पर मतदान जारी
    शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
    जोधपुर शहर - 36.44 प्रतिशत, सरदारपुरा - 37.89 ,लूणी - 38.01, 
    बिलाड़ा - 37.37, सूरसागर - 38.37 ,ओसियां - 39.36 , लोहावट - 39.54, शेरगढ़ - 40.97,
    भोपालगढ़ - 34.01, फलोदी - 34.75 प्रतिशत हुआ मतदान
    दोपहर 1 बजे तक मतदान.

  • Rajasthan Chunav: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
    मतदान केंद्र का बड़ा गेट बंद, मतदाता परेशान
    सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव जैन ने लगवाया ताला
    मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर लगवाया ताला 
    अब मतदाताओं को छोटे गेट से आने-जाने में हो रही परेशानी 
    वोट डालने आए दिव्यांग मतदाता परेशान
    बूथ तक ले जाने में परिजनों को हुई परेशानी
    मतदान के बाहर परिजन  लगाते रहे गेट खोलने की गुहार.

  • Rajasthan Election: सीकर, लक्ष्मणगढ विधानसभा चुनाव 
    पुलिस कर्मियों से उलझे भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया
     एक पुलिसकर्मी से जमकर कहासुनी हुई
     महरिया का उलझने का वीडियो आया सामने
     जमकर वीडियो हो रहा वायरल.
     

    Rajasthan Election 2023: फतेहपुर में हुआ बवाल
    बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में हुई पत्थरबाजी
    पुलिस पहुंची मौके पर,
    दो पक्षों में हुई पत्थर बाजी
    भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: विधानसभा चुनाव 2023 
    वोट कास्ट करते ही निकले प्राण  ,
    अपने जीवन का अंतिम वोट देकर विदा हुआ मतदाता ,
    पुष्कर के वार्ड 9 के सावित्री मोहल्ला निवासी 81 वर्षीय वर्द्ध की हुई मौत ,
    राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया था मतदान ,
    घर जाते ही निकले प्राण.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: करौली 
    करौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट का आरोप,
    एजेंट एडवोकेट सुमंत मीना ने अन्य प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया आरोप,
    सिघान मीना गांव में अन्य प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप,
    हमलावरों ने स्कार्पियो गाड़ी में भी की तोड़फोड़, 
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी की कराई विडियोग्राफी,
    पुलिस ने मतदान केन्द्र पर बढ़ाई चौकसी, पीड़ित बसपा नेता के दर्ज किए बयान,
    बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कलेक्टर और एसपी को की शिकायत.
     

    Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जयपुर
    मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने से लोगों में रोष
    पार्षद चुनावों में वोट किया लेकिन विधानसभा चुनाव में नाम नहीं
    बच्चों का नाम आया माता-पिता का वोटर लिस्ट में नाम नहीं
    लोगों ने नाम नहीं आने की मतदान केंद्र पर अधिकारियों से शिकायत की
    विधाधर नगर विधानसभा में लोगों के वोटर लिस्ट में नाम होने का मामला.

  • Rajasthan Election Live Updates: रेवदर (सिरोही)
    निम्बज में एक और बूथ पर ईवीएम में तकनीकी समस्या
    वार्ड 4 के बूथ पर थमी हुई है वोटिंग
    लाइनों में खड़े मतदाता अपनी बारी का कर रहे इंतज़ार
    सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई बूथ से सूचना
    ईवीएम में समस्या के कारण आधे घंटे से इंतज़ार कर रहे मतदाता.
     

    Rajasthan assembly election 2023: करौली 
    जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी,
    चारो विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 39.12 प्रतिशत मतदान
    करौली में 42.51, सपोटरा में 42.64 टोडाभीम में 35.52 और हिंडौन में 36.13 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan assembly election: बाड़मेर
    विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान जारी
    सात विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
    1बजे तक 39.5% हुआ मतदान
    पर्यवेक्षक,रिटर्निंग अधिकारी कर रहे लगातार बूथ केंद्रों निरीक्षण.

     

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: बाड़मेर
    विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान जारी
    1 बजे तक शिव में सबसे अधिक हुआ मतदान 
    शिव 43.13, बाड़मेर41.62, बायतू 41.28,पचपदरा 38.75 सिवाना 33.96, गुड़ामालानी 40.55, चौहटन 34.54 प्रतिशत हुआ मतदान.
     

    Rajasthan vidhan sabha Election 2023: बाड़मेर 
    लापरवार कार्मिकों पर कार्यवाही,
    13 पुलिसकर्मियों को हटाया मतदान केंद्रों से,
    वही एक मतदान कर्मी और पुलिस कर्मी को मतदान प्रभावित करने पर हटाकर नोटिस,
    पुलिस और प्रशासन लगातार ले रहें है अपडेट.

  • Rajasthan Election Voting: जालोर 
    दोपहर 1.30 बजे तक जिले के पांच सीटों पर मतदान प्रतिशत
    आहोर विधानसभा में 37.48,जालोर में 34.28 , 
    भीनमाल में 34.92, रानीवाड़ा में 42.60, 
    सांचोंर में 41.08  प्रतिशत हुआ मतदान.

    Rajasthan Election Voting: कोटा में  1 बजे तक हुआ 40.27% मतदान
    पीपल्दा में 43.24%
    सांगोद 44.81%,,कोटा उत्तर 39.81%, कोटा दक्षिण 39.98%
    लाडपुरा 42.07%,,रामगंजमंडी 45.25
    धौलपुर- विधानसभा चुनाव 1 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट...

    Rajasthan Election Voting: धौलपुर में चारों विधानसभा में 46.30 प्रतिशत हुआ मतदान,

    धौलपुर विधानसभा   44.34
    बाड़ी विधानसभा       48.65
    राजाखेड़ा विधानसभा   48.22
    बसेड़ी विधानसभा       33.70
     

    Rajasthan Election Voting 2023: अलवर जिले की 11 विधानसभाओं का 1 तक आया मतदान का प्रतिशत.
    तिजारा - 52.36%
    किशनगढ़ बास 43.5%
    मुंडावर 43.75%
    बहरोड 38.%91
    बानसूर 38.%53
    थानागाजी 42.2 प्रतिशत
    अलवर ग्रामीण 40.44%
    अलवर शहर 38.36%
    रामगढ़ 45.54%
    राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ 38.99%
    कठूमर 41.71 प्रतिशत

    Rajasthan Chunav Voting 2023: राजसमंद
    राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों का मतदान प्रतिशन,
    दोपहर 1:00 बजे तक कुल 39.91% प्रतिशत हुआ मतदान,
    भीम में दोपहर 1 बजे तक 40.33% प्रतिशत हुआ मतदान,
    कुंभलगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 40.03% प्रतिशत हुआ मतदान,
    राजसमंद में दोपहर 1 बजे तक 38.15% प्रतिशत हुआ मतदान,
    नाथद्वारा में दोपहर 1 बजे तक 41.10% प्रतिशत हुआ मतदान.

    Rajasthan Election Live: जयपुर 
    लोकतंत्र की सुखद तस्वीर
    मतदान के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें
    बगरू विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 305 में लंबी कतारें
    राजकीय बालिका विद्यालय एयरपोर्ट गांधी विहार में लगी कतारें
    वोट डालने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे मतदाता
    लोकतंत्र के उत्सव में दिखाई दे रहा जबरदस्त उत्साह
    पोलिंग बूथ पर दोपहर 2 बजे तक हो चुकी 42% वोटिंग.

  • Rajasthan Chunav: ब्यावर
    6 घण्टे में 38.78 प्रतिशत मतदान पूर्ण 
    दोपहर 1 बजे तक 38.78 प्रतिशत हुआ मतदान
    अब तक 50017 पुरुष व 49951 स्त्री मतदाताओ ने दिया अपना मत
    अब तक कुल 99968 मतदाताओ ने दिया अपना वोट
    ब्यावर विधानसभा में 11 प्रत्याशियों के लिए हो रहा चुनाव
    प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण कर कर रहे मॉनिटरिंग.
     

    Rajasthan Chunav 2023: भीलवाड़ा
    टाइम - 1 बजे तक
    आसींद में - 39.67
    मांडल में - 42.55
    सहाड़ा में - 37.57
    भीलवाड़ा - 36.71
    शाहपुरा - 39.33
    जहाजपुर - 40.83
    मांडलगढ़ - 41.75
    कुल जिले में - 39.74  वोटिंग.
     

    Rajasthan Chunav Live Updates: हनुमानगढ़
    संगरिया 42.28
    हनुमानगढ़ 45.98
    भादरा 44.88
    पीलीबंगा 46.61
     

    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: अलवर में 11 विधानसभा में हुआ अभी तक का मतदान प्रतिशत.
     

    Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: अजमेर
    अजमेर जिले में एक बजे तक का मतदान प्रतिशत,
    जिले में एक बजे तक हुआ 37.17 प्रतिशत मतदान,
     किशनगढ़ में 36.13 फीसदी ,
    पुष्कर में 40.6 फीसदी,
    अजमेर नॉर्थ में 34.34 फीसदी,
    अजमेर दक्षिण में 33.42 फीसदी,
    नसीराबाद में 40 फीसदी,
    ब्यावर में 37.44 फीसदी,
    मसूदा में 35.85 फीसदी
    केकड़ी में 38.83 फीसदी.

