Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: अपने जन्मदिन पर सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

प्रगति अवस्थी Dec 12, 2023, 19:56 PM IST

Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: राजस्थान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह कर चुके हैं कि वो सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व के संदेशवाहक है. सीएम कौन बनेगा ये आज विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा. इस बीच मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों की रेस में नया नाम है - पुष्पेंद्र सिंह राणावत का भी जुड़ रहा है. पाली जिले के बाली विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं. लिस्ट में जुड़ा नया नाम अनीता भदेल का भी लिया जाने लगा है.

Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: छ्त्तीसगढ़ में आदिवासी नेता और मध्यप्रदेश में ओबीसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद ये तो लगभग तय माना जा रहा है कि राजस्थान में भी कोई नया चेहरा ही सीएम की कुर्सी पर होगा. यानि की वसुंधरा राजे का तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आना फिलहाल मुश्किल है. 


Rajasthan CM Name Live


वो बात अलग है कि वसुंधरा राजे ने दिल्ली से जयपुर के बीच पूरी जोर आजमाइश कर चुकी है. जयपुर में 60 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात के साथ ही दिल्ली में जेपी नड्डा से भी राजे मिल चुकी है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि फैसला संसदीय दल करेगा. राजस्थान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि वो सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व के संदेशवाहक है. सीएम कौन बनेगा ये आज विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा.


Rajasthan NEW CM Live 


इस बीच मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों की रेस में नया नाम पुष्पेंद्र सिंह राणावत का भी जुड़ रहा है. पाली जिले के बाली विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं. लिस्ट में जुड़ा नया नाम अनीता भदेल का भी लिया जाने लगा है. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. लेकिन जिस प्रकार के फैसले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किए हैं, ऐसे में राजस्थान में भी शाम तक चौंकाने वाला नाम ही सामने आएगा

नवीनतम अद्यतन

  • ब्राह्मण समाज में छाई खुशी की लहर 
    भजनलाल शर्मा में CM बनने पर विप्र फाउंडेशन की और से आतिशबाजी 
    ब्रह्म समाज की ओर से भी कई गांव में हुई आतिशबाजी 
    लंबे समय बाद प्रदेश का मुखिया बना समाज का व्यक्ति 
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार 
    CM शर्मा के स्वागत के लिए समाज के युवा जाएंगे जयपुर

  •  किंग कौन और किंग मेकर कौन?
    भजनलाल बने प्रदेश के मुख्यमंत्री 
    भजनलाल किंग, लेकिन किंग मेकर चन्द्रशेखर 
    चन्द्रशेखर ने संगठन महामंत्री के रूप में दिखाया कौशल 
    'संगठन कौशल' के साथ साबित किया अपना 'रणकौशल' 
    संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर लगे रहे लगातार 
    चन्द्रशेखर और चन्द्रप्रकाश ने की 'परिश्रम की पराकाष्ठा' 
    संगठन को बनाया अजेय 
    भजनलाल शर्मा के रूप में तैयार किया नया नेतृत्व 
    और इस तरह चन्द्रशेखर बन गए - 'बीजेपी के किंग-मेकर' 

  • भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर मनाया जश्न
    भजन लाल के मुख्यमंत्री बनने पर पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के निवास पर मनाई खुशी 
    पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई 
    मिठाई खिलाकर और पटाखे चलाकर दी बधाई, 
    पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

  • सचिन पायलट ने दी शुभकामनाएं
    मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं
    दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को दी शुभकामनाएं
    पायलट ने जताई उम्मीद
    कहा - प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए करेंगे काम

  • निवर्तमान स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने दी शुभकामनाएं
    मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं
    दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को दी शुभकामनाएं
    स्पीकर जोशी ने दी सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई

     

  • सुल्तानपुर (कोटा) 
    राजस्थान में भजनलाल शर्मा बनेंगे 
    सीएम सुल्तानपुर क्षेत्र में भी भाजपाइयों में खुशी की लहर जगह-जगह आतिशबाजी के साथ लड्डू-मिठाइयां बांटकर मनाया जश्न 
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर के नेतृत्व में की आतिशबाजी लड्डू बांटकर करवाया एक-दूजे का मुंह मीठा

