Rajasthan Election BJP: राजस्थान में भाजपा की दूसरी सूची जारी होने से पहले पार्टी की आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़ समेत कई सीटों पर भाजपा की स्थिति और पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सादुलशहर - सर्वे में बीजेपी को बताया थोड़े अन्तर से आगे
संभावित उम्मीदवार में तीन नाम
गुरवीर बराड़, डॉ. बृज मोहन सहारण, प्रदीप खीचड़


-----------------------


 


श्रीगंगानगर - सर्वे में बताया बीजेपी को पिछड़ा हुआ
संभावित दावेदारों में थे दो नाम
जयदीप बिहानी और गिरीश चावला का था नाम
इस सीट पर जयदीप बिहानी को टिकिट दे चुकी पार्टी
-----------------------


 


श्रीकरणपुर - सर्वे में बताया बीजेपी को थोड़ी आगे
संभावित उम्मीदवार में तीन नाम
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, तजेदीप सिंह संधू, सार्दुल सिंह कंग का नाम शामिल
-----------------------


 


सूरतगढ़ - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
सर्वे में तीन संभावित दावेदारों के नाम
रामप्रताप कासनियां, राजेंद्र भादू और राकेश बिश्नोई का नाम
-----------------------


 


रायसिंह नगर - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावित दावेदारों में दो चेहरों के नाम
बलवीर सिहं लूथरा, निहालचदं मेघवाल का नाम शामिल
-----------------------


 


अनूपगढ़ - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावित उम्मीदवारों में तीन नाम
प्रियंका बालान, संतोष बावरी और शिमला बावरी का नाम
हालांकि माकपा के पूर्व विधायक पवन दुग्गल बीजेपी में हो चुके शामिल
दुग्गल और उनकी पत्नी भी होंगे टिकिट की दौड़ में
-----------------------


 


संगरिया - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावित उम्मीदवारों में तीन नाम
गुरदीप शाहपीणी, गुलाब सिंवर, कृष्ण कड़वा
-----------------------


 


हनुमानगढ़ - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावित उम्मीदवारों में तीन नाम
डॉ रामप्रताप, संदीप सहारण, अमित साहू
-----------------------

पीलीबंगा - सर्वे में बीजेपी को थोड़ा सा आगे माना
संभावित उम्मीदवारों में 2 नाम
धर्मेन्द्र मोची और एससी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का नाम
इसमें भी कैलाश मेघवाल का नाम माना जा रहा भारी


-----------------------

नोहर - सर्वे में बीजेपी को माना आगे


संभावित उम्मीदवारों में तीन नाम
अभिषेक मटोरिया, रामकिशन भाकर, काशीराम गोदारा का नाम


-----------------------

भादरा - बीजेपी को पिछड़ा माना


संभावित उम्मीदवारों में थे तीन नाम
संजीव बेनीवाल, जयदीप डूडी, डॉ सत्यपाल सिंह
संजीव बेनीवाल को टिकिट दे चुकी पार्टी
सर्वे के आधार पर ही माना जा रहा बेनीवाल का टिकिट


-----------------------


 


खाजूवाला - सर्वे में बीजेपी को माना पिछड़ा हुआ
संभावित उम्मीदवारों में दो नाम
डॉ विश्वनाथ मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल
-----------------------

बीकानेर पश्चिम - सर्वे में बीजेपी को माना टक्कर में.


संभावित उम्मीदवारों में तीन नाम
महावीर रांका, गोकुल जोशी, मोहन जोशी
बीकानेर पूर्व - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावित उम्मीदवारों में केवल एक नाम
वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी का नाम
लेकिन विद्याधर नगर में दिया कुमारी के टिकिट से बदली स्थिति
अब पार्टी में इस सीट पर राजवी परिवार को लाने की कोशिश
चित्तौड़ या बीकानेर पश्चिम शिफ्ट होगा राजवी परिवार
हालांकि सुरेन्द्र सिंह भी लम्बे समय से हैं सक्रिय


-----------------------


 


कोलायत - सर्वे में बीजेपी को माना पिछड़ा हुआ
संभावितों में तीन नाम शामिल
देवी सिंह भाटी, चम्पालाल गेदर, श्याम सिंह हड़ला
-----------------------


 


लूणकरणसर - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावितों में दो नाम
विधायक सुमित गोदारा और महेश मूंड का नाम
-----------------------

श्रीडूंगरगढ़ - सर्वे में पिछड़ रही बीजेपी
संभावितोंं में थे दो नाम
ताराचंद सारस्वत और गोपाल लाल सुथार का था नाम
पार्टी ने ज़िलाध्यक्ष रहे ताराचंद सारस्वत को दिया है टिकिट


-----------------------


 


नोखा - सर्वे में बीजेपी को माना टक्कर में
संभावितों में दो नाम शामिल
बिहारीलाल बिश्नोई और सच्चिदानन्द आचार्य का नाम
-----------------------

सादुलपुर - सर्वे में बीजेपी को बताया टक्कर में
संभावितों में तीन नाम शामिल
एमपी राहुल कस्वां, दिलीप पूनिया ओमप्रकाश खीचड़


-----------------------


 


तारानगर - सर्वे में बीजेपी को माना टक्कर में
संभावितों में दो नाम शामिल
राकेश जांगिड़ और महावीर पूनिया का नाम
हालांकि पार्टी राजेन्द्र राठौड़ के नाम पर भी कर रही विचार
राजेन्द्र राठौड़ को तारानगर से उतारने की लगभग पूरी तैयारी
-----------------------

सरदारशहर - सर्वे में बीजेपी को माना पिछड़ा हुआ
संभावितों में तीन नाम शामिल
सुरेन्द्र सराफ, अशोक पींचा, शिवचरण साहू का नाम
उपचुनाव में भी शिवचरण साहू ने जताई थी दावेदारी


-----------------------


 


चूरू - सर्वे में बीजेपी को माना आगे
संभावितों में राजेन्द्र राठौड़ का सिंगल नाम
लेकिन राठौड़ के किसी नॉमिनी को उतार सकती पार्टी
राठौड़ को तारानगर शिफ्ट करने की सूरत में जाट नेता को देंगे टिकिट
-----------------------

रतनगढ़ - सर्व में बीजेपी आगे
संभावितों में दो नाम शामिल
राजकुमार रिणवां और अभिनेष महर्षि का नाम


-----------------------

सुजानगढ़ - सर्व में बीजेपी टक्कर में
तीन नाम थे संभावित दावेदार में
खेमाराम मेघवाल, रवि आर्य और संतोष मेघवाल
संतोष मेघवाल को टिकिट दे चुकी है पार्टी
पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था मेघवाल ने


 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव


करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त