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: 
    जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर मतदान
    दोपहर 1बजे तक 40.32% वोटिंग
    सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live: विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
    जयपुर में 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान
    प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
    अजमेर- 37.86 , अलवर- 42.23 , बांसवाड़ा- 42.44, बारां- 45.75 प्रतिशत मतदान
    बाड़मेर- 45.05 , भरतपुर- 40.89 , भीलवाड़ा- 39.74 , बीकानेर- 39.39 प्रतिशत मतदान
    बूंदी- 41.21 , चित्तौड़गढ़- 40.96 , चूरू- 40.66, दौसा- 37.28 प्रतिशत मतदान
    धौलपुर- 46.30, डूंगरपुर- 38.73, गंगानगर- 43.29 , हनुमानगढ़- 44.68, जैसलमेर- 45.13 प्रतिशत मतदान.
     

    Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
    प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
    जालौर- 38.04, झालावाड़- 45.38, झुंझुनूं- 40.19, जोधपुर- 37.68 प्रतिशत मतदान
    करौली- 39.12, कोटा- 42.55, नागौर- 38.69, पाली- 36.75, प्रतापगढ़- 43.15
    राजसमंद- 39.91, सवाईमाधोपुर- 39.09, सीकर- 39.83
    सिरोही- 39.24, टोंक- 41.36, उदयपुर- 37.60 प्रतिशत मतदान

    Rajasthan Election: जयपुर के बस्सी विधानसभा से बड़ी खबर.
    बस्सी की एक पंचायत में चुनाव बहिष्कार.
    सुबह से नहीं डाला गया एक भी वोट.
    पालावाला जाटान के लोगों ने किया बहिष्कार.
    दरअसल पालावाला को बस्सी से तूंगा में जोड़ने का है विरोध.
    सुबह से इन्तज़ार कर रही पोलिंग टीम, मतदान केन्द्र सूना.
    उधर एसडीएम पर स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप.
    एसडीएम शिवचरण पर लगाया दबाव बनाने का आरोप.
    गाड़ी भेजकर सरकारी कर्मचारियों पर बनाया दबाव.
    लोग बोले - वोट नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे.
    ग्रामीणों की मांग - पालावाला जाटान को फिर बस्सी में जोड़ा जाए.
     

    Rajasthan Election 2023: सवाई माधोपुर 
    01 बजे तक मतदान अपडेट
    गंगापुरसिटी विधानसभा सीट पर 01 बजे तक 39.46% हुवा मतदान
    बामनवास विधानसभा सीट पर 36.39%,
    सवाई माधोपुर विधानसभा  सीट पर 37.48%, 
    खण्डार विधानसभा सीट पर 26.35% हुआ मतदान.

  • Rajasthan Election Live Updates: जयपुर के चौमूं से खबर. 
    चौमूं में दोपहर 1:00 बजे तक 41.97 % हुआ मतदान.

    Rajasthan assembly election 2023: हनुमानगढ़ कई भादरा विधानसभा 44.88 प्रतिशत .1.00बजे तक.

    Rajasthan assembly election: सांचौर
    लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह.
    सांचौर में 1:00 बजे तक 41.08% हुआ मतदान.
    मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे हुए नजर आ रहे लोग.
    बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर देखने को मिल रहा खासा उत्साह.
    जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही वोटिंग.

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जोधपुर,ओसियां
    ओसिया से भाजपा प्रत्याशी भैराराम चौधरी सियोल ने डाला वोट
    क्षेत्र के पैतृक गांव मांडियाई खुर्द में भाग संख्या 214 पर किया मतदान
    केंद्र पर मतदान पश्चात अमिट स्याही के निशान को दिखाते हुए सियोल ने आत्मविश्वास के साथ गहरी मुस्कान में किया विक्ट्री साइन
    वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा का नाम लोहावट के चाडी क्षेत्र में होने के कारण ओसियां में नहीं दिया जा सका वोट.

  • Rajasthan Election Live: पूर्व मंत्री और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने परिवार सहित किया मतदान.

     

     

  • Rajasthan Election Voting 2023: Jaisalmer 
    लाठी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 78 पर नोंकझोक की सूचना
    चाचा गांव में मतदाताओं और पोलिंग एजेंट के बीच हुई नोंक-झोंक, 
    फर्जी वोट का विरोध करने पर धमकाने के लगाए आरोप, 
    BJP पोलिंग एजेंट एम अली मेहर ने मतदाता एवं बाहरी लोगों पर लगाए आरोप, 
    सूचना पर लाठी थानाधिकारी.

    Rajasthan Chunav Voting 2023: आमेर के हाडीपुरा मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग
    तीन मतदाता वोटिंग करने पहुंचे तो पता लगा वोट हो गया
    तीनों मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर हंगामा कर सवाल उठाए
    मतदान केंद्र के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान हुआ
    हाडीपुरा का मतदान केंद्र संवेदनशील भी बताया जा रहा है.

  • Rajasthan Election Voting: काशीराम जयपुर
    आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में हंगामा.
    महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल आदर्श नगर में हंगामा.
    बड़ी संख्या में लोगों के नाम कटने की शिकायतें.
    कई लोगों ने लिस्ट से नाम कटने की शिकायत की.
    वहीं एक कर्मचारी पर बैलेट दबाने की बात कहने का भी आरोप.
    गुस्साए लोगों ने थोड़ी देर के लिए बंद कराई वोटिंग.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: दौसा
    मंत्री ममता भूपेश ने डाला वोट
    सिकंदरा गांव में स्थित बूथ पर डाला वोट
    भूपेश ने कहा लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी
    भूपेश ने वोटरों से की अपील वोट जरूर डालें.

     

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE:
    मतदाता आमेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. नए वर वधु भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए वार्ड नंबर 4 जाजोलाई की तलाई मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. वधू अंजलि ने बताया कि शादी से विदा होकर सीधे मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंची हूं. मुझे अन्य जिम्मेदारियों के साथ वोट की जिम्मेदारी भी निभाने पहुंची हूं. मेरे वोट की कीमत पता है. मेरे एक वोट से लोकतंत्र का निर्माण होगा,लोकतंत्र मजबूत होगा और देश का संविधान मजबूत होगा,.

     

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: Baran : छबड़ा 
    कोलूखेड़ा में मतदान के बहिष्कार का मामला.
    एसडीएम सुनील पंवार पहुचे कोलूखेड़ा, 
    ग्रामीणों को कर रहे समझाइश, ग्रामीणों ने यहां कर रखा है मतदान का बहिष्कार, 
    बिजली पानी की समस्या को लेकर हो रहा मतदान का बहिष्कार.

     

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: अजमेर
    चुनाव आचार संहिता की खुली धज्जियां उड़ी,
    अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का मामला,
    सरकारी राशन डीलर ने सीएम की फोटो लगी राशन किट बांट रहा था,
    मतदान केंद्र संख्या 49 के 200 मीटर के दायरे में है राशन दुकान,
    भाजपा कार्यकर्ता राजीव भारद्वाज की शिकायत पर पहुंची टीम.

     

  • Rajasthan Chunav Live Updates: रामगढ़ (अलवर)
    गोविंदगढ़ के सैदमपुर गांव में में बूथ कैपचरिंग करने का आरोप, दो पक्ष हुए आमने-सामने.
    मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी.
    कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सैदपुर के सरपंच हुए आमने-सामने.
    कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पर लगाया बूथ कैपचरिंग करने का आरोप.
    मारपीट करने का भी है मामला मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक.

     

  • Rajasthan Chunav: जयपुर
    चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने किया मतदान.
    डीजीपी उमेश मिश्रा लाइन में खड़े होकर कर रहे मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार.
    पोद्दार मूक बधिर संस्थान स्थित पोलिंग बूथ पर वोट कास्ट करने पहुंचे हैं CS और DGP.
    CS उषा शर्मा के पति RERC चेयरमैन बीएन शर्मा भी साथ में मौजूद.
     

    Rajasthan Chunav 2023: राजसमंद
    राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया है जारी,
    नाथद्वारा के बूथ नंबर 93 पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने डाला अपना वोट,
    डॉ. सीपी जोशी के साथ उनकी धर्मपत्नी हेमलता जोशी ने भी डाला अपना वोट,
    वोट डालने के बाद डॉ. सीपी जोशी ने ZEE मीडिया से की खास बातचीत,
    नाथद्वारा का विकास और जनप्रतिनिधि की जो भूमिका निभाई है उसको लेकर जनता मुझे चुनेगी, यह पूरा विश्वास है,
    नाथद्वारा के लोग अपने अधिकार के प्रति जागरुक है,
    नाथद्वारा की जनता पूरी तरीके से मतदान के प्रति जागरुक है.

  • Rajasthan Election 2023:
    मतदान के बाद मौसम में होगी हलचल.
    प्रदेश से होकर गुजरेगा पश्चिमी विक्षोभ.
    आज रात से 27 नवम्बर तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर.
    पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज.
    गुलाबी नगरी जयपुर सहित कई शहरों में छाने लगे हल्के बादल.
    मौसम विज्ञान केन्द्र अलर्ट मोड़ पर.
    केन्द्र ने जारी किया अलर्ट. प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.
    पाली,जालौर,बाड़मेर,उदयपुर,सिरोही, चित्तौड़गढ़ जिले में तेज हवा,मेघगर्जन, ओलावृष्टि के साथ मध्यम से अति भारी बारिश की चेतावनी.
    वहीं प्रदेश के अन्य कुछ जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना.
    पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 2 से 4 डिग्री कम होगा तापमान.
    28 नवम्बर के बाद मौसम सामान्य होने की संभावना.