  • उदयपुर 
    भजनलाल शर्मा बने प्रदेश के नए सीएम
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जताई खुशी
    एक-दूसरे को मिठाई खिला दी बधाई 
    सूरजपोल चौराहे पर की आतिशबाजी 

  • बीजेपी के फोटो सेशन की तस्वीर 
    आखिरी तस्वीर में खड़े थे भजनलाल शर्मा और थोड़ी ही देर बाद आ गए पहली पंक्ति में
    नाम पुकारा, मंच पर बुलाया और बदल गई तस्वीर 

  • सीएम और नई टीम को लेकर सोशल मीडिया सक्रिय 
    सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा
     लिखा - राजस्थान विधानसभा में अब सभी विधायक
    'वासुदेव' की शरण में बैठकर, 'दिया' की रोशनी में'। 'प्रेम' के साथ 'भजन' करेंगे' 

  • भाजपा नेता सी.पी. जोशी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई 

  • राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई 

     

  •  

    शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई 

     

  • कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनने पर दी बधाई 

     

  • राजेंद्र राठौड़ ने दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनने पर दी बधाई 

     

  • मुझ पर विश्वास करके मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई....मैं बेहद खुश हूं- दीया कुमारी 

     

  •  

    वसुंधरा राजे ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 
    दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को दी बधाई  

  • भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने पर झालावाड़ में छाई मायूसी 
    वसुंधरा राजे के सीएम बनने की उम्मीद संजोए थे जिले वासी,  
    राजे को तीसरी बार सीएम देखने की सभी के दिलो में थी तमन्ना
     राजे समर्थको में दिखी भारी निराशा
    झालावाड़ के विकास के पहिए थमने की जताई आशंका
    बोले-भाजपा को जीता कर भी हार गया झालावाड़

  • गोविंद सिंह डोटासरा ने दी राजस्थान के नए सीएम भजनलला शर्मा को बधाई 

     

  • दीया कुमारी ने दी राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई 

  • दीया कुमारी ने डिप्टी सीएम बनने पर जताया आभार  

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM 
    करौली - भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने पर करौली में जश्न
    भजन लाल के मुख्यमंत्री बनने पर कई स्थानों पर जश्न
    पटाखे फोड़ कर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
    मिठाई खिलाकर और पटाखे चलाकर बधाई का दौर
    भाजपा और शहरवासियों ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM Family 
    राजस्थान के भावी सीएम भजन लाल शर्मा की पत्नी का नाम गीता शर्मा हैं 
    उनके बडे पुत्र अभिषेक शर्मा है, जो पढ़ाई के साथ-साथ बिजनेस करते हैं 
    वहीं छोटे बेटे कुनाल शर्मा एमबीबीएस डॉक्टर हैं 

  • ब्यावर
    भाजपा से भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर ब्यावर भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर 
    सभापति नरेश कनोजिया तथा युवा मोर्चा के दीपक शर्मा के नेतृत्व में शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर की आतिशबाजी इस मौके पर सभापति कनौजिया ने भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाने पर पीएम मोदी सहित शेष नेतृत्व का जताया आभार

  • छत्तीसगढ़ में विष्णु
    मध्य प्रदेश में मोहन 
    अब राजस्थान में कृष्ण भक्त 

     

  • डूंगरपुर
    राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिलने पर भाजपा में जश्न 
    आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़ों पर थिरके कार्यकर्ता

  • झुंझुनूं
    भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने पर खुशी
    जोशियों के गट्टे के पास आतिशबाजी, बांटी मिठाई
    भाजपा नेता पुरूषोत्तम खाजपुरिया के नेतृत्व में खुशी
    कमलकांत शर्मा व ललित जोशी समेत अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद
    कहा—एक कार्यकर्ता को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

  • जयपुर 
    दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाने पर उत्साह 
    त्रिपोलिया गेट से सिटी पैलेस तक आतिशबाजी की तैयारियां 
    सिटी पैलेस में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्वागत को तैयार 
    दीया कुमारी के सिटी पैलेस पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत

