Rajasthan BJP List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बिगुल के साथ ही भाजपा ने अपने तरकश से 41 बाण चुनावी जंग की ओर दाग दिए हैं, लिहाजा ऐसे में अब इन बाणों की मजबूती को परखा जाएगा. दरअसल भाजपा ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें कुल 7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतर गया है. 10 आदिवासी और छह दलित सीटों पर उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. इनमें से कुछ महिलाओं को टिकट मिला है.


इन 6 दलितों को मिला टिकट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुजानगढ़ संतोष मेघवाल
दूदू प्रेमचंद बैरवा 
अलवर ग्रामीण जयराम जाटव 
वैर बहादुर सिंह कोली 
हिंडौन राजकुमारी जाटव 
बिलाड़ा अर्जुन लाल गर्ग


इन 10 आदिवासी को मिला टिकट


बस्सी चंद्र मोहन मीणा 
सपोटरा हंसराज मीणा 
लालसोट रामविलास मीणा 
बामनवास राजेंद्र मीणा 
खेरवाड़ा नानालाल आहारी
डूंगरपुर बंसीलाल कटरा 
सागवाड़ा शंकर डेचा
चौरासी सुशील कटारा 
बागीदौरा कृष्णा कटारा 
कुशलगढ़ भीमा भाई डामोर


ये सांसद लड़ेगे विधानसभा का चुनाव


विद्याधर नगर- दीयाकुमारी
झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठौड़
तिजारा- बाबा बालकनाथ
सवाई माधोपुर- किरोड़ीलाल मीणा
मंडावा- नरेंद्र कुमार खीचड़
किशनगढ़- भागीरथ चौधरी 
सांचौर- देवजी पटेल


यह भी पढ़ेंः


जयपुर- बढ़ते महिला अपराधों पर सियासत गरमाई, बीजेपी ने दिया ज्ञापन, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिख दिया पत्र


किसानों के जमीन नीलामी वाले पोस्टर पर घिरी बीजेपी, किसान ने खटखटाया सीएम गहलोत का दरवाजा, कहा बीजेपी से हुआ विश्वास खत्म