  • Rajasthan Election: जयपुर विधानसभा चुनाव : 2023
    कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं.
    ऐसे में मतदाताओं को बिना मतदान लौटना पड़ा.
    विधाधनरनगर के ब्राइट मून पोलिंग बूथ का मामला.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
    गांव पारेवड़ा के मतदान केंद्र पर ईवीएम हुई खराब
    बूथ नं 45 पर खराब हुई ईवीएम मशीन
    एक घंटे से रुका हुआ है मतदान
    इंतजार के बाद घरों को लौटने लगे हैं मतदाता
    मशीन ठीक करने रवाना हुई निर्वाचन विभाग की टीम
    सुबह भी चार केंद्रों पर बदली गई थी ईवीएम मशीन

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में 11 बजे तक हुआ 24.74 प्रतिशत मतदान.
    सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्र.
    कामां- 38.56, तिजारा- 34.08, बारां-अटरू- 31.58, राजाखेड़ा- 31.21.
    बाड़ी- 31.18, किशनगंज- 30.91, बागीदौरा- 30.23, नोहर- 30 प्रतिशत मतदान.
    सबसे कम सिवाना में 16.50 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live: आसपुर(डूंगरपुर) -विधानसभा चुनाव 2023
    निर्वाचन विभाग की गड़बड़ी एक मतदाता को पड़ी भारी
    आसपुर सीट के पिंडावल निवासी वोटर का नाम सवाई माधोपुर सीट पर जुड़ा
    वोट डालने जाने पर मतदाता को चला पता
    मुंबई से स्पेशल वोट डालने आया था युवक
    पीड़ित युवक ने जताई नाराजगी.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: चौमूं विधानसभा चुनाव 2023 
    एक बूथ पर मतदान करने से मतदाता वंचित.
    चौमूं के बूथ संख्या संख्या 192 का है मामला. 
    करीब 50 से ज्यादा मतदाता मतदान से रहे वंचित. 
    BLO चंद्रेश कुमावत भी कारण नहीं कर रहे स्पष्ट. 
    मीडिया को जानकारी देने से भी बच रहे है BLO. 
    रिटर्निंग अधिकारी राजेश जाखड़ जांच करवाने की कही बात. 
    मतदान सूचियों का करवाया जा रहा है मिलान.

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: करौली 
    जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी.
    सुबह 11 बजे तक 4 विधानसभा सीटों पर 24.61 प्रतिशत मतदान.
    करौली में 27.04, सपोटरा में 26.3, टोडाभीम में 22.40 और हिंडौन में 22.90 प्रतिशत मतदान.

     

    Rajasthan Election Live: विधानसभा चुनाव-2023
    सुबह 7 से 11 बजे तक 25.06 % मतदान
    जयपुर की 19विधानसभा में हुआ मतदान
    कोटपूतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%
    शाहपुरा में 27.91%
    चौमूं में 25.39 %
    फुलेरा में 26.06 फीसदी
    दूदू में 27.18%
    झोटवाड़ा में 25.37%
    आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.5%
    हवामहल में 26.66%, विद्याधर नगर में 23.67%
    सिविल लाइन में 24.12%
    किशनपोल में 26.04%
    आदर्श नगर में 21.4 फीसदी
    मालवीय नगर में 23.54%
    सांगानेर में 28.3%
    बगरू में 22.47%
    बस्सी में 25.51%
    चाकसू में 25.6 फीसदी मतदान.

     

    Rajasthan Election Live Updates: बीजेपी प्रत्याशी कैलाश वर्मा ने कहा- लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदान करें.

     

    Rajasthan assembly election 2023: भरतपुर
    भरतपुर में 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान, विधानसभा 

    कामां 38.56
    नागर          27.43
    डीग- कुम्हेर 24.51
    भरतपुर 25.11
    नदबई 26.93
    वैर          23.17
    बयाना 23.38

     

    Rajasthan assembly election: प्रतापगढ़
    - प्रतापगढ़ विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 18.83 प्रतिशत हुआ मतदान,
    - धरियावद विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत हुआ मतदान,
    - दोनों विधानसभा में 22.3 प्रतिशत हुआ मतदाता.

     

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजसमंद के आमेट से खबर,
    आमेट स्थित पंचायत समिति से वोटिंग मशीन हुई खराब.
    बूथ संख्या 35 की ईवीएम मशीन हुई खराब.

    लगभग एक घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया में हुई देरी.

  • Rajasthan Chunav 2023: नागौर
    लोकतंत्र का महापर्व आज,
    शीलगांव गांव में सबसे बुजुर्ग 105 वर्षीय जिमना देवी ने अपने मत का प्रयोग किया. 
    लोकतंत्र में निभाई अपनी भागीदारी. 

  • Rajasthan Election 2023: 
    प्रदेश में 11 बजे तक हुआ 24.74 प्रतिशत मतदान
    जयपुर में 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान
    प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
    अजमेर- 22.43, अलवर- 26.15, बांसवाड़ा- 26.37, बारां- 28.91 प्रतिशत मतदान
    बाड़मेर- 22.11, भरतपुर- 27.00, भीलवाड़ा- 23.85, बीकानेर- 24.52 प्रतिशत मतदान
    बूंदी- 25.42, चित्तौड़गढ़- 24.87, चूरू- 25.09, दौसा- 22.73 प्रतिशत मतदान
    धौलपुर- 30.25, गंगानगर- 22.82, हनुमानगढ़- 29.16, जैसलमेर- 25.24 प्रतिशत मतदान 

  • Rajasthan Chunav Updates: भीलवाड़ा
    टाइम - 11 बजे तक
    आसींद में - 23.31
    मांडल में - 25.98
    सहाड़ा में - 22.09
    भीलवाड़ा - 22.96
    शाहपुरा - 22.85
    जहाजपुर - 25.20
    मांडलगढ़ - 24.63
    कुल 7 विधानसभा में - 23.85 वोटिंग 

  • Rajasthan Chunav Live Updates:
    टोंक में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह
    सुबह 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत हुआ मतदान 
    मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा में सबसे अधिक 26.81 फीसदी मतदान
    टोंक विधानसभा में 25 फीसदी मतदान 
    निवाई में 24.48 फीसदी मतदान 
    देवली-उनियारा में 24.44 फीसदी मतदान 
    मतदान केंद्रों के बाहर लगी है लंबी कतारें 

  • Rajasthan Chunav 2023 Live: सवाई माधोपुर 
    जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 23.55 प्रतिशत हुआ मतदान‌  
    गंगापुर सीट पर 25.44%, 
    बामनवास सीट पर 21.81%,
    सवाई माधोपुर सीट पर 23.74%, 
    खंडार सीट पर 23.55% हुआ मतदान

  • Rajasthan Election 2023 Live: चूरू
    जिले में 11बजे तक मतदान प्रतिशत
    जिले में 24.99 प्रतिशत रहा मतदान
    सादुलपुर में 26.6 
    तारानगर 28.1 
    सरदारशहर 26.4 
    चूरू 24.29 
    रतनगढ 22.48 
    सुजानगढ 22.33 

  • Rajasthan Chunav 2023 Live: कोटा 
    कोटा उत्तर में 25.62 % हुआ मतदान
    कोटा दक्षिण 26.09%, लाडपुरा में 27.90%
    पीपल्दा में 27.43% तो रामगंजमंडी में 26.66%
    वहीं, सांगोद में सबसे ज्यादा 28.23% हुआ मतदान

     

  • Rajasthan Election 2023 Live: सांचौर
    जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे मतदान. 
    सांचौर में 11 बजे तक 25.58% प्रतिशत हुआ मतदान. 
    अब तक 315259 मतों में से 80668 मतदाताओं ने किया मतदान. 
    मतदान केंद्रों पर मतदान करने को लेकर लोगों में नजर आ रहा उत्साह
    लंबी लाइनों में खड़े होकर मतदाता कर रहे मतदान. 

     

  • Rajasthan Chunav Live: 
    प्रदेश में 11 बजे तक हुआ 24.74 प्रतिशत मतदान
    जयपुर में 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान 

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Live: जयपुर
    जयपुर की 19विधानसभा सीट पर मतदान जारी
    सुबह 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान
    सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Live: ब्यावर
    ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के 279 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी.
    मतदान केंद्रों के बाहर महिला एवं पुरुष की भारी कतार.
    शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कलेक्टर रोहिताश सिंह.
    एसपी नरेंद्र चौधरी तथा निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मृदुल सिंह बूथ केंद्रों का कर रहे अवलोकन
    11 बजे तक हुए मतदान में 23.79 प्रतिशत मतदाताओं ने किया. 
    अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य किया ईवीएम मशीन में बंद. 

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News:
    नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक प्रतिशत मतदान 
    जायल 22.03%
    नागौर 22.47%
    लाडनूं 23.66%
    डीडवाना 22.03%
    खींवसर 22.04%
    मेड़ता 21.21%
    डेगाना 20.54%
    मकराना 24.06%
    परबतसर 25.83%
    नावां 23.04% 

     

  • Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News: बीदासर 
    भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल ने किया मतदान.
    सुजानगढ़ विधानसभा के गांव दुंकर पहुंची संतोष मेघवाल.
    दुंकर में मतदान केंद्र पर किया मतदान.
    प्रत्याशी मेघवाल ने लोकतंत्र के पर्व की सभी को दी बधाई. 

  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023:  जयपुर
    सिविल लाइन्स में BJP प्रत्याशी  गोपाल शर्मा की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस. 
    पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर DCP साउथ योगेश गोयल का एक्शन. 
     तीन आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया गया है और भी गुंडा तत्वों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है. 
    ताकि भयमुक्त वातावरण में लोग निष्पक्ष होकर कर सके मतदान. 

