Rajasthan Chunav Voting 2023 Live: Rajasthan Chunav Voting 2023 Live: जनता का फैसला EVM में कैद! अब 3 दिसंबर को उठेगा पर्दा, जानें पल पल की अपडेट
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान केंद्रों पर आज पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभालेगी. आज तीन जगहों से दो पारियों में पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. जीपीएस से लैंस वाहनों से पोलिंग पार्टियां और ईवीएम रवाना होगी. अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है, ऐसे में आज की दिन काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाला हुआ. लोकतंत्र के महापर्व के लिए शहर की सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनातगी कर दी गई है. चुनावी से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan assembly election: जयपुर
जयपुर में 199 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
कोटपूतली में 76.7 फीसदी,
विराटनगर में 75.74 फीसदी
शाहपुरा में 83.74 फीसदी,
चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान
फुलेरा में 77.17 फीसदी,
दूदू में 78.73 फीसदी हुआ मतदान
झोटवाडा में 71.01 फीसदी,
आमेर में 77.59 फीसदी मतदान
जमवारामगढ में 76.31 फीसदी,
हवामहल में 76.02 फीसदी मतदान
विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत,
सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत
किशनपोल में 76.87 फीसदी,
आदर्श नगर में 72.98 फीसदी मतदान
मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत,
सांगानेर में 70.42 प्रतिशत मतदान
बगरू में 72.06 फीसदी,
बस्सी में 78.37 फीसदी हुआ मतदान
चाकसू विधानसभा में 75.66 फीसदी हुआ मतदानRajasthan Election 2023
जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर 75.15 फीसदी हुआ मतदान
2013 और 2018 की तु़लना में जयपुर में रिकॉर्ड मतदान
2018 की तुलना में 0.73 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
पिछली बार 2018 में हुआ था 74.42 फीसदी मतदान
2013 में 74.24 फीसदी हुआ थाRajasthan Election 2023
जयपुर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद भी मतदाता वोट देने से वंचित हवामहल,किशनपोल,विद्याधरनगर, मालवीय नगर,
झोटवाडा में आए मामले
घरों से मतदान करने निकले मतदाता
नहीं दे पाए अपना वोट
सूची में नाम था हटा हुआ
नाम वोटर लिस्ट से हटने के बाद मतदाताओं ने किया विरोध
कहीं एक मतदाता का नाम हटा मिला
तो कहीं पूरे परिवार का नाम गायब
बीएलओ मतदाताओं के सवालों के जवाब तक नहीं दे पाएRajasthan Election 2023
जयपुर की 19 विस सीट पर मतदान पूरा
सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों पर लगी रहीं कतारें
मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत मतदान
विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत मतदान
सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत मतदान
चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान
सांगानेर में 70.46 प्रतिशत हुआ
मतदान फुलेरा विधानसभा सीट पर 77.17 फीसदी मतदान
झोटवाडा में 71.01 फीसदी हुआ मतदान
किशनपोल में 76.87 फीसदी हुआ मतदान
बगरू में 72.06 फीसदी हुआ मतदान
चाकसू में 75.72 फीसदी हुआ मतदान
शाहपुरा में 83.74 फीसदी हुआ मतदान
विराटनगर में 75.78 फीसदी हुआ मतदान
दूदू में 78 फीसदी हुआ मतदान
आमेर में 77.59 फीसदी हुआ मतदान
हवामहल में 76.32 फीसदी हुआ मतदानRajasthan Election 2023
रात 10 बजकर 30 मिनट तक 72 प्रतिशत पहुंचा आंकड़ा
Rajasthan Election 2023
चुनाव आयोग लगातार अपडेट कर रहा है मतदान का आंकड़ा
रात 9बजकर 55 मिनट तक आंकड़ा पहुंचा 70.39 प्रतिशत के पार
Rajasthan Election 2023
राजस्थान में मतदान संपन्न हो चुके हैं
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए मतदान
सीईओ प्रवीण गुप्ता बोले-अभी कहीं रिपोल की स्थिति नहीं हैRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर में एक केंद्र पर अंधेरे में मतदान
गांधी विहार बालिका विद्यालय केंद्र का मामला
स्कूल में बिजली फिटिंग की जल गई थी अंदर की वायरिंग
शाम को अंधेरे में करवाई गई वोटिंग
अन्य काम मतदानकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किए
इसके बाद जेवीएनएल के अभियंताओं ने लगाई लाइट
सीधे लगवाई हेलोजन
इसके बाद वाहन में रखवाई ईवीएमRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की गाड़ी को मारी टक्कर.
बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमराना खान पर लगाए आरोप.
बाबा बालकनाथ के समर्थक पहुंचे घटना स्थल पर.
बाल बाल बचे बाबा बालकनाथ.Rajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनेंRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया जनता का आभार
राजस्थान में लोकतंत्र के महायज्ञ में अमूल्य वोट की आहुति दी
आहुति देने वाले मतदाताजनों को सादर प्रणाम !
लोकतंत्र में जनता ही मालिक,
आज मालिक ने सेवक चुनने का निर्णय दे दिया
निश्चित ही राजस्थान कुराज के अंधेरे से बाहर निकल ईमानदारी का नया उजाला देखेगाRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
मतदान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जताया आभार
मेघवाल ने ट्वीट कर जताया प्रदेश वासियों का आभार
भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए रिकार्ड मतदान पर जनता-जनार्दन को कोटि-कोटि बधाई
पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि जनता ने परिवर्तन पर मोहर लगाई
जनता ने राज्य में कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त किया हैRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनेंRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
धौलपुर जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग हुआ मतदान
6 बजे तक धौलपुर का कुल मतदान रहा 77.82 प्रतिशत
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र का 83.24 प्रतिशत,
बसेड़ी का 73.82 प्रतिशत,
धौलपुर विधान सभा क्षेत्र का 76.84 प्रतिशत
राजाखेड़ा विधान सभा क्षेत्र का चुनाव मतदान प्रतिशत 77.36 रहाRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
शाम 6:00 बजे तक का फाइनल वोटिंग प्रतिशत
जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत हुआ मतदान,
पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत कम हुआ
बस्सी विधानसभा मे 78.23 प्रतिशत मतदान सम्पन्नRajasthan Chunav 2023
प्रदेश में सबसे ज्यादा जैसलमेर के पोखरण में 81 .14%
दूसरा तिजारा 80.85 और तीसरे पर बाड़ी में 79.28%Rajasthan Election 2023
जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसीप्रवीण गुप्ता मीडिया से हो रहे मुखातिब बोले कि मतदान अभी भी चल रहा हैंRajasthan Election 2023
CEc प्रवीण गुप्ता की प्रेस क्रांफ्रेस शुरू
राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 % तक हुआ है मतदान
डाक मतपत्र 8.828 % जिसमें तकरीबन 4लाख 36 हजार लोगों ने किया अपने मतदान का अधिकार
जिसमें मिलाकर टोटल आकंड़ा 69.06 %Rajasthan Chunav 2023- Vasundhra Tweet
वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे ने जताया वोटर्स का आभार
राजे ने ट्विटर पर लिखा - शांति पूर्वक और भाजपा के पक्ष में
मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ
भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं
आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन,
विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है
मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने
भाजपा के सुराज को अपनाया है
और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है
झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है
और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है
इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा
कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोज़गार,
व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं,
उसका बदला प्रदेश की जनता ने
वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है
निश्चित ही चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे
जिन्हें देखकर कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे - राजेराजस्थान चुनाव 2023
प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म।
मतदान सम्पन्न होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जताया आभार।
ट्विटर पर लिखा - धन्यवाद राजस्थान!मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार।
जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में।
अपनी भूमिका निभाई - गहलोत।
कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों।
और चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद।
जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है - गहलोत।Rajasthan Chunav 2023
वसुंधरा राजे ने कहा राजस्थान की जनता को बताया पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर लगाई मुहर
राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगाRajasthan Election 2023
विधानसभा चुनाव-2023
मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल,
विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़,
बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा
राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर,
हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमाविधानसभा चुनाव - 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी 7 बजे
मतदान को लेकर सचिवालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंसRajasthan Election 2023
जयपुर 6 बजते ही मतदान का समय पूरा
मतदान केंद्रों पर बंद किए गए गेट
अब मतदान परिसर के अंदर वाले मतदाता ही कर सकेंगे मतदान
मतदान प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम, वीवीपैट होगी सील
इसके बाद इन्हें स्ट्रॉंग रूम में रखा जाएगा
3 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणामRajasthan Election 2023
70 फ़ीसदी से ज्यादा वोटिंग वाली 77 सीट
सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट
पोकरण में 81.12 फ़ीसदी
तिजारा में 80.85 फ़ीसदी वोटिंग
बाड़ी में 79.28 फ़ीसदी
नोहर में 78.34 फ़ीसदी
बागीदौरा में 78.21 फ़ीसदी
घाटोल में 76.58 फ़ीसदी
तारानगर में 76.50 फ़ीसदी
पीलीबंगा में 76.47 फ़ीसदी
मनोहर थाना में 76.11 फ़ीसदी
भादरा में 75.52 फ़ीसदी
शिव में 75.26 फ़ीसदी
खानपुर 75.20 फीसदी मतदान
चौमूं 74.99 फ़ीसदी मतदान
बायतू में 74.25 फ़ीसदी
हनुमानगढ़ में 74.20 फीसदी मतदान
बांदीकुई में 74.20 फीसदी मतदान
सूरतगढ़ में 74.18 फीसदी
कुशलगढ़ में 74.09 फीसदी
हिण्डोली में 74.08 फीसदी वोटिंग
सांगानेर में 74.06 फीसदी
राजाखेड़ा में 74.01 फ़ीसदी मतदानRajasthan Election 2023
विधानसभा चुनाव-2023
लोकतंत्र के उत्सव की अलग-अलग तस्वीर आई नजर
फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर शतायु,दिव्यांग वोटर्स ने किया मतदान
महिलाएं भी चूल्हा चौकी छोड़कर मतदान के लिए लगी रही कतारों में
कोई खाट पर तो कोई ऑक्सीजन लगा सिलेंडर के साथ पहुंचा
शहरों से लेकर गांवो तक नजर आई वोटर्स की कतारRajasthan Election 2023
विधानसभा चुनाव-2023
पहली बार विधानसभा चुनाव में 11 घंटे वोटिंग
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग,समय समाप्त
सुबह के अंधेरे से शाम के अंधेरे तक हुआ मतदान
राजस्थान में 1862 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैदRajasthan Election 2023
राजस्थान में पहली बार 80+ वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर पर मतदान की
सुविधा शुरू61,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने घरों से आराम से वोट डाला
Rajasthan Election 2023
विधानसभा चुनाव-2023
6 बजे बाद भी वोट के लिए पहुंच रहे मतदाता
