Rajasthan Exit Poll: एग्ज़िट पोल के रूझान आने के बाद अब वोटों की गिनती का इन्तज़ार हो रहा है. उत्सुकता और उत्साह के मिले-जुले रुझान दिख रहे हैं, जो बीजेपी बढ़चढ़कर दावे कर रही थी और 140 तक सीटें आने के दावे कर रही थी. उसके नेताओं की बोली में थोड़ी नरमी दिख रही है. दूसरी तरफ़ जो कांग्रेस थोड़े धीमे सुर में बोल रही थी, उसके नेताओं के चेहरों पर मुस्कान की इंच थोड़ी और ज्यादा बढ़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरूवार दोपहर तक 135 प्लस सीटों का दावा करने वाले राजेन्द्र राठौड़ भी अब 124 से 135 के बीच में बीजेपी की सीट आने की बात कह रहे हैं हालांकि इस उतार-चढ़ाव के पीछे उनके अपने तर्क भी हैं हालांकि इन एग्ज़िट पोल के रुझान में बदलाव आने की बात बीजेपी कर रही है. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजस्थान में एग्जिट पोल से बीजेपी-कांग्रेस में बेचैनी,निर्दलियों और अन्य दलों के नेताओं की उड़ी नींद


 


राठौड़ समेत दूसरे नेताओं का कहना है कि एग्ज़िट पोल के रुझान वास्तविक नतीजे आने पर बदल जाएंगे. दूसरी तरफ़ ऐसी ही बात सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं. वे कहते हैं कि एग्ज़िट पोल भले ही कुछ भी दिखाए लेकिन कांग्रेस सरकार बनाएगी तो पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने भी एग्ज़िट पोल आने के बाद बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है.


यह भी पढे़ं- Shahpura Chunav Result 2023: भीलवाड़ा की शहापुरा सीट पर इस बार कांग्रेस की होगी जीत या BJP मारेगी बाजी?


 


चुनाव के पहले और बाद सरकार बनाने के दावों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है लेकिन इसका खास पहलू है नेताओं की बॉडी लैंग्वेज में बदलाव. जो कांग्रेस कुछ ढीली बॉडी लैंग्वेज बता रही थी. उस कांग्रेस के रिएक्शन और हाव-भाव में बदलाव आया है. चेहरे पर भी मुस्कान आई है तो दूसरी तरफ़ जो बीजेपी बहुत कॉन्फिडेन्ट दिख रही थी. उस पार्टी के नेताओं के दावे में सीटों की संख्या भी कुछ कम हुई है. बहरहाल नतीज़ों में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है लेकिन उससे पहले नेताओं की हार्टबीट में ज़रूर उतार-चढ़ाव आता दिख रहा है.