     

  • Rajasthan Election 2023:  जयपुर (जमवारामगढ़) 
    जमवारामगढ़ के बोबाड़ी स्थित मतदान केन्द्र पर लेट वोटिंग. 
    बूथ नम्बर 9 पर एक घंटे बाद भी शुरू नहीं हुई वोटिंग. 
    मतदान के लिए लगी मतदाताओं लाइन. 
    मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ तहसीलदार राकेश मीणा. 
    देरी के चलते मतदाताओं में आक्रोश. 
    बामनवास में भी एक घण्टे देरी से शुरू हुई वोटिंग. 

    बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
    पालावाला जाटान में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया.
    बस्सी के पालावाला जाटान में बूथ संख्या-155 में वोटिंग बहिष्कार. 
    बस्सी पंचायत समिति से तुंगा में जोड़ने को लेकर नाराजगी जताई. 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav: प्रतापगढ़ ( छोटीसादड़ी)
    निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण हो रहा मतदान.
    प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी के एक बूथ पर खराब हुई विविपेड मशीन, बदलकर लगाई नहीं मशीन.
    बूथ नम्बर 258 पर करीब आधे घन्टे तक बंद रही मतदान की प्रक्रिया, मतदाताओं को करना पड़ा परेशानियों का सामना.
    सूचना पर जोनल मजिस्ट्रेट की टीम पहुंची मौके पर, मशीन को बदला, फिर से शुरू हुआ मतदान. 

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav: जयपुर
    आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से जुड़ी शिकायतें.
    बगराना में भाग संख्या 191 पर शिकायतें. 
    एक ही कर्मचारी होने से धीमे मतदान की शिकायत. 
    नवाब का चौराहा रजा स्कूल में भी हुआ विवाद. 
    यहां लोग रफीक खान का बिल्ला लगाकर वोट करने आए. 
    इसे लेकर भाजपा से जुड़े लोगों ने जताया विरोध. 

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: जयपुर
    प्रदेश में चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर देवेंद्र झाझड़िया ने किया मतदान.
    पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझडिया ने तारा नगर चुरू में किया मतदान.
    झंझाडिया ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. 
    पैरा ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया पद्मश्री पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं.  

  • Rajasthan chunav 2023: झालावाड़

    वोट डालने गए बुजुर्ग की हुई मौत. 
    कतार में खड़ा बुजुर्ग अचेत होकर गिरा था. 
    बकानी चिकित्सालय में कन्हैया लाल (70)को डॉक्टर ने की मृत घोषित. 
    खानपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलक्या कलां की घटना. 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जयपुर

    सुशीलपुरा पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों ने किया मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास. 
    सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने तीन लोगों को किया शांति भंग में गिरफ्तार. 
    सोडाला थाना पुलिस के सुपुर्द किए गए तीनों व्यक्ति. 
    थाने में तीनों व्यक्तियों से पुलिस कर रही पूछताछ. 

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: धौलपुर (बाड़ी)

    बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव रजई कला गांव में फायरिंग की सूचना. 
    फायरिंग की सूचना पर एडीएफ एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत सहित पुलिस बल मौके पर हुआ रवाना. 
    फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता नहीं लगा है. 

  • Rajasthan Election 2023: जैसलमेर 
    तेजमालता गांव में बूथ नंबर 369 पर मतदान का बहिष्कार. 
    ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. 
    बिजली कटौती व वोल्टेज समस्या को लेकर परेशान है ग्रामीण. 
    पिछले दिनों जैसलमेर विद्युत विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन देखकर मतदान बहिष्कार की दी थी चेतावनी. 
    मतदान बूथ पर 985 मतदाता मे अभी तक एक भी वोट नहीं डालने पहुंचे ग्रामीणों. 
    पंचायत समिति फतेहगढ़ के प्रधान जनकसिंह भाटी ने दी जानकारी. 

     

  • Rajasthan Election Voting 2023: मालपुरा (टोंक)
    जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने मतदान स्थलों का लिया जायजा
     डिग्गी व मालपुरा में मतदान स्थलों का लिया जायजा
     पुलिस अधीक्षक टोंट राजर्षि राज भी साथ में रहे मौजूद 
    शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था के लिए लगातार मतदान स्थलों का जायजा ले रहे हैं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी

     

  • Rajasthan Chunav 2023: 
    राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे मतदान.
    22 गोदाम रेजीडेंसी स्कूल मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट.
    कलराज मिश्रा परिवार सहित करेंगे मतदान.
    11 बजे वोट डालने पहुंचेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र.
     

    Rajasthan Chunav Live Updates: पिंडवाड़ा सिरोही
    वासा गांव के बुथ संख्या 132 में हंगामा.
    बूथ केंद्र पर लगाए गए कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप.
    एक पार्टी को मतदान करने की अपील  करने लगाया आरोप.
    ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी उसकी सूचना.
    उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश मौके के लिए हुए रवाना.
     

    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: जैसलमेर से बड़ी खबर 
    तेजमालता गांव में बूथ नंबर 369 पर मतदान का बहिष्कार,
    ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार,
    बिजली कटौती व वोल्टेज समस्या को लेकर परेशान है ग्रामीण,
    पिछले दिनों जैसलमेर विद्युत विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन देखकर मतदान बहिष्कार की दी थी चेतावनी,
    मतदान बूथ पर 985 मतदाता मे अभी तक एक भी वोट नहीं डालने पहुंचे ग्रामीणों,
    पंचायत समिति फतेहगढ़ के प्रधान जनकसिंह भाटी ने दी जानकारी.

     

    Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: नदबई.
    नदबई के मतदान केंद्र 198 पर ग्रामीणो के मतदान बहिष्कार का मामला.
    पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के क्या समझाइस का प्रयास.
    जिला परिषद सीईओ दाताराम में मतदाताओं से की फोन पर बात.
    लेकिन, मतदाता अड़े रहे मतदान बहिष्कार की जिद पर.
    मतदान केंद्र पर करीब 3 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ मतदान.
     

    Rajasthan Election Voting: फलोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 
    फलोदी में पिछले 3 घंटे का 6.59 प्रतिशत धीमा रहा मतदान.
     सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक मतदान करने मतदाताओं की भीड़ रही कम.  
    मतदाताओं का आरोप बीएलओ द्वारा मत पर्चियां समय पर नहीं पहुंचाना मुख्य वजह.
     शहर में इस बार मत प्रतिशत रह सकता है कम.
     मतदान को लेकर देखा जा रहा लोगों में उत्साह व जागरूकता का अभाव.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: हनुमानगढ़ बड़ी खबर
    कई मतदान केंद्रों पर हंगामा.
    वोटिंग मशीनों पर अंधेरा लोगों को हो रही परेशानी.
    कई बूथ पर रोकनी पड़ी वोटिंग.
    बुजुर्ग मतदातायों को हो रही काफ़ी परेशानी.
    अधिकारी बोले मशीन मे पास बल्ब लगाने से VVPAT पहुंच सकता नुकसान.

    Rajasthan Election: आरआर तिवाड़ी ने किया मतदान.
    हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं तिवाड़ी.
    वोटिंग से पहले किये मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन.
    किशनपोल में है तिवाड़ी का वोट.
     

    Rajasthan Election 2023: जोधपुर-विधानसभा चुनाव 2023
    जोधपुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी
    सीएम अशोक गहलोत पहुंचे मतदान केंद्र
    महामंदिर जैन स्कूल बूथ पर 
    परिवार के साथ कर रहे मतदान
    पत्नी सुनीता गहलोत,पुत्र व आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत सहित परिवार के सदस्य पहुंचे.
     

    Rajasthan Chunav: दौसा
    मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर उत्साह
    सीनियर सिटीजन को वोट के लिये करना पड़ रहा इंतजार
    दौसा के बूथ नम्बर 129 पर पहुंचे 90 वर्षीय बुजुर्ग
    परिजनों ने कहा घर पर वोटिंग के लिये करवाया था रजिस्ट्रेशन
    लेकिन घर पर कोई नहीं आया वोटिंग लेने.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: राजसमंद विधानसभा चुनाव 2023,
    जिले की चारो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी,
    सुबह 9:00 बजे तक कुल 9.91% प्रतिशत हुआ मतदान,
    भीम में सुबह 9 बजे तक 8.09% प्रतिशत हुआ मतदान,
    कुंभलगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.55% प्रतिशत हुआ मतदान,
    राजसमंद में सुबह 9 बजे तक 8.28% प्रतिशत हुआ मतदान,
    नाथद्वारा में सुबह 9 बजे तक 13.62% प्रतिशत हुआ मतदान.

  • Rajasthan assembly election 2023: जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
    प्रदेश में हुआ 9.77 प्रतिशत मतदान.
    जयपुर में अब तक 9.90 प्रतिशत मतदान.
    प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत.
    अजमेर- 9.04, अलवर- 9.95, बांसवाड़ा- 10.18, बारां- 12.97 प्रतिशत मतदान.
    बाड़मेर- 7.90, भरतपुर- 10.80, भीलवाड़ा- 9.24, बीकानेर- 9.71 प्रतिशत मतदान.
    बूंदी- 10.38, चित्तौड़गढ़- 9.27, चूरू- 10.34, दौसा- 8.93 प्रतिशत मतदान.
    धौलपुर- 6.76, गंगानगर- 11.84, हनुमानगढ़- 12.01, जैसलमेर- 7.50 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan assembly election: 
    राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया अपना मत का प्रयोग.
    अपने पैतृक गांव बरनगांव के राजकीय विद्यालय में किया मतदान.
    मतदाताओं को अधिक से अधिक मताधिकार करने की अपील की.
     