लेकिन समय खत्म होने के बाद गेट हुए बंद
मतदान केंद्रों के शाम 6 बजे हुए गेट बंदशाम 5 बजे तक मतदान का हाल।
जैसलमेर में 72.54 फ़ीसदी।
पोकरण विधानसभा में 81.12 फ़ीसदी।
किशनगढ़ में 68.68 फ़ीसदी।
पुष्कर में 68.27 फ़ीसदी।
नसीराबाद में 69.8 फ़ीसदी।
केकड़ी में 67.35 फ़ीसदी।
ओसियां में 69.39 फ़ीसदी।
लोहावट में 70.67 फ़ीसदी।
शेरगढ़ में 70 फ़ीसदी।
आसींद में 67.38 फ़ीसदी।
मांडल में 72.65 फ़ीसदी।
सहाड़ा में 67.24 फ़ीसदी।
शाहपुरा 66.39 फ़ीसदी।
जहाजपुर 71.27 फ़ीसदी।
मांडलगढ़ 72.19 फ़ीसदी।
सागवाड़ा में 66.97 फ़ीसदी।
आसपुर में हुआ 66.23 फ़ीसदी मतदान।
नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34 फ़ीसदी मतदान।Rajasthan Election Live Updates
प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 5 बजे तक 69.22 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
अजमेर- 68.75, अलवर- 69.71, बांसवाड़ा- 72.49, बारां- 73.12 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 69.98, भरतपुर- 67.26, भीलवाड़ा- 68.39, बीकानेर- 66.56 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 70.40, चित्तौड़गढ़- 69.68, चूरू- 70.22, दौसा- 67.29 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 74.11, डूंगरपुर- 65.86, गंगानगर- 72.09, हनुमानगढ़- 75.75, जैसलमेर- 76.57 प्रतिशत मतदानRajasthan Election Voting 2023
जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 5 बजे तक 69.22 प्रतिशत मतदानराजस्थान विधानसभा चुनाव—2023
आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारेराजस्थान विधानसभा चुनाव—2023
आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारेRajasthan Chunav 2023 Live Updates
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
5 बजे तक बांसवाड़ा जिले में 72.49 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे अधिक बागीदौरा विधानसभा में 78.21 प्रतिशत हुआ मतदान
घाटोल सीट पर 76.58 प्रतिशत हुआ मतदान
बांसवाड़ा सीट पर 71.17 प्रतिशत हुआ मतदान
कुशलगढ़ सीट पर 74.09 प्रतिशत हुआ मतदान
गढ़ी सीट पर 63.08 प्रतिशत हुआ मतदान
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर।
एक बार फिर सीएम ने जताया भरोसा।
कहा - हमें जनता का विश्वास और साथ मिला।
गहलोत बोले - कांग्रेस फिर लौटेगी सत्ता में।प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी से खबर
- निम्बाहेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने किया मतदान,
- उदयलाल आंजना ने छोटीसादड़ी के केसुंदा में किया मतदान,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं
Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
प्रदेश की हॉट सीट पर वोटिंग की रफ्तार।
तिजारा में अब तक 70 फीसदी मतदान।
पोकरण में 67.51 फ़ीसदी मतदान।
तारानगर में 63 फीसदी मतदान।
डीग–कुम्हेर में 53 फ़ीसदी।
नागौर में 53, खींवसर में 53 फीसदी।
बाड़ी में 65.65 फीसदी।
शिव में 61 फीसदी।
टोंक में 56.83 फीसदी।
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी।
सवाईमाधोपुर में 53 फीसदी।
चूरू में 50 फ़ीसदी मतदान।जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
इस बार वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायतें
वोटर लिस्ट से नाम कटने से वोट से वंचित
हवामहल, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, किशनपोल में सबसे ज्यादा शिकायते
ऐसे में मतदान केंद्र पर पहुंचने पर लगा पता
उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया
कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम कटने से हंगामा
वोट से वंचित होने से मायूस हुए मतदाताराजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर की विधान सभा सीटों पर अब तक कितना हुआ मतदान
जयपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 58.04 % मतदान
जयपुर की 19विधानसभा में मतदान जारी
कोटपूतली में 58.64%, विराटनगर में 57.32%
शाहपुरा में 59.77%
चौमूं में 59.96 %
फुलेरा में 57.53 फीसदी
दूदू में 60.27%
झोटवाड़ा में 54.03 %
आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.03%
हवामहल में 56.43%, विद्याधर नगर में 53.33%
सिविल लाइन में 53.27%
किशनपोल में 57.24%
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
मालवीय नगर में 52.61%
सांगानेर में 54.8%
बगरू में 49.25%
बस्सी में 58.21%
चाकसू में 58.04 फीसदी मतदानराजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 69.37 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे कम मतदान भरतपुर में 45.74 प्रतिशतRajasthan Chunav 2023- CM Ashok Gehlot After Vote
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट डालने के बाद मीडिया से की बातचीत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,
"हमारी सरकार दोबारा आ रही है
उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है
अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे
अब ये 5 साल बाद आएंगे
हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे "Rajasthan Chunav 2023
दौसा विधानसभा सीट
65 वर्ष की आयु में पहली बार डाला है नरेशपुरी ने वोट
महंत ने कहा जिस तरह लाइन में लगकर लोग डाल रहे है वोट
उसी तरह जनप्रतिनिधियों को भी रखना चाहिये ध्यान
Rajasthan Chunav 2023
दौसा विधानसभा सीट
मेहंदीपुर बालाजी महंत नरेशपुरी महाराज ने डाला वोट
उदयपुरा मतदान केंद्र पर किया वोट कास्ट
महंत ने कहा मैंने पहली बार डाला है वोट
देश हित मे वोट डालना जरूरी
देश के बाद ही आते है सभी धर्मRajasthan Assembly Election 2023
मतदान के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में वसुंधरा राजे
सलोतिया गांव में प्रभुलाल डांगी के खेत पर पहुंची वसुंधरा राजे
राजे ने खाट पर बैठकर किया भोजन
डांगी के खेत पर लिया दही,रोटी और हरी मिर्च का स्वादRajasthan chunav 2023
मतदान के बीच वसुंधरा राजे की रोचक तस्वीर
खेत में खाट पर बैठे खाना खाते आई तस्वीर
खाट पर बैठक लिया रोटी-मिर्ची और दही का स्वाद
इससे पहले भी खेत में चटनी-रोटी की तस्वीर रही चर्चा मेंRajasthan Assembly Election 2023
जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
इनकम टैक्स अधिकारी ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर किया मतदान
IRS सुशील कुल्हरी ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगाई दौड़
तिलोगा गांव तक 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान
कहा- पिछली बार भी मतदाता जागरूकता के लिए लगाई दौड़
इस बार भी मतदान के लिए जागरूकता का दिया मैसेज
इस दौरान पत्नी डॉ सीमा कुल्हरी और बच्चों ने भी लगाई दौड़
कुल्हरी अब तक दौड़ चुके 9 फुल और 30 से अधिक हाफ़ मैराथनRajasthanAssemblyElection2023
जयपुर में 1 बजे तक वोटिंग -
- हवामहल - 41.88%
- किशनपोल - 41.7%
- मालवीय नगर - 37.81%
- आदर्श नगर - 36.25 %
- विद्याधरनगर - 36.24 %
- झोटवाड़ा - 40 %
- सांगानेर - 41.21 %
- सिविल लाइन्स - 38.35 %जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
विधाधर नगर विधानसभा में लोगों के वोटर लिस्ट में नाम होने का मामला
मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने से लोगों में रोष
पार्षद चुनावों में वोट किया लेकिन विधानसभा चुनाव में नाम नहीं
बच्चों का नाम आया माता-पिता का वोटर लिस्ट में नाम नहीं
लोगों ने नाम नहीं आने की मतदान केंद्र पर अधिकारियों से शिकायत कीजयपुर विधानसभा चुनाव-2023
मतदान को लेकर गजब का उत्साह
104 वर्षीय शुभकरण आरहा ने किया मतदान
ना होम वोटिंग को चुना ना ही व्हील चेयर का इस्तेमाल
घर से खुद पैदल चलकर पहुंचे मतदान केंद्र
शुभकरण आरहा हो चुके है 1974 में RAS से रिटायर्डजयपुर विधानसभा चुनाव- 2023
खाट पर लाकर मतदान कराने पहुंचे परिजन
हवामहल विधानसभा क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा खोर का मामला
श्रीदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे
बुजुर्ग व्यक्ति भगवान सहाय गुर्जर ने किया मतदान
स्वास्थ्य खराब होने के कारण खाट पर लाना पड़ाRajasthan vidhan Sabha Chunav Live updates
लोकतंत्र की सुखद तस्वीर आईं सामने
मतदान के लिए लगी पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें
बगरू विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 305 में लंबी कतारें
राजकीय बालिका विद्यालय एयरपोर्ट गांधी विहार में लगी
कतारें
वोट डालने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे मतदाता
लोकतंत्र के उत्सव में दिखाई दे रहा जबरदस्त उत्साह
पोलिंग बूथ पर दोपहर 2 बजे तक हो चुकी 42% वोटिंगकोटपूतली: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला
आमेर के हाडीपुरा मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग
तीन मतदाता वोटिंग करने पहुंचे तो पता लगा वोट हो गया
तीनों मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर हंगामा कर सवाल उठाए
मतदान केंद्र के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान हुआ
हाडीपुरा का मतदान केंद्र संवेदनशील भी बताया जा रहा हैRajasthan vidhan sabha chunav Live Updates
जयपुर के बस्सी विधानसभा से बड़ी खबर।
बस्सी की एक पंचायत में चुनाव बहिष्कार।
सुबह से नहीं डाला गया एक भी वोट।
पालावाला जाटान के लोगों ने किया बहिष्कार।
दरअसल पालावाला को बस्सी से तूंगा में जोड़ने का है विरोध।
सुबह से इन्तज़ार कर रही पोलिंग टीम, मतदान केन्द्र सूना।
उधर एसडीएम पर स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप।
एसडीएम शिवचरण पर लगाया दबाव बनाने का आरोप।
गाड़ी भेजकर सरकारी कर्मचारियों पर बनाया दबाव।
लोग बोले - वोट नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे।
ग्रामीणों की मांग - पालावाला जाटान को फिर बस्सी में जोड़ा जाए।विधानसभा चुनाव- 2023 Rajasthan vidhan sabha Election 2023
प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
जालौर- 38.04, झालावाड़- 45.38, झुंझुनूं- 40.19, जोधपुर- 37.68 प्रतिशत मतदान
करौली- 39.12, कोटा- 42.55, नागौर- 38.69, पाली- 36.75, प्रतापगढ़- 43.15
राजसमंद- 39.91, सवाईमाधोपुर- 39.09, सीकर- 39.83
सिरोही- 39.24, टोंक- 41.36, उदयपुर- 37.60 प्रतिशत मतदानजयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023 Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
अजमेर- 37.86 , अलवर- 42.23 , बांसवाड़ा- 42.44, बारां- 45.75 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 45.05 , भरतपुर- 40.89 , भीलवाड़ा- 39.74 , बीकानेर- 39.39 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 41.21 , चित्तौड़गढ़- 40.96 , चूरू- 40.66, दौसा- 37.28 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 46.30, डूंगरपुर- 38.73, गंगानगर- 43.29 , हनुमानगढ़- 44.68, जैसलमेर- 45.13 प्रतिशत मतदानजयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदानजयपुर की 19विधानसभा सीट पर मतदान
दोपहर 1बजे तक 40.32% वोटिंग
सुबह 7 बजे से वोटिंग जारीRajasthan assembly election 2023
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है। कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है। कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी
Rajasthan Election Live Updates
गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में डाला अपना वोट
Rajasthan Chunav Voting 2023
हनुमान बेनीवाल ने भी डाला वोट
जयपुर- Rajasthan Election Voting 2023
चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने किया मतदान
डीजीपी उमेश मिश्रा लाइन में खड़े होकर कर रहे मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार
पोद्दार मूक बधिर संस्थान स्थित पोलिंग बूथ पर वोट कास्ट करने पहुंचे हैं CS और DGP
CS उषा शर्मा के पति RERC चेयरमैन बीएन शर्मा भी साथ में मौजूदजयपुर- आज खास बन गए आम..!