  • CM Bhajan lal sharma:
    सीकर 
    भजन लाल शर्मा बनें राजस्थान के मुख्यमंत्री 
    घोषणा पर  सीकर जिला भाजपा ने की आतिशबाजी, एक-दूसरे को दी बधाई 
    सीकर के जाट बाजार में की आतिशबाजी

  • CM Bhajan lal sharma:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित 

  • भरतपुर का 'लाल' बना राजस्थान का नया सीएम 

     

  • रतनगढ़ 
    भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
    पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
    घंटाघर के पास आतिशबाजी कर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई,
    बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जताई खुशी
    पूर्व विधायक महर्षि ने कहा-राजस्थान में राम राज्य की स्थापना हुई है 
    बढ़ते हुए अपराधों पर लगेगा अंकुश 

  • भरतपुर
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को आएंगे भरतपुर 
    गोवर्धन गिर्राज जी मे अभिषेक व पूजा का कार्यक्रम 
    इसके बाद लेंगे शपथ
    15 दिसम्बर को भजनलाल शर्मा का जन्मदिन
    गिर्राज गोवर्धन में भजनलाल शर्मा की विशेष आस्था 
    जानकार सूत्रों के हवाले से खबर 

  • राजसमंद
    भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही राजसमंद जिले में जश्न का माहौल 
    तो वहीं राजसमंद की सांसद रहीं दिया कुमारी के उपमुख्यमंत्री बनने पर फोड़े गए पटाखे 
    राजसमंद के चौपाटी चौराहे पर जमकर की गई आतिशबाजी 
    राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ता 
    राजसमंद भाजपा की महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को दी बधाई 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 
    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 
    प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे प्रदेश कार्यालय

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा होते ही भोपालगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
    बड़ी संख्या में भाजपा नेता पटाखे फोड़ कर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर दे रहे बधाइयां 
    जयराम जाखड़, बजरंग सिंह नांदिया प्रभावती सहित कई नेता मौजूद

  • सीएम बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा मीडिया से हुए रूबरू

     

  • भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने किया पीएम मोदी के निर्णय का स्वागत 

     

  • भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने दी बधाई 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ देर में पहुंचेंगे प्रदेश कार्यालय
    प्रदेश कार्यालय के बाहर की जा रही भव्य आतिशबाजी
    भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एयरपोर्ट से रवाना
    बीजेपी कार्यालय जा रहे
    दिया कुमारी भी हुई रवाना 

  • पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई. 

     

  • जयपुर
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे एयरपोर्ट 
    भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे पहुंचे हैं सीऑफ करने 
    सीपी जोशी, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी एयरपोर्ट के अंदर मौजूद 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New
    राजस्थान विधानसभा में अजमेर ने रचा इतिहास 
    पहली बार अजमेर के विधायक होंगे विधानसभा अध्यक्ष 
    16वीं विधानसभा का संचालन करेंगे वासुदेव देवनानी 
    अजमेर उत्तर सीट से लगातार पांचवीं बार जीते है देवनानी 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM 
    केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी भजनलाल शर्मा को बधाई
    राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई
    मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री बनने वाले दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा को दी बधाई

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM 
    राज्यपाल ने भजन लाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आमन्त्रित किया
    राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार सांय यहां राजभवन में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की.
    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने राज्यपाल मिश्र को राजस्थान में मुखयमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा  के नाम का पत्र प्रस्तुत किया.  उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र भी सौंपा.
    राज्यपाल मिश्र को रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक भारतीय जनता पार्टी राजनाथ सिंह ने इस दौरान अपने एक सौ पंद्रह विधायकों की सूची भी प्रस्तुत की. 

  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट 
     

  •  

    गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट 

     

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात 

     

  •  

    Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा-मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं. 