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
    हवामहल विधानसभा में बदली गई BU-CU-VVPAT.
    मतदान के दौरान बदली गई एक मतदान केंद्र पर वीवीपेट मशीन.
    121 नंबर बूथ पर बदली गई VVPAT मशीन.
    तीन मतदान केंद्रों पर मॉकपोल के दौरान बदली गई मशीन.
     

    Rajasthan vidhan sabha Election 2023: प्रतापगढ़
    -जिले की दोनों ही विधानसभा में शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है मतदान,
    - प्रतापगढ़ विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत हुई वोटिंग,
    - धरियावद विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 9.32 प्रतिशत हुई वोटिंग,
    - दोनों विधानसभा में 10.37 प्रतिशत हुई वोटिंग.

  • Rajasthan Election Voting: सिरोही
    जिलेभर में विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग हुई शुरू
    सुबह 9 बजे तक मतदान की गति रही धीमी
    सिरोही विधानसभा में 9.20 %, रेवदर विधानसभा में 10 % व पिण्डवाडा आबू विधानसभा में 9.43 % हुआ मतदान
    कई जगहों पर ईवीएम में आई तकनीकी समस्या
    अब धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर लगने लगी मतदाताओं की लाइनें
    मतदाताओं में वोटों को लेकर दिख रहा काफी उत्साह.
     

    Rajasthan Election Voting 2023: भरतपुर
    नदबई से भाजपा प्रत्याशी व जिला प्रमुख भरतपुर कुंवर जगत सिंह ने किया मतदान, गहनोली पोलिंग बूथ पर किया मतदान
     

    Rajasthan Chunav Voting 2023: भीलवाड़ा में ट्रांसजेंडर ने किया मताधिकार का प्रयोग.
     

    Rajasthan Election Live: बारां में सुबह 9 बजे तक जिले चार सीटों पर मतदान प्रतिशत 
    अंता में 11.91
    बारां में 14.3
    किशनगंज  में 14.2
     छबड़ा में 11.42

    Rajasthan Election Live Updates: बांदीकुई (दौसा) विधानसभा चुनाव 2023
    गुढा़ कटला बूथ 39 पर वींवीपेट में आई तकनीकी खामी
    कुछ समय मतदान हुआ अवरूद्ध
    रिजर्व में मौजूद मशीन पहुंचाई जा रही
    जिससे सुचारू हो सकेगा मतदान
    प्रशासन के 47 ईवीएम व वींवीपेट रखें रिजर्व में 
    ताकि मतदान प्रक्रिया रहे जारी.

  • Rajasthan Election 2023: जयपुर
    बाली, डूंगरपुर, थानागाजी, वल्लभनगर, चौरासी
    बायतु में मतदान प्रतिशत कम
    निर्वाचन विभाग की और से दिए गए निर्देश
    मतदान प्रक्रिया तेज करवाने के निर्देश
     

    Rajasthan Chunav: सवाई माधोपुर में  प्रातः 9:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
    गंगापुर सिटी में 11
    बामनवास में 9.19
    सवाई माधोपुर में 9.12
    खंडार में 10
    कुल 9.85%
     

    Rajasthan Chunav 2023: राजसमंद
    विधानसभा चुनाव 2023,
    जिले की चारो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी,
     सुबह 9:00 बजे तक कुल 9.91% प्रतिशत हुआ मतदान.
     

    Rajasthan Chunav Live Updates: करौली 
    मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह,
    सुबह 9 बजे तक जिले में 10.49 प्रतिशत मतदान,
    करौली में 10.81 ,टोडाभीम में 8.69,
    सपोटरा में 12.17, हिंडौन में 10.33 प्रतिशत मतदान.
     

    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: कोटपूतली
    कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ने किया मतदान,
    ग्रह राज्य मंत्री है राजेंद्र सिंह यादव ने परिवार सहित किया मतदान,
    सभी को महापर्व मतदान दिवश पर ज्यादा से ज्यादा मत करने को कहा,
    मतदान से पूर्व अपने गृह निवास के पास स्थित अपने माता-पिता के मन्दिर पर लगाई धोक,
    मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचे यादव,
    ग्राम खेड़की वीरभान स्थित राजकीय विद्यालय के बूथ 47 पर डाला मतदान.
     

    Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: सिरोही
    जिलेभर में विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग हुई शुरू
    सुबह 9 बजे तक मतदान की गति रही धीमी
    सिरोही विधानसभा में 9.20 %, रेवदर विधानसभा में 10 % व पिण्डवाडा आबू विधानसभा में 9.43 % हुआ मतदान
    कई जगहों पर ईवीएम में आई तकनीकी समस्या
    अब धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर लगने लगी मतदाताओं की लाइनें.

  • Rajasthan Election: मतदान के बीच सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया वीडियो.
    सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया एक भावुक वीडियो. 
    सीएम गहलोत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिल रहा पूरा जनसमर्थन.
    हर उम्र, जाति और धर्म के लोगों से मिल रहे हैं अशोक गहलोत.
    इंटरनेट पर मची है गहलोत के भावुक वीडियो की धूम .
    CM गहलोत का ट्वीट-  कांग्रेस की आंधी नहीं सुनामी है, कांग्रेस फिर से.

  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: जयपुर
    विधानसभा चुनाव-2023
    सुबह 7 से 9 बजे तक 11.07% मतदान.
    जयपुर की 19 विधानसभा में हुआ मतदान.
    कोटपूतली में 12.04%, विराटनगर में 11.04%
    शाहपूरा में 11.78%
    चौमूं में 9.88 %
    फुलेरा में 6.92 फीसदी
    दूदू में 10.67%
    झोटवाड़ा में 11.28%
    आमेर में 8%, जमवारामगढ़ में 10%
    हवामहल में 9.75%, विद्याधर नगर में 10.25%
    सिविल लाइन में 10.45%
    किशनपोल में 7.56%
    आदर्श नगर में 9.2 फीसदी
    मालवीय नगर में 10.16 %
    सांगानेर में 8.65%
    बगरू में 7.86%
    बस्सी में 10%
    चाकसू में 11.07 फीसदी मतदान.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: 
    हवा महल विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर में हंगामा.
    बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए. 
    किराएदार का नाम तो मतदाता सूची में.
    लेकिन मकान मालिक का नाम नहीं.
    हवा महल भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने जताया विरोध.

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: वसुंधरा राजे ने मतदान से पहले किये राड़ी बालाजी के दर्शनवसुंधरा राजे ने मतदान से पहले किये राड़ी बालाजी के दर्शन.

    वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र के साथ किया मतदान. नवमतदाता के रूप में राजे के पौत्र ने किया मतदान. अपनी दादी को दिया पहला वोट. वसुंधरा राजे ने पोते के बाद किया मतदान.

     

  • Rajasthan assembly election: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान.
    कहा - सारे फेक्टर जनता आंकलन कर रही है.
    एन्टी इकम्बेन्सी के सवाल पर बोले पायलट.
    केन्द्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है.
    एन्टी कम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ ज्यादा है. 

    आगे पायलट बोले कि राजस्थान में मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी में. केन्द्र ने महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन कमर तोड़ महंगाई है. शिक्षित बेरोजगारी बढ़ी है.  तो वो लोग केन्द्र सरकार को ब्लेम करेंगे. पायलट बोले - 2018 में हमारे पास चुनौतियां ज्यादा थीं. केवल 21 सीट थी, लड़े और 5 गुना सीटें बढ़ीं. तब हम विपक्ष में थे, लेकिन हमने लोगों का विश्वास जीता. इस बार हम सरकार में थे. हमारे पास प्लेटफॉर्म था, हम डिलीवर कर पाए हैं. संसाधन थे, लोगों की मदद कर पाए हैं. इसलिए इस बार थोड़ा आसान है. दूसरी तरफ़ एन्टी इकम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ है. आज पार्टी को ज़रूरत है, हम सब साथ हैं. पायलट बोले - मुझे लगता है, हम बहुमत ला पाएंगे. भाजपा के कैम्पेन में दम नहीं था. 
    पब्लिक का सेन्टीमेन्ट कांग्रेस के साथ है.

  • Rajasthan Election Live Updates: डीडवाना 
    पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान पहुंचे मतदान करने.
    अपने परिवार संघ पहुंचे मतदान करने.
    साल्ट रोड स्थित बूथ संख्या 52 पर करेंगे मतदान.
    मतदाताओं की कतार में खड़े हैं पूर्व मंत्री यूनुस खान.
    भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव.

    Rajasthan assembly election 2023: रामगढ़ (अलवर)
    अलवर रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 98 गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में 8:30 तक एक ईवीएम मशीन के खराब होने के कारण नहीं हो सका मतदान. जिला कलेक्टर को की शिकायत.

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे मतदान करने, दुर्गापुर बालिका विद्यालय में पहुंचे मतदान करने. सहित पहुंचे बोहरा वोट डालने.

    Rajasthan Election Live: ब्यावर
    ब्यावर विधानसभा चुनाव हेतु शांतिपूर्ण मतदान जारी.
    निर्वाचन विभाग ने बूथ पर किया नवाचार. 
    प्रथम 5 मतदाताओं को बांटे श्रीफल व पौधा. 
    मतदाताओं ने खुशी प्रकट कर जताया आभार.
    कुछ बूथ पर साफा व माला पहनाकर भी हुआ अभिनंदन. 
    पर्यावरण संरक्षण हेतु विभाग की पहल का स्वागत. 
    मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप टीम भी अलर्ट . 
    29 सेक्टर प्रभारी संभाल रहे 279 बूथ की व्यवस्थायें . 
    निर्वाचन अधिकारी मृदुल सिंह व कलेक्टर रोहिताश्व  सिंह व एसपी नरेंद्र कुमार कर रहे लगातार मॉनिटरिंग.

