Priyanka Gandhi in Jhunjhunu News: झुंझुनू में प्रियंका गांधी ने रैली को सभा संबोधित करते हुए कहा कि सब पीएसयू बड़े बड़े थे, उन्हें मित्रों को सौंप दिया आज केवल दो उद्योगपति पनप रहे है. पहले सभी को प्रोत्साहन मिलता था किसानी भी इन मित्रों को सौंपने जा रहे थे झूके, पर चुनाव से पहले झुके इससे पहले कोई सुनवाई नहीं लखीमपुर के मंत्री के बेटे को बचाया तब किया, जब चुनाव आए नेता समझ गये है, महिलाओं का वोट किमती है महिला आरक्षण 10 साल तक लागू नहीं होगा उदारता और समर्पण होना चाहिए, वो इनकी बात में नहीं है, खोखली बात है आपकी कोई सुनवाई नहीं है इस सरकार में 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी नौकरी करने के बाद पेनशन ठीक मिलती थी जब मांग करते है तो पैसे नहीं है उद्योग पतियों के पैसे माफ करने के लिए है 20 हजार करोड़ का संसद भवन बनाने के लिए पैसे है 16000 करोड़ हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे है पर किसानों के लिए और पेंशन के लिए नहीं है  16000 करोड़ हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे है पर किसानों के लिए और पेंशन के लिए नहीं है यूपी, हरियाणा और राजस्थान के गांव गांव में सेना में जाने की उम्मीद है चार साल की स्कीम मिली बदले में ये सरकार दबाने की कोशिश करती है छोटी दुकानों को बंद कर दिया नोटबंदी और जीएसटी लाए महंगाई इतना बढा दी है हमें महंगाई राहत कैंप लगाने पड़े 


गहलोत सरकार की तारीफ


दूसरे प्रदेश में चौंकते है, कि राजस्थान मे 25 लाख तक का ईलाज फ्री चुनाव आते ही धर्म की बात शुरू कर देते है धर्म की राजनीति चलाने वालों की जवाबदेही खत्म हो चुकी है ये समझ गये है, धर्म और जाति का नाम लेकर वोट लेने है नेता को काम और विजन के आधार पर वोट दें सबकी उम्मीद क्या थी और निकला क्या, मैं समझ गयी मोदी का लिफाफा खाली है. जनता का कर्तव्य है कि वो नेता को जवाबदेह बनाएं. जो जवाबदेह नहीं हैं, वो धर्म की बात करते हैं. ये समझ गए हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ चुनाव के समय धर्म और जाति की बात करेंगे. और वोट ले लेंगे - प्रियंका. कहा - ऐसे लोगों को सबक आप सिखाएंगे.


मोदीजी का लिफाफा खाली है


यह बात इनको चुभ रही है, तो यह सच ही होगी. आरक्षण कब आएगा? 10 साल बाद. इसका मतलब मोदीजी का लिफाफा खाली है हमने जातिगत जनगणना कराई और इनकी बोलती बंद. क्योंकि, मोदीजी का लिफाफा खाली है. इन्होंने ERCP की बात की. लेकिन 10 साल में ERCP पर कुछ नहीं किया. प्रियंका बोली - क्योंकि, मोदीजी का लिफाफा खाली है. मोदीजी का लिफाफा खाली है. 


बिल पास अब हुआ, आरक्षण मिलेगा 10 साल बाद... इसलिए मोदी का लिफाफा खाली है सबसे ज्यादा विवेक जनता के पास, मेरी दादी बोलती थी आपका ध्यान भटकाया जा रहा है, ध्यान अपने ऊपर, बच्चों के भविष्य पर रखो मैं वोट मांगने नहीं, आपकी जागरूकता मांगने आई हूं भाजपा एकजुट नहीं हो पा रहे मोदी जी मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे सोच रही है, कौनसे कौनसे नेताओं को मार्गदर्शन मंडल में डालना है सचिन पायलट आपके युवा नेता है अशोक गहलोत अनुभवी नेता जागरूक बनो, मैं एक क शहीद की बेटी और पोती हूं.


ये भी पढ़ें- 


Dussehra 2023: ब्यावर में भगवान राम के बाणों की बौछार के साथ चूर हुआ दशानन, रावण दहन को देखने उमड़ा जन सैलाब


Dussehra 2023: विजयादशमी के अवसर पर 'रावण दहन' कार्यक्रम में शामिल हुए CM अशोक गहलोत, बोले- 'झूठ' फैलाने वालों का जनता करेगी वध