30 मिनट से आम लोगो की तरह कतार में लगे हुए DGP,CS
मुख्य सचिव उषा शर्मा आम लोगो के साथ लाइन में
DGP उमेश मिश्रा भी लंबी कतारों में लगे
मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मुखिया
Rajasthan Election Voting
ओम बिरला ने कहा, "लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा
Rajasthan Chunav 2023 Live Updates
जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 11 बजे तक हुआ 24.74 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्र
तिजारा- 34.08, बारां-अटरू- 31.58, राजाखेड़ा- 31.21, बाड़ी- 31.18
किशनगंज- 30.91, बागीदौरा- 30.23, नोहर- 30 प्रतिशत मतदान
सबसे कम सिवाना में 16.50 प्रतिशत मतदानजयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
सुबह 7 से 11 बजे तक 25.06 % मतदान
जयपुर की 19विधानसभा में हुआ मतदान
कोटपूतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%
शाहपुरा में 27.91%
चौमूं में 25.39 %
फुलेरा में 26.06 फीसदी
दूदू में 27.18%
झोटवाड़ा में 25.37%
आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.5%
हवामहल में 26.66%, विद्याधर नगर में 23.67%
सिविल लाइन में 24.12%
किशनपोल में 26.04%
आदर्श नगर में 21.4 फीसदी
मालवीय नगर में 23.54%
सांगानेर में 28.3%
बगरू में 22.47%
बस्सी में 25.51%
चाकसू में 25.6 फीसदी मतदानराजस्थान की इन हॉट सीटों पर 11 बजे तक इतनी वोटिंग -
• तिजारा 34.08%
• हवामहल 26.66
• पोकरण 28.32%
• लक्ष्मणगढ़ 26.65%
• तारानगर 28.10%
• शिव 24.29%जयपुर- Rajasthan Chunav Live Updates
विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर की 19विधानसभा सीट पर मतदान जारी
सुबह 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान
सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदानसिविल लाइन्स में BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर DCP साउथ योगेश गोयल का एक्शन
तीन आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया गया हैऔर भी गुंडा तत्वों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है
ताकि भयमुक्त वातावरण में लोग निष्पक्ष होकर कर सके मतदान
Rajasthan Chunav 2023 - Ashok Gehlot Voting
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया मतदान
जयपुर Rajasthan Chunav
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से जुड़ी शिकायतें।
बगराना में भाग संख्या 191 पर शिकायतें।
एक ही कर्मचारी होने से धीमे मतदान की शिकायत।
नवाब का चौराहा रजा स्कूल में भी हुआ विवाद।
यहां लोग रफीक खान का बिल्ला लगाकर वोट करने आए।
इसे लेकर भाजपा से जुड़े लोगों ने जताया विरोध।जयपुर- Rajasthan Election 2023
प्रदेश में चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर देवेंद्र झाझड़िया ने किया मतदान,
पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझडिया ने तारा नगर चुरू में किया मतदान,
झंझाडिया ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की,
पैरा ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया पद्मश्री पुरस्कार भी प्राप्त
Rajasthan Election- Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, "हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav- Pratap Singh Khachariyawas
Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब
29 बैलेट यूनिट, 27 कंट्रोल यूनिट और 40VVPAT मशीन खराब
कोटपूतली में 1 बैलेट यूनिट, विराटनगर में 1 बैलेट यूनिट और 2 वीवीपैट खराब,
शाहपुरा में 4वीवीपैट खराब, फुलेरा में 1वीवीपैट,दूदू में 2बैलेट यूनिट और 5 VVPAT खराब
झोटवाड़ा में एक वैलेट यूनिट दो वीवीपेट मशीन खराब
आमेर में दो BU, दो कंट्रोल यूनिट और एक वीवीपेट खराब
जमवारामगढ़ में दो BU, 7 कंट्रोल यूनिट और 5 वीवीपेट खराब
हवामहल में 1 BU, 2 कंट्रोल यूनिट और 1वीवीपेट खराब
सिविल लाइन से दो BU, 1 कंट्रोल यूनिट और 2वीवीपेट खराब
किशनपोल में दो BU, 7 और 2 वीवीपेट खराब
आदर्श नगर में दो BU, 7 और 2 वीवीपेट खराब
मालवीय नगर में 1 BU, 2कंट्रोल यूनिट और 1वीवीपेट खराब
सांगानेर में 6BU, 6 कंट्रोल यूनिट और 2वीवीपेट खराब
बगरू में 4BU, और 5 वीवीपेट खराब
बस्सी में 1BU और 7कंट्रोल यूनिट खराब
चाकसू में 1 बैलेट यूनिट खराबमतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates
आरआर तिवाड़ी ने किया मतदान।
हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं तिवाड़ी।
वोटिंग से पहले किये मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन।
किशनपोल में है तिवाड़ी का वोट।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया अपना मत का प्रयोग,
अपने पैतृक गांव बरनगांव के राजकीय विद्यालय में किया मतदान,
मतदाताओं को अधिक से अधिक मताधिकार करने की अपील की
Ashok Gehlot - Rajasthan vidhan sabha chunav Live
मतदान के बीच सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया वीडियो
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया एक भावुक वीडियो
सीएम गहलोत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिल रहा पूरा जनसमर्थन
हर उम्र, जाति और धर्म के लोगों से मिल रहे हैं अशोक गहलोत
इंटरनेट पर मची है गहलोत के भावुक वीडियो की धूम
CM गहलोत का ट्वीट- कांग्रेस की आंधी नहीं सुनामी है, कांग्रेस फिर से
Rajasthan vidhan sabha Election 2023 - Vasudhara Raje Voting
झालावाड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं।"
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023- Vasundhara Raje Voting
वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र के साथ किया मतदान।
नवमतदाता के रूप में राजे के पौत्र ने किया मतदान।
अपनी दादी को दिया पहला वोट।
वसुंधरा राजे ने पोते के बाद किया मतदान।डीडवाना : पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान पहुंचे मतदान करने
अपने परिवार संघ पहुंचे मतदान करने
साल्ट रोड स्थित बूथ संख्या 52 पर करेंगे मतदानमतदाताओं की कतार में खड़े हैं पूर्व मंत्री यूनुस खान
भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
पायलट बोले - 2018 में हमारे पास चुनौतियां ज्यादा थीं।
केवल 21 सीट थी, लड़े और 5 गुना सीटें बढ़ीं।
तब हम विपक्ष में थे, लेकिन हमने लोगों का विश्वास जीता।
इस बार हम सरकार में थे।
हमारे पास प्लेटफॉर्म था, हम डिलीवर कर पाए हैं।
संसाधन थे, लोगों की मदद कर पाए हैं।
इसलिए इस बार थोड़ा आसान है - पायलट।
दूसरी तरफ़ एन्टी इकम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ है।
आज पार्टी को ज़रूरत है, हम सब साथ हैं।
पायलट बोले - मुझे लगता है, हम बहुमत ला पाएंगे।
भाजपा के कैम्पेन में दम नहीं था।
पब्लिक का सेन्टीमेन्ट कांग्रेस के साथ है - पायलट।कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
कहा - सारे फेक्टर जनता आकलन कर रही है।
एन्टी इकम्बेन्सी के सवाल पर बोले पायलट।
केन्द्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है।
एन्टी कम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ ज्यादा है।
कहा - राजस्थान में मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी में।
केन्द्र ने महंगाई कम करने का वादा किया था।
लेकिन कमर तोड़ महंगाई है।
शिक्षित बेरोजगारी बढ़ी है।
तो वो लोग केन्द्र सरकार को ब्लेम करेंगे - पायलट।सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे मतदान करने, दुर्गापुर बालिका विद्यालय में पहुंचे मतदान करने। सहित पहुंचे बोहरा वोट डालने
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
जयपुर में रेजिडेन्सी स्कूल में डाला वोट।
पायलट बोले - जनता के विवेक पर पूरा भरोसा।
पायलट ने किया कांग्रेस के बहुमत में आने का दावा।
बोले - बीजेपी में है बिखराव, जबकि कांग्रेस एकजुट।
अपना वीडियो सीएम के ट्वीट से साधा करने पर बोले।
कोई व्यक्ति चुनाव हरवा या जितवा नहीं सकता।
सब मिलकर काम करते हैं तो नतीजे आते हैं।जोधपुर-लोकतंत्र का महापर्व
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
जोधपुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी
सीएम अशोक गहलोत करेंगे मतदान
परिवार के साथ महामंदिर स्थित बूथ संख्या 108 पर मतदान
सवा 9 बजे करेंगे मतदान
मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्टRajasthan assembly election - Satish Poonia
Rajasthan assembly election 2023- Sachin Pilot
Rajasthan Election Live Updates- Sachin Pilot
सचिन पायलट ने भी किया मतदान विधानसभा चुनाव 2023
प्रत्याशियों का भाग्य आज होगा ईवीएम में बंद
किस की होगी जीत किसकी हार
यह तीन दिसम्बर को होगा साफ
जिले के तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर
लालसोट से परसादी लाल
सिकराय से ममता भूपेश
दौसा से मुरारीलाल की जुड़ी है प्रतिष्ठाRajasthan Election Live
भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी पहुंचे वोट डालने,
लेकिन एकाएक ईवीएम मशीन हुई खराब,
बटन दबाने के बाद भी नही हो रहा वोट कास्ट,
बूथ संख्या 64 संत रामदास स्कूल का मामलाRajasthan Election Live
सतीश पूनिया ने किया मतदान
कहा – लोकतंत्र ही भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि
भारत की जनता ने इस अक्षुण रखाजयपुर Rajasthan Chunav Voting 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया मतदान
गांधी नगर इंग्लिश स्कूल में किया मतदानहवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने हाथोज में करा मतदान
Rajasthan Election Voting 2023
बाबा बालक नाथ ने कहा लोगों ने इंतजार किया कि कब मतदान दिवस आए और यह झूठी और मक्कार सरकार को मतदान करके उखाड़ फेंके. देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े संगठनों को और कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों की भी टीम है जो कि कांग्रेस की बी टीम है. हनुमान जी की कथा इस बार करामात दिखाएंगे और ऐसे भ्रष्टाचारी निकम्मी सरकार के लोगों को सदन से उखाड़ फेंकेगी. वह अपनी जीत के लिए निश्चित है. वही तिजारा के बूथ पर उनके एजेंट को नहीं बैठने के सवाल पर बोले हमारी टीम लगी हुई है और वह अपना कार्य बदलतपुर जारी रखेंगे
हसन खान मेवात नगर में बने बूथ संख्या 7 पर अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी मतदान करने पहुंचे उन्होंने कहा तिजारा को सितारा बनाएंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा होने के सवाल पर बोले यह देखा जाएगा वहीं उन्होंने कहां की तिजारा की धरती को यह वरदान मिलना है प्रदेश में उन्नति होगी और लोगों को खुशहाली मिलेगी. प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को वोट करने से शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरियों के द्वार खुलेंगे.