  • Rajasthan Election Voting 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान.
    जयपुर में रेजिडेन्सी स्कूल में डाला वोट.
    पायलट बोले - जनता के विवेक पर पूरा भरोसा. 
    पायलट ने किया कांग्रेस के बहुमत में आने का दावा. 
    बोले - बीजेपी में है बिखराव, जबकि कांग्रेस एकजुट.
    अपना वीडियो सीएम के ट्वीट से साधा करने पर बोले. 
    कोई व्यक्ति चुनाव हरवा या जितवा नहीं सकता. 
    सब मिलकर काम करते हैं तो नतीजे आते हैं.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: भीलवाड़ा 
    राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने किया वोट, प्रतापपुरा पोलिंग बूथ पर किया वोट.

     

    Rajasthan Election Voting: जोधपुर-लोकतंत्र का महापर्व.

    सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान जारी.
    जोधपुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी.
    सीएम अशोक गहलोत करेंगे मतदान.
    परिवार के साथ महामंदिर स्थित बूथ संख्या 108 पर मतदान.
    सवा 9 बजे करेंगे मतदान.
    मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: खाजूवाला
    मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह, 
    सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लगी लाइनें, 
    विधानसभा क्षेत्र में 227 बुथों पर हो रही है पॉलिंग, 
    सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता बंदोबस्त.

     

  • Rajasthan Chunav 2023: पाली
    पाली विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद परख ने दिया वोट. 
    जिले में 1693 बूथ पर हो रही पोलिंग. 
    सुबह से मतदाता निकले घरों से बाहर. 
    मतदान को लेकर है उत्साह. 
    सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस के अलावा बाद और सीआरपीएफ के जवान तैनात.

     

    Rajasthan Chunav Live Updates: पाली
    पाली विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद परख ने दिया वोट. 
    जिले में 1693बूथ पर हो रही पोलिंग. 
    सुबह से मतदाता निकले घरों से बाहर. 
    मतदान को लेकर है उत्साह. 
    सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस के अलावा बाद और सीआरपीएफ के जवान तैनात.

  • Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा 
    मंत्री रामलाल जाट ने किया मतदान
    मतदान के बाद बोले रामलाल जाट
    मैंने अपना मतदान कर दिया, आप भी अपना मतदान अवश्य करें
    लोकतंत्र में आपका मत जरूरी
    कहा– लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं हैं
    रात को ही मेरी गाड़ी पर हमला हुआ 
    गनमैन और ड्राइवर को चोट आई हैं
    सामने वाली पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी में कहना चाहूंगा की
    हिंसा फैलाने वाले लोगों को कभी साथ नहीं रखना चाहिए
    इन्होंने कई जगह ऐसा किया हैं
    ये मुगल और अंग्रेजो के राज को इंगित करता हैं
    ये दबाव से वोट लेना चाहते
    लोकतंत्र में इसको बिलकुल जगह नहीं.

     

    Rajasthan Chunav: अजमेर
    उत्तर क्षेत्र के भाग संख्या 64 में खराब ईवीएम हुई ठीक,
    करीब आधे घंटे बाद भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने डाला वोट,
    मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार.

  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: बारां 
    छबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी  करण सिंह द्वारा उड़ाई जा रही हैं. 
    आचार संहिता की धज्जियां,
    मतदाता पर्ची पर खुद का फोटो लगाकर दे रहे है पर्ची,
    अन्य प्रत्याशियों ने पर्चियों को लेकर जताई आपत्ति.

     

    Rajasthan Election: रेवदर (सिरोही)
    लोकतंत्र के महापर्व पर सुबह 7 बजे मतदान हुआ शुरू.
    विधानसभा के 261 मतदान केन्द्रों पर शुरू हुआ मतदान.
    भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली ने परिवार सहित किया मतदान.
    कांग्रेस प्रत्याशी मोतीराम कोली ने भी किया मतदान.
    निम्बज में ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते 45 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान.
    आबूरोड रीको में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला सबसे पहले पहुंची मतदान करने.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: दौसा विधानसभा चुनाव 2023
    प्रत्याशियों का भाग्य आज होगा ईवीएम में बंद,
    किस की होगी जीत किसकी हार,
    यह तीन दिसम्बर को होगा साफ,
    जिले के तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर,
    लालसोट से परसादी लाल,
    सिकराय से ममता भूपेश,
    दौसा से मुरारीलाल की जुड़ी है प्रतिष्ठा.

     

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: माउंट आबू
    राजस्थान के सबसे ऊँचे पॉलिग बूथ शेर गाँव मे मतदान हुआ शुरू.
    पहली बार माउंट आबू में शेर गांव में बनाया गया है पोलिंग बूथ.
    पुलिस व चुनाव आयोग के द्वारा गठित टीम करवा रही मतदान.
    ग्रामीणों का मतदान केंद्र पर आना हुआ शुरू.
    मतदाता ने डाला पहला वोट.

     

    Rajasthan vidhan sabha chunav Live: राजसमंद
    राजसमंद जिले में मतदान प्रक्रिया जारी, मशीन में आई तकनीकी मिस्टेक,
    लेकिन मॉक पोल के समय मशीन में आई तकनीकी मिस्टेक,
    राजसमंद जिले की 2 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 17 वीवीपेट में आई तकनीकी मिस्टेक,
    भीम विधानसभा में 1 कंट्रोल यूनिट, कुंभलगढ़ में 1 कंट्रोल यूनिट और 5 वीवीपेट, राजसमंद विधानसभा में 2 कंट्रोल यूनिट, 7 वीवीपेट, नाथद्वारा में 4 कंट्रोल यूनिट और 2 बैलेट यूनिट और 5 वीवी पेट में आई थी तकनीकी मिस्टेक,
    इसके बाद राजसमंद जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही तुरंत इन्हें किया रिप्लेस.

  • Rajasthan assembly election: आसपुर(डूंगरपुर) विधानसभा चुनाव 2023
    जिले में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान
    आसपुर से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा पहुंचे भगवान की शरण में
    बेणेश्वर धाम पर शिव मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना
    म्याला बूथ पर डालेंगे अपना मत.

     

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: अजमेर
    उत्तर विधानसभा के भाग संख्या 64में रुका मतदान,
    करीब आधे घंटे से रुका हुआ है मतदान,
    प्रत्याशी वासुदेव देवनानी आए थे वोट डालने,
    इसी दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब. 

  • Rajasthan Election Live: सतीश पूनिया ने किया मतदान 
    कहा – लोकतंत्र ही भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि
    भारत की जनता ने इस अक्षुण रखा.

     

    Rajasthan Election Live Updates: अजमेर
    भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी पहुंचे वोट डालने,
    लेकिन एकाएक ईवीएम मशीन हुई खराब,
    बटन दबाने के बाद भी नही हो रहा वोट कास्ट,
    बूथ संख्या 64 संत रामदास स्कूल का मामला.

     

    Rajasthan assembly election 2023: दौसा
    चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने डाला वोट
    लालसोट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी है मीणा
    अपने पैतृक गांव मंडावरी में डाला वोट.

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: सिरोही
    पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया
    तकनीकी खराबी के चलते पांच जगह पर बदले गए वीवीपैट
    विरोली, धनारी, उतरज, पिंडवाड़ा व ऊंदरा गांव में बदले गए वीवीपैट
    वीवीपेट बदलने के बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया.

     

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने हाथोज में करा मतदान.☝️

     

    Rajasthan Election Voting: सतीश पूनिया ने किया मतदान.

     

    Rajasthan Election Voting 2023: जयपुर
    अशोक कुमार यादव स्कूल में EVM मशीन खराब होने की सूचना.
    सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 155 पर EVM मशीन है खराब.
    EVM मशीन खराब होने के चलते लगी लम्बी लाइन.
    त्रिवेणी नगर में है मतदान केंद्र.

  • Rajasthan Chunav 2023: लूणी विधानसभा के प्रत्याशी जोगाराम पटेल ने अपने परिवार सहित पैतृक गांव धुंधाड़ा के मतदान केंद्र संख्या 123 पर अपना वोट डाल कर राष्ट्र निर्माण के लिए वोट देने की अपील की.

    Rajasthan Chunav Live Updates: डूंगरपुर -विधानसभा चुनाव 2023
    मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
    मांडवा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी कतार
    महिला, पुरुष और बुजुर्ग लगे कतार के
    वोट डालने के लिए अपनी बारी का कर रहे इंतजार.

     

    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: डीडवाना 
    विधानसभा आम चुनाव 2023 मतदान हुआ शुरू, 
    डीडवाना शहर के बूथ संख्या 46आजवा के बूथ संख्या 56पर शुरू नहीं हो पाया मतदान, 
    पिछले 45 मिनट से शुरू नहीं हुआ मतदान.
    ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी, 
    पोलिंग पार्टी ने कंट्रोल रूम को दी सूचना, 
    मशीन सुधारने में जुटे पोलिंग पार्टी की टीम.

  • Rajasthan Chunav: ब्यावर
    भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने किया मतदान, पूजा अर्चना कर पत्नी संग पहुंचे मतदान केंद्र.
    भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने किया मतदान.
    पूजा अर्चना कर पत्नी संग पहुँचे मतदान केंद्र.
    अपने पैतृक गाँव किशनपुरा स्थित मतदान स्थल पर पहुंचकर किया मतदान.
    मतदान स्थल पर ही मौजूद शिव मंदिर में किये दर्शन.
    ग्रामीणों से भी की वार्ता, अधिक मतदान करने की अपील.

