Rajasthan Election: क्या मुख्यमंत्री पद की रेस में बाबा बालकनाथ वसुंधरा राजे से आगे निकले, जानें क्यों हो रही ऐसी चर्चा
Rajasthan Election Result: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस और भाजपा में बेहद कड़ी टक्कर है.
Rajasthan Election Result: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस और भाजपा में बेहद कड़ी टक्कर है. इस पोल के अनुसार जहां भाजपा को 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिल सकती है, जबकि अन्य सीटें निर्दलीयों के खाते में जाति दिख रही है.
वहीं एक्सेस में इंडिया के सर्वे में मुख्यमंत्री पद के पसंदीदा चेहरे को लेकर भी सर्वे किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिर से सबसे पसंदीदा चेहरा बताया गया है. हालांकि इसमें दूसरा नाम सबसे चौंकाने वाला है. एक्सेस माय इंडिया के अनुसार मुख्यमंत्री पद के तौर पर दूसरे नंबर पर सबसे पसंदीदा नेता बाबा बालक नाथ है, जबकि वसुंधरा राजे को तीसरा स्थान दिया गया है. इस सर्वे के अनुसार बाबा बालक नाथ को राजस्थान की जनता योगी आदित्यनाथ के दूसरे अवतार के रूप में देखती है, जिसके चलते उनकी पापुलैरिटी बढ़ी है.
एक्सेस माय इंडिया - मुख्यमंत्री चेहरे की लोकप्रियता
अशोक गहलोत 32%
बाबा बालक नाथ 10%
वसुंधरा राजे 9%
इस सर्वे के अनुसार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के रूप में सबसे पसंदीदा चेहरा है. जनता के बीच अशोक गहलोत को लेकर किसी तरह की कोई नाराजगी सामने नहीं आई है. राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाओं से जनता प्रभावित नजर आती है, लिहाजा ऐसे में अशोक गहलोत को 32 फ़ीसदी जनता ने मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताई है. वहीं अब तक कई अन्य सर्वो में भी अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद के पहली पसंद के रूप में सामने आए हैं.
वहीं इस रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बाबा बालक नाथ का है. बाबा बालक नाथ को 'राजस्थान का योगी' भी कहा जाने लगा है. महंत बाबा बालक नाथ अलवर की तिजारा सीट से चुनावी मैदान में है. इस सर्वे के अनुसार 10% जनता ने बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है. हालांकि इस सर्वे में वसुंधरा राजे पीछड़ गई हैं. कई सालों में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री पद की रेस में कोई अन्य BJP नेता वसुंधरा राजे से आगे निकलता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-
Ajmer News: ब्यावर के युवक ने अकेले कमरे में उठाया ये कदम, सब देख हैरान