Rajasthan Election Voting
भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने किया मतदान, पूजा अर्चना कर पत्नी संग पहुँचे मतदान केंद्र
भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने किया मतदान
पूजा अर्चना कर पत्नी संग पहुँचे मतदान केंद्र
अपने पैतृक गाँव किशनपुरा स्थित मतदान स्थल पर पहुँचकर किया मतदान
मतदान स्थल पर ही मौजूद शिव मंदिर में किये दर्शन
ग्रामीणों से भी की वार्ता, अधिक मतदान करने की अपील
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 Rajasthan Chunaav 2023
बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने किया मतदान
बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा कटारा ने भी किया मतदान
बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह बामनिया ने भी किया मतदान
जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023आदर्श बूथ पर मतदाताओ का स्वागत
मतदान केंद्रों पर मतदाताओ के स्वागत के लिए रेड कारपेट
सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गए
मतदाता अपने मतदान के बाद ले सकता सेल्फी
भीलवाड़ा।
जिले की 7 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान आज
7 सीटो पर 18 लाख 50 हजार 527 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिले के 1899 बूथों के लिए 2276 सीयू, 2276 बीयू और 2466 वीवीपेट का किया आवंटन
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने दी जानकारी
56 महिला मतदाता केंद्र, 56 युवा मतदाता केंद्र और 7 दिव्यांग केंद्र बनाए
सिरोही
लोकतंत्र का महोत्सव
3 विधानसभा सीटो के लिए मतदान हुआ शुरू
सुबह 7 बजे से 754 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान
सुबह सुबह वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
धौलपुर -
सत्ता का महासमर विधानसभा चुनाव 2023,
धौलपुर जिले की चारो विधानसभाओं में वोटिंग हुई शुरू,
जिले की चारों विधानसभा में 928 पोलिंग बूथ पर हो रहा मतदान,
पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंचे अपने मताधिकार का प्रयोग करने कोRajasthan Election 2023
कल विधानसभा की 199 सीटों पर मतदानसुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग51 हजार 890 बूथों पर डाले जाएंगे वोटकुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 वोटर1863 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंराजस्थान में 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग3 दिसंबर को राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव के नतीजेRajasthan Election 2023
झालावाड़ विधानसाभा
झालावाड़ जिले की 4 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान,
1136 पोलिंग बूथ पर 10 लाख 75 हजार 982 मतदाता डालेंगे अपना वोट,
शांतिपूर्ण मतदान हेतु सीआरपीएफ, होमगार्ड पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेस रहेगी तैनात,
माइक्रो आब्जर्वर एरिया मजिस्ट्रेट सहित जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे लगातार मॉनिटरिंग
Rajasthan Election 2023
पहली बार चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी
नाम विधानसभा शिवप्रकाश गुर्जर नसीराबाद संजना जाटव कठूमर निरंजन आर्य सोजत पितराम काला पिलानी मोहनलाल कटारिया बिलाड़ा नरेंद्र कुमार रैगर शाहपुरा (भीलवाड़ा) घासीलाल चौधरी मालपुरा अंकुर मिगलानी गंगानगर Rajasthan Election 2023
पहली बार चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी
नाम विधानसभा गोपाल शर्मा सिविल लाइंस उपेन यादव शाहपुरा बालमुकुंद आचार्य हवामहल रवि नैयर आदर्श नगर श्रवण चौधरी फतेहपुर बंसीलाल कटारा डूंगरपुर रामनिवास मीणा टोडाभीम चंद्रमोहन मीणा, बस्सी Rajasthan Election 2023
राजस्थान के रण में दोनों पार्टियों में 16 प्रत्याशी पहली बार राजनीति में रख रहे हैं कदम
इन सभी प्रत्याशियों का यह पहला चुनाव
इनमें से कई चेहरे ऐसे हैं, जिनकी पहचान प्रदेश भर में पहले से ही हैRajasthan Election 2023
कैसे थे 2003 में मतदान के आंकड़े?
2003 विधानसभा चुनाव में कुल 67.18 फीसदी मतदान हुआ था
64.21 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था
भाजपा ने 120 सीटों पर जीत दर्ज की थी,
जबकि कांग्रेस 56 सीटों पर सिमट गई थी
भाजपा का वोट शेयर 39.20 प्रतिशत
और कांग्रेस का 35.65 फीसदी रहा था
Rajasthan Election 2023
भीलवाड़ा विधानसभा
निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने की मतदाताओं से अपील
देर रात मोदी और एसपी श्याम सिंह बीगोद पोलिंग बूथ पर पहुंचे तैयारियों की जानकारी के साथ व्यवस्थाओं को परखा
एसपी सिंह ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी एसपी और निर्वाचन अधिकारी ने सेल्फी स्टेंड पर खींची फोटो
Rajasthan Election 2023
राजसमंद विधानसभा
राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले के लोगों से की अपील,
कल सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक अवश्य करें मतदान, अपने सभी जरूरी कार्य छोड़कर अवश्य करें मतदान,
मतदान के प्रति अपने अपने मित्र और परिवारजन को वोट करने के लिए करें प्रेरितRajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला कल करेंगे वोट
कल सुबह 9 बजे करेंगे मतदान
बिरला कोटा के स्प्रिंगडेल्स स्कूल केंद्र पर करेंगे मतदानRajasthan Election 2023
राजसमंद विधानसभा
महिला मतदान केंद्र को गुलाबी रंग से किया डिजाइन,
युवा मतदान केंद्र को पीले रंग से
पीडबल्यूडी मतदान केंद्र को दिया नीला रंग,
तो वहीं कई मतदान केंद्रों को बनाया बेहद ही आकर्षक,
गांधी सेवा सदन मतदान केंद्र को पूरी तरह सजायाRajasthan Election 2023
राजसमंद विधानसभा
मतदान को लेकर राजसमंद जिले में उत्साह,
आदर्श, महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्र किए स्थापित,
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ महिला मतदान केन्द्र, एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र
आठ-आठ युवा मतदान केन्द्र किए स्थापितRajasthan Election 2023
कल प्रदेश में राजकीय पर्यटन स्थल बंद
25 नवंबर शनिवार को मतदान के दिन प्रदेश के सभी राजकीय पर्यटन स्थल बंद रहेंगे
मताधिकार का उपयोग करने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित,
अवकाश के चलते स्मारक और संग्रहालयों को पर्यटकों के लिए बंद रखा,
मतदान दिवस पर देशी- विदेशी पर्यटक भ्रमण नहीं कर पाएंगेRajasthan Election 2023
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जनता से मतदान की अपील
आमजन अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर मतदान करें जरूर
जनता का हर वोट महत्वपूर्ण, अगले पांच साल का भविष्य का निर्धारण करेगाRajasthan Election 2023
सांचोर विधानसभा
जिले की पांचों क्षेत्रों के 1387 बूथों पर14 लाख 55 हजार 245 मतदाता करेंगे मतदान,
उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए हुए रवाना,
कल प्रातः7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान,
जिले में आहोर,जालोर,भीनमाल,सांचौर
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कल होगा मतदान,
वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मतदान दल प्रशिक्षण लेकर हुए रवाना,
जिला प्रशासन ने की तैयारीया पूरी,जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन,
SP मोनिका सेन,रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कार्मिक रहे उपस्थितRajasthan Election 2023
जालोर विधानसभाजिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1387 बूथों पर14 लाख 55 हजार 245 मतदाता करेंगे मतदान.
उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए हुए रवाना.
कल प्रातः7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान.
जिले में आहोर,जालोर,भीनमाल,सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कल होगा मतदान.
वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मतदान दल प्रशिक्षण लेकर हुए रवाना.
जिला प्रशासन ने की तैयारीया पूरी.
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन, SP मोनिका सेन, रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कार्मिक रहे उपस्थित.Rajasthan Election 2023
धरियावद विधानसभाआदर्श आचार संहिता की पालना में पुलिस की कार्रवाई.
अवैध रूप से बेची जा रही शराब जप्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार.
दुकान के काउंटर के नीचे रखी हुई थी अवैध शराब और बियर.
थानाधिकारी पेशावर खान के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.Rajasthan Election 2023
माण्डलगढ़ विधानसभामाण्डलगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर गिरी गाज.
माण्डलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी पार्टी से निष्कासित.
पूर्व प्रधान एवं PCC सदस्य गोपाल मालवीय भी कांग्रेस पार्टी से निष्कासित.
दोनों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का लगाया आरोप.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जारी किया आदेश.Rajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनावमतदान को लेकर प्रशासन की तैयारिया पूर्ण.
मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्रों पर.
पुलिस और निर्वाचन अधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजा.
एरिया मजिस्ट्रेट ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण.
चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कार्मिकों को दिए आवश्यक निर्देश.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराना पहली प्राथमिकता.Rajasthan Election 2023
लोकतंत्र का महापर्वकल प्रदेश में मतदान दिवस प्रदेश के सभी राजकीय पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.
मताधिकार का उपयोग करने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित.
अवकाश के चलते स्मारक और संग्रहालयों को पर्यटकों के लिए बंद.
मतदान दिवस पर देशी-विदेशी पर्यटक भ्रमण नहीं कर पाएंगे.Rajasthan Election 2023
चूरू विधानसभा
मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट.
एरिया मजिस्ट्रेट और डीएसपी ने किया बूथों का निरीक्षण.
मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
संवेदनशील बूथों पर रहेगा विशेष जाप्ता तैनात.
सीसीटीवी कैमरों से भी रहेगी प्रशासन की नजर.Rajasthan Election 2023
रामगंजमंडी विधानसभाकुल 257 मतदान बूथों पर होगा कल मतदान.
सभी बूथों पर पहुंचने लगी पोलिंग पार्टी.
विधानसभा के 2 लाख 48 हजार 1 मतदाता करेंगे मतदान.
साथ ही बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस जवान रहेंगे मौजूद.
निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने दी जानकारी.Rajasthan Election 2023
मालवीय नगर विधानसभा विधानसभाआदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर करेंगे मतदान.
कल सुबह 7 बजे सामुदायिक केन्द्र में जाएंगे मतदान करने.
एलबीएस कॉलेज के पीछे स्थित है सामुदायिक केंद्र.
