Rajasthan Election 2023: हर उम्र के लोगों में मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन यानी 25 नवंबर को वोटिंग हुई, जिसमें प्रदेश में कुल 74.96 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, जयपुर में 75.15 फीसदी मतदान हुआ. इस बार वोटिंग को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह नजर आया और हर उम्र के लोगों ने लोकतंत्र में इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
1/5
74.96 फीसदी मतदान
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई, जो देर रात जारी रही. प्रदेश में कुल 74.96 फीसदी मतदान हुआ.
2/5
वोटिंग बाद ली फोटो
लोगों ने वोट देने के बाद बूथों में लगे सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों से वोट करने की अपील भी की.
3/5
धीमी गति से हुई से शुरुआत
प्रदेश में मतदान के दिन हल्की ठंड की वजह से मतदान की शुरुआत धीमी गति से हुई, लेकिन दोपहार आते-आते आम जनता में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ता चला गया.
4/5
महिलाओं में भारी उत्साह
वोटिंग को लेकर राजस्थान की महिलाओं में भी भारी का उत्साह देखने को मिला. महिलाओं ने भी लाइनों में लगकर मतदान किया.
5/5
युवाओं में दिखा जोश
लोकतंत्र के इस महापर्व में राजस्थान के नए युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मतदान का प्रयोग किया.