Ghaziabad By-election 2024 Live Voting: गाजियाबाद उपचुनाव के लिए शाम तक कुल 33.3 फीसद मतदान हुआ जो सभी 9 सीटों में सबसे कम मतदान प्रतिशत है. अब इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
Trending Photos
Ghaziabad UpChunav 2024 Voting Updates: यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सदर सीट वोटिंग हो चुकी है यहां शाम 5 बजे तक कुल 33.3 फीसद मतदान हुआ. कड़ी सिक्योरिटी में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई थी जो शाम 6 बजे तक हुई. विधायक अतुल गर्ग के सांसद चुने के बाद उप चुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर सीधा मुकाबला योगी और अखिलेश के बीच माना जा रहा है.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान: प्रतिशत कुंदरकी में 50.03%, करहल में 44.70%, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत ,गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत ,मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, मंझवा में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86%, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे तक गाजियाबाद में वोटिंग
गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक गाजियाबाद में वोटिंग
गाजियाबाद में 20.92 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक गाजियाबाद में वोटिंग
गाजियाबाद में 20.92 प्रतिशत
गाजियाबाद में 11 बजे तक मतदान
11 बजे तक गाजियाबाद में 12.87 फीसदी मतदान हुआ.
गाजियाबाद में 9 बजे तक मतदान
गाजियाबाद में 9 बजे तक 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
बूथ नंबर 310 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है. इस्लामनगर छोटा कला में है. मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं.
गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र का परिसीमन वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था. इस विधानसभा क्षेत्र में यह पिछले 12 सालों में चौथा विधानसभा चुनाव है. इससे पहले वर्ष 2012, 2017, 2022 में चुनाव हुआ है.
गाजियाबाद प्रत्याशी
बीजेपी-संजीव शर्मा
बसपा-परमानंद गर्ग
सपा -रामजाटव
वीवीपैट में फंसी पर्ची- गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ no 232 पर मोकपोल के दौरान वीवीपैट में फंसी पर्ची evm को ठीक करने के किया जा रहे हैं प्रयास
गाजियाबाद में सपा प्रत्याशी राज सिंह जाटव पर FIR
गाजियाबाद उपचुनाव: गाजियाबाद उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा प्रत्याशी पर महिलाओं को सूट बांटने और प्रलोभन देकर वोट बटोरने का आरोप है.
कितने वोटर
करीब पौने पांच लाख वोट गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में करीब 4 लाख 61 हजार मतदाता हैं. इसमें 207314 महिला और 254017 पुरुष मतदाता हैं.गाजियाबाद विधानसभा सीट पर युवा मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा
यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
यह भी पढ़ें - Katehari By-election 2024 Live: कटेहरी सीट पर वोटिंग शुरू, 425 बूथों पर हो रहा मतदान