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं रवि नैय्यर.Rajasthan Election 2023
श्रीमाधोपुर विधानसभा
कुल 251 मतदान बूथों पर होगा मतदान,
मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचे,
सभी मतदान बूथों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात,
कुल विधानसभा में 277119 मतदाता,55 संवेदनशील बूथों पर लगाया अतिरिक्त बलRajasthan Election 2023
फतेहपुर विधानसभा
चुनाव को लेकर कल होगा मतदान
मतदान दल पहुंचे बूथों पर
कल 25 नवम्बर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान
फतेहपुर विधानसभा में 253628 है कुल मतदाता
241 पोलिंग बूथो पर होगा मतदान
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी उपखंड निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कपिल उपाध्याय ने दी जानकारीRajasthan Election 2023
Sikar Assembly
दातारामगढ़ विधानसभा में 277 मतदान केद्रों पर कल होगा मतदान
मतदान दल मतदान सामग्री के साथ पहुंचे रहे हैं मतदान केंद्र विधानसभा में 55 संवेदनशील मतदान केंद्र
पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान पर्याप्त संख्या में मौजूद विधानसभा क्षेत्र में 2लाख 88 है कुल मतदाताओं की संख्याRajasthan Chunav 2023
Jhalawar Assembly
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 25 नवंबर की सुबह करेंगी मतदान,
हाउसिंग बोर्ड के बूथ संख्या 32 में डालेगी अपना वोट
वसुंधरा राजे के बेटे विनायक प्रताप सिंह भी कल करेंगे अपना पहला मतदान
बूथ संख्या 32 के वोटर लिस्ट में 65-66 नंबर पर है वसुंधरा राजे और विनायक प्रताप सिंह का नाम
झालरापाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी है वसुंधरा राजे,Rajasthan Election 2023
Hindoli Nainwa Assembly
हिंडोली नैनवा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां पूरी
इवीएम के साथ पहुंचने लगे कार्मिक
हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 283 बूथों पर डलेंगे वोट,
2,73,229 मतदाता डालेंगे वोट
होम वोटिंग शत प्रतिशत,
80 मतदाताओं ने डाले वोट,
सरकारी कर्मचारियों के 1659 में से 1560 ने किया मताधिकार का प्रयोगRajasthan Chunav 2023
बीकानेर DM भगवती प्रसाद कलाल ने किया मतदान,
डूंगर कॉलेज पहुंचकर दिया वोट,
बोले - अपनी आवाज विधानसभा पहुंचाने का मौका,
अपने और अपने परिवार के विकास के लिए वोट करे,
मैंने भी वोट डाला है, सिस्टम अलर्ट है, हमारी सारी टीमें एक्टिव हैRajasthan Chunav 2023
बीकानेर लोकतंत्र का महापर्व,
जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 86 हजार 50 मतदाता डालेंगे वोट
1640 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान,
सुरक्षित भविष्य के लिए निर्भीक होकर करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलालRajasthan Chunav 2023
Bikaner
बीकानेर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 7:30 बजे किसमीदेसर में करेंगे मतदान
पूर्व प्रत्याशी सिद्धि कुमारी 12:30 बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास,
पश्चिम प्रत्याशी जेठानंद व्यास सुबह 7 बजे जुगल भवन में करेंगे मतदानRajasthan Chunav 2023
Bikaner
बीकानेर लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व,
कल राजस्थान में होगा मतदान,
बीकानेर के कलाकारों की अनोखी मुहिम,
हेरिटेज़ रामपुरिया हवेलियों के आगे मतदान के लिए जागरूकता का दिया संदेश,
अपनी कला के ज़रिए लोगों के बीच पहुंचे कलाकार,
कलाकार मोनासरदार डूडी,मुकेश जोशी और राजकुमार की विशेष मुहिम,
लोगो में कला के ज़रिए संदेश को लेकर दिख रहा उत्साहRajasthan Election 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट
किसान मूल से नहीं ब्याज से मात खाता है
इसलिए, हमने 2 लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज़ की गारंटी दी
राजस्थान की माताओं और बहनों को। किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा
10,000/वर्ष के समर्थन की हमारी गारंटी।
और सस्ते गैस सिलेंडर हर घर में बचत का साधन बनेंगे।
अंग्रेज़ी स्कूल में पढ़ना अब गरीब बच्चों का सपना नहीं। हक़ीक़त बन रहाकॉलेज के छात्रों को डिजिटल वर्ल्ड से connect करना। सिर्फ़ माता-पिता की ज़िम्मेदारी नहीं। फ्री लैपटॉप/टैबलेट आज ज़रूरत है। जिसे सरकार पूरा करेगी।
कांग्रेस ने राजस्थान में जो काम शुरू किया। फिर से सरकार बना कर उसे डबल रफ़्तार से आगे बढ़ाएंगे।
जो गारंटी दी हैं, उसे पूरा कर के दिखा देंगेRajasthan Election 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट
जयपुर में चिरंजीवी के लाभार्थियों को लेकर ट्वीट
लिखा - राजस्थान के दिल से निकली हर बात को. हमने सुना और समझा -
कांग्रेस की हर गारंटी आपकी समस्याओं का समाधान है.
राजस्थान ने पूछा, क्या हमारी सरकार. महंगे से महंगे इलाज का खर्चा उठा सकती है
चिरंजीवी योजना में 50 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी. हर चिंता का अंत करेगीRajasthan Chunav 2023
अशोक गहलोत ने बदली अपनी ट्वीटर डीपी
Rajasthan Chunav 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की PC
कल 7 बजे से मतदान शुरू होगा
सुबह 5.30 बजे से मॉक पोल होगा
15 मिनट तक एजेंट नहीं आता हैं तो मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगाRajasthan Chunav 2023
ब्यावर विधानसभा चुनाव 2023
कल मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी
विधानसभा क्षेत्र में बनाए 279 मतदान केंद्र
विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 56 हजार 500 मतदाता करेंगे मतदान
279 बूथ केंद्रों पर 1 लाख 30 हजार 496 पुरुष व 1 लाख 26 हजार 02 महिलाएं करेंगी मतदान
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था चाक चौबंद
पर्यवेक्षक मौसमी चट्टराज चौधरी, निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मृदुल सिंह,
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी करेंगे मोनिटरिंगRajasthan Chunav 2023
चौहटन विधानसभा
चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 9 हजार 542 मतदाता करेंगे मतदान
मतदान के लिए बनाए गए हैं कुल 338 मतदान केन्द्र एवं एक सहायक मतदान केंद्र,
सीमावर्ती एवं दूरस्थ मूलानी गांव में बनाया गया है एक सहायक मतदान केन्द्र
चौहटन क्षेत्र में 1 लाख 43 हजार 848 है महिला मतदाता
वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या है 1 लाख 65 हजार 693
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है 3 हजार 95
वहीं एक मतदाता है ट्रांसजेंडरRajasthan Chunav 2023
तारानगर में गर्माया चुनावी माहौल,
शराब व पैसे बांटे जाने की सूचना के बाद मचा बवाल,
कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने सामने,
कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया ने फेसबुक वॉल पर डाली पोस्ट,
तारानगर के इंडस्ट्रीज एरिया में भारी भीड़ हुई एकत्रित,
एक फैक्ट्री में पैसे व शराब होने की आई सूचना पर हुआ बवाल,
भारी संख्या में पुलिस बल व नागालैंड के बटालियन के जवान तैनात,
राजेन्द्र राठौड़ व नरेंद्र बुडानिया भी है मौके पर मौजूदRajasthan Chunav 2023 Date
राजस्थान में मतदान प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी
25 नवंबर से सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया होगी शुरू
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों से लेकर होमगार्ड और अर्ध सैनिक बलों की गई नियुक्ति
कुल 700 सुरक्षा कंपनियों की गई तैनात
तीन दिसंबर को होगा मरूधरा के रण का होगा फैसलाRajasthan Chunav 2023
मतदान केंद्रों पर होंगे सेल्फी पॉइंट्स
जयपुर के दोनों नगर निगम की ओर से बनाए गए सेल्फी पॉइंट्स
मतदान केंद्रों पर करीब 650 सेल्फी पॉइंट्स
नव मतदाता मतदान के बाद खिंचवा सकेंगे सेल्फी और फोटो
हेरिटेज नगर निगम के हूपर्स पर 24 और 25 मतदाता जागरूकता की जिंगल बजती रहेगी
शहर की स्वच्छता के साथ हुपर्स मतदान को लेकर भी करेंगे अपीलRajasthan Chunav 2023
मतदान केंद्रों पर होंगे सेल्फी पॉइंट्स,
जयपुर के दोनों नगर निगम की ओर से बनाए गए सेल्फी पॉइंट्स,
मतदान केंद्रों पर करीब 650 सेल्फी पॉइंट्स,
नव मतदाता मतदान के बाद खिंचवा सकेंगे सेल्फी और फोटो
हेरिटेज नगर निगम के हूपर्स पर 24 और 25 मतदाता जागरूकता की जिंगल बजती रहेगी,
शहर की स्वच्छता के साथ हुपर्स मतदान को लेकर भी करेंगे अपीलRajasthan Chunav 2023
प्रत्याशियों की कल परीक्षा
4691 पोलिंग बूथ पर 25 हजार कार्मिकों संभालेंगे चुनाव की बागडोर
19 विधानसभा क्षेत्र में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
19 विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख 95 हजार 362 मतदाता
26 लाख 59 हजार 326 पुरूष ,
24 लाख 35 हजार 960 महिला मतदाता
76 नाम थर्ड जेंडर के शामिल हैं ,
10 हजार 413 सर्विस मतदाता
झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा 4.28 लाख,
सबसे कम किशनपोल में 1.92लाख मतदाता
सबसे ज्यादा झोटवाडा में 18 प्रत्याशी
सबसे कम दूदू में 4 प्रत्याशीRajasthan Chunav 2023
4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर संभाली मतदान दलों ने कमान
जयपुर जिले की 19 विस सीटों पर 50.96 लाख मतदाता
भाग्यविधाता 18 से 19 साल की उम्र के 2 लाख 5 हजार
604 फर्स्ट टाइम वोटर
4691 पोलिंग बूथ पर 25 हजार कार्मिकों संभालेंगे चुनाव की बागडोरRajasthan Chunav 2023
प्रत्याशियों की कल परीक्षा
हम हैं लोकतंत्र के प्रहरी,
चुनाव कराना बड़ी जिम्मेदारी
इस बार महिला प्रबंधित,युवा, दिव्यांग बूथ और आदर्श मतदान केंद्र
क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर इस बार हॉफ सेक्शन को डिप्लोयRajasthan Chunav 2023
चुनाव कल, आज मतदान दल हुए रवाना.
जिला निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर उपलब्ध कराए वाहन.
निर्वाचन विभाग ने 39730 वाहनों की मांग की.
परिवहन विभाग ने 43283 वाहनों का अधिग्रहण किया.
मांग के मुताबिक 109 फीसदी वाहनों का अधिग्रहण किया.
11614 बसों का अधिग्रहण किया गया.
6554 मिनी बसों का अधिग्रहण हुआ.