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    भाजपा ने राजस्थान में फिर चौंकाया
    33 साल बाद राजस्थान को मिला ब्राह्मण मुख्यमंत्री
     इससे पहले 1990 में हरिदेव जोशी थे मुख्यमंत्री 
    1990 में भैरोसिंह शेखावत बने मुख्यमंत्री 
    1998 से अब तक चल रहा था गहलोत-वसुंधरा राजे काल 
    33 साल बाद फिर से प्रदेश को मिला ब्राह्मण चेहरा  
    ब्राह्मण संगठनों ने जताई खुशी 
    विप्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने जताया धन्यवाद 
    भाजपा द्वारा ब्राह्मण को सीएम बनाए जाने पर जताया धन्यवाद 
    प्रदेश महामंत्री मनीष मुद्गल ने दी जानकारी 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    जयपुर
    15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
    सामान्य प्रशासन विभाग ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की शुरू

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    बीदासर
    भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही बीदासर में जश्न का माहौल
    पुराना बस स्टैंड पर एकत्रित हुए भाजपाई, 
    आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर किया जा रहा खुशी का इजहार
     एक-दूसरे को दे रहे बधाई 

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    राजस्थान के नए सीएम बने भजनलाल शर्मा
    बांसवाड़ा जिले में भी छाई खुशी की लहर 
    बीजेपी कार्यालय के बाहर की जमकर आतिशबाजी
    सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

  • जयपुर 
    नवनियुक्त सीएम भजनलाल के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा 
    पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे सीएम के घर डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव सहित अन्य अधिकारी पहुंचे सीएम के घर 
    जवाहर सर्किल EHCC अस्पताल के पीछे स्थित आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा पुलिस जाप्ता भी पहुंचा घर पर

  • हनुमानगढ़ 
    हनुमानगढ़ में ब्राह्मण महासभा ने भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर जताई खुशी 
    ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी का आभार जताया 
    प्रदीप ऐरी ने कहा कि भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. 
    इस मौक़े पर महामंत्री भवानी शंकर शर्मा, विजय जोशी,द्वारका प्रसाद शर्मा, देवकीनंदन चौधरी,सुशील शर्मा,प्रदीप शर्मा,भारत भूषण कौशिक,सौरभ शर्मा,गणेशदत्त,विपिन शर्मा,प्रिंस शर्मा,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की. 

  • जयपुर- वासुदेव देवनानी भी राजभवन पहुंचे
    बोले, जो जिम्मेदारी मिली, उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा
    देवनानी को बनाया गया है विधानसभा अध्यक्ष

  • Rajasthan: 
    स्पीकर बनाए जाने के बाद बोले वासुदेव देवनानी
    जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    15 दिसंबर को हो सकती है शपथ 
    राजभवन पहुंचे बीजेपी के सभी प्रमुख नेता 

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: 
    जयपुर
    सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे राजभवन
    केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे राजभवन
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची राजभवन
    राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे मुलाकात

     

  • Rajasthan NEW CM Bhajan Lal Sharma
    राजनाथ सिंह भी पहुचे राजभवन

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM
    नवनियुक्त सीएम भजनलाल के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
    पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे सीएम के घर
    डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव सहित अन्य अधिकारी पहुंचे सीएम के घर
    जवाहर सर्किल EHCC अस्पताल के पीछे स्थित आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
    पुलिस जाप्ता भी पहुंचा घर पर

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM
    भजनलाल शर्मा की धर्मपत्नी गीता देवी से बातचीत
    कहा- ये हमेशा संगठन को समय देते रहे हैं, हमें उम्मीद तो थी कि CM भी बन सकते हैं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक कार्यकर्ता को मौका दिया है.
    जयपुर, भरतपुर सभी जगह से बधाइयां मिल रही
    सांगानेर हमारे परिवार जैसा

  • अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बने विधानसभा अध्यक्ष
    अजमेर आवास पर समर्थको ने मनाया जश्न
    आतिशबाजी कर जताई खुशी
    देवनानी का परिवार फिलहाल है जयपुर

  • राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सभी का धन्यवाद 

     

  • Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM

     

  • उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा 

     

  • Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
    भजनलाल शर्मा के घर सुरक्षा बढ़ी 
    मथुरागेट पुलिस का जाब्ता पहुंचा

  • उपमुख्यमंत्री
    दीया कुमारी
    प्रेम चंद बैरवा
    स्पीकर-  वासुदेव देवनानी

     

  • Rajasthan NEW CM Bhajan Lal Sharma
    भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए है
    बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया
    भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी. 

