Rajasthan Election 2023 Voting: लोकतंत्र के उत्सव को सतरंगी बनाने और आमजन को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग नित नए नवाचार कर रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं, युवाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष बूथ स्थापना के साथ ही अब हर विधानसभा में उस क्षेत्र के पर्यटन, कला, संस्कृति की थीम पर आधारित बूथ भी तैयार किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में इको फ्रेण्डली बूथ भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा विशिष्ट बूथों पर सेल्फी पोईंट भी बनाने के निर्देश दिए हैं. पोलिंग बूथ पर संबंधित क्षेत्र के विशिष्ट स्थल, कला और लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज, मरुधरा पर गरजेंगे PM मोदी, नड्डा समेत BJP के ये दिग्गज


 


दरअसल 2018 में राजस्थान में मतदान प्रतिशत 74 फीसदी था लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में औसत मतदान प्रतिशत को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान दिवस 25 नवम्बर पर निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी 52139 मतदान कंद्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत यूथ चला बूथ और मतदान पूर्व के अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाए जाए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं.


यह भी पढे़ं- Rajasthan Election 2023: सिकराय में ममता भूपेश का प्रचार, कहा- अशांति फैलाने वालों के मंसूबे नहीं होंगे पूरे


गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव में औसत मतदान प्रतिशत 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्ययोजना के तहत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएं. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले 22,365 मतदान कंद्रों को चिन्हित किया गया है. मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत के हर दो घण्टे में आकलन और रणनीति के लिए राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र पर त्रि-स्तरीय वार रूम संचालित किया जाएगा. टीम प्रति 2 घण्टे के हिसाब से मतदान कंद्रों के मतदान प्रतिशत का सूक्ष्म निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट तैयार करेगी.


डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा
औसत से कम मतदान वाले मतदान कंद्रों पर तुरन्त रणनीति बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जिला वार रूम टीम द्वारा प्रति दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट से राज्य स्तरीय वार रूम को अवगत कराया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन की स्थापना की जाए. सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर मतदाता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. 


यह भी पढे़ं- सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र बोले- BJP को 20 साल दिए, क्या मेरे लिए 5 साल नहीं बनते?


साथ ही चुनाव आयोग प्रथम पांच मतदाताओं से पोलिंग बूथ पर पांच पेड़ लगवाएगा. साथ ही अर्बन एम्पिथी और यूथ एम्पिथी में मतदान प्रतिशत कैसे बढाया जाए इसपर भी निर्वाचन आयोग काम कर रहा हैं. वहीं वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान केंद्रों पर एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी की नियुक्ति की जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर साइनबोर्ड चस्पा किया जाए.