1689 ट्रकों, 1057 मिनी ट्रकों का किया गया अधिग्रहण.
22057 कार-जीप का अधिग्रहण किया गया.
26 इनोवा और 286 इनोवा क्रिस्टा का किया अधिग्रहण.Rajasthan Chunav 2023
कांग्रेस के विज्ञापन पर बीजेपी ने उठाए सवाल
विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पायलट की नहीं है फोटो
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का आरोप
कांग्रेस में दलित और गुर्जरों के लिए नहीं है कोई जगह
केवल परिवारवादी के लिए कांग्रेस ने गुर्जर-दलितों का किया अपमान
खिलाड़ी लाल बैरवा को एससी आयोग छोड़ने के लिए किया मजबूर
अपने ही दलित विधायकों को परेशान किया,
दलित युवकों की हत्या करने वाली मुस्लिम भीड़ के खिलाफ कुछ नहीं कियाRajasthan Chunav 2023
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए 13 एरिया में रहेंगे मजिस्ट्रेट
123 सेक्टर ऑफिसर
158 माइक्रो आब्जर्वर और 97 वीडियो ग्राफर भी नियुक्तRajasthan Chunav 2023
राजस्थान चुनाव में वेब कास्टिंग
राजस्थान की चार विधानसभा सीट वेब कास्टिंग की व्यवस्था
निर्वाचन आयोग ने की व्यवस्था
करौली, सपोटरा, टोडाभीम और हिंडौन पर की गई व्यवस्था
544 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्थाRajasthan Chunav 2023
काली तीर पर बना पहली बार बना मतदान केंद्र
धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में काली तीर मतदान केंद्र पर बना पहली बार मतदान केंद्र
डांग क्षेत्र में स्थित इस मतदान केंद्र पर 682 मतदाता हैं।
पहले यहां के मतदाताओं को 7.5 किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र पर जाना होता था।Rajasthan Chunav 2023
मेनाउ मतदान केंद्र
मेनाउ पर केवल 50 मतदाताजैसलमेर के मेनाउ मतदान केंद्र पर केवल 50 मतदाता
मतदान के दिन वहां टेंट में एक अस्थायी बूथ स्थापित किया जाएगा।
Rajasthan Chunav 2023
बाड़मेर मतदान केंद्र
बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित बाड़मेर का पार गांव में महज 35 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया
जिले के ही एक अन्य गांव मंझोली में 49 मतदाताओं के लिए पहली बार बना मतदान केंद्र
पिछली बार मतदान के लिए जाना पड़ा था पांच किमी दूर
कांटल का पार गांव में 50 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जा रहा हैराजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सुगम और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी मतदान केंद्र बनाए हैं
सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4921 फुट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र
सिरोही स्थित शेरगांव के मतदाता इस वर्ष पहली बार अपने ही गांव में मतदान कर पाएंगे
मतदान दल फोरेस्ट गार्ड की मदद से घने जंगल में करीब 18 किमी तक पगडंडियों पर पैदल चलकर करेंगे मतदान
117 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है
पहले शेरगढ़ के मतदाताओं को वोट देने के लिए दूरदराज के एक और उतरज गांव में मतदान केंद्र तक आना होता था
इस बार, उतरज गांव में 238 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा
Rajasthan chunav 2023
25 नवंबर के चुनाव को लेकर राजस्थान में हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
Rajasthan Election 2023:
विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद. 1.70 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात.
70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, 15 हजार अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं.
इसके साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे.Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
राजसमंद जिले की 4 सीटों पर कल होगा मतदान.
984 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना,
राजसमंद के बाल कृष्ण स्टेडियम से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
राजसमंद में 243 मतदान केंद्र
नाथद्वारा में 237 मतदान केंद्र
कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्र
भीम में 262 मतदान केंद्र
जिले में कुल 9 लाख 28 हजार 417 हैं मतदाता
पुरुष मतदाता हैं 4,74,203
महिला मतदाता हैं 4,53,561
अन्य मतदाता हैं 14Rajasthan Election Voting 2023: विधानसभा चुनाव 2023
जयपुर व्यापार महासंघ की प्रेस कॉफ्रेंस
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए प्रतिष्ठान बंद का आह्वान.
प्रदेश के सभी व्यापारियों-आमजन से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील.
प्रतिष्ठान बंद कर मतदान करें और लोगों को जागरूक करें.
प्रतिष्ठान के कर्मचारियों की छु्ट्टी रखने का निर्णय लिया.Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
जयपुर: विधानसभा चुनाव 2023 डीजीपी उमेश मिश्रा ने की आमजन से शांतिपूर्ण मतदान की अपील
प्रदेश के 52,139 मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं पुलिसकर्मी और होमगार्ड
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1,300 क्विक रिस्पांस टीम लगातार करेगी गश्त
चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए 1 लाख 70 हजार सुरक्षाकर्मीRajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव
कोटा के मोडक में हादसे का शिकार हुई बस.
बस में थे चुनाव पोलिंग पार्टी के कर्मचारी.
हादसे में 10 कर्मचारी हुए घायल. सभी को आई हल्की चोटें.Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: विधानसभा चुनाव 2023:
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूरस्थ इलाकों वाले मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टियां रवाना.
ट्रेनिंग और मतदान सामग्री से लैस होकर हुए रवाना.
शहरी इलाकों के मतदान दल अब कुछ देर में होंगे रवाना.
रूट चार्ट के अनुसार, मतदान दल हो रहे रवाना.
चेक पोस्टों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पोलिंग पार्टियां रवाना.
भवानी निकेतन, जामिया और राजस्थान कॉलेज से हुई रवाना.Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates:
धौलपुर: जिलेभर में 5 विशिष्ट मतदान केंद्र, 4 दिव्यांग मतदान केंद्र, महिला कार्मिक मतदान केंद्र 32 एवं युवा मतदान केंद्र 32 विधानसभा वार.
शहरी मतदान केंद्र बाड़ी में 40, बसेड़ी 26, धौलपुर 71 एवं राजाखेड़ा में 21 शहरी मतदान केंद्र बनाए गए.
ग्रामीण मतदान केंद्र विवरण विधानसभा क्षेत्रवार बाड़ी में 213, बसेड़ी 192,धौलपुर 157 एवं राजाखेड़ा में 208 शहरी मतदान केंद्र बनाए गए.
जिले में कुल क्रिटिकल मतदान केंद्र 413 जिनमें से 366 लोकेशन पर है.Rajasthan Election 2023
चूरू: जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान कल,
सुबह 7 बजे से शाम 6बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया.
जिले में कुल 1568 बुथों पर होगा मतदान.
जिले में मतदान के लिए बनाये गए1556 मूल बूथ व 12 सहायक बूथ.
जिले में कुल 380 संवेदनशील बूथ, सबसे अधिक 86 संवेदनशील बूथ जिले की हॉट सीट तारानगर में, सबसे कम संवेदनशील बूथ रतनगढ़ में 31 संवेदनशील बूथ, चूरू में 85, सादुलपुर में 75, सरदारशहर में 71 व सुजानगढ़ में 32 संवेदनशील बूथ.Rajasthan Chunav Voting 2023: चूरू विधानसभा चुनाव 2023
जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिये होगा कल मतदान.
जिले के 16 लाख 37 हजार 687 मतदाता करेंगे मतदान कर चुनेंगे विधायक.
जिले में 08 लाख 54 हजार 164 पुरूष मतदाता, 07 लाख 33 हजार 514 महिला मतदाता, 09 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल.
चूरू में कुल मतदाता 255480,
रतनगढ में 277685,
सादुलपुर में 248448,
तारानगर में 261625,
सरदारशहर में 305332,
सुजानगढ में 289117 मतदाता करेंगे मतदान.Rajasthan Election Voting 2023: राजसमंद राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजसमंद जिले की 4 सीटों पर कल होगा मतदान.
984 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना.
राजसमंद के बाल कृष्ण स्टेडियम से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.
जिले में कुल 9 लाख 28 हजार 417 हैं मतदाता, पुरुष मतदाता हैं 4,74,203, महिला मतदाता हैं 4,53,561, अन्य मतदाता हैं 14,
राजसमंद में 243 मतदान केंद्र, नाथद्वारा में 237 मतदान केंद्र, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्र, भीम में 262 मतदान केंद्र.- Rajasthan Election Voting:बीकानेर कोलायत विधानसभा में चुनाव से पहले हंगामा,पलाना में देर रात आपस में भिड़े कार्यकर्ता,बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के आपस में भिड़ने की खबर,गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गये, देशनोक थाने में दर्ज हुआ मामला.राजस्थान की सबसे हॉट सीटो में से एक है कोलायत की सीट,पुलिस ने चुनाव से पहले अतिसंवेदनशील इलाकों में बढ़ाई सख़्ती.
Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: उम्मीदवारों की सम्पत्तियां, कौन कितना अमीर-कितना गरीब?
5 करोड़ या अधिक की संपत्ति 259 प्रत्याशी, 13.81 प्रतिशत 2-5 करोड़ संपत्ति वाले 200 उम्मीदवार, 10.67 फीसदी 50 लाख-2 करोड़ संपत्ति वाले 408 प्रत्याशी, 21.76 प्रतिशत 10 लाख-50 लाख संपत्ति वाले 501 कैडिंडेट, 26.72 फीसदी 10 लाख से कम संपत्ति वाले 507 उम्मीदवार 27.04 प्रतिशत.
Rajasthan Chunav Live Updates: डूंगरपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल.
जिला निर्वाचन विभाग का जिले में नवाचार.
जिले में बनाये गए 32 महिला मतदान केंद्र.
प्रत्येक विधानसभा सीट पर बनाये गए 8-8 मतदान केंद्र.
प्रत्येक विधानसभा सीट पर एक-एक रहेगा दिव्यांग मतदान केंद्र.
महिला और दिव्यांग मतदानकर्मी करवाएंगे मतदान.Rajasthan Chunav 2023: जिला डूंगरपुर विधानसभा
विधानसभा चुनाव 2023 मतदान करवाने के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां.
एक हजार 132 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना.
एसबीपी कॉलेज से अंतिम प्रशिक्षण के बाद हुए रवाना जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को किया संबोधित.
निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ मतदान करवाने के दिए निर्देश.Rajasthan Chunav: उदयपुर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान कल,
मतदान दलों की रवानगी का क्रम हुआ शुरू.
कला महाविद्यालय प्रांगण से हो रही मतदान दलों की रवानगी.
अंतिम प्रशिक्षण के बाद चार विधानसभा क्षेत्रों के लके रवाना हुए मतदान दल.
झाड़ोल, खेरवाड़ा, गोगुंदा और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल हुए रवाना.
दूसरे चरण का प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल सहित विभाग से कार्मिक देर है अंतिम प्रशिक्षण.Rajasthan Election 2023: धौलपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने पोलिंग पार्टियां को दी शुभकामनाएं.
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देकर किया रवाना.
स्वतंत्र भयमुक्त एवं निर्भीक होकर मतदान कराने के दिए निर्देश चुनाव पार्टियों को किया रवाना.
महिला मतदान कार्मिकों दलों में मतदान कराने को लेकर भारी उत्साह.