  • Rajasthan New cm:
    भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे ने रखा प्रस्ताव
    सांगानेर से विधायक हैं भजनलाल शर्मा
    पहली बार चुनाव जीते हैं भजनलाल शर्मा

  • जयपुर 
    बीजेपी कार्यालय के अंदर बुलाई मीडिया कैमरे 
    जल्द अनाउंस होने वाला है राजस्थान के नए सीएम का नाम-सूत्र 

  • जयपुर
    भाजपा विधायक दल की बैठक हुई शुरू
    सीपी जोशी ने वसुंधरा राजे को भी पहनाया साफा 

  • भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
    मंच पर केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ  सिंह
    विनोद तावड़े, सरोज पांडे रहे मौजूद
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, 
    अरूण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद
    साफा पहनाकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत

  • जयपुर
    भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
    भाजपा मुख्यालय में बैठक हुई शुरू
    दीप प्रज्जवलन के साथ बैठक हुई शुरू

  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 
    राजभवन से मांगा गया मुलाकात का समय
    शाम 6.30 बजे नए मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात कर पार्टी और निर्दलीय विधायकों की सौंपेंगे सूची
    15 को शपथ ग्रहण समारोह

  • Rajathan New CM: 

    बीजेपी दफ्तर में सीएम का काफिला लगा 
    सीएम बनने से पहले काफिला तैयार हुआ 
    सीएम बनते ही काफिला लगेगा सुरक्षा में 
    सुरक्षा के लिए नई गाड़ियों का काफिला तैयार

  • 70 से ज्यादा विधायक पहुंचे BJP दफ्तर

     

  • भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर खबर 
    पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सबसे पहले विधायकों से करेंगे परिचय 
    करीब आधा घंटे तक विधायकों से परिचयात्मक बैठक होगी 
    इसके बाद विधायकों से ली जाएगी CM चेहरे को लेकर राय 
    प्रमुख नेता के प्रस्ताव रखने के बाद सबसे ली जाएगी सहमति 
    फोटो सेशन के बाद परिचयात्मक बैठक शुरू होगी 

  • जयपुर
    भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर खबर
    पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सबसे पहले विधायकों से करेंगे परिचय
    करीब आधा घंटे तक विधायकों से परिचयात्मक बैठक होगी
    इसके बाद विधायकों से ली जाएगी CM चेहरे को लेकर राय
    प्रमुख नेता के प्रस्ताव रखने के बाद सबसे ली जाएगी सहमति 

     

  • Rajasthan New cm: 
    सीएम सिक्योरिटी की टीम पहुंची बीजेपी दफ्तर
    नाते सीएम के नाम का ऐलान होते ही काम संभालेगी सिक्योरिटी 

     

  • जयपुर में भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए नेता 

     

  • जयपुर
    भाजपा विधायक दल की बैठक
    राजस्थान में सीएम के चेहरे से आज उठेगा पर्दा
    विधायक दल की बैठक से पहले फोटो सेशन हुआ
    भाजपा दफ्तर में हुआ सभी विधायको के साथ फोटो सेशन
    केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावडे, सरोज पांडे रहे मौजूद
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, अरूण सिंह भी रहे मौजूद
    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी फोटो सेशन में आए नजर

  • Rajasthan New CM: 
    वसुंधरा राजे मुस्कराते हुए निकली बाहर 
    केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जायेंगे राजभवन
    राज्यपाल कलराज मिश्र से करेंगे मुलाकात
    अभी समय नहीं हुआ तय

  • Rajasthan New CM: 
    बीजेपी में अब तक 113 विधायकों के पहुंचने की सूचना
    वसुंधरा राजे, शंकर सिंह रावत ही बाहर है 

     

  • राजनाथ सिंह व वसुंधरा पिछली सीट पर जबकि सीपी जोशी अगली सीट पर
    बीजेपी दफ्तर पहुंचे राजनाथ सिंह
    चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
    बीजेपी कार्यालय में फोटो सेशन

  • राजनाथ सिंह होटल ललित से रवाना 
    प्रदेश भाजपा मुख्यालय के लिए रवाना

     

