Rajasthan Election 2023: सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बुधवार को विधानसभा के वार्ड 71, वार्ड 77, वार्ड 80, वार्ड 83, वार्ड 85, वार्ड 96 और वार्ड 103 में जनसम्पर्क कर संवाद किया. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि मैं तो जयपुर का बेटा हूं, पिछले 5 साल से आपके साथ ही रहा. किसी भी काम के लिए मुझे 10 मिनट में ही पकड़ सकते हैं. 200 किमी. दूर से आए व्यक्ति को पकड़ पाओगे क्या ?
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी Pushpendra Bhardwaj ने बुधवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क किया और लोगों से बीस साल के बदले पांच साल मांगे. भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को बीस साल दिए, अब पांच साल के लिए उन्हें चुनकर देखें. इस दौरान चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच भारद्वाज ने जनसंवाद कार्यालय पर ही अपनी बहनों के साथ भाईदूज पर्व मनाया और आशीर्वाद लिया.
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बुधवार को विधानसभा के वार्ड 71, वार्ड 77, वार्ड 80, वार्ड 83, वार्ड 85, वार्ड 96 और वार्ड 103 में जनसम्पर्क कर संवाद किया. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि मैं तो जयपुर का बेटा हूं, पिछले 5 साल से आपके साथ ही रहा. किसी भी काम के लिए मुझे 10 मिनट में ही पकड़ सकते हैं. 200 किमी. दूर से आए व्यक्ति को पकड़ पाओगे क्या ?
यह भी पढे़ं- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: दिया कुमारी के समर्थन में रोड शो में भाग लेंगे नितिन गडकरी
भारद्वाज ने कहा कि आपने भाजपा को 20 साल दिए हैं. क्या इस बार 5 साल मेरे लिए नहीं बनते हैं क्या? उन्होंने कहा कि यदि मैं काम नहीं करूं तो 5 साल बाद बदल देना. उन्होंने कहा कि विकास कार्य हों, कोरोना महामारी हो या फिर व्यक्तिगत कार्य हों, मैंने आपका हमेशा साथ दिया. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद विकास की गति और भी तेज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को बदला है और मैंने सांगानेर को बदलने का प्रयास किया है.
यह भी पढे़ं- फिर बाहर आया लाल डायरी का जिन्न, BJP हुई हमलावर, जानिए पूरा मामला क्या है?
विधानसभा में सक्रिय
जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के बुजुर्ग महिला और पुरुषों से भारद्वाज ने विजयश्री का आशीर्वाद लिया. क्षेत्र में स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि भारद्वाज पिछले पांच साल से विधानसभा में सक्रिय हैं. वे हमेशा लोगों के सुख दुख और जन्म, मरण और परण हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने विधानसभा में सीवर, सड़क, रोड लाइट सहित कई मूलभूत सुविधाएं पूरी कीं.
यह भी पढे़ं- कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया
सिंधी समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भारद्वाज का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा के परम्परागत वोट बैंक सिंधी समाज के भारद्वाज का समर्थन करने से भाजपा को करारा झटका लगा है.