जिले में कुल 928 पोलिंग बूथों पर होगा चुनाव.
जिले भर की चारों विधानसभा में 877682 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
Rajasthan Election: राजधानी जयपुर में चुनावी रंगों का फ्लैशबैक.
पहली बार चुनाव के लिए लगा था 20 दिन का समय.
1952 में 20 दिन में पूरी हुई थी मतदान की प्रक्रिया.
संसाधनों के अभाव के कारण लगा इतना समय लगा उस जमाने में.
ऊंट, बैल गाड़ियां चुनाव ड्यूटी में लगे जयपुर में ही 10000 से ज्यादा ऊंट, बैल गाड़ियां लगी.
अब बदलते जमाने के बाद बदल गया चुनावी रंग बढ़ते संसाधनों के कारण अब एक दिन होती प्रक्रिया.Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News: जैसलमेर
जिले की दो विधानसभा पर मतदान कल,
जैसलमेर जिले की जैसलमेर, पोकरण दोनों विधानसभा के चुनाओं को लेकर मतदान दल हुआ रवाना.
जैसलमेर के SBK महाविद्यालय में प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दल हुए रवाना.
जैसलमेर विधानसभा में 383 मतदान बूथों पर 252655 मतदाता और पोकरण विधानसभा में 307 मतदान बूथों पर 223881 मतदाता करेंगे कल मतदान, महाविद्यालय में प्रशिक्षण के पश्चात जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता,
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पोलिंग पार्टी को शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए सभी को किया प्रेरित.Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: नीमकाथाना विधानसभा चुनाव 2023
कल सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होंगे मतदान.
नीमकाथाना में 251 बूथों पर 2 लाख 69 हजार 815 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
1 लाख 43 हजार 247 पुरुष और 1 लाख 26 हजार 565 महिला करेंगी अपने मताधिकार का प्रयोग.
चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट.Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: करौली
जिले की चार विधान सभा सीटों पर मतदान कल.
मतदान के लिए दल हुए रवाना, सभी को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण.
चार विधानसभा में 1040 मतदान केंद्र, 493 बूथ है संवेदनशील.
544 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग,
1500 से अधिक पुलिसकर्मी और हथियारबंद 23 कंपनी तैनात.Rajasthan vidhan sabha chunav Live:
जयपुर में मतदान दलों की रवानगी आज.
मतदान दलों के लिए परिवहन विभाग ने की पूरी व्यवस्था.
परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देशन में व्यवस्था.
निर्वाचन विभाग के निर्देश पर किया वाहन अधिग्रहण.
जयपुर जिले में करीब 1650 वाहनों का किया अधिग्रहण.
512 बस, 931 मिनी बस, 186 जीप का किया अधिग्रहण.
जामिया यूनिवर्सिटी के लिए 146 बस, 330 मिनी बस का अधिग्रहण.
साथ ही 67 जीप का भी किया गया अधिग्रहण.
नोडल अधिकारी RTO डॉ. विरेंद्र सिंह ने की मॉनिटरिंग.
मौके पर मौजूद हैं DTO गुड्स आदर्श सिंह राघव.Rajasthan vidhan sabha Election 2023: बीकानेर विधानसभा चुनाव 2023
मतदान दलों की रवानगी, पॉलिटेक्निक कॉलेज में जुटे मतदान कार्मिक.
डूंगर महाविद्यालय से श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व,पश्चिम विधानसभा, पॉलिटेक्निक कॉलेज से खाजूवाला,
लूणकरणसर, नोखा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल हो रहे रवाना.
ज़िले में 16040 मतदान केंद्र, निष्पक्ष मतदान के लिए 15364 कार्मिक किए गये नियोजित.
8 हज़ार मतदानकर्मी तो वहीं 4 हज़ार पुलिस कर्मी तैनात.
ज़िला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने किया कार्मिक को संबोधित.
वहीं, संभागीय आयुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा.
- Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: चुनाव प्रचार बंद, डोर टू डोर प्रत्याशी सुबह मंदिरों में झांकियों में दर्शन करने पहुंचे प्रत्याशी स्वामी बालमुकुंदाचार्य. सुबह पहुंचे गोविदंदेवजी मंदिर. इस दौरान बाल मुकुंदाचार्य ने श्रद्धालुओं से भी किया संवाद. बाल मुकुंदाचार्य हवा महल सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं.
Rajasthan assembly election: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना.
शाम तक मतदान दल संभालेंगे बूथ पर मोर्चा.
रात तक पोलिंग बूथ पर संभालेंगे व्यवस्था.
सुबह मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले मॉकपोल होगा.
उसके बाद सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग.Rajasthan assembly election 2023: जालोर
सांचौर जिले के मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से रहेगी पैनी नजर.
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने ट्रायल रन में देखी वेबकास्टिंग की व्यवस्थाएं.
मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग टीम की नियुक्ति.
वेब कास्टिंग ऑब्जर्वर, सुपरवाईजर, माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त.
अभय कमाण्ड पर बनाये गये कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग की पूर्व तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा.
जालोर और सांचौर जिले के 694 मतदान केंद्रों पर होगी वेब कास्टिंग- Rajasthan Election Live Updates: जयपुर विधानसभा चुनाव-2023 ट्रेनिंग के बाद मतदान दल रवाना. अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिये हुए रवाना. महिला मतदान कर्मियों ने रवाना होने से पहले कहा. पहला अपना मतदान किया अब मतदान करवाने जा रहे. सभी को अपना मतदान करना चाहिए. हम चाहते थे हमारी भी पोलिंग पार्टी में ड्यूटी लगे. हमने ड्यूटी कटवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किये. हम खुश है, फ्री एन्ड फेयर इलेक्शन करवाएंगे. जो ट्रेनिंग में बताया गया है, उसे फॉलो करेंगे.
Rajasthan Chunav Voting 2023: टोंक
कुछ ही देर में रवाना होंगे मतदान दल.
मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे मतदान दल.
टोंक ज़िले की चार विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान.
कुल 1120 मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए 4440 मतदानकर्मी.- Rajasthan Election Voting 2023: बांसवाड़ा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023कॉलेज में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण हुआ शुरू.जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का चल रहा प्रशिक्षण.विधानसभा के पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा इस दौरान मौजूद.
Rajasthan Election Voting: टोंक
मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर ओमप्रकाश बैरवा कर रहे संबोधित
निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण.
टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों का दिया जा रहा प्रशिक्षण.
दो अलग-अलग पारियों में दिया जा रहा प्रशिक्षण
Rajasthan Chunav 2023 Live Updates:
सीकर विधानसभा चुनाव के लिय मतदान होगा कल.
मतदान मतदान दल हो रहे हैं रवाना.
आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल हो रहे हैं रवाना.
एसके स्कूल ग्राउंड और कॉमर्स कॉलेज से मतदान दल हो रहे हैं रवाना.
पुलिस जाब्ता भी हुआ रवाना.
कलक्टर सौरभ स्वामी एसपी पारिस देशमुख कर रहे मॉनिटरिंग.Rajasthan Chunav 2023 LIVE: राजस्थान आयकर विभाग की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई. महानिदेशक आयकर अन्वेषण राज टंडन ने की सभी कार्रवाई की मॉनिटरिंग. आचार संहिता में इस बार रिकॉर्ड सोना किया जब्त. आयकर विभाग ने 44 किलो सोना किया जब्त. जयपुर जिले में 23 किलो सोना पकड़ा 21 किलो सोना इन सभी जिलें अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ, हनुमानगढ, नागौर, उदयपुर में सोना जब्त किया आयकर ने राज्य की एजेन्सियों के सहयोग से जब्त किया सोना.
Rajasthan Chunav: डूंगरपुर विधानसभा चुनाव 2023
एसबीपी कॉलेज में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण हुआ शुरू.
चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का चल रहा प्रशिक्षण.
विधानसभा के पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर प्रशिक्षण में जाकर दे रहे मार्गदर्शन.Rajasthan Election 2023: धौलपुर विधानसभा चुनाव 2023
जिलेभर में कुल 928 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान.
बसेड़ी में 218 बाड़ी में 253 धौलपुर 228 और राजाखेड़ा 229 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान.- Rajasthan assembly election 2023: धौलपुरजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर पहुंच कर अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान संबंधी समस्या समाधान हेतु विधानसभावार मतदान दलों की मजबूत व्यवस्थाएं एवं समस्या समाधान कराया. जिलेभर में 928 पोलिंग पार्टियां कराएंगी मतदान. पोलिंग पार्टियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बनाएं गए अलग-अलग काउंटर महिला मतदान कर्मियों के लिए की गई है. बेहतर व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं बनाए हुए है हर गतिविधि पर नजर.
- Rajasthan Election Live Updates: सिरोहीविधानसभा चुनाव में 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. विधानसभा सिरोही, पिंडवाड़ा आबू और रेवदर में 754 मतदान केंद्र पर करेंगे मताधिकार का प्रयोग. जिले की तीनों विधानसभा में कुल 24 मतदान केंद्र होंगे महिला प्रबंधित और 24 मतदान केंद्र होंगे युवा प्रबंधित. वहीं जिले की तीनों विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र होगा विशिष्ट योग्यजन प्रबंधित. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल ने दी जानकारी.
Rajasthan Election Live: प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण. अंतिम प्रशिक्षण के बाद 10 बजे से रवाना होंगे मतदान दल. राउमावि से रवाना होंगे दल, मतदान के लिए लगे कार्मिकों के पहुंचने का का क्रम जारी. पहले धरियावद विधानसभा के लिए रवाना होंगे मतदान दल.- Rajasthan Chunav Voting 2023: अजमेर विधानसभा चुनाव 2023
आज हो रहे मतदान दल रवाना अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए माखूपुरा स्तिथ पोलोटेक्निक कॉलेज से मतदान दल हो रहे रवाना 2 चरणों में हो रहा प्रशिक्षण. पहले चरण मे किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा ओर केकड़ी विधानसभा के दलों का हो रहा प्रशिक्षण प्रशिक्षण के बाद दी जा रही सामग्री. वहीं, दूसरे चरण में अजमेर दक्षिण अजमेर उत्तर पुष्कर ओर नसीराबाद जिला निर्वाचन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद. Rajasthan Election Voting 2023: हिण्डौन सिटी (करौली)
मतदान दिवस पर कल शनिवार को बंद रहेंगे हिण्डौन के बाजार, व्यापार महासंघ हिण्डौन ने बैठक में लिया निर्णय. 25 नवंबर शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए डाले जाएंगे वोट, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लिया गया निर्णय. व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखकर मतदान करने की अपील. व्यापार महासंघ हिंडौन के अध्यक्ष अजय मित्तल, महामंत्री शिव प्रकाश पटवा एवं मंत्री नरेंद्र जैन ने दी जानकारी.Rajasthan Election Voting: जालोर विधानसभा चुनाव-2023
जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान, पांचों विधानसभा क्षेत्र में 1387 बनाए गए मतदान केंद्र. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना,. जोनल, सेक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट सहित पुलिस की टीमें गठित. जिले में 3 हजार 500 पुलिस, होमगार्ड, बीएसएफ एवं सीएपीएफ के जवान तैनात, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष निगरानी. 694 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग.- Rajasthan Chunav 2023 Live Updates: भीलवाड़ाविधानसभा चुनाव 2023 जिले की 7 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान कल पॉलीटेक्निक कॉलेज से आज दल होंगे रवाना. अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना होंगे दल. 7 सीटों पर 18 लाख 42 हजार 271 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग. जिले के 1899 बूथों के लिए 2276 सीयू, 2276 बीयू और 2466 वीवीपैट का किया आवंटन. जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने दी जानकारी.