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होटल ललित में 
    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, पूर्व CM राजे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद
    दोनों सह पर्यवेक्षक भी हैं मौजूद
     कुछ भाजपा नेता कार्यकर्ता भी होटल ललित में 
    कंपनी सचिव श्याम अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ता बाहर निकले
     कुछ ही देर में राजनाथ सिंह जाएंगे भाजपा कार्यालय 

  • जयपुर

    सवाई माधोपुर विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पहुंचे भाजपा कार्यालय

    भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे डॉ किरोडी लाल

  • Rajasthan New CM Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से पहले अव्यवस्था. सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से दिखी अव्यवस्था. भाजपा कार्यकर्ताओं और मीडिया को रोका. इस दौरान पुलिस और मीडिया के बीच हुई बहस. राजनाथ सिंह के बाहर निकलते समय बिगड़ी व्यवस्था.

  • Rajasthan CM Name: राजनाथ सिंह होटल ललित पहुंचे. झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी होटल ललित पहुंचे. पर्यवेक्षेक विनोद तावडे, सरोज पांडे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे समेत ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर भी होटल ललित पहुंची. 

  • Rajasthan CM News: जयपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व CM राजे ने किया स्वागत. दोनों सह पर्यवेक्षकों का भी किया गया स्वागत.

  • Rajasthan New CM News: राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. पूर्व CM वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची हैं. राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची हैं.

  • Rajasthan New CM News: राजस्थान में सीएम फेस घोषित होने से पहले लादूलाल पितलिया, बालमुकुंद आचार्य, सुरेश रावत, धर्मपाल गुर्जर, लादू लाल पितलिया भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं.

  • Rajasthan New CM Live: सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है कि भाजपा नेता सुनील बंसल जयपुर पहुंचे. सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं. इसके साथ ही सुनील बंसल मुख्यमंत्री की रेस में डार्क हॉर्स माने जा रहे हैं.

  • Rajasthan CM Name: काशीराम
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच रहे जयपुर.
    चार्टर विमान से दिल्ली से आ रहे हैं जयपुर.
    दोपहर 1:35 बजे जयपुर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह. 
    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सह पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडेय भी आ रहे हैं साथ में.

  • Rajasthan CM News: बाबा बालक नाथ पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय. बालक नाथ ने कुछ भी बोलने से क्या इनकार.

  • Rajasthan New CM News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश कार्यालय से हुए रवाना, राजनाथ सिंह को रिसीव करने पहुंचे सीपी जोशी.

  • Rajasthan New CM News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश कार्यालय से हुए रवाना, राजनाथ सिंह को रिसीव करने पहुंचे सीपी जोशी.

  • Rajasthan New CM News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश कार्यालय से हुए रवाना, राजनाथ सिंह को रिसीव करने पहुंचे सीपी जोशी.

  • Rajasthan New CM News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश कार्यालय से हुए रवाना, राजनाथ सिंह को रिसीव करने पहुंचे सीपी जोशी.

  • Rajasthan New CM Live: बिना कुछ बोले वसुंधरा राजे आवास से निकलीं. मुस्कुराते हुए पूर्व सीएम आवास से निकलीं.

  • Rajasthan New CM Live: वसुंधरा राजे के आवास पर हलचल मची हुई है गेट के बाहर सिक्योरिटी देखने आई. वसुंधरा राजे कुछ देर में रवाना हो सकती हैं. अपने आवास से भाजपा ऑफिस या होटल ललित के लिए रवाना हो सकती हैं. राजनाथ सिंह समेत तीन पर्यवेक्षक होटल ललित पहुंचेंगे जबकि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होनी है.