  • Rajasthan Election 2023: अजमेर
    विधानसभा चुनाव को लेकर अजमेर से बड़ा अपडेट,
    उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर अपील के लगे पोस्टर,
    कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी की और से लगाए थे अपील के पोस्टर,
    मतदाताओं से वोट करने की अपील के थे पोस्टर,
    भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी की आपत्ति के बाद हटाए जा रहे पोस्टर,
    निर्वाचन विभाग की और से नही मिली थी अनुमति,

     

  • Rajasthan Election: सिरोही में लोकतंत्र का महा उत्सव

    कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने किया मतदान

    सिरोही विधानसभा क्षेत्र के शिवगंज शहर के दादावाड़ी स्कूल के  मतदान केंद्र 78 पर किया मतदान

    मतदान केंद्र पर सबसे पहला वोट डाला संयम लोढा ने.

  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: 

    भाग संख्या 199 विधान सभा सांगोद में सबसे पहले आने वाले मतदाताओं का स्वागत

    सीडब्लूसीसदस्य और बागीदौरा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया ने किया मतदान ☝️

  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: कोटा 

    सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत
    जिला प्रशासन ने माला पहनाकर किया सम्मानित

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: बांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

    बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
    महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने किया मतदान
    बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा कटारा ने भी किया मतदान
    बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया ने भी किया मतदान.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live:

    निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर आई तकनीकी खामी.
    निर्वाचन विभाग की वेबसाइट नहीं हो रही ओपन.

  • Rajasthan vidhan sabha Election 2023: जयपुर
    ACS अखिल अरोड़ा ने किया मतदान.
    वॉक के साथ वोट करने पहुंचे.
    बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे अखिल अरोड़ा.
    गांधी नगर इंग्लिश स्कूल में किया मतदान.

  • Rajasthan Election Live: नीमकाथाना: मतदान केद्रों पर 7 बजे से हुई वोटिंग शुरू
    शुरू शुरू में एक, दो मतदाता देने पहुंचे वोट, 
    मतदान का समय 7 बजे से होने के कारण सुबह-सुबह लोग लगे रहे अपने काम धंधे पर 
    8 बजे से मतदान में पकड़ेगी तेजी, 
    मतदान केद्रो के बाहर पुलिस का पहरा है कडा.

    Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (कोटपूतली)
    तकनीकी खराबी से EVM मशीन हुई खराब,
    20 मिनट तक मतदान प्रक्रिया हुई बाधित,
    कार्मिकों ने मशीन ठीक कर मतदान फिर से करवाया शुरू,
    कोटपुतली के सरदार स्कूल स्थित बूथ संख्या 82 का है मामला.

    Rajasthan assembly election 2023: चूरू 
    जिले की 6 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान,
    जिले में सुबह 7 बजे से 1568 बुथों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया,
    जिले में कुल 380 संवेदनशील बूथ,
    जिले के 16 लाख 37 हजार 687 मतदाता करेंगे आज मतदान.
    जिले में पुलिस व्यवस्था भी चाकचौबंद.

    Rajasthan assembly election: करौली 
    जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान,
    जिले में बनाए गए कुल 1040 मतदान केंद्र,
    चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 लाख 86 हजार 542 मतदाता, 
    जिले के 544 केंद्रों पर वेब कास्टिंग की की गई व्यवस्था, 
    चुनाव के लिए 13 एरिया मजिस्ट्रेट, 123 सेक्टर ऑफिसर, 158 माइक्रो आब्जर्वर किए गए नियुक्त,
    97 वीडियो ग्राफर भी किए गए हैं नियुक्त,
    जिले में 493 मतदान केंद्रों को किया गया संवेदनशील चिन्हित,
    केंद्रीय सुरक्षा बलों की 23 कंपनियां भी की गई है तैनात,
    1500 से अधिक पुलिसकर्मी भी किए गए है तैनात.

    Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: प्रतापगढ़
    प्रतापगढ़ जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर चल रहा है मतदान,
    महिला मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह, महिला मतदाताओं की लगी कतारें, 
    जिले में कुल 564 मतदान केंद्रों पर चल रहा है मतदान.

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: सपरिवार मतदान करेंगे केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह जी शेखावत आज सुबह  सुबह 8.00  बजे सपरिवार मतदान करेंगे. केन्द्रीय मंत्री शेखावत रातानाडा मोहनपुरा पुलिया स्थित न्यू गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केन्द्र पर बूथ संख्या 83 पर मतदान करेंगे.

     

  • Rajasthan Election Voting: दौसा विधानसभा चुनाव 2023
    दौसा से प्रत्याशी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने डाला वोट
    खान भांकरी रोड स्थित मतदान केंद्र पर दिया वोट
    महवा से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मीणा ने डाला वोट

    Rajasthan Election Voting 2023: राजसमंद
    आमेट उपखंड पर सभी बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया हुई शुरू,
    सुबह से ही बूथ पर देखने को मिल रही भीड़.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: सिविल लाइन से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने किया मतदान

     

  • अजमेर दक्षिण भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल ने किया अपने मत का इस्तेमाल, की अपील - सभी करें अपने मत का उपयोग.

     

  • Rajasthan Chunav Live Updates: जयपुर
    USA से आये वोट किया हुए रवाना.
    गांधी नगर में दम्पत्ति ने किया मतदान.
    कहा-USA से आये है मतदान करने के लिए.
    लोकतंत्र को मजबूत करने के लोए एक वोट महत्वपूर्ण है. 
    हमने हमारा मतदान कर दिया है.
    लेकिन सभी को अपना मतदान करने आना चाहिए.

    Rajasthan Chunav 2023 LIVE: जयपुर
    विधानसभा चुनाव 2023
    मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
    तमाम मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात
    पुलिस के तमाम आलाधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में मौजूद
    सुपरवाइजरी अधिकारी लगातार जांच रहे अलग-अलग बूथ पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था
    संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के शस्त्रबल जवान तैनात
    पुलिस मुख्यालय से हर जिले पर रखी जा रही नजर.

  • Rajasthan Chunav 2023: कोटपूतली विधानसभा चुनाव 2023,
    सुबह 7 बजे से मतदान हुआ शुरू,
    सुबह से ही दिखा मतदान करने का जोश,
    अच्छी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे मतदाता,
    कोटपूतली विधानसभा में कुल 224 बूथ पर हों रहे है मतदान,
    2 लाख 26 हज़ार 739 मतदाता करे रहे है प्रतिनिधियों भाग्य तय,
    सभी बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलट्री 
    फोर्स सहित आरएसी के जवान हैं तैनात.

  • Rajasthan Election 2023: बांदीकुई (दौसा) विधानसभा चुनाव 2023
    आज 2 लाख 21 हजार 558 वोटर चुनेंगे विधायक.
    238 बूथों पर मतदाता डालेंगे वोट.
    मोक पोल के दौरान तकनीकी खामियों को किया गया दुरूस्त.
    7 बजे से मतदान हुआ शुरू.
    अलसुबह से लगने लगी वोटरों की कतार.
    176 मतदान केन्द्रों पर होगी वेब कास्टिंग.

     

  • Rajasthan Election: राजसमंद में लोकतंत्र के महापर्व की धूम.
    राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने डाला वोट,
    राजसमंद जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने डाला वोट,
    दोनों आईएएस अधिकारियों ने गांधी सेवा सदन मतदान केंद्र के बूथ नंबर 101 में लाइन में लगकर डाला वोट,
    तो वही मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी,
    इस दौरान राजसमंद रिटर्निंग ऑफिसर बृजेश गुप्ता भी रहे साथ में मौजूद,
    तो वही मतदान केंद्र पर लगी मोलेला टेराकोटा आर्ट की चित्रकारी भी देखने को मिली,
    मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आईएएस राहुल जैन द्वारा लगवाई गई पेंटिंग.

  • Rajasthan Election Live Updates: झालावाड़
    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ ही देर में पहुंचेगी झालावाड़ हाउसिंग बोर्ड बूथ संख्या 32 पर, 
    कुछ ही देर में करेगी अपना मतदान, 
    लगातार पांचवीं बार झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं वसुंधरा राजे.

     

  • Rajasthan Election Live: सिरोही लोकतंत्र का महोत्सव

    3 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू

    सुबह 7 बजे से 754 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान

    सुबह सुबह वोट डालने पहुंच रहे मतदाता

    तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

  • Rajasthan Chunav Voting 2023: करौली 
    विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू
    करौली विधानसभा क्षेत्र के छेड का पूरा मतदान केंद्र पर EVM में तकनीकी खामी
    सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के धांधू रेत में भी आई तकनीकी खामी
    दोनों मतदान केंद्रों पर तत्काल बदली गई EVM

     

  • Rajasthan Election Voting 2023: धौलपुर विधानसभा चुनाव 2023
    सत्ता का महासमर विधानसभा चुनाव 2023,
    धौलपुर जिले की चारो विधानसभाओं में वोटिंग हुई शुरू,
    जिले की चारों विधानसभा में 928 पोलिंग बूथ पर हो रहा मतदान,
     पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंचे अपने मताधिकार का प्रयोग करने को.

     

  • Rajasthan Election Voting: डूंगरपुर लोकतंत्र का महोत्सव.
    चार विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू.
    सुबह 7 बजे से 1020 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान.
    सुबह सुबह वोट डालने पहुंच रहे मतदाता.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर कर रहे मतदान.