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: धौलपुर
जिलेभर में संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगें विशेष सुरक्षा इंतजाम. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल और हथियारबंद पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात. जिले को करीब 25 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली हैं. वहीं, एमपी से 350 होमगार्ड बुलाए गए हैं, जिन्हें पोलिंग बूथों पर लगाया जाएगा. कई क्यूआरटी टीम भी गठित की गई है, जो सूचना पर तुरंत कारवाई करेंगी. इसके अलावा सीओ एएसपी को विधानसभा वार लगाया गया है.Rajasthan Chunav Live Updates: भय मुक्त मतदान को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स और सदर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च. सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च. लोगों को भय मुक्त मतदान को लेकर की गई अपील.
Rajasthan Chunav 2023:
कोटा ग्रामीण की विधानसभा सीटों पर पुलिस की नजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगा विशेष फोकस. जिले में है कुल 1455 मतदान बूथ 50% में करवाई जा रही बेवकास्टिंग. ग्रामीण एसपी कवीन्द्र सागर कर रहे मॉनिटरिंग.- Rajasthan Chunav: कोटा में कल होगा मतदान. शहर में बनाये गए हैं 689 बूथ सभी पर रहेंगे CRPF. पुलिस और होमगार्ड के जवान 50 से अधिक फ्लाइंग टीम रहेंगी. फील्ड में सिटी एसपी शरद चौधरी कर रहे मॉनीटिरिंग.
- Rajasthan Election 2023: जयपुर विधानसभा चुनाव 2023पांच पड़ोसी राज्यों से लगने वाली अंतरराज्यीय सीमा पर 276 चेक पोस्ट स्थापित. अवैध सामग्री और अवांछित व्यक्तियों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए स्थापित किए गए हैं चेक पोस्ट. प्रचार का शोर थमने के बाद अवांछित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग में जुटी पुलिस. अवांछित व्यक्तियों को स्क्रीन करने के बाद किया जाएगा राज्य की सीमा से बाहर. पुलिस मुख्यालय से रखी जा रही प्रत्येक जिले पर निगरानी.
Rajasthan Election 2023: सिरोही
आचार संहिता का उल्लंघन. पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र के स्वरूपगंज में हुआ उल्लंघन. कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया ने एक सभा भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. करीब रात्रि साढ़े 8 बजे ली बैठक.Rajasthan Election: भरतपुर
भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिये, एमएसजे कॉलेज भरतपुर से रवाना होंगी 1774 पोलिंग पार्टियां,. एमएसजे कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिये पहुंचने लगे मतदान दल. पहले होगा अंतिम प्रशिक्षण. फिर 11 बजे से से होगी रवानगी. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबन्धु और एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा करेंगे मतदान दलों को सम्बोधित. भरतपुर जिले की 7 सीटों पर 18 लाख 70 हजार 426 मतदाता करेंगे मतदान. मतदान दलों के लिये लगभग 1500 वाहनों की गई व्यवस्था. महिला मतदान दल भी इस बार ज्यादा.Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: प्रतापगढ़
जिले में कुल 5 लाख 33 हजार 830 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग. 653 मतदान दल करवाएंगे चुनाव प्रकिया को सम्पन्न. सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंधन. जिले में कुल 564 मतदान केंद्र पर होगा मतदान. प्रतापगढ़ में 270 व धरियावद में 294 बने है मतदान केंद्र. बूथों के लिए आज रवाना होंगे दल. जिले में दोनों ही विधानसभा में रहेगा त्रिकोणीय मुलाकात. तीसरी पार्टी बीएपी ने बढ़ाई भाजपा, कांग्रेस की मुश्किलें.Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates: दौसा विधानसभा चुनाव 2023
आज होगी मतदान दलों की रवानगी. दो पारियों में रवाना होंगे मतदान दल. रवानगी से पूर्व होगा अंतिम प्रशिक्षण. पहली पारी में महवा, बांदीकुई लालसोट के दल, दूसरी पारी में दौसा ओर सिकराय के दल होंगे रवाना. डीएम कमर चौधरी और एसपी वन्दिता राणा की मौजूदगी में होंगे दल रवाना. रवानगी से पूर्व दोनों करेंगे दलों को संबोधित. पीजी कॉलेज परिसर से रवाना होंगे मतदान दल. इस दौरान सामान्य ओर पुलिस पर्यवेक्षक भी रहेंगे मौजूद.Rajasthan Chunav 2023 Live: 10,501 शहरी क्षेत्र और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र 6, 287 माइक्रो आब्जर्वर, 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त 6247 सेक्टर अधिकारियों, 1,02,290 राजस्थान पुलिस, होम गार्ड, RAC और CAPF की 700 कंपनिंयों के सुरक्षाकर्मी संभालेंगे मोर्चा.
Rajasthan vidhan sabha chunav Live: 199 विधानसभा में कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग. 1863 कैंडिडेट का 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे फैसला. 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 के युवा मतदाता जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल.
Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: उनियारा से आरएलपी प्रत्याशी विक्रम सिंह गुर्जर ने आचार संहिता को बनाया मखौल. रातभर आदर्श आचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां. प्रचार प्रसार में भूल गए सारे नियम कायदे.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: डूंगरपुर विधानसभा चुनाव 2023
एसबीपी कॉलेज से आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां. ईवीएम और वीवीपेट मशीन के साथ होंगे रवाना. रवानगी से पहले दिया जाएगा अंतिम प्रशिक्षण. 1017 मतदान केंद्रों के लिए बनाई गई हैं 1132 पोलिंग पार्टियां.
Rajasthan assembly election: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम दलों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, अमित शाह से लेकर सीएम गहलोत तक, अंतिम दिन सभी ने दमखम दिखाया अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. 5 करोड़ 29 लाख मतदाता 25 तारीख को मतदान करेंगे जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
Rajasthan assembly election: अब 25 तारीख यानि शनिवार को फैसला जनता करेगी, गेंद अब जनता के पाले में आ चुकी है, 199 सीटों पर चुनावी ताल ठोक रहे 1863 उम्मीदवार की किस्मत EVM में कैद होने वाली है.
Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ हुई एक पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने मेजर सुरेंद्र पूनिया के खिलाफ FIR दर्ज करायी है. रिपोर्ट में मेजर सुरेंद्र पूनिया पर गलत और भड़काऊ कंटेंट ट्वीट करने का आरोप लगाया है.
Rajasthan Election Live Updates: 199 विधानसभा में 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी कराएंगे मतदान. 51 हजार 507 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. आज जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी होंगी रवाना. 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर कमान संभालेंगे.
Rajasthan Election Live: शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे फैसला. कल 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: प्रदेश में बनेंगे 3383 विशेष मतदान केन्द्र. प्रत्येक विधानसभा में 8-8 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र. युवा कार्मिक मतदान केंद्र और एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र. हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र. हर विस में आठ-आठ महिला और युवा मतदान केन्द्र.
Rajasthan Chunav Live Updates: जयपुर में तीन लोकेशन से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना. भवानी निकेतन से 7 विस क्षेत्र की 1776 पोलिंग पार्टी होंगी रवाना. पहली पारी में चौमूं, फुलेरा, आमेर, झोटवाडा की पोलिंग पार्टी. दूसरी पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल,सिविल लाइन की पोलिंग पार्टी. अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा रवाना.
Rajasthan Chunav 2023: जयपुर की 19 विधानसभा के लिए 4691 पोलिंग पार्टी होंगी रवाना. तीन अलग-अलग लोकेशन से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना. जामिया, मुस्लिम यूनिवर्सिटी दिल्ली रोड, भवानी निकेतन कॉलेज और राजस्थान कॉलेज से मतदान दल दो पारी में होंगे रवाना. राजस्थान कॉलेज से 6 विधानसभा की 1539 पोलिंग पार्टी होंगी रवाना. पहली पारी में दूदू, चाकसू और बगरू की पोलिंग पार्टी होगी रवाना. दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर, मालवीय नगर की पोलिंग पार्टी होगी रवाना.
Rajasthan Chunav: मतदान केंद्रों पर आज पोलिंग पार्टियां संभालेंगी मोर्चा. 6 विधानसभा में 1376 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी होगी रवाना. पहली पारी में कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा की पोलिंग पार्टी दूसरी पारी में जमवारामगढ, बस्सी और हवामहल की पोलिंग पार्टी. अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा रवाना.
Rajasthan Election 2023: पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं. वीडियोग्राफी करवाने के लिए टीमें गाठित की गई है. इसके अलावा सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.
Rajasthan Election: राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व शांति से निपटे, इसके लिए लगभग हजार सशस्त्र पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, अन्य सुरक्षा बलों की 27 कंपनियां, यूपी होम गार्ड और मोबाइल पार्टियों को तैनात कर दिया गया है.
Rajasthan vidhan sabha Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आबकारी विभाग के दल रहेंगे सख्त. अवैध शराब बिक्री को लेकर उड़नदस्ते हुए सक्रिय. 48 घंटे के लिए बंद की गई हैं शराब दुकानें.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: विधानसभा चुनाव के लिए रोडवेज बसों का अधिग्रहण किए जाने से यात्रियों के लिए कम संख्या में मिल पाएंगी बसें. 25 नवंबर की रात तक बनी रहेगी परेशानी.
Rajasthan assembly election 2023: जामिया, मुस्लिम यूनिवर्सिटी दिल्ली रोड से दो पारियों में छह विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी, भवानी निकेतन कॉलेज से सात विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी और राजस्थान कॉलेज से छह विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.
जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को सुबह सात से शाम 6 बजे तक 4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 50.95 लाख मतदाता करेंगे.
प्रदेश की 199 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान से एक दिन पहले फाइनल ट्रेनिंग के बाद 199 विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों के लिए जीपीएस से लैंस वाहनों में मतदान दल ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर रूट चार्ट के अनुसार रवाना होंगे.
Rajasthan Chunav 2023: आज मतदान सामग्री, ईवीएम, वीवीपैट देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. 4 हजार 691 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे मतदान दल. ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर होंगे रवाना. जामिया, मुस्लिम यूनिवर्सिटी दिल्ली रोड, भवानी निकेतन कॉलेज और राजस्थान कॉलेज से मतदान दल दो पारी में होंगे रवाना.
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज तीन जगहों से दो पारियों में पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. जीपीएस से लैंस वाहनों से पोलिंग पार्टियां और ईवीएम रवाना होगी. अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.