  • Rajasthan CM News: बीजेपी ऑफिस में अभी तक पहुंचे विधायकों की लिस्ट 

    Rajasthan New CM Live:संदीप शर्मा 
    गुरदीप सिंह बाराड
    मदन दिलावर 
    वासुदेव देवनानी
    सुरेंद्र सिंह राठौड़ विधायक कुंभलगढ़
    जोगेश्वर गर्ग
    हम वीर सिंह  भायल
    प्रताप सिंह सिंघवी
    कन्हैया लाल चौधरी 
    भैराराम सियोल
    राधेश्याम बेरवा
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़
    विजया रहाटकर राजस्थान सह प्रभारी
    अरुण सिंह राजस्थान प्रभारी
    प्रताप पुरी जी पोखरण
    कंवरलाल मीणा अंता
    प्रताप सिंह गोविंदा
    बाबूलाल खराड़ी 
    समाराम गरासिया 
    अमृत लाल
    पुष्पेंद्र सिंह राणावत
    बाबू सिंह राठौड़
    अजय सिंह  क्लिक
    कालीचरण सराफ
    फूल सिंह मीना
    बहादुर सिंह कोली 
    सुमित गोदारा 
    गौतम ढक सादड़ी
    विशव नाथ मेगवाल
    सुभाष मिल
    छोटू सिंह
    अविनाश जी
    डॉ जसवंत यादव
    प्रेमचंद बेरवा
    रामावतार बैरवा
    कैलाश वर्मा
    कुलदीप ढंकड़
    अर्जुन जिंगहर

    गोवर्धन जी

    राजेंद्र मीणा

    रामविलास मीणा
    अतुल भंसाली जोधपुर
    सुरेश रावत पुष्कर सूरत
    अंशुमान सिंह भाटी कोलायत

  • किरोड़ी मीणा ने कहा-सब सरप्राइज़ के लिए रहें तैयार

     

     

  • भाजपा प्रदेश कार्यालय के मुख्य हॉल, वसुंधरा राजे पिक्चर में नहीं है

  • Rajasthan New CM Live: भाजपा प्रदेश कार्यालय के मुख्य हॉल में बैठक की तैयारी

    आज होगी नवनिर्वाचित विधायक दल की पहली बैठक

    मंच के बैकग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर वाला पोस्टर

    एक कोने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की भी तस्वीर

  • Rajasthan New CM Live: बीजेपी कार्यालय में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता

    नेता प्रतिपक्ष रहे राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे

    प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी पार्टी कार्यालय में मौजूद.

    संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ हुई दोनों नेताओं की मंत्रणा.

    विधायक शोभा चौहान पहुंची पार्टी कार्यालय

    रामअवतार बैरवा भी पहुंचे पार्टी कार्यालय

  • Rajasthan CM Name: जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार्टर विमान से आएंगे जयपुर

    दोनों सह पर्यवेक्षक सरोज पांडेय व विनोद तावड़े आएंगे साथ

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी आयेंगे साथ में

    वायुसेना के विमान के बजाय चार्टर विमान से पहुंचेंगे

  • Rajasthan CM Name: जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी पहुंचे भाजपा कार्यालय

    विधायक जसवंत यादव पहुंचे भाजपा कार्यालय

  • Rajasthan CM Name: सीएम सिक्योरिटी ने लिए बीजेपी कार्यालय का जायजा

    सीएम सिक्योरिटी पूरी तरह तैयार

    नए सीएम के नाम का ऐलान होते ही सीएम सिक्योरिटी ले लेगी सुरक्षा घेरे में

  • Rajasthan CM News: विधायक अर्जुन लाल गर्ग, लालाराम बैरवा पहुंचे भाजपा कार्यालय

    भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, मोक्षम चौधरी पहुंचे बीजेपी कार्यालय

  • भाजपा विधायक दल की बैठक आज

    बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी  जोशी,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक वासुदेव देवनानी, कोटा के विधायक संदीप शर्मा,महंत प्रतापपुरी,  भैराराम सियोल सहित अन्य पहुंचे.

    भैराराम सियोल ने कहा जो कुछ होगा अच्छा होगा भगवान से प्रदेश की खुशहाली मांगी है

    नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा

    पूर्व मुख्य सचिव तक और विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पर्यवेक्षक आएंगे और विधायकों की राय जानेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री का फैसला होगा

  • गाड़ियों का काफिला पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेने के लिए पहुंची गाडियां

    बताया जा रहा, अब करीब दोपहर 1:30 बजे जयपुर आएंगे राजनाथ सिंह

  • Rajasthan New CM News: वसुंधरा राजे के आवास से सभी 4 विधायक निकले

    अब वसुंधरा राजे के आवास पर नहीं कोई विधायक

    पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी,पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत मौजूद

    कई समर्थक फूल लेकर वसुंधरा के आवास पर पहुंचे

  • Rajasthan New CM Live: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज राजस्थान के मुख्यमंत्री का चयन करने की तैयारी में है.आज शाम जयपुर में पार्टी विधायक दल की बैठक होने वाली है.

