Rajasthan Election 2023 Live Voting : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चित्तौड़गढ़, चूरू, जोधपुर और टोंक में 3 बजे तक की वोटिंग का प्रतिशत सामने आ गया है. आज वोटर्स प्रत्याशियों के लिए भाग्य विधाता बनेंगे. मरुधरा की धरती पर विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग जारी है. राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. राजस्थान में वोटों की गड़ना 3 दिसंबर को होगी. जिसके बाद ये तय हो सकेगा, कि कौन-सा प्रत्याशी जीता, और किस पार्टी की सरकार बनेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्तौड़गढ़ ज़िले में 3 बजे तक ऐसे हुई वोटिंग


  • पांच विधान सभाओं में 55.49 फीसदी एवरेज मतदान

  • निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 57.11 और 55.14 फीसदी पड़े वोट

  • कपासन में 54.74, बड़ी सादड़ी 56.31 और बेगूं में 54.16 फीसदी हुआ मतदात


चूरू जिले में 56.17 प्रतिशत रहा मतदान



  • सादुलपुर में 60.18

  • तारानगर  63

  • सरदारशहर 58.91

  • चूरू 50.32

  • रतनगढ 52.48, 

  • सुजानगढ 52.34 प्रतिशत मतदान रहा.


जोधपुर में हुआ इतना मतदान


  • जोधपुर शहर - 49.34%

  • सरदारपुरा - 50.74%

  • लूणी - 52.55%

  • बिलाड़ा - 51.14%

  • सूरसागर - 51.73%

  • ओसियां - 54.89%

  • लोहावट - 55.91%

  • शेरगढ़ - 57.87%

  • भोपालगढ़ - 48.79%

  • फलोदी - 50.74%


टोंक में हुआ धीमा मतदान


यह भी पढ़ें...


किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?


  • अब तक मात्र  57.29 प्रतिशत हुआ मतदान

  • मालपुरा में 59.07 प्रतिशत निवाई में 54.32 प्रतिशत मतदान

  • टोंक में 56.83 प्रतिशत मतदान ,देवली उनियारा 58.09 फीसदी हुआ मतदान