     

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: जमवारामगढ (जयपुर)
    जमवारामगढ़ के 239 मतदान केंद्रों पर शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया, 
    बोबाड़ी ग्राम पंचायत में 4 बूथों पर नही हुआ मॉक पोल, 
    आनन फानन में चारों बूथों पर नई EVM मशीनें मंगवाई, 
    महिला व युवा मतदाताओं के लिए बनाये गए है कुल 16 बूथ, 
    वहीं रानीयावास में बनाया गया है एक दिव्यांग बूथ.

     

  • Rajasthan Chunav Live Updates: गजेन्द्र सिंह शेखावत का बयान. 
    कहा - राज बदलेगा और भारी तरह बदलेगा.
    सीएम के अण्डर करन्ट के बयान पर बोले शेखावत.
    2013 में जब बीजेपी की विराट विजय हुई.
    तब भी गहलोत को अण्डर करन्ट ही लग रहा था.
    तब भी बदलाव की सुनामी को वे नहीं पहचान पाए थे.
    उन्हें केवल खुद का अण्डर करन्ट लगता है.
    जबकि जनता बदलाव के मूड में - शेखावत.

  • Rajasthan Chunav 2023: वसुंधरा राजे झालावाड़ में सुबह 07:30 बजे करेंगी मतदान. हाउसिंग बोर्ड स्थिति पोलिंग बूथ पर करेंगी मतदान.

     

  • Rajasthan Chunav: भीलवाड़ा

    जिले की 7 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान आज

    7 सीटो पर 18 लाख 50 हजार 527 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

    जिले के 1899 बूथों के लिए 2276 सीयू, 2276 बीयू और 2466 वीवीपेट का किया आवंटन

    जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने दी जानकारी

    56 महिला मतदाता केंद्र, 56 युवा मतदाता केंद्र और 7 दिव्यांग केंद्र बनाए

  • Rajasthan Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023 
    आदर्श बूथ पर मतदाताओ का स्वागत मतदान. 
    केंद्रों पर मतदाताओ के स्वागत के लिए रेड कारपेट. 
    सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गए मतदाता. 
    अपने मतदान के बाद ले सकता सेल्फी.

  • Rajasthan Election: राजसमंद लोकतंत्र का महात्यौहार आज, 
    मतदान को लेकर राजसमंद जिले में उत्साह
    आदर्श, महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र भी किए स्थापित, 
    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ महिला मतदान केन्द्र, 
    एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं आठ-आठ युवा मतदान केन्द्र किए स्थापित, 
    महिला मतदान केंद्र को गुलाबी रंग से किया डिजाइन, 
    युवा मतदान केंद्र को पीले रंग से और पीडबल्यूडी मतदान केंद्र को दिया नीला रंग, 
    कई मतदान केंद्रों को बनाया गया बेहद ही आकर्षक, 
    गांधी सेवा सदन मतदान केंद्र को पूरी तरह सजाया,
  • Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: प्रतापगढ़ 
    प्रतापगढ़ जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 
    जिले में कुल 5 लाख 33 हजार 830 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग. 
    653 मतदान दल करवाएंगे चुनाव प्रकिया को सम्पन्न, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंधन. 
    \जिले में कुल 564 मतदान केंद्र पर होगा मतदान, 
    प्रतापगढ़ में 270 व धरियावद में 294 बने है मतदान केंद्र. 
    जिले में दोनों ही विधानसभा में रहेगा त्रिकोणीय मुलाकात. 
    \तीसरी पार्टी बीएपी ने बढ़ाई भाजपा, कांग्रेस की मुश्किलें.

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: राजसमंद 
    राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान आज, 
    जिले में बनाए गए हैं कुल 984 मतदान केंद्र, राजसमंद में 243 मतदान केंद्र, 
    नाथद्वारा में 237 मतदान केंद्र, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्र,भीम में हैं 262 मतदान केंद्र, 
    जिले में हैं कुल 9 लाख 28 हजार 417 मतदाता, 
    पुरुष मतदाता हैं 4,74,203, महिला मतदाता हैं 4,53,561, अन्य मतदाता हैं 14.

     

  • Rajasthan vidhan sabha chunav Live: 
    सिरोही विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग.
    विधानसभा सिरोही, पिंडवाड़ा आबू व रेवदर में 754 मतदान केंद्र पर करेंगे मताधिकार का प्रयोग. 
    जिले की तीनों विधानसभा में 24 मतदान केंद्र है महिला प्रबंधित और 24 मतदान केंद्र है युवा प्रबंधित. 
    वहीं जिले की तीनों विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र है विशिष्ट योग्यजन प्रबंधित.
     
  • Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: बारां
    चारों विधानसभाओं में मतदान आज सुबह 7 बजे से 1029 पोलिंग बूथों पर होगा आज मतदान. जिले के 9 लाख 34 हजार 204 मतदाता करेंगे मतदान.

  • Rajasthan assembly election: भरतपुर 
    भरतपुर में मतदान के लिये मॉक पॉल शुरू, 
    सुबह 5.30 बजे से हुआ शुरू, 
    मॉक पॉल के लिये 90 मिनट का समय, 
    7 बजे से शुरू होगी वोटिंग प्रक्रिया,
    प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में शुरू की गई मॉक पॉल की प्रक्रिया, 
    भरतपुर नगर निगम के पोलिंग बूथ पर zee Rajasthan की टीम मौजूद.

  • Rajasthan assembly election 2023: अजमेर लोकतंत्र का महापर्व आज, जिले की 8 में से 2 सीटों केकड़ी और दक्षिण में सीधी टक्कर, 3सीटों उत्तर, नसीराबाद और किशनगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला, वही 3 सीटों मसूदा, ब्यावर और पुष्कर में चतुष्कोणीय मुकाबला, मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.

  • Rajasthan Election Live Updates: प्रत्याशी विद्याधर नगर की वोट. हवामहल में दिया कुमारी सुबह 7 बजे करेंगी मतदान. पुराने पेंशन दफ्तर में दिया कुमारी करेंगी मतदान.

  • Rajasthan Election Live: अजमेर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अजमेर जिले की 8 सीटों पर आज मतदान, 1938 मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां हुई पूरी, कुल 19 लाख 66 हजार 986 है मतदाता, पुरुष मतदाता 10 लाख 766,महिला मतदाता 9लाख 66 हजार 230, किशनगढ़ में 272 मतदान केंद्र, मसूदा में 279, ब्यावर में 279, केकड़ी में 267, पुष्कर में 241,अजमेर उत्तर में 197,अजमेर दक्षिण में 184 मतदान केंद्र, 600 केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात, 900 बूथों की लाइव मॉनिटरिंग, 150 बूथों को बनाया गया मॉडल बूथ, संवेदनशील बूथों पर आर्म्ड फोर्सेज के 5 जवान तैनात रहेंगे.

     

  • Rajasthan Election Voting: जयपुर विधानसभा चुनाव-प्रत्याशियों की परीक्षा. आज जयपुर में 50.96 लाख मतदाता आज भाग्यविधाता. 4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान. जयपुर की 19 विस सीटों पर 4,691 मतदान केंद्रों पर वोटिंग. 18 से 19 साल की उम्र के 2 लाख 5 हजार 604 फर्स्ट टाइम वोटर 4691. पोलिंग बूथ पर 25 हजार कार्मिकों के पास चुनाव की बागडोर. महिला प्रबंधित,युवा, दिव्यांग बूथ और आदर्श मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर इस बार हॉफ सेक्शन को डिप्लोय.

  • Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी अपनी धर्मपत्नी ज्योत्सना जोशी के साथ चित्तौड़गढ़ विधान सभा क्षेत्र में अल सुबह 7 से 7.15 बजे के बीच मधुबनी सेंती स्थित सामुदायिक भवन में मतदान करेंगे.              

     

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल सुबह 8 बजे जाजूसन गांव में करेंगे मतदान.

     

  • Rajasthan Chunav Live Updates: कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री सुखराम बिश्नोई सुबह 7.15 पर केरिया गांव में करेंगे मतदान.

  • Rajasthan Chunav 2023 LIVE: प्रदेश में बने 3383 विशेष मतदान केन्द्र. प्रत्येक विधानसभा में 8-8 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र. युवा कार्मिक मतदान केंद्र और एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र. हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र. हर विस में आठ-आठ महिला और युवा मतदान केन्द्र. 

  • Rajasthan Election 2023: पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं. वीडियोग्राफी करवाने के लिए टीमें गाठित की गई है. इसके अलावा सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.

  • Rajasthan Election: राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व शांति से निपटे, इसके लिए लगभग हजार सशस्त्र पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, अन्य सुरक्षा बलों की 27 कंपनियां, यूपी होम गार्ड और मोबाइल पार्टियों को तैनात कर दिया गया है.

  • Rajasthan Chunav: 
    राजस्व मंत्री रामलाल जाट सुबह 07 बजे प्रतापपुरा में मतदान करेंगे. 
    जहाजपुर प्रत्याशी और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री धीरज गुर्जर दोपहर 12 बजे वोट डालेंगे.

  • Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 की प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई. आज मतदान है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. जनता का वोट क्षेत्र का पांच साल का भविष्य तय करेगा. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता 199 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

  • Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के इस चुनावी महाकुंभ में 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला आज 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 वोटर्स करेंगे. यह चुनाव राजस्थान के दिग्गजों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व CM वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भी सत्ता परिवर्तन के लिए हर संभव कोशिश की है.

     

  • साल 2023 के पांच राज्यों के चुनाव इस साल के आखिरी चुनाव हैं. ऐसे में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए हर कोई तैयार दिख रहा है. वोटर ने अपना मानस लगभग-लगभग तय कर लिया है तो पार्टियों ने भी आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक रखी है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link