     

  • बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, हमीर सिंह भायल, झब्बर सिंह सांखला, वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग पहुंचे पार्टी कार्यालय

    वसुंधरा राजे आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक अशोक परनामी, पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल भी मौजूद

  • जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "हमारे पास सक्षम (CM) चेहरों की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, उसे सभी स्वीकारेंगे और मिलकर काम करेंगे."

     

  • कालीचरण सराफ निकले वसुंधरा राजे के आवास से

    बिना कुछ बोले निकले वसुंधरा राजे के आवास से

    इससे पहले गोपाल शर्मा भी कुछ नहीं बोले मीडिया से

  • जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "आज विधायक दल की बैठक है. माननीय पर्यवेक्षक आज पहुंच जाएंगे. उसके बाद बैठक होगी और शाम 5 बजे तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी...मैं इस रेस में नहीं हूं."

  • जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "आज विधायक दल की बैठक है. माननीय पर्यवेक्षक आज पहुंच जाएंगे. उसके बाद बैठक होगी और शाम 5 बजे तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी...मैं इस रेस में नहीं हूं."

  • केंद्रीय मंत्रियों के रेस से बाहर होने के कयास
    राजस्थान में बीजेपी किसे कमान देने जा रही है. फैसला शाम को हो जाएगा. इन सबके बीच  केंद्रीय नेताओं के सीएम की रेस से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जयपुर में नहीं हैं. वो संसद की कार्यवाही में शामिल हैं. वहीं ओम माथुर भी जयपुर से बाहर रायपुर में हैं.

  • दो केंद्रीय नेताओं के सीएम की रेस से बाहर होने के कयास

    ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दोनों राज्य से बाहर

    दोनों को नहीं बुलाया गया जयपुर

    ओम माथुर इस समय रायपुर में

    वहीं अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली में संसद की कार्यवाही में शामिल

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबकी सहमति से चुने गए मोहन यादव को बधाई दी.

     

     

  • राजस्थान को आज मुख्यमंत्री मिल सकता है.राजनाथ सिंह जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं विधायक दल की बैठक से पहले राजे के आवास पर हलचल तेज हो गई है. 

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे प्रदेश कार्यालय

    विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे भाजपा कार्यालय

    सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ पहुंचे भाजपा कार्यालय

     

  • वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे दो विधायक

    आज शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. उससे पहले गहमागहमी का दौर जारी है. बैठक से पहले वसुंधरा राजे के आवास पर उनसे मिलने के लिए दो विधायक कालीचरण सर्राफ और बाबू सिंह सिंघवी मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं. इससे पहले गोपाल शर्मा ने मुलाकात की थी.

  • झालावाड़ के लोगों का क्या कहना है

    सीएम की ताजपोशी को लेकर झालावाड़ जिले में उत्सुकता है. लोग वसुंधरा राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं झालावाड़ के लोगों का कहना है कि वसुंधरा मतलब उनके इलाके का विकास.  झालरापाटन विधायक रहते दो बार बनी प्रदेश की मुखिया बनी हैं. झालावाड़ के लोग बोले कि वैसे तो उनके सीएम बनने से पूरे राजस्थान का विकास होगा. लेकिन झालावाड़ के विकास को पंख लग जाएंगे.

  • राजस्थान को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री

    विधायक दल की बैठक से पहले राजे के आवास पर हलचल 

    वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे दो विधायक कालीचरण सराफ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़,प्रताप सिंह सिंघवी मौजूद

    गोपाल शर्मा वसुंधरा राजे से मिलकर लौटे

  • सीएम की ताजपोशी निर्णय को लेकर झालावाड़ जिले भर में उत्सुकता

    वसुंधरा राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं झालावाड़ वासी

    झालावाड़ के विकास का पर्याय रही हैं राजे 

    झालरापाटन विधायक रहते दो बार बनी प्रदेश की मुखिया

    भाजपा कार्यकर्ताओं व जिले वासियों की निगाहें विधायक दल निर्णय पर टिकी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link